इस ब्लॉग में हम best bollywood mystery movies के बारे में बात करेंगे जिन्हें देखकर आप दंग रह जाओगे।
एक वक्त था जब लोग mystery novels को काफ़ी खरीदा करते थे लेकिन अब उन नोवेल्स की जगह फ़िल्मों ने ले ली हैं।
बॉलीवुड में हर साल कई बेहतरीन mystery movies बनती हैं और आज हम उन्हीं फ़िल्मों की बात करेंगे।
एक अच्छी मिस्ट्री मूवी को देखना भला कौन पसन्द नहीं करता?
और पिछले कुछ सालों में हमनें देखा हैं कि बॉलीवुड में mystery movies का लेवल काफ़ी अच्छा होता जा रहा हैं।
अब जब हमारे पास एक से बढ़कर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं तो इन मूवीज़ को घर बैठे देखना ओर भी मनोरंजक हो गया हैं।
तो चलिए, अब इस best bollywood mystery movies की लिस्ट को शुरू करते हैं और देखते हैं कि वो कौन कौनसी फ़िल्में हैं जो इस जॉनर में लोगों का दिल जीत पाई हैं।
Best Bollywood Mystery Movies
1. Chehre (2021)

रूमी जाफ़री द्वारा निर्देशित इस mystery thriller film में इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन, क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धान्त कपूर, अन्नू कपूर, एलेक्स ओ’नील, समीर सोनी, रघुबीर यादव, धृतिमान चटर्जी और रिया चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की कहानी समीर मेहरा (इमरान हाशमी) से शुरू होती हैं जो एक बड़ा बिजनेस टायकून हैं और पहाड़ों में बर्फ़ीले तूफान में फँस जाता हैं।
वहाँ उसे एक बूढ़ा आदमी मिलता हैं जो उसे अपने एक दोस्त के घर ले जाता हैं और अपने कुछ दोस्तों से मिलवाता हैं।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Thriller Films
जिनमें एक रिटायर्ड जज जगदीश आचार्य (धृतिमान चटर्जी), डिफेंस कॉउंसल परमजीत सिंह भुल्लर (अन्नू कपूर), पब्लिक प्रोसिक्यूटर लतीफ ज़ैदी (अमिताभ बच्चन), जल्लाद हरिया जाधव (रघुबीर यादव) हैं।
इनके अलावा घर में एना मैथ्यूज़ (रिया चक्रवर्ती) भी हैं जो घर का काम करती हैं।
समीर मेहरा को बताया जाता हैं कि सभी दोस्त मिलकर एक खेल खेलते हैं और वो सब मिलकर समीर को भी अपने खेल में शामिल कर लेते हैं।
क्या हैं वो खेल? और क्या होगा समीर के साथ?
ये आप इस फ़िल्म को देखकर पता लगाओ।
2. The Tashkent Files (2019)

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड मिस्ट्री मूवी में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बासु प्रसाद, पंकज त्रिपाठी, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी और राजेश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फ़िल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बारे में हैं।
अभी तक ये सिर्फ एक सवाल था कि आख़िर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किसने मारा?
और इसी सवाल का जवाब देने के लिए विवेक अग्निहोत्री ने यह फ़िल्म बनाई हैं।
मूवी क्रिटिक्स की ओर से फ़िल्म को काफ़ी नेगेटिव रिव्यूज़ मिले लेकिन लोगों ने इसे बेहद पसंद किया और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी के चलते यह फ़िल्म हिट साबित हुई।
साथ ही, फ़िल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले।
3. Badla (2019)

सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस mystery thriller movie में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कोल सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं नैना सेठी (तापसी पन्नू) की जो लंदन की एक सफ़ल बिजनेसवुमन हैं।
उसकी जिंदगी में तूफ़ान तब आता हैं जब उसे उसके सीक्रेट लवर अर्जुन (टोनी ल्यूक) के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया जाता हैं।
नैना का वकील उसके लिए एक प्रतिष्ठित डिफेंस अटॉर्नी बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) हायर करता हैं जो उसे डिफेंड करने वाला हैं।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Crime Films
फ़िल्म की पूरी कहानी में हर कुछ मिनट्स के बाद आपको एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा जो आपके दिमाग़ को हिला कर रख देगा और फ़िल्म का क्लाइमेक्स वाकई दंग कर देने वाला हैं।
Mystery movies पसन्द करने वालों के लिए फ़िल्म बदला किसी तोहफ़े से कम नहीं हैं।
अगर आप इस हफ़्ते एक मिस्ट्री मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो इस फ़िल्म का चुनाव जरूर करें।
4. Kahaani (2012)

सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस bollywood mystery movie में विद्या बालन लीड कैरेक्टर में हैं जबकि परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इंद्रनील सेनगुप्ता और शाश्वत चटर्जी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी शुरू होती हैं विद्या बागची (विद्या बालन) से जो एक प्रेग्नेंट ब्रिटिश इंडियन सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अपने लापता पति को ढूँढने लंदन से कोलकाता आई हैं।
इस तलाश में विद्या की मदद वहाँ के एक लोकल पुलिस ऑफ़िसर (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) सत्याकि सिन्हा उर्फ़ राणा (परमब्रत चटर्जी) करते हैं।
विद्या के अनुसार उसके पति अर्नब बागची (इंद्रनील सेनगुप्ता) कोलकाता के नेशनल डेटा सेंटर (एनडीसी) में काम करते हैं जबकि एनडीसी के मुताबिक इस नाम का कोई शख्स वहाँ काम नहीं करता।
लेकिन उनका मानना था कि अर्नब बागची एनडीसी में काम करने वाले मिलन दामजी से हूबहू मिलते जुलते हैं।
अब क्या विद्या अपने पति को कभी ढूँढ पाएगी और अर्नब की तरह दिखने वालायह शख्स मिलन दामजी आख़िर हैं कौन?
इन सभी सवालों के जवाब आपको फ़िल्म कहानी में मिलेंगे।
5. Talaash: The Answer Lies Within (2012)

रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस psychological crime mystery film में आमिर ख़ान, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव और शेरनाज़ पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की कहानी शुरू होती हैं एक फ़ेमस एक्टर अरमान कपूर (विवान भाटेना) के एक्सीडेंट से जिसकी कार समुद्र में जा गिरी।
इस केस की इन्वेस्टिगेशन सीनियर इंस्पेक्टर सुरजन सिंह शेखावत उर्फ़ सूरी (आमिर ख़ान) और उनके असिस्टेंट देवरथ कुलकर्णी (राजकुमार राव) करते हैं।
सूरी का अपनी बीवी रोशनी (रानी मुखर्जी) के साथ कुछ खास अच्छा रिश्ता नहीं हैं और अधिकतर वक्त सूरी साहब काफ़ी परेशान ही रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Action Films
इन्वेस्टिगेशन के दौरान सूरी को पता चलता हैं कि एक्सीडेंट के वक्त अरमान के पास करीब 20 लाख रुपये थे जो अब गायब हैं।
फ़िल्म की कहानी में रोजी (करीना कपूर) की भी काफ़ी अहम भूमिका होती हैं और फ़िल्म की कहानी में कई mysterious मोड़ आते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।
6. Detective Byomkesh Bakshy (2015)

दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस hindi mystery film में सुशांत सिंह राजपूत लीड कैरेक्टर प्ले कर रहें हैं जबकि आनंद तिवारी, नीरज काबी और स्वास्तिका मुखर्जी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं ब्योमकेश बक्शी (सुशांत सिंह राजपूत) की जिसे अजीत कुमार बनर्जी (आनंद तिवारी) अपने लापता पिता भुवन बनर्जी को ढूँढने में मदद करने को कहता हैं।
ब्योमकेश अजीत के पिता की तलाश में कलकत्ता (अब कोलकाता) आता हैं जहाँ अजीत के पिताजी भुवन रहा करते थे।
वहाँ वो उनके दोस्तों से मिलते हैं और भुवन के लापता होने के बारे में पूछताछ करते हैं।
फ़िल्म को 3 अप्रैल 2015 को रिलीज़ किया गया था जिसकी फ़िल्म क्रिटिक्स ने काफ़ी सराहना की थी लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
फ़िल्म मेकर्स इस फ़िल्म का सीक्वल बनाने वाले थे लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस पर काफ़ी संशय बना हुआ हैं।
7. Drishyam (2015)

निशांत कामत द्वारा निर्देशित इस bollywood mystery film में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि इशिता दत्ता और मृणाल जाधव सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की मैन कहानी शुरू होती हैं एक नेचर केम्प से जहाँ अनु (इशिता दत्ता) का नहाते वक्त समीर देशमुख (ऋषभ चढ्ढा) नाम का एक लड़का वीडियो बना लेता हैं और उसे ब्लैकमेल करने लगता हैं।
अनु विजय सलगांवकर (अजय देवगन) की बेटी हैं और एक दिन समीर उसके घर आ जाता हैं जहाँ अनु की माँ नंदिनी सलगांवकर (श्रिया सरन) उसे अनु को परेशान ना करने को कहती हैं।
समीर मान जाता हैं लेकिन बदले में नंदिनी को उसके साथ शारिरिक सम्बंध बनाने को कहता हैं।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Comedy Films
इसी बीच मौका पाकर अनु समीर के सिर में एक पाइप दे मारती हैं जिसकी वजह से समीर की मौत हो जाती हैं।
समीर गोआ की इंस्पेक्टर जनरल मीरा देशमुख (तब्बू) का बेटा था जिस कारण विजय अपने परिवार को बचाने की कोशिशों में जुट जाता हैं।
क्या विजय अपने परिवार को बचा पायेगा?
इसका जवाब आपको फ़िल्म दृश्यम में देखने को मिलेगा।
8. Andhadhun (2018)

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस black comedy crime mystery film में तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं आकाश सराफ (आयुष्मान खुराना) की जो पियानो बजाता हैं।
आकाश अंधा होने की एक्टिंग करता हैं ताकि उसकी पियानो बजाने की स्किल्स ओर बेहतर हो सकें।
एक दिन आकाश की मुलाकात सोफी (राधिका आप्टे) से होती हैं और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।
सोफ़ी आकाश को अपने पिता से मिलवाने डिनर पार्टी में लेकर आती हैं जहाँ एक रिटायर्ड एक्टर प्रमोद सिन्हा उसे अपने घर पर पियानो बजाने के लिए आमंत्रित करता हैं।
आकाश प्रमोद के घर जाता हैं जहाँ प्रमोद की बीवी सिमी (तब्बू) दरवाजा खोलती हैं और उसे समझ आता हैं कि आकाश तो अंधा हैं।
आकाश प्रमोद की लाश को देख लेता हैं लेकिन कुछ भी बोल नहीं पाता क्योंकि सबके लिए वो अंधा था।
सिमी ने अपने लवर मनोहर (मानव विज) के साथ मिलकर प्रमोद की हत्या की और अब आकाश सिमी और मनोहर दोनों को देख चुका था।
क्या आकाश कुछ कर पाएगा या फिर सिमी उसके अंधा ना होने की सच्चाई जान जायेगी?
इन सभी सवालों के जवाब आपको फ़िल्म देखने पर मिलेंगे।
9. Raat Akeli Hai (2020)

हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित इस bollwood drama mystery movie में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, निशांत दहिया, शिवानी रघुवंशी, इला अरुण, स्वानंद किरकिरे, नितेश कुमार तिवारी और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की जिसे एक रईस आदमी रघुवीर सिंह के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन करने का आदेश मिला हैं।
जटिल को इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चलता हैं कि रघुवीर सिंह की मौत घर में शादी की रात को उसी की बंदूक से हुई थी।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Horror Films
इन्वेस्टिगेशन के दौरान जटिल रघुवीर की नई बीवी राधा (राधिका आप्टे) को पसन्द करने लगता हैं और उसे समझाता हैं कि घरवाले उसे बली का बकरा बना रहे हैं इसलिए उसे जो भी पता हैं उसे बता दे।
जटिल को इन्वेस्टिगेशन के दौरान समझ आता हैं कि रघुवीर के परिवार में काफ़ी कुछ चल रहा हैं जो किसी को दिखाई नहीं दे रहा।
क्या जटिल यादव राधा को बचा पायेगा?
इस सवाल का जवाब आपको फ़िल्म “रात अकेली हैं” में देखने को मिलेगा।
10. The Body (2019)

जीतू जोसेफ़ द्वारा निर्देशित इस mystery thriller film में ऋषि कपूर, इमरान हाशमी, वेदिका और सोभिता धूलिपाला मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की कहानी शुरू होती हैं माया वर्मा (सोभिता धूलिपाला) की लाश से जो मुर्दाघर से गायब हो चुकी हैं।
माया एक पॉवरफुल बिजनेसवुमन और अजय पूरी (इमरान हाशमी) की बीवी थी जो एक लैब के मालिक हैं और माया की कम्पनी के नीचे काम करते हैं।
एसपी जयराज रावल (ऋषि कपूर) इस केस की इन्वेस्टिगेशन करते हैं जिन्हें लगता हैं कि माया को मारने और उसकी लाश को गायब करने में उसके पति अजय का हाथ हैं।
एसपी जयराज रावल इस केस को किस तरह सुलझाते हैं और अजय की ज़िंदगी में क्या घटनाएं घटना शुरू होती हैं?
इन सभी सवालों के जवाब आपको फ़िल्म “द बॉडी” देखने पर मिलेंगे।
11. Ittefaq (2017)

अभय चौपड़ा द्वारा निर्देशित इस bollywood mystery movie में सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा लीड कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं विक्रम सेठी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की जो भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक हैं।
मुम्बई में तीसरी बुक के लॉन्च पर विक्रम को उसकी बीवी कैथरीन (किम्बर्ली लुइसा मैकबीथ) की लाश उसके होटल रूम में मिलती हैं।
पुलिस विक्रम को सन्दिग्ध मानती हैं जिस वजह से विक्रम फ़रार हो जाता हैं और एक अपार्टमेंट में शरण लेता हैं।
अपार्टमेंट के बाहर पुलिस आ जाती हैं जिन्हें देखकर माया उनकी मदद लेने के लिए दौड़ती हैं।
पुलिस विक्रम को शेखर (समीर शर्मा) की लाश के पास देखते हैं, शेखर माया के पति थे और दोनों साथ ही रहते थे।
अब इन दोनों मर्डर्स की इन्वेस्टिगेशन ऑफ़िसर देव वर्मा (अक्षय खन्ना) करते हैं।
कौन हैं इन मर्डर्स के पीछे?
इस सवाल का जवाब आपको फ़िल्म इत्तेफ़ाक़ को देखने पर मिलेगा।
तो ये कुछ कमाल की bollywood mystery movies हैं जिन्हें आप इस हफ्ते की प्ले-लिस्ट में शामिल कर सकतें हैं।
अब आप मुझे उस फिल्म का नाम बताएं जो आपको बेहद पसंद हैं।
आपको मुझसे कोई शिकायत हो या कोई सुझाव देना चाहे तो में आपको फेसबुक पर भी मिल जाऊँगा।