थिएटर में जब आप कोई फ़िल्म देखने जाते हो तो सौ में से 99 बार स्क्रीन पर सब सब कुछ गायब होने के बाद दिमाग से भी टाटा बाय बाय हो जाता हैं।
लेकिन वो जो बचा हुआ एक प्रतिशत हैं ना, वो थिएटर की स्क्रीन से बाहर निकलकर real life में आपके साथ आ जाता हैं।
The Batman 2022, ये वो स्पेशल फ़िल्म हैं जिसका इंतज़ार फैन्स को पिछले कई सालों से था।
और भरोसा करो, थिएटर से बाहर निकलने के बाद ये कई सालों तक आपके साथ ही रहने वाला हैं।
DC और Batman, ये शब्द शायद थोड़े भारी भरकम हो लेकिन ये एक इमोशन बन चुके हैं लोगों के लिए।
काफ़ी लम्बे वक्त के बाद एक सोलो Batman फ़िल्म को देखने का मजा ही कुछ और हैं।
The Batman Review in Hindi
The Batman Cast (स्टार कास्ट)
- रॉबर्ट पेटिंसन – ब्रूस वेन / बैटमैन
- ज़ो क्रावित्ज़ – सेलिना काइल / कैटवुमन
- पॉल डानो – एडवर्ड नाष्टन / रिडलर
- जेफ़रे राइट – जेम्स गॉर्डन
- जॉन तुरतुरो – कारमाइन फाल्कोन
- पीटर सरसगार्ड – गिल कोल्सन
- एंडी सर्किसो – अल्फ्रेड पेनिवर्थ
- कोलिन फारेल – ओसवाल्ड “ओज़” कोबलपॉट / पेंगुइन
The Batman Details (जानकारी)
- डायरेक्टर – मैट रिव्ज
- राइटर – मैट रिव्ज, पीटर क्रेग
- आधारित – DC के किरदारों पर
- प्रोड्यूसर – डायलन क्लार्क, मैट रिव्ज
- सिनेमेटोग्राफी – ग्रेग फ्रेजर
- म्यूजिक – माइकल जियाचिनो
- रिलीज़ डेट – फरवरी 23, 2022 (BFI IMAX), मार्च 4, 2022 (United States)
- रनिंग टाइम – 176 मिनट
- बजट – 185–200 मिलियन डॉलर
The Batman Story (कहानी)
फ़िल्म The Batman की कहानी एक मास्क के पीछे छुपे साइको की हैं जो पूरे शहर में सबसे पॉवरफुल लोगों को जान से मार रहा हैं।
वो भी साधारण सी लात घूँसे या मार पिटाई वाली नहीं बल्कि बड़ी अजीबोगरीब तरीके की मौत जिनके बारे में सिर्फ सोचकर ही आप बेहोश हो जाओगे।
इंसान नहीं शैतान के स्टाइल में।
अभी दो चीजें जिन्हें आपको जानना बहुत जरूरी हैं।
पहली, इस बन्दे को पहेलियाँ सुलझाने का बड़ा शौक हैं इसलिए इसका नाम पड़ गया रिडलर।
अब मिस्टर रिडलर की हर हत्या और हर पहेली में एक चीज़ common हैं।
From वाले सेक्शन में तो खुद रिडलर हैं ही लेकिन to वाली साइड में हैं सिर्फ एक नाम The Batman, हालांकि ये वो पप्पी शप्पी वाला सुपरहीरो नहीं हैं, अब इस मास्क के पीछे वेंजन्स हैं, बोले तो जैसी करनी वैसी भरनी।
Batman का मिशन simple हैं, मर्डर्स और क्रिमिनल्स दोनों की गिनती कम करनी हैं जिसके लिए मिस्टर रिडलर की पहेलियों को सुलझाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Gangubai Kathiawadi Movie Review in Hindi एक माफिया क्वीन की कहानी
लेकिन ट्विस्ट ये हैं कि ये वाला Batman कोई हीरो नहीं हैं बल्कि खुद एक विलेन बनाने वाली फैक्टरी हैं।
क्यों? कैसे? कब हुआ? जवाब मिलेंगे थिएटर्स में।
हाँ तो बॉस, सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं।
फ़िल्म में दम हैं या सिर्फ खाली खोखा हैं, इसका जवाब एकदम साफ़ हैं।
फ़िल्म The Batman हर किसी के लिए नहीं हैं स्पेशली नए लोगों के लिए तो बिल्कुल नहीं।
फ़िल्म के 3 घण्टे काफ़ी लम्बें लग सकतें हैं, अगर आप Batman को पहले से फॉलो नहीं करते हो तो।
लेकिन क्या ये सब तक सबसे best Batman फ़िल्म हैं?
जी नहीं, लेकिन कुछ अलग जरूर मिलेगा।
इस बार Batman को देखकर सुरक्षित महसूस नहीं होगा। वाकई डर लगेगा, इतना बदलाव हैं इस बार।

देखों दोस्त, जोकर के बाद अब DC घुस चुका हैं एक नए फंडे की तरफ जिसमें सिर्फ आँखों को नहीं बल्कि दिमाग को इमोशन्स के द्वारा टारगेट किया जाता हैं।
बस Batman भी उसी experimant को डार्क और नेगेटिव शेड्स में आगे बढ़ाता हैं।
सीधा पहले ही scene से आपको समझा दिया जाता हैं की फ़िल्म की टोन violence यानी हिंसा पर चलेगी।
डायरेक्टर मैट्रीवज ने फ़िल्म The Batman को एक पेंटिंग की तरह बनाया हैं, बाहर से आप मन लगाकर देखों, आँखों को पूरा सुकून मिलेगा।
लेकिन उस पेंटिंग के पीछे की बेकस्टोरी हर बार happy ending नहीं होती।
लाल रंग अच्छा दिखता हैं लेकिन अगर वो खून हुआ तो आपका reaction कैसा होगा?
बस ये The Batman फ़िल्म यहीं सवाल उठाती हैं।
हर बार शहर की समस्याओं से बाकी लोग ही परेशान क्यों होते हैं? अपना Batman भी तो उसी शहर का एक हिस्सा हैं ना, वो प्रभावित नहीं होता होगा क्या?
ये भी पढ़ें:- Venom 2 Let There Be Carnage Movie Review in Hindi
इस वाली साइड को काफ़ी डीटेलिंग के साथ एक्सप्लोर किया गया हैं इस बार।
मुझे पर्सनली सबसे best लगा “Batman is not perfect” वाला मैसेज।
बन्दे के पास बहुत सारा पैसा हैं, अलग अलग तरह की मशीनें बना सकता हैं लेकिन सुपरह्यूमन थोड़े ही हैं जो हवा में उड़ जाए।
उड़ेगा तो नीचे भी गिर सकता हैं ना, इसको बोलते हैं वास्तविकता जो बिना किसी स्पेशल इफेक्ट्स के The Batman फ़िल्म में प्रस्तुत की गई हैं।
फ़िल्म The Batman की ताकत हैं story telling, पोजिटिव नेगेटिव दोनों साइड एक साथ चल रहीं हैं।
हर एक किरदार को काफ़ी स्ट्रॉन्ग तरीके से दर्शाया गया हैं, वो simple हीरो वर्सेज़ विलेन वाली लड़ाई नहीं हैं।
The Batman Review: Performance
फ़िल्म The Batman के किरदारों में कास्ट किये गए एक्टर्स भी बड़े ही कमाल की परफॉर्मेंस देते हैं।
खास तौर पर रॉबर्ट भईया के ऊपर तो real और reel, दोनों तरह का दबाव था।
Dark knight वाले जादू को मैच कर पाना लगभग असंभव सा लग रहा था।
लेकिन बन्दे ने कॉपी करने की कोशिश ही नहीं कि बल्कि इन्होंने Batman को एक नया नैरेटिव दे डाला; अपना खुद का स्टाइल, जहाँ एक्शन बाद में आता हैं और इमोशन्स पहले।
फ़िल्म The Batman का सबसे बड़ा surprise हैं केट वुमन जो इस डार्क फ़िल्म में अकेली fresh air बनकर आपका मूड रिफ्रेश कर देंगी।
ये भी पढ़ें:- Black Widow Movie Review in Hindi
मार धाड़ और चालाक दिमाग का डेडली कॉम्बिनेशन, कमाल की परफॉर्मेंस।
रिडलर जो DC की कॉमिक्स में Batman के सबसे बड़े विलेन हैं, इस फ़िल्म में वो आपको थोड़ा असहज जरूर करेंगे लेकिन जोकर वाली legacy के आसपास भी नहीं हैं।
The Batman Review: म्यूजिक
और फाइनली उस चीज़ की बाद जिसकी वजह से अगल साल ऑस्कर वाली लिस्ट में आपको The Batman का नाम जरूर सुनने को मिलेगा।
बैकग्राउंड स्कोर, इतना डरावना म्यूजिक आजतक महसूस नहीं किया मैंने।
डार्क विसुअल्स के साथ जब ये ख़तरनाक म्यूजिक कानों को छूता हैं ना तो अंदर तक हिल जाते हो आप।
The Batman को स्पेशल फ़िल्म बनाने का आधा क्रेडिट इस म्यूजिक को ही जाता हैं बॉस।
The Batman Review: रेटिंग्स
तो यार मेरी तरफ से The Batman 2022 को मेरी तरफ से 5 में से मिलेंगे 4 स्टार्स।
एक स्टार तो आर्ट वर्क की तरह खूबसूरत सी सिनेमेटोग्राफी के लिए, एक बैंरग सी कहानी को भी रंगीन बनाना इसके लिए दिमाग चाहिए दोस्त।
दूसरा, स्टोरी telling वो नेगेटिव स्टाइल में, इसमें अलग ही टाइप का मजा हैं गुरु।
जब हीरो खुद विलेन जैसी फ़ीलिंग्स देगा तो excitement कैसे दूर रहेगा।
तीसरा स्टार परफेक्ट कास्टिंग के लिए, हर एक एक्टर अपने रोल के साथ न्याय करता हैं।
ये भी पढ़ें:- फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 रिव्यू । Fast And Furious 9 Movie Review in Hindi
ये वाला Batman कोई one man show नहीं बल्कि टीम वर्क पर निर्भर करता हैं और सब के सब कमाल हैं।
चौथा स्टार बैकग्राउंड स्कोर के लिए, सच में The Batman को हमेशा जेहन में रहने वाला अनुभव बना दिया, एक एक scene को भूल नहीं पाओगे आप।
बात करूँ नेगेटिव्स की तो आधा स्टार कटेगा फ़िल्म The Batman की थोड़ी एक्स्ट्रा लम्बी ड्यूरेशन, जिसको हल्का सा काटकर आधा घण्टा कम किया जा सकता था जिससे कहानी ओर ज्यादा दिलचस्प महसूस होती।
और आधा स्टार कटेगा रिडलर के missing प्रभाव की वजह से।
वो कहानी के लिए जरूरी हैं लेकिन जोकर टाइप की स्पेशल यादें बनाने में फ़ेल होते हैं।
शायद डायरेक्टर हमें अगली फिल्म की डार्कनेस के लिए तैयार कर रहें हैं लेकिन इस बार रिडलर का डेंजर आपको कुछ ज्यादा नहीं डरायेगा।
The Batman movie review खत्म, अब एक अंदर की बात बताता हूँ आपको।
फ़िल्म में एक छोटा सा surprise हैं जिसको देखकर आपकी दिल की धड़कनें थोड़ी ऊपर नीचे हो सकती हैं, तैयार रहना, ज्यादा लिखुंगा तो स्पॉइलर हो जाएगा।
फ़िल्म The Batman का review पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दो, इससे आपके दोस्तों को फ़िल्म का review पढ़ने मिल जाएगा और मुझे अपनी कम्युनिटी में नए सदस्य।
फ़िल्म को वोट कीजिए!