Comedy फ़िल्में हम भारतीयों की हमेशा पहली पसंद होती हैं, फिर चाहें उन्हें अकेले देखना हो या फैमिली के साथ।
हर साल कई bollywood comedy movies रिलीज़ होती हैं जिनमें से कुछ फ्लॉप होती हैं तो कुछ लोगों को हँसा हँसा कर पागल कर देती हैं।
इन्हीं comedy bollywood movies में से मैंने कुछ ऐसी फ़िल्में चुनी हैं जो आपको ना सिर्फ हंसाएगी बल्कि आपका पूरा पैसा वसूल मनोरंजन करेंगी।
Best Bollywood Comedy Movies
साल 2021 की best bollywood comedy movies की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं।
Best Bollywood Comedy Movies 2021
1. Mimi

साल 2021 में जहाँ ज़्यादातर फ़िल्में लोगों को उबाऊ लगी वहीं Mimi ने ऑडिएंस को ना सिर्फ हँसाया बल्कि उन्हें एक अच्छा कॉन्टेन्ट भी दिया।
Mimi मराठी फिल्म “माला आई व्हायची” की रीमेक हैं जिसमें कृति सैनन और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।
जॉन और समर एक अमेरिकन कपल हैं, जहाँ समर गर्भ धारण नहीं कर सकती जिसके चलते वह राजस्थान आती हैं किसी ऐसी लड़की की तलाश में जो उनके बच्चें को पैदा कर सकें यानी एक सरोगेट माँ बन सकें।
वहाँ उन्हें Mimi मिलती हैं जिसे वो 20 लाख रुपये का ऑफर देते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता हैं कि Mimi के पेट मे पल रहा बच्चा किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो वे उसे लिए बिना ही वापस अमेरिका चले जाते हैं।
जिसके चलते Mimi खुद उस बच्चे का पालन पोषण करने लग जाती हैं।
इस फ़िल्म में लोगों ने कृति सैनन और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को बेहद पसंद किया।
2. Hum Do Humare Do

अब तक हमनें सिर्फ बच्चों को गोद लेते सुना था लेकिन फ़िल्म Hum Do Humare Do में आप माँ बाप को गोद लेते देखोगे।
Best bollywood comedy movies की इस लिस्ट में इस फ़िल्म का नाम ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।
फ़िल्म में राजकुमार राव, कृति सैनन, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह जैसे उम्दा कलाकार लीड रोल में हैं जबकि अपारशक्ति खुराना, मनु ऋषि और प्राची शाह सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।
राजकुमार राव फ़िल्म में ध्रुव शिखर बावेजा के किरदार में हैं जो अनाथ हैं और उन्हें आन्या मेहरा यानी कृति सैनन से प्यार हो जाता हैं।
आन्या के भी माँ बाप मर चुके हैं इसलिए उसे एक ऐसा लड़का चाहिए जिसके माँ बाप हो ताकि उसे वो प्यार मिल सकें जिसे वो कभी प्राप्त नहीं कर पाई।
बस इसी वजह से ध्रुव नकली माँ बाप बनाकर ले आता हैं और कहानी कई ट्विस्ट्स के साथ आगे बढ़ती हैं।
3. Helmet

भारत में हर साल ऐसी कई फ़िल्में बनती हैं जो समाज में किसी खास मैसेज देने के इरादे से बनाई गई हो, Helmet भी उन्ही में से एक हैं।
इस फ़िल्म का कॉन्सेप्ट हैं कॉन्डोम्स के इस्तेमाल को साधारण बनाना ताकि हर कोई इसे बिना हिचकिचाहट के खरीद सकें और इस्तेमाल कर पाएं।
फ़िल्म में अपारशक्ति खुराना, प्रनुतन बहल, अभिषेक बनर्जी, आशीष वर्मा और शारीब हाशमी लीड कैरेक्टर्स में हैं।
लक्की और रुपाली दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन रुपाली के पिताजी इस रिश्ते को यह कहकर ठुकरा देते हैं कि लक्की अनाथ हैं और उसके पास इतने पैसे नहीं कि वो रुपाली को खुश रख सकें।
बस पैसे कमाने के लिए लक्की एक प्लान बनाता हैं और दोस्तों के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रॉनिक्स के ट्रक को लूट लेता हैं।
लेकिन बदकिस्मती से ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों के बजाय कॉन्डोम्स के पैकेट्स निकलते हैं।
अब वो ना तो उन्हें फेंक पाता हैं और ना ही बेच पाता हैं क्योंकि सब उसे पहचान लेंगे।
बस इसी का तोड़ निकालकर वो हेलमेट पहनकर कॉन्डोम्स बेचने निकल पड़ते हैं।
4. Atrangi Re

आनंद एल राय निर्देशित फ़िल्म Atrangi Re भी एक बेहतरीन comedy bollywood movie हैं जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
यह फ़िल्म रिंकू नाम की लड़की की कहानी हैं जो सज्जाद नाम के जादूगर से प्यार करती हैं लेकिन उसके घरवालों ने उसकी जबरदस्ती विशु नाम के लड़के से शादी कर दी।
इस शादी से ना तो रिंकू खुश थी और ना ही विशु, तो दोनों सज्जाद के आने तक साथ रहने का प्लान बनाते हैं।
लेकिन इसी दौरान विशु को रिंकू से प्यार हो जाता हैं और ये कहानी एक ट्राइएंगल लव स्टोरी बन जाती हैं।
फ़िल्म में विशु का किरदार साउथ सुपरस्टार धनुष ने निभाया हैं जबकि सारा अली खान रिंकू के किरदार को निभा रहीं हैं, वहीं जादूगर सज्जाद के रूप में आपको अक्षय कुमार पर्दे पर दिखाई देंगे।
5. Kaagaz

Kaagaz एक बॉयोग्राफीकल bollywood comedy movie हैं जिसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।
यह फ़िल्म लाल बिहारी की ज़िंदगी पर आधारित हैं जो अमिलो मुबारकपुर नाम के छोटे से गाँव के रहने वाले थे जिन्हें सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया था।
109 मिनट लम्बी इस फ़िल्म में आपको पंकज त्रिपाठी की कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी जो हर वक्त अपनी नेचुरल एक्टिंग के दम पर आपको हँसाने का मौका नहीं छोड़ते।
फ़िल्म को सतीश कौशिक ने लिखा और डायरेक्ट किया हैं जिसे 7 जनवरी 2021 को रिलीज़ किया गया था।
6. Ramprasad Ki Tehrvi

1 जनवरी 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई Ramprasad Ki Tehrvi एक comedy movie हैं जिसे सीमा पाहवा ने डायरेक्ट किया हैं।
सीमा पाहवा की यह पहली फ़िल्म हैं जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया हैं, साथ ही इस फ़िल्म को लिखा भी हैं।
फ़िल्म में आपको एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी जिनमें नसीरुद्दीन शाह, विनय पाठक, विक्रांत मस्सी, कोंकणा सेन शर्मा, विनीत कुमार, मनोज पाहवा, परम्बरत चटोपाध्याय, सुप्रिया पाठक, दीपिका अमीन और निनाद कामत मुख्य हैं।
क्रिटिक्स द्वारा फ़िल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और परफॉर्मेंस को काफ़ी सराहा गया।
7. Ye Mard Bechara

Ye Mard Bechara अनूप थापा द्वारा निर्देशित और लिखी गयी हैं जिसे 19 नवम्बर 2021 को रिलीज़ किया गया था।
ये फ़िल्म एक ऐसे समाज पर कटाक्ष करती हैं जिसे ये लगता हैं कि मर्द सिर्फ वहीं होता हैं जो मूंछ रखता हो।
फ़िल्म में वीरज राव और मनुकृति पाहवा लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि सीमा भार्गव, बृजेन्द्र काला, अतुल श्रीवास्तव और सपना सांद जैसे कलाकार सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
औरतों के ऊपर हज़ारों फ़िल्में बनती हैं लेकिन मर्दों के ऊपर बेहद कम, Ye Mard Bechara उन्हीं फ़िल्मों में से एक हैं जो मर्द को फ़िल्म के बीच में रखकर बनाई गई हैं।
8. Bhoot Police

Best bollywood comedy movies की लिस्ट में अगला नाम हैं Bhoot Police का।
10 सितंबर 2021 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलिन फर्नांडीज और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।
फ़िल्म की कहानी दो भाइयों विभूति (सैफ अली खान) और चिरौंजी (अर्जुन कपूर) के बारे में हैं जो झाड़ फूँक का बिजनेस चलाते हैं।
ये दोनों उलट बाबा एंड सन्स के नाम से प्रसिद्ध हैं जो हक़ीक़त में झाड़ फूँक के बारे में कुछ नहीं जानते।
इनकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आता हैं जब एक लड़की उन्हें अपने साथ एक गाँव में ले जाती हैं जहाँ किचकण्डी नाम की भूतनी रहती हैं।
इनके अलावा फिल्म में जावेद जाफ़री और राजपाल यादव के भी कुछ scenes देखने को मिलेंगे जो आपको हँसाने का काम करते हैं।
9. Pagglait

फ़िल्म Pagglait की कहानी एक जवान विधवा संध्या की हैं जिसके पति (आस्तिक) की मौत शादी के सिर्फ पाँच महीनों के बाद ही हो जाती हैं।
संध्या के सास-ससुर अपने बेटे के ऊपर ही निर्भर थे क्योंकि घर में सिर्फ वहीं इकलौता कमाने वाला था, जिसकी वजह से परिवार काफ़ी परेशान था।
इनकी परेशानी बढ़ाने का काम करते हैं इनके रिश्तेदार जो आस्तिक की मौत होने पर घर पर आते हैं।
लेकिन ट्विस्ट तब आता हैं जब सभी को संध्या के अजीब व्यवहार का पता चलता हैं, उन्हें लगता हैं कि वो किसी बीमारी का शिकार हो गयी हैं।
उसकी देखभाल करने उसकी एक दोस्त आती हैं जिसे वो बताती हैं कि उसे उसके पति की मौत का कोई अफसोस नहीं हो रहा और ये कहानी इसी तरह आगे बढ़ती रहती हैं।
फ़िल्म Pagglait वाकई देखने लायक हैं और इसमें situational comedy की वजह से आपके चेहरे पर हर वक्त हँसी बनी रहेगी।
10. Sandeep Aur Pinky Faraar

दिबाकर बनर्जी निर्देशित Sandeep Aur Pinky Faraar फ़िल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चौपड़ा अहम भूमिका में हैं।
अर्जुन कपूर फ़िल्म में सतिंदर दहिया उर्फ़ पिंकी जबकि परिणीति चौपड़ा संदीप कौर वालिया उर्फ़ सैंडी के किरदार को प्ले कर रहें हैं।
फ़िल्म की कहानी शुरू होती हैं कुछ दोस्तों के साथ जो पार्टी करके अपने अपने घर लौट रहें होते हैं कि अचानक उनपर गोलियों की बौछार होती हैं और सब के सब मारे जाते हैं।
फ़िल्म में सतिंदर दहिया उर्फ़ पिंकी एक पुलिस ऑफ़िसर होता हैं जिसकी मुलाकात संदीप कौर वालिया से होती हैं।
फ़िल्म की कहानी को लोगों ने काफ़ी सराहा जबकि फ़िल्म में परिणीति चौपड़ा के अभिनय को उनके कैरियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया गया।
तो ये कुछ बेहतरीन bollywood comedy movies हैं जिन्हें आप देखना पसंद करेंगे।
इनमें से आपको कौनसी सबसे best bollywood comedy movie लगती हैं? नीचे कॉमेंट्स में मुझे जरूर बताएं।