Crime बॉलीवुड का एक ऐसा जॉनर हैं जो कानूनी रूप से तो गलत माना जाता हैं लेकिन इस पर फ़िल्में बनाना सभी डायरेक्टर्स को पसन्द हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को इस जॉनर तले बनी फ़िल्में देखना बेहद पसंद हैं।
कौन किसको कैसे मार रहा हैं? इसमें हर किसी की दिलचस्पी होती हैं।
इसी वजह से हर साल कई bollywood crime movies बनती हैं और लोगों को पसन्द भी आती हैं।
इस ब्लॉग में मैंने उन सिनेमा लवर्स के लिए crime movies bollywood की लिस्ट बनाई हैं जिन्हें crime movies देखना पसंद हैं।
Best Bollywood Crime Movies
शुरुआत करते हैं, साल 2021 की crime movies से।
Best Bollywood Crime Movies 2021
1. Mumbai Saga

जब भी Bollywood crime movies की बात होगी तो Mumbai Saga का नाम जरूर लिया जाएगा।
यह फ़िल्म 80s और 90s के दौर की हैं जब बंबई शहर में बदलाव का वक्त शुरू हुआ था।
फ़िल्म में आपको एक बडी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी जिसमें जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
फ़िल्म अमर्त्या राव के बारे में हैं जो अपने पिताजी के साथ सड़क किनारे सब्जी का ठेला लगाता हैं।
एक दिन एक बड़े गैंगस्टर के कुछ गुंडों ने अमर्त्या राव के छोटे भाई को पीटा जिसके बदलें में अमर्त्या राव ने पूरी गैंग को मार डाला।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Action Movies
उसके बाद अमर्त्या राव को जेल में डाल दिया गया लेकिन कुछ ही दिनों में उसे जेल से रिहा करवा दिया गया।
और यहीं से शुरू हुई बम्बई में अमर्त्या राव की दहशत।
फ़िल्म को आईएमडीबी पर 6 से अधिक की रेटिंग मिली हैं।
2. Bob Biswas

बॉलीवुड में 2021 में कई कलाकरों ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की जिसमें अभिषेक बच्चन का नाम सबसे ऊपर था।
Bob Biswas, एक ऐसा रोल जिसने एक बार फिर अभिषेक बच्चन के नाम को बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के बीच ला खड़ा किया।
फ़िल्म में Bob Biswas एक ऐसा सीरियल किलर हैं जिसका निशाना कभी नहीं चुका, इन्होंने जिसकी भी सुपारी ली वो सीधा यमराज के पास पहुँचा।
फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार प्ले करती हुई नजर आएंगी।
3. Silence… Can You Hear It?

मनोज वाजपेयी के लीड कैरेक्टर वाली यह फ़िल्म एक कमाल की bollywood crime movie हैं।
फ़िल्म में मनोज वाजपेयी एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार को प्ले कर रहें हैं।
मनोज वाजपेयी के अलावा फिल्म में प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
ये सभी एक स्पेशल टीम का हिस्सा हैं जो एक हाई प्रोफाइल विक्टिम के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन कर रहें हैं।
जिसका मर्डर हुआ वो रिटायर्ड जस्टिस की बेटी थी।
इस इन्वेस्टिगेशन में पुलिस के बड़े अधिकारी, एसीपी अविनाश वर्मा को शामिल करने के ख़िलाफ़ थे लेकिन रिटायर्ड जस्टिस की रिक्वेस्ट के तहत उन्हें इस केस में शामिल किया गया।
जल्द ही एसीपी अविनाश वर्मा इस केस को सुलझा लेते हैं और असली मुजरिम को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा देते हैं।
फ़िल्म को आईएमडीबी पर 6 से अधिक की रेटिंग मिली हैं।
4. Haseen Dillruba

फ़िल्म Haseen Dillruba की कहानी शुरू होती हैं रानी से जो एक हाउसवाइफ हैं और एक दिन जैसे ही वो कुत्तों को खाना खिलाने अपने घर से बाहर निकलती हैं तो उसके घर में धमाका होता हैं और पूरा घर जल जाता हैं।
रानी के मुताबिक घर में विस्फोट होने के वक्त उसका पति ऋषभ सक्सेना उर्फ़ रिशु मौजूद था।
पुलिस को घर से एक लाश बरामद होती हैं जिसकी शिनाख्त रानी अपने पति के रूप में करती हैं।
लेकिन पुलिस का मानना हैं कि ऋषभ को मारा गया हैं और उसकी पत्नी यानी रानी प्राइम सस्पेक्ट हैं।
फ़िल्म की कहानी यूँही आगे बढ़ती हैं और अंजाम तक पहुँचती हैं।
फ़िल्म में रानी का किरदार तापसी पन्नू ने निभाया हैं जबकि ऋषभ के किरदार को प्ले किया हैं विक्रांत मस्सी ने।
फ़िल्म Haseen Dillruba को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई 2021 को रिलीज़ किया गया था जो नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखें जाने वाली hindi crime movie बनी और 22 अलग अलग देशों में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुई।
5. 200: Halla Ho

यह फ़िल्म एक वास्तविक घटना पर बनी हैं जिसमें एक गैंगस्टर ने अपनी गैंग के साथ मिलकर क़रीब 300 से अधिक दलित परिवारों को मार डाला और 40 से अधिक औरतों और बच्चों का रेप किया।
ये सब उसने करीब 15 सालों के दौरान किया और कई बार जेल भी गया लेकिन जल्द ही रिहा हो जाता।
उसका ये घिनोना काम तब सामने आया जब एक लड़की ने उसके ख़िलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद गाँव के लोग भी गैंगस्टर के ख़िलाफ़ खड़े होने की हिम्मत दिखा पाए।
फ़िल्म को आईएमडीबी पर क़रीब 8 की रेटिंग्स मिली हैं, तो अगर आप bollywood crime movies के शौकीन हैं तो इस फ़िल्म को भी जरूर देखें।
6. Dhamaka

फ़िल्म Dhamaka में आपको कार्तिक आर्यन लीड कैरेक्टर्स के रूप में दिखाई देंगे जिनका साथ निभा रहीं हैं मृणाल ठाकुर।
यह फ़िल्म 2013 में आई The Terror Live का ऑफिशियल रीमेक हैं जिसे 19 नवंबर 2021 को रिलीज़ किया गया था।
फ़िल्म में कार्तिक आर्यन अर्जुन पाठक नामक किरदार को प्ले कर रहें हैं जो एक जर्नलिस्ट, रेडियो जॉकी और TRTV भरोसा 24/7 चैनल के होस्ट हैं।
एक दिन अर्जुन पाठक के पास एक फोन कॉल आता हैं जिसमें दूसरी तरफ़ बैठा शख्स बताता हैं कि वो sea link ब्रिज को बम से उड़ा देगा।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Comedy Movies
अर्जुन पाठक को ये मजाक लगता हैं और जैसे ही वो फोन को रखता हैं तो एक धमाका होता हैं और sea link उड़ जाता हैं।
पूरी फिल्म की कहानी एक न्यूज रूम की जहाँ हमें कई इंटेन्स scene भी दिखाए जाते हैं।
इस फ़िल्म के द्वारा न्यूज़ चैनल्स की धज्जियां भी उड़ाई गयी और उनके काम करने के तरीकों को पूरी तरह सामने लाकर रख दिया गया।
7. Code Name Abdul

ये फ़िल्म शायद आप में से अधिकतर लोगों ने नहीं देखी होगी।
इस फ़िल्म की लीड एक्टर हैं तनीषा मुखर्जी और इसे 10 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ किया गया था।
यह पूरी फिल्म एक मिशन के इर्दगिर्द घूमती हैं जो RAW को दिया गया हैं।
इस फ़िल्म में RAW के चार एजेंट होते हैं जिनका मिशन होता हैं एक आतंकवादी को पकड़ना जिसे वो New York, अमेरिका में अंजाम देते हैं।
फ़िल्म को आईएमडीबी पर 9.8 की रेटिंग्स मिली हैं।
8. Lahore Confidential

Best bollywood crime movies की लिस्ट में अगला नाम हैं Lahore Confidential का।
फ़िल्म के लीड कैरेक्टर्स में ऋचा चड्ढा, करिश्मा तन्ना और अरुणोदय सिंह हैं।
फ़िल्म की कहानी अनन्या श्रीवास्तव (ऋचा चड्ढा) के इर्दगिर्द घूमती हैं जो RAW के लिए काम करती हैं।
अपनी सांसारिक जिंदगी से दूर रहने के लिए वो सरकार से किसी विदेशी असाइनमेंट की माँग करती हैं जिसके तहत उसे पाकिस्तान में एक खुफिया मिशन पर भेज दिया जाता हैं।
फ़िल्म देखने लायक हैं जिसमें आपको ऋचा चड्ढा की कमाल की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी।
9. The Girl on the Train

परिणीति चौपड़ा की फ़िल्म The Girl on the Train भी एक बेहतरीन bollywood crime movie हैं जो ब्रिटिश ऑथर पाउला हॉकिन्स की नॉवल “ऑफ द सेम नेम” पर आधारित हैं।
फ़िल्म में परिणीति चौपड़ा मीरा कपूर का किरदार निभा रहीं हैं जो शराबी हैं और तलाकशुदा जिंदगी जी रहीं हैं।
फ़िल्म में परिणीति चौपड़ा के अलावा अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी भी अहम भूमिका में हैं।
10. Satyameva Jayate 2

साल 2021 की Best bollywood crime movies की लिस्ट में आखिरी नाम है Satyameva Jayate 2 का।
फ़िल्म में आपको जॉन अब्राहम लीड करते हुए दिखेंगे जहाँ इनका ट्रिपल रोल देखने को मिलेगा।
फ़िल्म की कहानी अन्याय और पॉवर के गलत इस्तेमाल के ख़िलाफ़ होने वाली लड़ाई के बारे में हैं।
फ़िल्म में जॉन अब्राहम के ऑपोज़िट दिव्या कुमार खोसला को कास्ट किया गया हैं जिनका किरदार भी काफ़ी अहम हैं।
तो ये थी best bollywood crime movies जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए अगर आपको crime जॉनर पसन्द हैं।
इनमें से आपकी कौनसी पसंदीदा फ़िल्म हैं? उसका नाम कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।