36 फार्महाउस रिव्यू । 36 Farmhouse Movie Review in Hindi

हाल ही Zee5 पर एक मूवी रिलीज़ हुई हैं 36 Farmhouse, इस फ़िल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया हैं।

इस मूवी को देखते हुए मेरे दिमाग में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर कई तरह की बातें चलने लगी।

हम किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कोई फ़िल्म तभी देख पाते हैं जब उसका subscription हमारे पास हो।

जब हम इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पैसे खर्च करते हैं तो इनको ये बात समझ में क्यों नहीं आती की हमें अच्छा और बेहतरीन content उपलब्ध करवाएं।

इस ब्लॉग में में आपसे 36 Farmhouse फ़िल्म के बारे में बात करूँगा जहाँ हम इसकी कास्टिंग से लेकर कहानी तक हर तरह की बात करेंगे।

अब आपको 2022 में इस तरह की फिल्में देखनी चाहिए या नहीं, ये जानेंगे 36 Farmhouse review में।

36 Farmhouse Movie Review in Hindi

36 Farmhouse Cast (स्टार कास्ट)

फ़िल्म 36 Farmhouse में विजय राज अहम भूमिका में हैं। ये फ़िल्म के किरदार रौनक राज सिंह के रूप में आपको दिखाई देंगे।

रौनक राज सिंह की एक बेटी भी हैं, अन्त्रा राज सिंह जिसका कैरेक्टर प्ले किया गया हैं बरखा सिंह के द्वारा।

फ़िल्म में हरी कुमार उर्फ़ हैरी का किरदार निभाया हैं अमोल पाराशर ने।

ये भी पढ़ें:- सरदार उद्दम मूवी रिव्यू

फ़िल्म में संजय मिश्रा के कैरेक्टर का नाम हैं जय कुमार प्रभु जिसे सब JP के नाम से बुलाते हैं।

Inside Edge में एक अहम रोल अदा करने वाली फ़्लोरा सैनी भी इस फ़िल्म में दिखाई देगी। यहाँ उनके किरदार का नाम हैं मिथिका।

36 Farmhouse Story (कहानी)

36 Farmhouse फ़िल्म की कहानी एक ऐसी हवेली की कहानी हैं जिसमें अनगिनत राज छुपे हुए हैं।

इस पूरी प्रोपर्टी की मालकिन हैं एक बूढ़ी औरत जिसके तीन बेटे हैं जिसमें से एक बेटा उनके साथ ही रहता हैं।

इनकी एक वसीयत हैं जिसके आधार पर पूरी प्रोपर्टी पर तीनों भाइयों का अधिकार हैं। फ़िल्म 36 Farmhouse में ट्विस्ट तब आता हैं जब जय कुमार प्रभु यानी संजय मिश्रा और उनका बेटा इन लोगों की ज़िंदगी में घुस जाते हैं।

यहाँ कुछ मर्डर भी होते हैं जिसका किस तरह पर्दाफाश किया जाता हैं? 36 Farmhouse में हमें यहीं सब देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- धमाका मूवी रिव्यू

देखो बॉस, जब आप कोई मर्डर मिस्ट्री जॉनर की फ़िल्म बनाने की सोचते हो तो उसमें जो कॉमेडी दिखाई जाती हैं उसको बहुत ही गम्भीर रूप से लेना पड़ता हैं।

ऐसे जॉनर की फिल्मों में कॉमेडी को जबरदस्ती नहीं घुसाया जा सकता, यहाँ जो भी कॉमेडी होती हैं वो situational comedy होती हैं ना कि हर वक्त सिर्फ बेकार के डॉयलोग्स बोलकर ही audience को हँसाने का काम होता हैं।

36 Farmhouse में इतना सब कुछ दिखाने की कोशिश की गई हैं कि इस फ़िल्म को में खुद समझ नहीं पा रहा हूँ की ये थ्रिलर फिल्म हैं या कॉमेडी फिल्म हैं या फिर फैमिली ड्रामा हैं।

क्योंकि इस फ़िल्म को थ्रिलर के तौर पर भी दिखाया गया हैं, फ़िल्म में कॉमेडी भी घुसाई गयी हैं और यहाँ हमें फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलता हैं, जो सब कुछ मिलकर एक खिचड़ी बन गयी हैं, जिसे समझना तो दूर देखना भी मुश्किल हो रहा हैं।

एक्टिंग और परफॉर्मेंस

36 Farmhouse में हमें संजय मिश्रा और विजय राज जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं लेकिन उसके बावजूद इतनी खराब एक्टिंग की मैंने तो बिल्कुल भी अपेक्षा नहीं कि थी।

जब इसका ट्रेलर देखा तो में काफ़ी ज्यादा उत्साहित था इस फ़िल्म को देखने के लिए, लेकिन ये सच में बिल्कुल भी मनोरंजक नहीं हैं।

फ़िल्म में आपको इन्हें देखकर ऐसा लगेगा जैसे सब कुछ ज्यादा हो रहा हैं। ओवर एक्टिंग की जा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:- 20 Best Indian Movies 2021: आपने देखी या नहीं?

36 Farmhouse के बारे में कहने को मेरे पास इतना ज्यादा कुछ हैं नहीं और ना ही में इसे रेटिंग देना चाहूँगा।

समझ नहीं आता की सुभाष घई जैसे बड़े डायरेक्टर भी इस तरह की फ़िल्म बनाते हैं।

फ़िल्म में ना तो कहानी अच्छी हैं, ना ही परफॉर्मेंस। ये उन फिल्मों में से हैं जो आपका वक्त ख़राब करने का काम करती हैं।

जिस तरह के डॉयलोग्स लिखें गए हैं वो हँसाने के बजाय आपको irritate करेंगे।

इस हफ़्ते क्या देखें?

Asuranधनुष की ये फ़िल्म आपको इस हफ़्ते जरूर देखनी चाहिए। जिस तरह का सिनेमा ये फ़िल्म हमें दिखाती हैं वो फ़िल्म देखने के बाद भी आपके जेहन में रहने वाला हैं।

Chhorii – एक बेहतरीन हॉरर कहानी जो सोशल मैसेज के साथ हमें देखने को मिलती हैं। इस फ़िल्म में नुसरत भरुचा लीड कैरेक्टर में देखने को मिलेगी।

Hum Do Hamare Do – अगर आपको फैमिली ड्रामा ही देखना हैं तो राजकुमार राव की ये फ़िल्म इस हफ़्ते की watchlist में जरूर होनी चाहिए।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *