क्या आप bollywood romantic movies देखते हैं?
शायद ही कोई होगा जो इस सवाल का जवाब “ना” देगा।
हर किसी को रोमांटिक मूवीज़ देखना पसंद हैं और बॉलीवुड इस मामले में काफ़ी आगे हैं।
बॉलीवुड में हर साल रोमांटिक जॉनर में कई फ़िल्में बनती हैं जो ऑडिएंस को उनकी खुद की पर्सनल लाइफ को पर्दे पर जीने का मौका देती हैं।
अब देखो बॉस, रोमांटिक फ़िल्में चाहें कितनी ही बन जाएं लेकिन सभी की सभी सुपरहिट नहीं हो सकती, कुछ फ्लॉप भी होती हैं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करने के बावजूद हिट हो जाती हैं।
तो अब सवाल ये आख़िर ऐसी कौनसी bollywood romantic movies हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया और लोगों के दिलों पर भी?
तो चलिए, इस best bollywood romantic movies की लिस्ट में में आपको कुछ ऐसी फ़िल्मों के नाम बताऊँगा जो इस जॉनर में एकदम फिट बैठती हैं।
Best Bollywood Romantic Movies
1. Kabir Singh (2019)

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस bollywood drama romantic movie में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि सोहम मजूमदार, अर्जन बाजवा, निकिता दत्ता, कामिनी कौशल, सुरेश ओबेरॉय और आदिल हुसैन सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं कबीर राजधीर सिंह (शाहिद कपूर) की जो डेल्ही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में हाउस सर्जन हैं जिसका खुद के गुस्से पर बिल्कुल कण्ट्रोल नहीं हैं।
कॉलेज में एक विवाद के चलते उसे माफ़ी माँगने या फिर कॉलेज छोड़ देने के लिए कहा गया और कबीर ने माफ़ी माँगने के बजाय कॉलेज छोड़ना उचित समझा।
लेकिन कॉलेज में आई एक नई स्टूडेंट प्रीति सिक्का (कियारा आडवाणी) को देखकर उसने कॉलेज में ही रुकने का मन बना लिया।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Musical Films
कबीर और उसके दोस्तों ने पूरी कॉलेज में घोषणा करवा दी कि प्रीति कबीर की बंदी हैं और कोई भी उसे नहीं देखेगा।
और धीरे धीरे कबीर और प्रीति एक दूसरे के नजदीक आ गए और उनका रिश्ता गहरा होता चला गया।
कबीर की ग्रैजुएशन पूरी हो गयी जिसके चलते उसे अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने मसूरी जाना पड़ा।
प्रीति के घरवालों को कबीर और प्रीति के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने जबरदस्ती प्रीति की शादी किसी ओर से करवा दी।
क्या प्रीति और कबीर दोनों एक दुसरे से कभी मिल पाएंगे?
2. Ae Dil Hai Mushkil (2016)

करण जोहर द्वारा निर्देशित इस musical romantic film में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि फ़वाद खान सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
साथ ही, फ़िल्म में शाहरुख खान, इमरान अब्बास, लीजा हेडन, आलिया भट्ट और नेहा धूपिया ने कैमियो किया हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं अयान सेंगर (रणबीर कपूर) की जो एक सफल सिंगर बन चुका हैं जो एक इंटरव्यू में अपने अतीत के बारे में बात कर रहा होता हैं।
अयान और अलीजेह (अनुष्का शर्मा) दोनों की मुलाकात एक डिस्को में होती हैं जहाँ दोनों दोस्त बनते हैं और एक ट्रिप की प्लानिंग होती हैं।
दोनों घूमने पेरिस जाते हैं जहाँ ट्रिप के दौरान अयान को अलीजेह से प्यार हो जाता हैं लेकिन वो उसे कुछ नहीं बताता क्योंकि अलीजेह अयान को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त समझती हैं।
एक दिन अलीजेह की मुलाकात उसके एक्स बॉयफ्रेंड डीजे अली (फ़वाद खान) से होती हैं जहाँ डीजे अली उसे एक ओर मौका देने की बात करता हैं।
अब क्योंकि अलीजेह अभी भी डीजे अली से प्यार करती थी तो वो उसके साथ चली जाती हैं।
एक दिन अयान के पास अलीजेह और डीजे अली की शादी का कार्ड आता हैं जिसे देखकर वो टूट जाता हैं लेकिन फिर भी शादी में जाने का मन बना लेता हैं।
अयान शादी में जाता हैं और अलीजेह से अपने प्यार का इजहार कर देता हैं लेकिन अलीजेह उसे स्वीकार नहीं करती जिसके चलते अयान वापस आ जाता हैं।
क्या अयान और अलीजेह कभी एक हो पाएंगे या फिर ये प्यार अधूरा ही रह जायेगा?
3. Jab Tak Hai Jaan (2012)

यश चौपड़ा द्वारा निर्देशित इस bollywood romantic film में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा लीड कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं समर आनंद (शाहरुख खान) की जो इंडियन आर्मी में मेजर हैं और बम डिफ्यूज करने में एक्सपर्ट हैं।
एक दिन एक झील में अकीरा राय (अनुष्का शर्मा) नाम की एक लड़की डूब रही होती हैं जिसे समर बचाता हैं और उसे अपनी जैकेट देकर वहाँ से चला जाता हैं।
अकीरा को समर की जैकेट में एक डायरी मिलती हैं जिसे वो पढ़ना शुरू करती हैं।
समर कुछ सालों पहले लंदन में काम को लेकर स्ट्रगल कर रहा था और स्ट्रीट म्यूजिशियन के तौर पर काम करता था।
ये भी पढ़ें:- Top Bollywood Drama Films
समर पार्ट टाइम वेटर के तौर पर भी काम करता था जहाँ उसकी मुलाकात मीरा (कैटरीना कैफ़) से हुई।
दोनों एक दूसरे के दोस्त बनें और आखिर में समय के साथ दोनों में प्यार भी हुआ।
समर का एक दिन अचानक एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया और मीरा ने भगवान से वादा किया कि समर की जान के बदले वो उससे कभी नहीं मिलेगी।
समर ठीक हुआ और मीरा ने अपने वादे के अनुसार समर को छोड़ दिया।
समर गुस्से में आकर लंदन छोड़कर चला गया और भगवान को चैलेंज किया कि वो हर दिन अपनी ज़िंदगी को खतरे में डालेगा और जब वो मरेगा तो मीरा का भगवान से भरोसा भी उठ जाएगा।
क्या समर और मीरा कभी एक दूसरे से मिल पाएंगे?
4. Befikre (2016)

आदित्य चौपड़ा द्वारा निर्देशित इस comedy romantic movie में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं धरम (रणवीर सिंह) की जो काम की तलाश में भारत से पेरिस गया हैं जहाँ उसकी मुलाकात श्रया (वाणी कपुर) से होती हैं।
धरम श्रया को डेट पर चलने को कहता हैं तो श्रया उसे एक चैलेंज देती हैं कि अगर वो किसी पुलिस ऑफ़िसर को थप्पड़ मार दे तो वो उसके साथ डेट पर चलेगी।
धरम पुलिस ऑफिसर को थप्पड़ मार देता हैं जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू कर देते हैं और लिव-इन में रहने का डिसाइड करते हैं।
समय के साथ दोनों में लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं और दोनों का ब्रेकअप हो जाता हैं।
क्या धरम और श्रया कभी फिर से एक साथ हो पाएंगे?
5. Aashiqui 2 (2013)

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल रोमांटिक मूवी में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि शाद रंधावा और महेश ठाकुर सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।
फ़िल्म की कहानी राहुल जयकार (आदित्य रॉय कपूर) की हैं जो सक्सेसफुल सिंगर हैं लेकिन शराब की लत की वजह से उसका कैरियर डूबता जा रहा हैं।
एक दिन उसकी मुलाकात आरोही केशव शिर्के (श्रद्धा कपूर) से होती हैं जो एक सिंगर बनना चाहती हैं।
राहुल उसकी आवाज से काफ़ी इम्प्रेस होता हैं और उसे मुम्बई ले आता हैं लेकिन कई दिनों तक राहुल आरोही से नहीं मिल पाता।
फिर कुछ दिनों बाद राहुल और आरोही मिलते हैं और राहुल उसे एक रिकॉर्ड प्रोड्यूसर सैगल (महेश ठाकुर) से मिलवाता हैं जिसके बाद राहुल आरोही को ट्रेनिंग देना शुरू करता हैं।
दोनों में प्यार हो जाता हैं और आरोही एक सक्सेसफुल सिंगर बन जाती हैं।
क्या सिंगर बनने के बाद आरोही और राहुल अलग हो जाएंगे?
6. Dil Bechara (2020)

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस कमिंग-ऑफ-एज रोमांटिक मूवी में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि साहिल वेद, शास्वत चटर्जी और स्वास्तिका मुखर्जी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।
फ़िल्म की कहानी हैं 21 वर्षीय किजी बासु (संजना सांगी) और इम्मानुअल राजकुमार जूनियर उर्फ़ मेनी की।
किजी थायरॉइड केंसर से जूझ रहीं हैं जबकि मेनी ऑस्टियोसारकोमा से पीड़ित था और अब उपचार से वो ठीक हो रहा हैं।
मेनी का एक दोस्त हैं जगदीश पांडे उर्फ़ जेपी (साहिल वेद) जो ग्लोकोमा से पीड़ित हैं जिस कारण वह एक आँख से देख नहीं पाता और धीरे धीरे दूसरी आँख से भी अंधा होता जा रहा हैं।
ये भी पढ़ें:- Top Bollywood Comedy Films
जेपी का सपना हैं कि वो एक फ़िल्म बनाएं जिसमें मेनी और किजी को लीड कैरेक्टर्स के तौर पर शामिल करना चाहता हैं।
फ़िल्म की शूटिंग के दौरान किजी और मेनी के बीच प्यार हो जाता हैं लेकिन कुछ वक्त के बाद मेनी को पता चलता हैं कि उसका केंसर फिर से वापस आ गया हैं और अब उसके पास अधिक वक्त नहीं हैं।
क्या मेनी और किजी कभी साथ रह पाएंगे या फिर मेनी केंसर से मौत की बाजी हार जाएगा?
7. Jab We Met (2007)

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस romantic comedy movie में करीना कपूर और शाहिद कपूर लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि दारा सिंह, पवन मल्होत्रा और सौम्या टण्डन सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।
फ़िल्म की कहानी हैं आदित्य कश्यप (शाहिद कपूर) की जो एक बिजनेसमैन हैं लेकिन काफ़ी डिप्रेशन में हैं और एक ट्रेन में सफ़र कर रहा हैं।
वहाँ उसकी मुलाकात गीत ढिल्लों (करीना कपूर) से होती हैं जो काफ़ी खुशमिजाज और अधिक बोलने वाली प्रकृति की हैं।
कई घटनाओं के बाद आदित्य गीत को उसके घर भटिंडा छोड़ने जाता हैं।
गीत अपने बॉयफ्रेंड अंशुमन के साथ शादी करना चाहती हैं लेकिन घर वाले राजी नहीं हैं इसलिए आदित्य गीत की मदद करता हैं और गीत अंशुमन के पास चली जाती हैं।
कुछ महीनों बाद आदित्य को पता चलता हैं कि अंशुमन कभी गीत से शादी नहीं करना चाहता था और अब गीत कहाँ हैं किसी को नहीं पता।
क्या आदित्य गीत को कभी ढूँढ पायेगा?
8. Manmarziyaan (2018)

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस husband material romantic movie में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल लीड कैरेक्टर्स में हैं।
फ़िल्म की कहानी हैं रूमी (तापसी पन्नू) की जो विक्की (विक्की कौशल) से प्यार करती हैं जो एक पार्ट टाइम डीजे हैं।
रूमी अपने घरवालों से वादा करती हैं कि विक्की अपने परिवार के साथ आकर उसका हाथ मांगेगा और अगर ऐसा नहीं होता हैं तो वो घरवालों की पसन्द के किसी भी लड़के से शादी कर लेगी।
विक्की काफी नर्वस होता हैं और रूमी के घरवालों के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाता।
जिस कारण रूमी परेशान होकर अपने घरवालों की पसन्द के लड़के रोबी (अभिषेक बच्चन) से शादी करने को हाँ कर देती हैं।
लेकिन शादी के ठीक एक रात पहले रूबी शादी के लिए मना कर देती हैं और अपने घरवालों को मनाने की कोशिश करती हैं कि विक्की अब बदल चुका हैं।
लेकिन अगले दिन रूबी और रोबी की शादी हो जाती हैं और रूबी इस शादी में एडजस्ट होने की कोशिश करने लगती हैं।
एक दिन विक्की रोबी से मिलता हैं और उसे उसके और रूबी के रिश्ते के बारे में सब कुछ बता देता हैं जिस कारण रोबी का दिल टूट जाता हैं क्योंकि वो रूबी से प्यार करने लगा था।
क्या विक्की और रूबी एक हो पाएंगे और रोबी फिर से अकेला हो जाएगा?
9. Dhadak (2018)

शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस bollywood romantic film में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि आशुतोष राणा, अंकित बिष्ट, श्रीधर वत्सरज़ क्षितिज कुमार और ऐश्वर्या नरकर सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।
फ़िल्म की कहानी हैं मधुकर भागला उर्फ़ मधु की जो एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और एक कॉलेज में पढ़ता हैं।
वहाँ उसकी मुलाकात पार्थवी सिंह राठौड़ (जान्हवी कपूर) से होती हैं।
दोनों वक्त के साथ एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं लेकिन पार्थवी के घरवालों को उनके इस रिश्ते के बारे में पता चल जाता हैं।
जिसके बाद वो उसे मधु से ना मिलने को कहते हैं क्योंकि मधु एक नीची जाति का लड़का हैं।
क्या मधु और पार्थवी कभी एक दूसरे से मिल पाएंगे?
10. Dum Laga Ke Haisha (2015)

शरत कटारिया द्वारा निर्देशित इस bollywood romantic movie में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि संजय मिश्रा और सीमा पाहवा सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।
फ़िल्म की कहानी हैं 1995 के दौर की जहाँ हरिद्वार के लोकल मार्केट में प्रेम प्रकाश तिवारी (आयुष्मान खुराना) एक वीडियो कैसेट की दुकान चलाता हैं।
प्रेम प्रकाश तिवारी की शादी एक ओवरवेट लड़की संध्या (भूमि पेडनेकर) से हो जाती हैं जिसे वो बिल्कुल पसन्द नहीं करता।
संध्या एक पीढ़ी लिखी लड़की हैं और स्कूल टीचर बनने की कोशिश कर रहीं हैं।
संध्या प्रेम को रिझाने की काफ़ी कोशिशें करती हैं लेकिन प्रेम उसे अपने साथ देखकर काफ़ी शर्मिंदा महसूस करता हैं क्योंकि वह काफ़ी मोटी हैं।
प्रेम और संध्या दोनों एक दोस्त की शादी में जाते हैं जहाँ प्रेम काफ़ी शराब पी लेता हैं और अपने दोस्तों से कहता हैं कि संध्या के साथ सोना किसी नरक से कम नहीं हैं।
उसकी ये बात संध्या सुन लेती हैं और उसे सबके सामने थप्पड़ मार देती हैं जिसके जवाब में प्रेम भी उसे थप्पड़ मार देता हैं।
जिसके बाद संध्या अपने घर चली जाती हैं और प्रेम को तलाक देने का मन बना लेती हैं।
लेकिन कोर्ट उन्हें 6 महीनों तक एक साथ रहने का आदेश देती हैं जिसके चलते उन्हें एक साथ रहना पड़ता हैं।
क्या प्रेम संध्या को कभी स्वीकार कर पाएगा?
11. Zero (2018)

आनन्द एल राय द्वारा निर्देशित इस romantic comedy film में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ़ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की कहानी बऊआ सिंह (शाहरुख खान) की हैं जो एक बोना आदमी हैं जिसे शादी करने के लिए एक पार्टनर नहीं मिल रहीं थी।
काफ़ी कोशिशों के बाद उसे एक लड़की मिलती हैं आफिया युसूफजई भिंडर (अनुष्का शर्मा) जो एक वैज्ञानिक हैं।
दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं लेकिन बऊआ उसे 5 महीनों के बाद छोड़ देता हैं।
हालांकि बऊआ के घरवाले उसकी शादी आफिया से फिक्स कर देते हैं लेकिन शादी के दिन बऊआ को पता चलता हैं कि उसका एक डांस कॉम्पिटिशन में नम्बर आ गया हैं और इस कॉम्पिटिशन के विनर को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बबिता कुमारी (कैटरीना कैफ़) से मिलने का मौका मिलेगा।
बऊआ बबिता कुमारी से मिलने की ख्वाहिश रखें डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने अपनी शादी छोड़कर भाग जाता हैं।
लेकिन उसे अपनी गलती का अहसास होता हैं और वो आफिया से मिलने न्यूयॉर्क जाता हैं लेकिन आफिया उससे मिलने से इनकार कर देती हैं।
क्या आफिया और बऊआ कभी मिल पाएंगे?
इस सवाल का जवाब आपको फ़िल्म “जीरो” देखने पर मिलेगा।
तो ये कुछ bollywood romantic movies हैं जो हर मूवी लवर को जरूर देखनी चाहिए।
अक्सर इन रोमांटिक फिल्म्स की कहानियाँ हमें अपनी ज़िंदगी से काफ़ी मिलती जुलती लगती हैं जिनमें से कुछ कहानियाँ पूरी होती हैं तो कुछ अधूरी भी रह जाती हैं।
अब आप मुझे बताओ, क्या आपकी कहानी पूरी हुई? क्या आपको आपका प्यार हासिल हुआ?