हिंदुस्तान में अगर आप किसी से भी उसका पसंदीदा जॉनर पूछेंगे तो अधिकांश लोगों का एक ही जवाब होगा – एक्शन।
बॉलीवुड में Action फिल्मों का स्तर साल दर साल बढ़ता ही गया हैं।
हर साल बॉलीवुड में सैंकड़ो फ़िल्में रिलीज़ होती हैं जिनमें अधिकतर फ़िल्में Action जॉनर की होती हैं।
इस लिस्ट में में आपको best bollywood action movies बताऊँगा जिन्हें आप अभी देख सकतें हैं।
यकीन मानिए, इस लिस्ट में शामिल किसी भी फ़िल्म को देखने के बाद आपको ठगा सा महसूस नहीं होगा।
काफ़ी समय लेकर इस लिस्ट को बनाया गया हैं जिसमें सिर्फ उन्हीं Action फ़िल्मों को शामिल किया हैं जिन्हें लोगों ने पसन्द किया हो।
Best Bollywood Action Movies
Best hindi action movies की इस लिस्ट में आपको हर साल की बेहतरीन action movies के नाम मिलेंगे।
Best Bollywood Action Movies 2021
1. Shershaah

परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा की ज़िंदगी पर बनी फिल्म Shershaah 2021 की best action movie हैं।
इस फ़िल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया हैं जबकि विक्रम बत्रा की गर्लफ्रैंड और मंगेतर डिम्पल चीमा के किरदार को कियारा आडवाणी ने।
फ़िल्म को 2021 की बेस्ट मूवी भी माना गया हैं जिसे IMDB पर 1 लाख 14 हज़ार से भी ज्यादा वोट्स के साथ करीब 8.9 रेटिंग्स मिली हैं।
1999 में कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा शहीद हो गए थे।
हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें..!
इस फ़िल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा के कैरियर की best फ़िल्म भी माना गया हैं जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया।
फ़िल्म Shershaah 12 अगस्त 2021 को रिलीज़ हुई थी जिसे आप Amazon prime video पर देख सकतें हैं।
2. Sooryavanshi

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म Sooryavanshi का नाम 2021 की best bollywood action movies की लिस्ट में हमेशा लिया जाएगा।
इस फ़िल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया हैं जो उनकी फ्रेंचाइजी की सिंघम और सिम्भा के बाद तीसरी फिल्म हैं।
फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ़, जावेद जाफ़री, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं।
इस फ़िल्म में सिंघम यानी अजय देवगन और सिम्भा यानी रणवीर सिंह ने भी कैमियो किया था जो इस फ़िल्म का सबसे बड़ा आकर्षण था।
लेकिन फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले ही जब फ़िल्म का ट्रैलर रिलीज़ हुआ तो उसमें इस सीक्रेट को रिवील कर दिया गया।
जिस कारण जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो लोगों को इस कैमियो में इतनी हैरानी नहीं हुई।
फ़िल्म Sooryavanshi ने करीब 300 करोड़ का कारोबार किया जिसे 5 नवम्बर 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ किया था।
इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता हैं।
3. Sanak

15 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ हुई फ़िल्म Sanak एक कमाल की एक्शन फिल्म हैं।
फ़िल्म में विद्युत जामवाल लीड कैरेक्टर प्ले कर रहें हैं जहाँ उनके ऑपोज़िट रुक्मिणी मैत्रा हैं जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
फ़िल्म Sanak में विद्युत जामवाल विवान आहूजा का रोल प्ले कर रहें हैं जो मिक्स मार्शल आर्ट्स ट्रेनर रह चुके हैं।
और जब किसी फिल्म में विद्युत जामवाल हो और वो भी मिक्स मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के किरदार में तो वो फिल्म अपने आप action bollywood movies की लिस्ट में टॉप पर आ जाती हैं।
फ़िल्म में विलेन के कैरेक्टर में चंदन रॉय सान्याल हैं जिन्हें इस रोल के लिए काफ़ी वाहवाही मिली थी।
फ़िल्म के हर scene में हमें काफ़ी कमाल के action stunts देखने को मिलते हैं।
इस फ़िल्म को आप Disney+ Hotstar पर देख सकतें हो।
4. Bell Bottom

डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म Bell Bottom एक कमाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहें हैं।
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट बने हैं जिसका मकसद हैं हाइजेक हुए प्लेन में सवार सभी यात्रियों को सही सलामत बचाना।
इस फ़िल्म में वाणी कपूर और लारा दत्ता भी दिखाई देंगी, हालांकि उनका इतना अहम रोल नहीं हैं फ़िल्म में लेकिन इसके बावजूद लारा दत्ता के कैरेक्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
इस फ़िल्म से जितनी उम्मीद की जा रहीं थी यह उतनी प्रभावित नहीं कर पाई लेकिन इसके कुछ scenes लोगों को काफ़ी दिलचस्प लगे।
फ़िल्म में विलेन के कैरेक्टर में जैन खान दुर्रानी ने बड़ी कमाल की परफॉर्मेंस दी, वो जब भी स्क्रीन पर दिखाई देते तो दिल में अलग सा डर बैठ जाता।
इस फ़िल्म को आप Amazon prime video पर आसानी से देख सकतें हो।
5. Antim: The Final Truth

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म Antim भी best bollywood action movies की लिस्ट में शामिल हैं।
हालांकि इस फ़िल्म को जितनी सराहना मिलनी चाहिए थी उतनी मिली नहीं लेकिन यक़ीनन यह एक बेहतरीन एक्शन फिल्म हैं।
इस फ़िल्म में सलमान ख़ान एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देते हैं वहीं आयुष शर्मा गैंगस्टर के किरदार में।
Antim, मराठी फ़िल्म Mulshi Pattern का ऑफिसियल रीमेक हैं जिसमें हमें अमीरी और गरीबी के बीच के फ़र्क जो दिखाया गया हैं।
फ़िल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया हैं जिसे 26 नवम्बर 2021 को रिलीज़ किया गया था।
इस फ़िल्म को आप Zee5 पर देख सकतें हो।
6. Tadap

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म Tadap भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह फ़िल्म 2018 में आई तेलुगू फ़िल्म RX 100 का रीमेक हैं जिसे मिलन रुथरिया ने डायरेक्ट किया हैं।
इस फ़िल्म में अहान शेट्टी के अलावा तारा सुतारिया भी अहम भूमिका में हैं।
यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म हैं जिसमें अहान शेट्टी अहाना के किरदार में जबकि तारा सुतारिया रमिसा नोटियाल मेहता के किरदार को प्ले कर रहीं हैं।
रमिसा शहर के एमएलए दामोदर नोटियाल की बेटी हैं जबकि अहाना एमएलए के दोस्त का बेटा हैं।
अगर आप एक रोमांटिक एक्शन मूवी देखने पसन्द करते हैं तो इस फ़िल्म को जरूर देखें।
इस फ़िल्म को आप Disney+ Hotstar पर देख सकतें हैं।
7. Mumbai Saga

80s और 90s पर बनी फिल्म Mumbai Saga 2021 की best bollywood action movies में से एक हैं।
इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, रोनित रॉय, अंजना सुखानी, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर, समीर सोनी और गुलशन ग्रोवर जैसी बड़ी स्टार कास्ट शामिल हैं।
T-Series के प्रोडक्ट्स तले बनी ये फ़िल्म उस दौर की हैं जब बॉम्बे में मिल्स बन्द होकर मॉल्स और बड़ी बड़ी इमारतें बनना शुरू हुई थी।
फ़िल्म Mumbai Saga हमें बॉम्बे के बदलाव को दिखाती हैं।
19 मार्च 2021 को रिलीज़ हुई यह फ़िल्म करीब 128 मिनट की हैं जिसे आप Amazon Prime Video पर देख सकतें हो।
8. Satyameva Jayate 2

यह फ़िल्म साल 2018 में आई Satyameva Jayate का सक्सेसर सीक्वल हैं जिसमें जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल प्ले कर रहें हैं।
इस फ़िल्म में उनके ऑपोज़िट दिव्या खोसला कुमार हैं जबकि नोरा फ़तेही ने इसमें एक आइटम सॉन्ग किया हैं।
फ़िल्म Satyameva Jayate 2 की कहानी अन्याय और ताकत के गलत इस्तेमाल के विरुद्ध लड़ाई की हैं।
शुरुआत में इस फ़िल्म को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रिलीज़ होने से रोक दिया गया था जिसके बाद इसे 25 नवम्बर 2021 को रिलीज़ किया गया।
फ़िल्म में हमें काफ़ी ख़तरनाक एक्शन देखने को मिलता हैं हालांकि लोगों ने इसे पसन्द नहीं किया।
लेकिन फिर भी जिन्हें एकदम तगड़ी एक्शन फ़िल्में पसन्द हैं वो इसे देख सकतें हैं।
इस फ़िल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकतें हो।
9. Bhuj: The Pride of India

सन 1971 के Indo-Pakistan युद्ध पर बनी फिल्म Bhuj भी साल 2021 की top action bollywood movies में से एक हैं।
यह फ़िल्म इंडियन एयरफोर्स स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक पर बनी हैं जिन्होंने 300 औरतों के साथ मिलकर एक डेमेज लेंडिंग पट्टी को मात्र 72 घण्टों में फिर से तैयार कर दिया था।
फ़िल्म में अजय देवगन इंडियन एयरफोर्स स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले कर रहें हैं जबकि इस फ़िल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फ़तेही, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणीता सुभाष और इहाना ढिल्लों भी मुख्य भूमिका में हैं।
फ़िल्म Bhuj को पहले 14 अगस्त 2020 को रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल खिसका दिया गया और फाइनली 13 अगस्त 2021 को Disney+ Hotstar पर रिलीज़ कर दिया गया।
10. Radhe: Your Most Wanted Bhai

सलमान ख़ान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म Radhe को साल 2018 में announce किया गया था जिसे मई 2020 में रिलीज़ करना था।
लेकिन कोरोना के कारण बन्द हुए थिएटर्स की वजह से एक साल बाद 13 मई 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज़ किया गया।
इस फ़िल्म का हर किसी को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो फ़िल्म क्रिटिक्स के साथ साथ ऑडिएंस ने भी इसे सिरे से नकार दिया।
हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें..!
जिसके कारण यह 2021 की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी में शामिल हो गयी।
इस फ़िल्म में सलमान खान एसीपी राजवीर शिखावत मुख्य भूमिका में हैं जहाँ उनके ऑपोज़िट दिशा पटानी को कास्ट किया गया था।
फ़िल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के रूप में दिखाई देते हैं जिन्हें उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए काफ़ी सराहना भी मिली थी।
आपको इनमें से कौनसी फ़िल्म इस best bollywood action movies की लिस्ट में सबसे बेहतरीन लगती हैं और कौनसी नहीं?
मुझे नीचे कॉमेंट्स में अपने विचार जरूर बताएं।