11 Best Bollywood Drama Movies 2022

इस ब्लॉग में हम उन bollywood drama movies के बारे में बात करेंगे जो drama जॉनर की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक हैं।

Bollywood में drama movies काफ़ी देखने को मिल जाएंगी क्योंकि ऑडिएंस भी इस तरह की फ़िल्में देखना काफ़ी पसन्द करती हैं।

पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा फ़िल्में भारत में बनती हैं जिसमें drama movies का एक बड़ा रोल होता हैं।

अगर आप भी इस वीकेंड कोई ड्रामा फ़िल्म देखने का मन बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौनसी देखें?

तो यह best bollywood drama movies की लिस्ट आपकी मदद करेगी।

इस पर एक नजर डालें और बताएं कि आप इस वीकेंड इनमें से कौनसी फ़िल्म देखने वाले हैं?

Best Bollywood Drama Movies 2022

1. 3 Idiots (2009)

3 idiots movie poster

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में आमिर ख़ान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी और ओमी वैद्य मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं सन 1999 की जहाँ फ़रहान कुरैशी (आर माधवन) और राजू रस्तोगी (शरमन जोशी) दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे होते हैं।

फ़रहान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी को लेकर काफ़ी भावुक था लेकिन अपने पिता की वजह से इंजीनियरिंग कर रहा था जबकि राजू को अपनी ग़रीबी दूर करने के लिए सिर्फ एक नोकरी चाहिए थी।

उनकी इस साधारण सी जिंदगी को असाधारण बनाने उनका रूममेट बनकर आया रणछोड़दास श्यामलदास चांचड़ उर्फ़ रैंचो जो साइंस और इंजीनियरिंग में काफ़ी दिलचस्पी रखता था।

ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Action Movies

डायरेक्टर ने इस फ़िल्म द्वारा समाज के कई हिस्सों पर चोट की हैं।

फ़िल्म में हमें कड़े एजुकेशन सिस्टम के बारे में बताया गया हैं जो दिखाता हैं की इस तरह के एजुकेशन सिस्टम किस तरह बच्चों के दिमाग के साथ खिलवाड़ करतें हैं।

फ़िल्म में हमें फ़्रेंडशिप, प्यार, कम्पीटिशन और कई तरह के इमोशन्स देखने को मिलते हैं जो इसे सबसे बेहतरीन bollywood drama movie बनाते हैं।

2. Guru (2007)

guru movie poster

मनी रत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म गुरु में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, आर माधवन, विद्या बालन और रोशन सेठ मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि मल्लिका शेरावत ने फ़िल्म में guest appearance की हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं सन 1951 के दौर की जब गुजरात के एक छोटे से गाँव का एक लड़का गुरुकान्त देसाई उर्फ़ गुरु (अभिषेक बच्चन) एक दिन बड़ा आदमी बनने का सपना देखता हैं।

उसका पिता कांतिलाल जो एक स्कूल में हेडमास्टर था, उसे इतने बड़े सपने देखने को मना करता हैं और कहता हैं कि ये कभी पूरे नहीं हो सकतें इसलिए इतने बड़े सपने ना देखें।

गुरु बड़ा होकर जॉब करने तुर्की गया जहाँ कुछ वक्त के बाद उसे प्रोमोशन भी मिल गया लेकिन वो अपने लिए काम करना चाहता था इसलिए जॉब छोड़कर वापस हिंदुस्तान आ गया।

अपने गाँव वापस लौटकर गुरु ने सुजाता (ऐश्वर्या राय बच्चन) से शादी की।

ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Comedy Movies

शादी के बाद गुरु अपनी बीवी सुजाता और उसके भाई जिग्नेश (आर्या बब्बर) के साथ बम्बई आ गया और कपड़ों का बिजनेस करने लगा।

धीरे धीरे उसने इस बिजनेस को काफ़ी बड़ा किया और शक्ति कॉर्पोरेशन के नाम से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित कर ली।

इस फ़िल्म को धीरूभाई अंबानी की बॉयोपिक मानी जाती हैं हालांकि फिल्म के डायरेक्टर मनी रत्नम ने ऐसा मानने से इनकार किया था।

फ़िल्म में आप गुरु के बंबई आने और अपना खुद का बिजनेस स्थापित करने को देखेंगे।

तो अगर आप बिजनेस में रुचि रखते हैं और धीरूभाई अंबानी से इंस्पायर हैं तो इस फ़िल्म को जरूर देखें।

3. Sui Dhaaga (2018)

sui dhaaga movie poster

शरत कटारिया द्वारा निर्देशित इस bollywood drama movie में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा लीड कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं मौजी शर्मा (वरुण धवन) नाम के एक शख्स की जो एक छोटे से गाँव में अपने माता पिता और बीवी ममता (अनुष्का शर्मा) के साथ रहता हैं।

उसके दादाजी एक टेलर के तौर पर काम किया करते थे लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उनका बिजनेस बन्द हो गया और पूरा परिवार ग़रीबी का जीवन जीने को मजबूर हो गया।

मौजी के पिता सरकारी नोकरी करते हैं और जल्द ही रिटायर होने वाले हैं।

एक शादी समारोह के दौरान मौजी के साथ गन्दी तरह से व्यवहार किया गया जिससे ममता काफ़ी दुखी हुई और मौजी से कहा कि अपनी इज्जत पैसे से बड़ी होती हैं।

जिसके बाद मौजी ने अपने पड़ोसी से एक सिलाई मशीन उधार ली और ममता के साथ सड़क किनारे एक टेलर की दुकान खोली।

ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Crime Movies

मौजी की माँ की तबियत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल में रखना पड़ा।

ममता ने अपनी सास के लिए एक कमाल का हॉस्पिटल गाउन बनाया जो बाकी मरीजों को भी काफ़ी अच्छा लगा और वो भी ममता से वैसा ही गाउन बनाने को कहने लगे और इस तरह ममता की कमाई शुरू हुई।

मौजी की सफलता को देखकर उसका पड़ोसी जलने लगा और अपनी सिलाई मशीन वापस ले ली।

अब मौजी क्या करेगा? दूसरी सिलाई मशीन कहाँ से लाएगा?

इन सभी सवालों के जवाब आपको फ़िल्म सुई धागा में मिलेंगे।

4. Hichki (2018)

hichki movie poster

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस bollywood drama movie में रानी मुखर्जी लीड कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं।

इस फ़िल्म से रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में वापसी की जो अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर ब्रैड कोहेन की ऑटोबायोग्राफी “फ्रंट ऑफ दी क्लास” पर बनी हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं नैना माथुर (रानी मुखर्जी) की जो एक टीचर बनना चाहती हैं लेकिन कई स्कूल्स ने उसकी बीमारी “टॉरेट सिंड्रोम” की वजह से उसे रिजेक्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Horror Movies

फिर एक दिन नैना को एक स्कूल से क्लास 9F को पढ़ाने का ऑफर आया।

नैना को पता चला कि क्लास 9F को कोई भी टीचर सम्भालने में असफल रहा क्योंकि इस क्लास के बच्चे काफ़ी शैतान और नालायक थे।

क्या नैना क्लास 9F के बच्चों को संभाल पाएगी और अपने टीचर बनने के सपने को साकार कर पाएगी, फ़िल्म हिचकी में हम यहीं सब देखेंगे।

5. Batti Gul Meter Chalu (2018)

batti gul meter chalu movie poster

श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड ड्रामा फ़िल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, दिव्येन्दु शर्मा, यामी गौतम, फरीदा जलाल और सुष्मिता मुखर्जी लीड कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं सुशील कुमार पंत उर्फ़ S.K. (शाहिद कपूर), ललिता नौटियाल उर्फ़ नॉटी (श्रद्धा कपूर) और सुंदर मोहन त्रिपाठी (दिव्येन्दु शर्मा) की जो बचपन के दोस्त हैं और उत्तराखंड में रहते हैं।

S.K. एक वकील हैं जो कोर्ट के बाहर केस को सुलझाकर पैसा कमाने की कोशिश करता हैं।

जबकि नॉटी एक फ़ैशन डिजाइनर हैं जो अपने बारे में काफ़ी सोचती हैं।

नॉटी शादी करना चाहती हैं और डिसाइड करती हैं कि एक एक हफ़्ते के लिए वो अपने दोनों बचपन के दोस्तों S.K. और त्रिपाठी को डेट करेगी और फैसला करेगी कि उसे किससे शादी करनी हैं?

S.K. नॉटी और त्रिपाठी को किस करते हुए देख लेता हैं जिससे उसका दिल टूट जाता हैं और वो दोनों को नजरअंदाज करने लगता हैं।

ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Thriller Movies

कहानी में ट्विस्ट तब आता हैं जब त्रिपाठी की प्रिंटिंग प्रेस का बिजली बिल एक लाख पचास हजार रुपये का आता हैं।

त्रिपाठी नॉटी के साथ S.K. के पास जाता हैं अब क्योंकि S.K. उन दोनों से नाराज था तो उन्हें बेइज्जत करता हैं और मदद नहीं करता।

त्रिपाठी इन सबसे इतना परेशान हो जाता हैं कि सुसाइड कर लेता हैं जिससे S.K. अंदर तक हिल जाता हैं और निर्णय करता हैं की त्रिपाठी को इंसाफ दिलाकर रहेगा।

क्या S.K. त्रिपाठी की प्रिंटिंग प्रेस के महंगे बिल को माफ़ करवा पाएगा?

इस सवाल का जवाब आपको फ़िल्म बत्ती गुल मीटर चालू में देखने को मिलेगा।

6. Agneepath (2012)

agneepath movie poster

करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस hindi drama movie में ऋतिक रोशन, संजय दत्त, ऋषि कपूर, प्रियंका चौपड़ा, कनिका तिवारी, ओम पुरी और जरीना वहाब लीड कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी मांडवा नाम के एक गाँव की हैं जहाँ के गांववासी वहाँ के रहने वाले दीनानाथ चौहान (चेतन पंडित) की काफ़ी इज्ज़त करते थे।

गाँव का मुखिया दीनानाथ चौहान की पॉपुलैरिटी से काफ़ी जलता था जिस कारण वह अपने बेटे कांचा को उसकी छवि खराब करने को बुलाता हैं।

ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Biography Movies

कांचा दीनानाथ पर एक लड़की का मर्डर करने का आरोप लगाता हैं और उसे पूरे गांववालों के सामने एक पेड़ पर लटका देता हैं।

दीनानाथ का एक बेटा विजय (ऋतिक रोशन) था जो इस घटना के बाद अपनी माँ सुहासिनी चौहान (जरीना वहाब) के साथ उस गाँव को छोड़कर चला जाता हैं।

क्या विजय अपने पिता की मौत का बदला ले पायेगा?

7. Dear Zindagi (2016)

dear zindagi movie poster

गोरी शिंदे द्वारा निर्देशित इस drama bollywood movie में शाहरुख खान और आलिया भट्ट लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि अंगद बेदी, कुणाल कपूर, अली जफ़र और इरा दुबे सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं कियारा (आलिया भट्ट) की जो एक सिनेमेटोग्राफर हैं और अपनी खुद की फ़िल्म को निर्देशित करना चाहती हैं।

कियारा की ज़िंदगी में काफ़ी उतार चढ़ाव आते हैं जिस कारण उसे मानसिक परेशानियाँ होना शुरू हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Adventure Movies

जिसके ईलाज के लिये वो डॉक्टर जहाँगीर खान उर्फ़ जग (शाहरुख खान) से मिलती हैं और जग के तरीकों से खुद को समझने की कोशिश करती हैं।

कियारा अपने ब्रेकअप्स की वजह से किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से डरती हैं जिससे बाहर निकलने में डॉक्टर जग उसकी मदद करता हैं।

क्या कियारा अपनी मानसिक परेशानियों से छुटकारा प्राप्त कर पाएगी? क्या कियारा अपनी खुद की फ़िल्म को बना पाएगी जिसके लिए वो बरसों से मेहनत कर रहीं हैं?

इन सभी सवालों के जवाब आपको फ़िल्म डियर जिंदगी में मिलेंगे।

8. Ae Dil Hai Mushkil (2016)

ae dil hai mushkil movie poster

करण जोहर द्वारा निर्देशित इस bollywood drama movie में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फ़वाद खान लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि शाहरुख खान, इमरान अब्बास, लीजा हेडन, आलिया भट्ट और नेहा धूपिया ने फ़िल्म में कैमियो किया हैं।

फ़िल्म की कहानी शुरू होती हैं अयान सेंगर (रणबीर कपूर) के इंटरव्यू से जो नॉन फ़िल्मी सॉन्ग्स की वजह से काफ़ी पॉपुलर हो गया हैं।

इस इंटरव्यू में वह अपनी लव स्टोरी बताता हैं।

अयान और अलीजेह (अनुष्का शर्मा) दोनों लंदन के एक डिस्को में मिलते हैं और दोस्त बन जाते हैं।

दोनों का अपने पार्टनर्स के साथ ब्रेकअप हो जाता हैं जिससे उभरने के लिए वो घूमने पेरिस जाते हैं जहाँ अयान को अलीजेह से प्यार हो जाता हैं लेकिन वो उसे नहीं बताता।

एक दिन अचानक अलीजेह की मुलाकात अपने एक्स बॉयफ्रेंड डीजे अली (फ़वाद खान) से होती हैं जो उससे अपनी गलती सुधारने का मौका माँगता हैं।

अलीजेह अयान को छोड़कर डीजे अली के साथ चली जाती हैं और कुछ दिनों बाद अयान को अपनी शादी का निमंत्रण भेजती हैं।

अयान अलीजेह की शादी का निमंत्रण पाकर अंदर तक हिल जाता हैं लेकिन फिर भी शादी में जाता हैं जहाँ वो अलीजेह से अपने प्यार का इज़हार करता हैं लेकिन अलीजेह उससे इनकार कर देती हैं इसलिए अयान वापस आ जाता हैं।

एक दिन अयान सबा तेलियार खान (ऐश्वर्या राय बच्चन) से मिलता हैं जो एक कवि हैं।

सबा उसे अपनी एक किताब और अपना नम्बर देती हैं।

करीब तीन महीनों बाद अयान सबा को फ़ोन करता हैं और उसे मिलने के लिए कहता हैं।

अयान को पता चलता हैं कि सबा का तलाक हो चुका हैं और उसके दिल में प्यार के लिए कोई जगह नहीं हैं।

फ़िल्म की कहानी काफ़ी रोचक हैं और अगर आपको romantic drama movies पसन्द हैं तो “ऐ दिल हैं मुश्किल” फ़िल्म को आपको जरूर देखना चाहिए।

9. Bajrangi Bhaijaan (2015)

bollywood drama movies - bajrangi bhaijaan

कबीर खान द्वारा निर्देशित इस bollywood comedy drama movie में सलमान ख़ान, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्धिकी और हर्षाली मल्होत्रा लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि शरत सक्सेना, मेहर विज और मीर सरवर सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी शुरू होती हैं पाकिस्तान के पहाड़ी गाँव सुल्तानपुर से जहाँ शाहिदा अजीज (हर्षाली मल्होत्रा) अपनी माँ रज़िया अजीज (मेहर विज) और रौफ अज़ीज (मीर सरवर) के साथ रहती हैं।

शाहिदा बोलने में असमर्थ हैं जिस कारण उसकी माँ उसे भारत की निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में ले जाती हैं, इस उम्मीद में की उसकी आवाज़ लौट आएगी।

भारत से लौटते वक्त ट्रेन एक स्टेशन पर रुकती हैं और शाहिदा एक मेमने को बचाने ट्रेन से उतर जाती हैं जब उसकी माँ सो रही होती हैं।

शाहिदा ट्रेन में वापस चढ़ पाती उससे पहले ही ट्रेन निकल जाती हैं और शाहिदा स्टेशन पर ही रह जाती हैं।

शाहिदा ट्रेन के पीछे भागती हैं और कुरुक्षेत्र पहुँच जाती हैं जहाँ वो पवन कुमार चतुर्वेदी (सलमान खान) से मिलती हैं जिसे वहाँ के लोग बजरंगी के नाम से पुकारते हैं।

क्या शाहिदा अपनी माँ से फिर कभी मिल पाएगी?

इस सवाल के जवाब के लिए आपको फ़िल्म “बजरंगी भाईजान” देखनी होगी।

10. Prem Ratan Dhan Payo (2015)

drama movies - prem ratan dhan payo

सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस bollywood romantic drama film में सलमान खान, सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में नजर आये जबकि अनुपम खैर, अरमान कोहली, दीपक डोब्रियाल, समायरा राव और स्वरा भास्कर सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं प्रीतमपुर के राजकुमार युवराज विजय सिंह (सलमान ख़ान) की जो जल्द ही प्रीतमपुर के राजा बनने वाले हैं।

युवराज़ की सगाई पड़ोसी राज्य देवगढ़ की राजकुमारी मैथेली देवी से हुई हैं जो काफ़ी जिद्दी स्वभाव की हैं।

युवराज़ विजय सिंह का भाई युवराज़ अजय सिंह विजय को मारना चाहता हैं ताकि वो प्रीतमपुर का राजा बन सकें।

क्या विजय सिंह अपने भाई की साजिश का शिकार होने से बच पाएगा?

11. Begum Jaan (2017)

bollywood drama movies - begum jaan

श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस indian drama movie में विद्या बालन लीड कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं जबकि इला अरुण, नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर, आशीष विद्यार्थी, विवेक मुशरन, चंकी पांडे, गौहर खान, पल्लवी शारदा और मिष्टी अहम किरदारों में दिखाई दिए।

फ़िल्म की कहानी हैं बेगम जान (विद्या बालन) की जो शकरगढ़ और दोरांगला शहर के बीच एक वेश्यालय चलाती हैं।

इस वेश्यालय में काम करने वाली लड़कियाँ वो हैं जिन्हें उनके परिवार ने अपनाने से इनकार कर दिया।

फ़िल्म की कहानी 1947 के उस दौर पर बनी हैं जब देश आज़ाद हो रहा था या फिर यूँ कहे कि दो टुकड़ों में बंट रहा था।

भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के लिए बॉर्डर बनाई जानी थी जिसे कोठे के बीच से होकर गुजारना था।

क्या बॉर्डर को बनाये जाने के लिए कोठे को तोड़ा जाएगा?

इस सवाल का जवाब आपको फ़िल्म बेगम जान में देखने को मिलेगा।

तो ये कुछ ऐसी bollywood drama movies हैं जिनमें कमाल की कहानी देखने को मिलेगी।

इस हफ़्ते आप इनमें से कौनसी फ़िल्म को देखना पसंद करेंगे?

कॉमेंट्स में जरूर बताएं।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *