2021 हम सिनेमा लवर्स के लिए वाकई एक शानदार साल रहा।
इस साल हमें जहाँ जबरदस्त वेब सीरीज़ देखने को मिली वहीं कुछ मास्टर पीस मूवीज़ भी रिलीज़ हुई।
यह वो साल था जहाँ मास ऑडिएंस स्पेशली बॉलीवुड ऑडिएंस ने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में बनने वाली शानदार मूवीज़ को वो जगह दी जिसे वो हमेशा से डिज़र्व करते हैं।
हमारे लिए इतनी शानदार मूवीज़ में से टॉप 20 मूवीज को चुनना बेहद मुश्किल था लेकिन टीम फ़िल्मी बातचीत ने काफ़ी सोच विचार करके best indian movies of 2021 की इस लिस्ट को तैयार किया हैं।
तो फिर बिना वक्त बर्बाद किए चलते हैं best indian movies की लिस्ट की ओर…
20 Best Indian Movies of 2021

20. ट्राय्स्ट विद डेस्टिनी
SonyLiv की ओर से रिलीज़ की गई ट्राय्स्ट विद डेस्टिनी मूवी काफ़ी संवेदनशील लेकिन खूबसूरत फ़िल्म हैं।
इस फ़िल्म का डायरेक्शन प्रशांत नैय्यर ने किया हैं और यहाँ हमें 4 अलग अलग स्टोरीज़ देखने को मिलेंगी। ये सभी स्टोरीज़ बेहद ही शानदार और देखने लायक हैं।
फ़िल्म का सबसे बड़ा स्ट्रॉन्ग पॉइंट हैं इसकी सिनेमेटोग्राफी, जिसको अविनाश अरुण ने संभाला हैं, जो इससे पहले फ़ेमस वेब शो पाताल लोक बना चुके हैं।
इसके साथ ही, इस फ़िल्म में इस साल की सबसे दिलचस्प स्टार कास्ट देखने को मिलती हैं।
इसमें हमें सुपर टैलेंटेड एक्टर्स जैसे जयदीप अहलावत, विनीत कुमार सिंह, आशीष विद्यार्थी, कनी कस्तूरी और अमित सियाल की परफॉर्मेंस देखने को मिली।
हालांकि बदकिस्मती से ट्राय्स्ट विद डेस्टिनी मूवी को उतनी पहचान नहीं मिली जितनी कि वो डिज़र्व करती हैं।
ये एक अंडररेटेड फ़िल्म हैं जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए।
19. जाथि रत्नालु
इस साल हमें कई सीरियस स्टोरीज़ जैसे साइकोलॉजीकल थ्रिलर्स और मर्डर मिस्ट्री देखने को मिली जिसके बाद हमें जाथि रत्नालु जैसी कॉमेडी स्टोरी की जरूरत थी।
जाथि रत्नालु हमें 3 दोस्तों की कहानी दिखाती हैं जो अच्छी जॉब की तलाश में अपने गाँव से शहर की ओर रुख करते हैं।
ये भी पढ़ें:- 40 Upcoming Indian Movies of 2022: जिनका सबको बेसब्री से इंतजार हैं
लेकिन बदकिस्मती से शहर पहुँचते ही वो एक पोलिटिकल षड्यंत्र में फँस जाते हैं और उसी के साथ फ़िल्म में एक के बाद एक दिलचस्प सीन्स देखने को मिलते हैं।
खैर, जाथि रत्नालु एक शानदार कॉमेडी फ़िल्म हैं, और हमें अक्सर इस तरह की फिल्मों की ज़रूरत पड़ती हैं।
18. मास्टर
जब दो विजय, विजय सेतुपति और विजय थालापति जैसे सुपरस्टार्स एक मूवी में देखने को मिले तो हम सब जानते हैं कि फ़िल्म का क्या होगा? सुपरहिट।
कुछ ऐसा ही हुआ फ़िल्म मास्टर के साथ, जिसे डायरेक्ट किया हैं लोकेश कानगराज ने।
मास्टर हमें एक गैंगस्टर और एक प्रोफेसर की कहानी दिखाती हैं जहाँ पर गैंगस्टर के रोल में दिखाई देते हैं विजय सेतुपति और प्रोफेसर के कैरेक्टर में विजय थालापति।
दोनों ही एक्टर्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी हैं और जब दोनों एक्टर्स एक सीन में हो तो वो इस फ़िल्म का सबसे बेस्ट सीन होता हैं।
इस फ़िल्म में दोनों को साथ देखने के बाद उम्मीद करते हैं कि फिर से हमें ये दोनों एक्टर्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
अगर आपने ये मूवी देखी हैं तो नीचे कमेंट्स में अपने विचार जरूर शेयर करें।
17. गीली पुच्ची और मध्यांतर
17वें नम्बर पर हमनें 2 फिल्मों को रखा हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फ़िल्म अजीब दास्ताँ में सबसे बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म थी गीली पुच्ची।
जिसमें लीड रोल्स के तौर पर कोंकणा सेन शर्मा और अदिति राव हैदरी ने स्क्रीन शेयर किया हैं।
यह फ़िल्म हर पहलू में एक जबरदस्त फ़िल्म रहीं हैं।
इसी के साथ इस नम्बर पर दूसरी फ़िल्म हैं मध्यांतर जिसे हमनें नेटफ्लिक्स एन्थॉलॉजी अनकहीं कहानियाँ में देखा था।
इस फ़िल्म को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया हैं। यह फ़िल्म 80 के दशक के आधार पर बनाई गई हैं।
जहाँ हम दो कम उम्र के बच्चों के बीच की लव स्टोरी को देखते हैं।
यह इस साल की बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म्स में से एक हैं।
16. कला
कला हर पहलू में एक मास्टर पीस हैं, जिस तरह फ़िल्म को दर्शाया गया हैं वो वाकई क़ाबिल-ए-तारीफ़ हैं जो आपको अंत तक अपने साथ बाँधे रखती हैं।
फ़िल्म की कहानी काफी असामान्य और यूनीक हैं जहाँ एक कुत्ते के मर जाने पर दो लोग एक दूसरे से लड़ने झगड़ने लग जाते हैं।
यह फ़िल्म काफी हिंसक हैं लेकिन इन सीन्स को इतने खूबसूरत तरीके से डायरेक्ट किया गया हैं जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
इस फ़िल्म में टोविनो थॉमस ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं और हम चाहते हैं कि आप भी इस फ़िल्म को जरूर देखें।
आप फ़िल्म कला को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकतें हैं।
15. संदीप और पिंकी फ़रार
संदीप और पिंकी फ़रार फ़िल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया हैं जो एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं।
दिबाकर ने अपनी हर फिल्म की तरह संदीप और पिंकी फ़रार में भी काफी मुश्किल कहानी को दिखाने की कोशिश की हैं, जो शायद मास ऑडिएंस को इतना पसंद ना आए।
फ़िल्म हमें एक पुलिस ऑफ़िसर पिंकी और एक बैंक कर्मचारी संदीप की कहानी बताती हैं जहाँ पिंकी के कैरेक्टर को अर्जुन कपूर और संदीप का कैरेक्टर परिणीति चोपड़ा ने प्ले किया हैं।
इन दोनों ने ही फ़िल्म में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी हैं।
जैसा कि मैंने कहा कि यह फ़िल्म बाकी मेन स्ट्रीम फिल्मों से काफ़ी अलग हैं और शायद ज्यादातर लोग इसे पसन्द ना भी करें।
लेकिन में आपको इस फ़िल्म को देखने का सुझाव जरूर दूँगा, इस फ़िल्म को भी आप अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकतें हैं।
14. कर्णन
यह फ़िल्म हमें एक युवा कर्णन और उसकी कम्युनिटी की कहानी बताती हैं।
में निश्चित रूप से यह कह सकता हूँ कि कर्णन एक ऐसी फ़िल्म हैं जो मास ऑडिएंस के साथ साथ सभी सिनेमा लवर्स को पसन्द आएगी।
फ़िल्म में धनुष की एक्टिंग से लेकर एक्शन और फ़िल्म का म्यूजिक सब कुछ परफेक्ट हैं।
13 शेरनी
शेरनी एक अमेज़ॉन प्राइम ओरिजनल फ़िल्म हैं जो हमें एक फॉरेस्ट ऑफ़िसर विद्या विंसेंट की कहानी बताती हैं।
फ़िल्म में विद्या विंसेंट का कैरेक्टर प्ले किया हैं एक्ट्रेस विद्या बालन ने और उनकी परफॉर्मेंस बाकी फिल्मों की तरह इस फ़िल्म में भी जबरदस्त हैं।
इसके अलावा इस फ़िल्म में हमें कई और सॉलिड एक्टर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे विजय राज और बृजेन्द्र कला, इन दोनों ने ही फ़िल्म में अमेजिंग परफॉर्मेंस दी हैं।
12 मलिक
फ़िल्म मलिक में फहाद फासिल को गैंगस्टर के रूप में देखना वाकई दिलचस्प था।
अमेज़ॉन प्राइम ओरिजनल फ़िल्म मलिक हमें गैंगस्टर सुलेमान आयका की कहानी बताती हैं।
यह फ़िल्म हमें गैंगस्टर का राज और उसकी अचानक बादशाह ख़त्म होना, सब कुछ बेहद खूबसूरती से दिखाती हैं।
ये भी पढ़ें:- Highest Rated Indian Movies on IMDB 2021
और फहाद की बात करें तो उन्होंने इस कैरेक्टर को सिर्फ प्ले ही नहीं किया हैं बल्कि इसे जीया हैं।
आप भी हमें बताइए कि क्या आपने मलिक फ़िल्म देखी? और अगर देखी तो आपको कैसी लगी?
11. दृश्यम 2
किसने सोचा था कि दृश्यम फ़िल्म का दूसरा भाग इसके पहले भाग पर ही भारी पड़ जायेगा, लेकिन जब यह रिलीज़ हुई तो यही हुआ।
इस फ़िल्म की कहानी वहीं से शुरू होती हैं जहाँ पहला भाग ख़त्म हुआ था।
यहाँ पर हम फिर से जॉर्ज कुट्टियर और उसकी फैमिली को पुलिस से लड़ते हुए देखते हैं।
और एक बेहतरीन थ्रिलर फ़िल्म की तरह दृश्यम 2 हमें बार बार अपने जबरदस्त ट्विस्ट्स से हैरान करती हैं।
10. जोजी
प्राइम ओरिजनल फ़िल्म जोजी, शेक्सपियर के फ़ेमस प्ले मैकबेथ का बेहतरीन इंडियन वर्जन हैं।
फ़िल्म में जोजी का कैरेक्टर प्ले किया हैं फहाद फासिल ने और हमेशा की तरह यहाँ भी फहाद ने दिल छू जाने वाली परफॉर्मेंस दी हैं।
टीम फ़िल्मी बातचीत का मानना हैं की फ़िल्म जोजी बेस्ट थ्रिलर फ़िल्म्स में से एक हैं और ऐसी फिल्में ओर बनें, यही हमारी ख्वाहिश हैं।
9. मिन्नल मुरली
नेटफ्लिक्स ओरिजनल फ़िल्म मिन्नल मुरली, मलयालम इंडस्ट्री की पहली सुपरहीरो फ़िल्म हैं और इसे देखने के बाद हम कह सकतें हैं कि ये इंडियन सिनेमा की अब तक कि बेस्ट सुपरहीरो फ़िल्म हैं।
फ़िल्म 90 के दशक में सेट हैं और इसकी कहानी जेसन के इर्द-गिर्द बनी हैं जिसमें बिजली गिरने से सुपर पॉवर्स आ जाती हैं।
वैसे तो फ़िल्म के कई शानदार पॉइंट्स हैं लेकिन इस फ़िल्म में विलेन शिबू का कैरेक्टर सबसे बेहतरीन पहलू हैं।
इस कैरेक्टर को प्ले किया हैं एक्टर गुरु सोमासुंदरम ने।
ये एक ऐसा विलेन हैं जिसकी कहानी से आप काफी ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें:- Minnal Murali Movie Review: भारत का अपना सुपरहीरो
8. द डिसिपल
द डिसिपल उन फिल्मों में से एक हैं जिस तरह की फ़िल्में बेहद कम बनाई जाती हैं।
यह फ़िल्म कहानी बताती हैं एक म्यूजिक स्टूडेंट की, जो इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में परफेक्ट बनना चाहता हैं।
इस फ़िल्म में हमें उसका हार्ड वर्क, मोटिवेशन और अपने गुरु के साथ रिलेशनशिप को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया हैं।
इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं चैतन्य तन्मय ने जिन्होंने इससे पहले मराठी फ़िल्म कोर्ट बनाई थी।
7. ईब आले ओ
इस फ़िल्म की स्टोरी दिल्ली में शुरू होती हैं जहाँ हमें एक माइग्रेंट वर्कर अंजानी की कहानी देखते हैं। अंजानी बंदर भगाने वाले का काम करता हैं।
इस फ़िल्म में हमें उसके रोजाना की हार्ड वर्क देखने को मिलती हैं। शार्दूल भारद्वाज की जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली यह फ़िल्म एक पोलिटिकल सटायर हैं।
इस तरह की फिल्में हिंदी सिनेमा में बेहद ही कम देखने को मिलती हैं। अगर आप सोशल फैन्स हैं तो इस फ़िल्म को जरूर देखें।
6. सरपट्टा परम्बराई
पिछले साल की सभी फिल्मों में से सरपट्टा परम्बराई एक बेहतरीन फ़िल्म हैं।
फ़िल्म हमें बॉक्सर क़ाबिलान कि कहानी बताती हैं जिसका रोल तमिल एक्टर आर्या ने प्ले किया हैं।
फ़िल्म में हमें बॉक्सर का फ़ेमस होना फिर फ्लॉप हो जाना और उसके बाद फिर से जबरदस्त वापसी, सब कुछ देखने को मिलता हैं।
एक स्पोर्ट्स फ़िल्म होने के साथ साथ इस फ़िल्म में आपको कई सिनेमैटिक रेफरेंस भी मिल जाएंगे।
तो अगर आप स्पोर्ट लवर हैं तो सरपट्टा परम्बराई को जरूर देखें।
5. द ग्रेट इंडियन किचन
इस फ़िल्म के साथ मलयालम सिनेमा ने हमें फिर से ये दिखा दिया की क्यों वे बेस्ट इंडस्ट्री हैं जब वास्तविक सिनेमा की बात होती हैं।
द ग्रेट इंडियन किचन हमें नवविवाहित पत्नी जिसका कैरेक्टर निमिषा साचियान ने प्ले किया हैं, उसकी कहानी दिखाती हैं।
ये एक ऐसी फिल्म हैं जो फ़िल्म देखने के बाद भी आपके साथ आपके दिमाग में रहेगी।
अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस फ़िल्म को आप जरूर देखें।
4. माइलस्टोन
इवान अय्यर के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म माइलस्टोन हमें एक ट्रक ड्राइवर ग़ालिब की कहानी दिखाती हैं।
अगर में ये कहूँ की माइलस्टोन की सिनेमेटोग्राफी 2021 की सबसे बेस्ट सिनेमेटोग्राफी थी तो गलत नहीं होगा।
फ़िल्म के अधिकतर शॉट्स वन टेक में शूट किए गए हैं। इस फ़िल्म में पंजाबी एक्टर सुबेन्दर विक्की ने ग़ालिब का रोल प्ले किया हैं।
ये उनकी पहली हिंदी फिल्म हैं और जिस तरह उन्होंने इसमें परफॉर्मेंस दी हैं, हम उन्हें ऐसी ओर हिंदी फिल्में करते हुए देखना चाहते हैं।
अगर आप भी वास्तविक सिनेमा लवर हैं तो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध माइलस्टोन को जरूर देखें।
3. जय भीम
इस बात को शायद ही कोई नकारे की जय भीम 2021 की सबसे पॉवरफुल और दिल को छू जाने वाली फिल्म हैं।
कहानी की बात करें तो फ़िल्म जय भीम फ़ेमस वक़ील के. चन्द्रू की बायोपिक हैं।
फ़िल्म में के. चन्द्रू का रोल तमिल सुपरस्टार सूर्या ने प्ले किया हैं और जिस तरह उन्होंने इस डायनेमिक कैरेक्टर को प्ले किया हैं वो एक अलग लेवल पर हैं।
जय भीम के एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने इस फ़िल्म को IMDB पर 9.4 की रेटिंग दिलवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।
यहाँ पर आप जय भीम फ़िल्म रिव्यू को डिटेल से पढ़ सकतें हैं।
2. नयाट
नेटफ्लिक्स ओरिजनल नयाट एक पोलिटिकल थ्रिलर हैं जो हमें 3 पुलिस ऑफिसर्स की कहानी बताती हैं जो भ्रष्टाचार और गन्दी राजनीति के शिकार बन जाते हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि फ़िल्म के कैरेक्टर्स काफी दिलचस्प हैं और अच्छे थ्रिलर की तरह फ़िल्म आपको अंत तक बाँधे रखती हैं।
नयाट एक वास्तविक फ़िल्म हैं जो अपने ट्विस्ट्स और टर्न्स से आपको हैरान कर देगी।
यह हर उस सिनेमा लवर को देखनी चाहिए जो सिनेमा को सिरियसली फॉलो करते हैं।
1. सरदार उद्दम
शुजीत सरकार द्वारा डायरेक्ट फ़िल्म सरदार उद्दम 2021 की सबसे बेस्ट फ़िल्म हैं।
फ़िल्म हमें सरदार उद्दम सिंह जी की कहानी बताती हैं। कसा हुआ स्क्रीनप्ले, शानदार डायरेक्शन और विक्की कौशल की जबरदस्त परफॉर्मेंस, सरदार उद्दम हर एक पहलू में एक मास्टर पीस हैं।
सरदार उद्दम टीम फ़िल्मी बातचीत की 2021 की पसंदीदा फ़िल्म हैं जो बॉयोपिक के लिहाज़ से एक गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।
इसके अलावा फ़िल्म शेरशाह भी एक मास्टर पीस हैं जिसे इस लिस्ट में हम पहले नम्बर पर रखना चाहतें हैं लेकिन शेरशाह को सरदार उद्दम जैसी फ़िल्म के साथ रख पाना थोड़ा मुश्किल हैं।
अब ये तो थी हमारी पसन्द, अब वक्त हैं उन फिल्मों के नाम जानने का, जो आपकी पसन्दीदा हैं।
नीचे कॉमेंट्स में उस फ़िल्म का नाम लिखिए जिसे आप 2021 की सबसे बेस्ट फ़िल्म मानते हैं।