पिछले साल दिसम्बर में एक फ़िल्म का टीज़र लॉन्च हुआ था जिसने सबके होश उड़ा दिए थे, जिसका कारण था फ़िल्म में सुपरहीरो का होना।
फ़िल्म का नाम हैं Attack, जिसमें लीड कैरेक्टर प्ले कर रहें हैं जॉन अब्राहम।
बॉलीवुड में जब भी किसी फ़िल्म में सुपरहीरो जैसी चीज़ देखने को मिलती हैं तो उसकी सीधी तुलना हॉलीवुड की फिल्मों से की जाती हैं।
फ़िल्म Attack का भी कुछ ऐसा ही हाल हैं लेकिन में यहाँ इसे किसी दूसरी फ़िल्म से compare नहीं करूँगा।
अभी हाल ही इसका ऑफिशियल ट्रैलर रिलीज़ हुआ हैं जिसनें मेरे होश उड़ाकर रख दिए।
इस ब्लॉग में में फ़िल्म Attack के ट्रैलर का रिव्यू करूँगा और आपको बताऊँगा की इस फ़िल्म से हम क्या उम्मीद कर सकतें हैं।
Attack Movie Trailer Review in Hindi
फ़िल्म Attack के इस ट्रेलर में हमें एक आम आदमी दिखाया जाता हैं जिसके साथ लैब में हाई टेक्नोलॉजी की मदद से एक्सपेरिमेंट करके उसे इंसान से एक मशीन में बदल देते हैं।
अब तक हमनें सुपरहीरो को सिर्फ एलियंस से लड़ते हुए ही देखा हैं लेकिन फ़िल्म Attack में हम अपने सुपरहीरो को उन दुश्मनों से लड़ते देखेंगे जो वाकई हमारे दुश्मन हैं – इंसान।
हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें..!
फ़िल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
ये पहली बार नहीं हैं कि बॉलीवुड में कोई सुपरहीरो मूवी बनने जा रहीं हो, इससे पहले बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान भी “रा-वन” जैसी सुपरहीरो मूवी बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Tiger 3 movie teaser review: release date, announcement
हालांकि वो बात अलग हैं कि ऑडिएंस ने उसे उतना पसन्द नहीं किया जितना शायद शाहरुख खान ने उम्मीद किया था।
अब तक बॉलीवुड पूरी तरह से Sci-Fi कैटेगरी में ऑडिएंस को खुश करने में नाकाम रहा हैं।
लेकिन शायद जॉन अब्राहम वो काम कर सकें जो शाहरुख और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स भी नहीं कर पाए।
फ़िल्म Attack की सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसके पास जबरदस्त स्टार कास्ट भी हैं, टेक्नोलॉजी और शायद कॉन्टेन्ट भी।
जॉन अब्राहम को हम हमेशा एक एक्शन हीरो के तौर पर देखते आये हैं और उन्हें उसी में देखना पसंद भी करते हैं।
फ़िल्म Attack में उनके पास वो सब कुछ हैं जिससे वो लोगों के दिलों पर राज कर सकें।
मुझे डर सिर्फ फ़िल्म के साइड कैरेक्टर्स का हैं, कहीं वो जॉन अब्राहम की मेहनत पर अपनी बेकार एक्टिंग से पानी ना फेर दें।
Attack Trailer Review: क्या खास क्या बेकार?
फ़िल्म Attack के ट्रैलर की सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसे बिल्कुल छोटा रखा गया हैं।
1:39 मिनट के इस ट्रैलर से आप फ़िल्म Attack की कहानी का अनुमान नहीं लगा सकतें।
बॉलीवुड में बहुत कम ऐसा होता हैं जब किसी फिल्म के ट्रैलर को देखकर वाकई मजा आ जाता हैं और फ़िल्म की कहानी जानने को उत्सुक हो जाते हैं।
अभी हाल ही अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म बच्चन पांडे का ट्रैलर रिलीज़ हुआ था जिसमें फ़िल्म की कहानी को शुरुआत से लेकर अंत तक सब कुछ डिटेल से एक्सप्लेन किया हैं।
ये भी पढ़ें:- Liger movie teaser review
मतलब अगर आप थिएटर ना भी जाओ तो कोई गम नहीं।
लेकिन Attack फ़िल्म के ट्रैलर में आपको फ़िल्म की कहानी को समझने का बिल्कुल मौका नहीं दिया गया हैं।
Attack trailer की दूसरी खास बात फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक जो मेरे कानों में अभी तक बज रहा हैं।
में कह सकता हूँ कि काफ़ी लम्बे वक्त के बाद बॉलीवुड में इस तरह का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिलेगा।
फ़िल्म Attack की सबसे खास लगी मुझे इसकी कहानी, हालांकि अभी तक हमें पता नहीं कि ये क्या होगी? लेकिन ट्रैलर से हम कुछ अनुमान तो लगा ही सकतें हैं।
अब तक कि सभी सुपरहीरो मूवीज़ में हमनें सिर्फ एक्शन देखा हैं लेकिन Attack में हमें एक्शन और इमोशन्स दोनों देखने को मिलेंगे और शायद यहीं इसकी सबसे खास बात हो।
Attack Trailer Review: फ़िल्म से क्या उम्मीदें हैं?
फ़िल्म Attack के ट्रैलर में हमें कुछ हद तक VFX देखने को मिला, अब क्योंकि फ़िल्म Sci-Fi जॉनर की हैं तो VFX का होना लाजमी हैं।
अब बॉलीवुड में VFX का इतिहास थोड़ा ख़राब हैं तो देखना ये हैं कि क्या जॉन अब्राहम की Attack इस इतिहास को बदल पाएगी या फिर इसी का एक हिस्सा बन जाएगी?
हमें फ़िल्म Attack के ट्रैलर में एक डायलॉग सुनने को मिला “हमारी ज़िंदगी के दो दिन बहुत खास होते हैं; पहला, जिस दिन हमनें जन्म लिया और दूसरा, जिस दिन हम जान जाएं कि हमनें जन्म क्यों लिया?”
ये भी पढ़ें:- Radhe Shyam movie trailer review
अब देखों, जिस तरह इमरान हाशमी की फ़िल्मों में एक से बढ़कर एक गाने होना तय हैं उसी तरह जॉन अब्राहम की फिल्मों में डॉयलोग्स ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।
अब इससे एक बात तो तय हैं कि फ़िल्म में डॉयलोग्स तो काफ़ी सारे होने वाले हैं।
बस उम्मीद ये हैं कि ये डॉयलोग्स जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म Satyameva Jayate 2 के जैसे ना हो।
हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें..!
देखों दोस्त, फ़िल्म Attack 1 अप्रैल को रिलीज़ होगी, आप इसे थिएटर में जाकर देखने वाले हो या फिर ओटीटी पर रिलीज़ होने का इंतज़ार करोगे? बताना जरूर।
फ़िल्म Attack से आपकी क्या उम्मीदें हैं? क्या जॉन अब्राहम बॉलीवुड की डूबती नैय्या को पार कर पाएंगे? ज़रा कॉमेंट सेक्शन में अपने दिल की बात लिखकर जरूर बताएं।
Attack Trailer Review: FAQ
फ़िल्म Attack कब और कहाँ रिलीज़ होगी?
यह फ़िल्म 1 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होगी जिसे थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा।
फ़िल्म Attack में लीड कैरेक्टर्स कौन हैं?
इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम लीड कैरेक्टर होंगे जिनके ऑपोज़िट जैकलिन फर्नांडिस को कास्ट किया गया हैं। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
क्या फ़िल्म Attack रीमेक हैं?
फ़िल्म Attack कोई रीमेक नहीं बल्कि जॉन अब्राहम की कहानी हैं जिसे लक्ष्य राज आनंद, सुमित भाटेजा और विशाल कपूर ने लिखा हैं।
Very nice be continue
Thank you…!
Bahut hi achha btaya hai Aapne! Excellent Review!
Dhanyavad