best bollywood sports movies
| |

11 बेस्ट बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवीज़ 2022

इस ब्लॉग में हम बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवीज़ की बात करेंगे जिनमें खेलों को महत्व दिया गया हैं।

इसमें कोई शक नहीं की भारत में सभी खेलों को बेहद पसंद किया जाता हैं।

हर भारतीय किसी ना किसी खेल को जरूर पसन्द करता हैं, फिर चाहें वो क्रिकेट हो, हॉकी, बैडमिंटन या फिर कबड्डी।

और इसी तबके को रिझाने के लिए बॉलीवुड में हर साल कई स्पोर्ट्स मूवीज़ बनाई जाती हैं।

इस ब्लॉग में मैंने कुछ ऐसी ही बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवीज़ को शामिल किया हैं जो हर खेल प्रेमी को जरूर देखनी चाहिए।

बेस्ट बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवीज़

1. Chak De! India (2007)

best bollywood sports movies - chak de india

शिमित अमीन द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवी में शाहरुख खान लीड कैरेक्टर में हैं जबकि विद्या मालवाड़े, शिल्पा शुक्ला, सागरिका घाटगे, चित्राशी रावत, विवान भाटेना, मोहित चौहान, जोयश्री अरोड़ा, विभा छिब्बर और अनैथा नायर स्पोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी हैं कबीर खान (शाहरुख खान) की जो भारत की पुरुष हॉकी टीम के कैप्टन रह चुके हैं।

7 साल पहले इनके गोल ना कर पाने की वजह से भारतीय हॉकी टीम को पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी जिसके लिए पूरे देश ने इनके साथ देशद्रोही की तरह व्यवहार किया।

और अब उस दाग को मिटाने कबीर सिंह फिर से हॉकी में आये हैं लेकिन इस बार टीम का कैप्टन बनकर नहीं बल्कि कोच बनकर।

ये भी पढ़ें:- बेस्ट बॉलीवुड रोमांटिक मूवीज़

कबीर खान को भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच बनाया गया हैं, एक ऐसी टीम जो किसी भी दूसरी टीम को टक्कर देना तो दूर उनके सामने टिक भी नहीं पाए।

अब कबीर खान किस तरह इस टीम को दुनियाँ की बड़ी टीमों के सामने खड़ा करेगा? फ़िल्म में आपको यहीं देखने को मिलेगा।

फ़िल्म की कहानी असली नहीं हैं बल्कि फ़िक्शनल हैं लेकिन साल 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स की जीत से प्रेरित हैं।

तो अगर आप हॉकी के दीवाने हैं तो इस फ़िल्म को अपनी वॉचलिस्ट में सबसे ऊपर रखें।

2. Dangal (2016)

bollywood sports movie - dangal

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड बियोग्राफिकल स्पोर्ट्स फ़िल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फ़ातिमा सना शेख, जायरा वसीम और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म की कहानी भारत के पहलवान महावीर सिंह फोगट और उसकी बेटियों गीता फोगट और बबिता कुमारी पर आधारित हैं।

महावीर सिंह फोगट (आमिर खान) देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का सपना पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने प्रतिज्ञा ली कि उनका होने वाला बेटा उनके इस सपने को जरूर पूरा करेगा।

बदकिस्मती से महावीर सिंह फोगट को कोई लड़का नहीं हुआ बल्कि 4 लड़कियाँ ही पैदा हुई जिस कारण महावीर सिंह निराश हो गए।

लेकिन एक दिन उनकी दो बेटियाँ गीता (जायरा वसीम) और बबिता (सुहानी भटनागर) ने दो लड़कों को पीट दिया जिसके बाद महावीर को लगा कि उनकी बेटियाँ वो कर सकती हैं जिसकी उम्मीद उसे लड़कों से थी।

बस, उसी वक्त से महावीर ने अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती की ट्रेनिंग देना शुरू किया।

क्या महावीर सिंह का सपना पूरा हो पायेगा?

इस सवाल का जवाब आपको फ़िल्म में देखने को मिलेगा।

3. Soorma (2018)

bollywood sports film - soorma

शाद अली द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवी में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि सतीश कौशिक, अमित गौर, सीमा कौशल, दानिश हुसैन, जैस्मिन बाजवा, कुलभूषण खरबंदा और विजय राज सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी भारतीय हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित हैं जिनका किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया हैं।

संदीप सिंह कोच करतार सिंह (दानिश हुसैन) की निगरानी में हॉकी सीखा करते थे जो कि काफ़ी सख्त कोच थे जिस कारण संदीप ने हॉकी छोड़ने का निर्णय किया लेकिन उसी अकेडमी में हरप्रीत कौर (तापसी पन्नू) नाम की एक लड़की भी ट्रेनिंग करती थी जिसे देखकर संदीप ने वहीं रुकने का फ़ैसला किया।

धीरे धीरे दोनों के बीच का रिश्ता गहरा होता गया और संदीप का खेल भी।

ब्रिकमजीत सिंह (अंगद बेदी) जो कि संदीप का भाई था, उसने किसी तरह संदीप को नेशनल टीम में जगह दिलवा दी जिसके बाद संदीप कोच हैरी (विजय राज) की निगरानी में ट्रेनिंग करने लगा।

ये भी पढ़ें:- बेस्ट बॉलीवुड साइंस फ़िक्शन मूवीज़

संदीप ने 2006 में पोलैंड में हॉकी सीरीज़ में सबसे अधिक गोल मारे जिसके बाद पूरा देश उन्हें फ्लिकर सिंह के नाम से जानने लगा।

उसी साल संदीप ट्रेन में यात्रा कर रहें थे जहाँ उन्हें एक घटना में पीठ के नीचे गोली लग गयी जिस वजह से वो पैरालाइज हो गए।

हालांकि भारतीय हॉकी फेडरेशन की मदद से उन्हें नीदरलैंड ले जाया गया जहाँ एक साल की थेरेपी के बाद वो ठीक हुए और दुबारा हॉकी खेलने मैदान में उतरे।

क्या वो दुबारा उसी जुनून और फुर्ती से हॉकी खेल पाएंगे?

इस सवाल का जवाब हैं फ़िल्म सूरमा में।

4. 83 (2021)

bollywood sports movie - 83

कबीर खान द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के सन 1983 के पहले वर्ल्ड कप जीतने के ऊपर आधारित हैं जिसमें भारत के एक मामूली टीम से वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सफर को दिखाया गया हैं।

यह एक बड़े बजट की फ़िल्म हैं जिसे क्रिटिक्स और ऑडिएंस ने काफ़ी पसन्द किया।

साथ ही, फ़िल्म में रणवीर सिंह के कपिल देव के किरदार में की गयी परफॉर्मेंस को उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस माना गया।

5. Brothers (2015)

top bollywood sports film - brothers

करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स बॉलीवुड फ़िल्म में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि जैकी श्रॉफ़, जैकलीन फर्नांडीज, शेफ़ाली शाह, आशुतोष राणा, किरण कुमार, कुलभूषण खरबंदा और अशोक लोखंडे सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी शुरू होती हैं स्पोर्ट्स चैयरमैन पीटर ब्रागेंज़ा (किरण कुमार) से जो भारत में पहली बार एक ओपन फाइटिंग लीग “राइट टू फाइट (R2F) का आयोजन करने की घोषणा करते हैं।

ये भी पढ़ें:- बेस्ट बॉलीवुड थ्रिलर मूवीज़

इस फाइटिंग लीग में शामिल होते हैं डेविड (अक्षय कुमार) जो अब एक फिजिक्स टीचर हैं और मोंटी (सिद्धार्थ मल्होत्रा), ये दोनों एक दूसरे के सौतेले भाई हैं और गार्सन फर्नांडीस उर्फ़ गैरी (जैकी श्रॉफ़) के बेटे हैं।

इस लीग को कौन जीतता हैं?

ये आप जानोगे फ़िल्म ब्रदर्स में।

6. Gold (2018)

sports film bollywood - gold

रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड पीरियड-स्पोर्ट्स मूवी में अक्षय कुमार लीड कैरेक्टर में हैं जबकि मौनी रॉय, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपुर, सनी कौशल और निकिता दत्ता सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।

फ़िल्म की कहानी भारत के पहले गोल्ड मेडल की जर्नी पर आधारित हैं जो भारतीय हॉकी टीम ने 1948 के समर ओलंपिक में जीता था।

फ़िल्म में अक्षय कुमार हॉकी टीम के असिस्टेंट मैनेजर तपन दास के किरदार में दिखाई दिए जिन्होंने भारत को हॉकी में गोल्ड मेडल दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाया था।

किस तरह भारतीय हॉकी टीम अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेगी?

सवाल का जवाब आपको फ़िल्म गोल्ड में देखने को मिलेगा।

7. Panga (2020)

sports movie bollywood - panga

अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स मूवी बॉलीवुड में कंगना रनोत, जस्सी गिल और यज्ञा भसीन लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा, मेघा बर्मन और स्मिता तांबे सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।

फ़िल्म की कहानी हैं जया निगम (कंगना रनोत) की जो एक मिडल क्लास रेलवे रिजर्वेशन काउंटर क्लर्क हैं और कबड्डी चैंपियन रह चुकी हैं।

जया अपने पति प्रशांत सचदेवा (जस्सी गिल) और 7 वर्षीय बेटे आदित्य सचदेवा उर्फ़ आदि के साथ भोपाल में रहती हैं।

ये भी पढ़ें:- बेस्ट बॉलीवुड हॉरर मूवीज़

जया अपने बेटे और पति के साथ देने कि वजह से फिर से कबड्डी खेलना शुरू करती हैं जहाँ ट्रेनिंग में उसकी पुरानी दोस्त और कबड्डी कोच मीनल सिंह उर्फ़ मीनू मदद करती हैं।

क्या जया फिर से कबड्डी में अपना नाम बना पाएगी?

सवाल का जवाब मिलेगा फ़िल्म पंगा में।

8. Saand Ki Aankh (2019)

sports movie of bollywood - saand ki aankh

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स बॉलीवुड फ़िल्म में तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर और प्रकाश झा लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि पवन चौपड़ा, विनीत कुमार सिंह और शाद रंधावा सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।

इस फ़िल्म की कहानी शार्पशूटर चन्द्रों और प्रकाशी तोमर की ज़िंदगी पर आधारित हैं जिन्होंने अधिक उम्र होने के बावजूद शूटिंग में सबसे अधिक उम्र की शूटर होने का रिकॉर्ड बनाया।

फ़िल्म में हमें इनका स्ट्रगल और चैम्पियन बनने का सफर देखने को मिलेगा।

9. M.S. Dhoni: The Untold Story (2016)

bollywood sports film - ms dhoni

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड स्पोर्ट्स फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं जबकि दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी और अनुपम खैर सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।

फ़िल्म की कहानी पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ज़िंदगी पर आधारित हैं।

फ़िल्म में आपको महेंद्र सिंह धोनी के रेलवे में टीटी बनने से लेकर भारतीय टीम के लिए खेलने और भारत को वर्ल्ड कप जिताने तक की कहानी दिखाई गयी हैं।

ये भी पढ़ें:- बेस्ट बॉलीवुड कॉमेडी मूवीज़

किस तरह महेन्द्र सिंह धोनी ने इस जर्नी को पूरा किया और कैसे वो एक टीटी से इतने बड़े क्रिकेटर बने?

इन सभी सवालों के जवाब आपको फ़िल्म एमएस धोनी में देखने को मिलेंगे।

अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी हैं तो आपको इस फ़िल्म को जरूर देखनी चाहिए, ये ना सिर्फ एक स्पोर्ट्स मूवी हैं बल्कि आपको काफ़ी मोटिवेट भी करेगी।

10. Mary Kom (2014)

bollywood sports movie - mary kom

ओमुंग कुमार द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड स्पोर्ट्स फ़िल्म में प्रियंका चौपड़ा लीड कैरेक्टर में हैं जबकि दर्शन कुमार और सुनील थापा सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।

फ़िल्म की कहानी भारतीय बॉक्सिंग चैम्पियन मैरी कॉम की ज़िंदगी पर आधारित हैं।

कहानी हैं मांगते चुंगेईजांग कोम उर्फ़ मैरी कोम (प्रियंका चौपड़ा) की जो एक दिन बॉक्सिंग जिम में पहुँच जाती हैं जहाँ उसकी मुलाकात कोच नरजीत सिंह (सुनील थापा) से होती हैं जो एशियाई चैम्पियन डिंगको सिंह के भी कोच थे।

मैरी उनसे बॉक्सिंग को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करती हैं और मैरी के समर्पण और जिद को देखते हुए कोच उसे ट्रेनिंग देना शुरू कर देते हैं।

जिसके बाद मैरी बॉक्सिंग चैम्पियन बनती हैं लेकिन अपने कोच के ख़िलाफ़ जाकर शादी कर लेती हैं जिसके बाद दो बच्चों की माँ बन जाती हैं जिससे उसका बॉक्सिंग कैरियर ख़त्म हो जाता हैं।

अब क्या मैरी फिर से अपना बॉक्सिंग कैरियर शुरू कर पायेगी या फिर उसी गुमनामी में अपनी ज़िंदगी गुजरेगी?

सवालों के जवाब पाने के लिये आपको फ़िल्म मैरी कोम देखनी चाहिए।

11. Sultan (2016)

sports movie of bollywood - sultan

अली अब्बास जफ़र द्वारा निर्देशित इस बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवी में सलमान ख़ान और अनुष्का शर्मा लीड कैरेक्टर्स में हैं जबकि रणदीप हुड्डा और अमित साध सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में।

फ़िल्म की कहानी हैं सुल्तान अली खान (सलमान खान) की जो एक लोकल पहलवान और एक्स-रेसलिंग चैम्पियन रह चुका हैं।

आकाश ओबेरॉय (अमित साध) जो की एक प्राइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के फाउंडर हैं, सुल्तान को लीग में शामिल होने का ऑफर देते हैं।

लेकिन सुल्तान उसे यह कहकर मना कर देता हैं कि उसने रेसलिंग छोड़ दी।

ये भी पढ़ें:- बेस्ट बॉलीवुड एक्शन मूवीज़

आकाश की सुल्तान के घनिष्ठ मित्र गोविंद (अनन्त विधात) से कहासुनी हो जाती हैं जहाँ गोविंद आकाश को सुल्तान के अतीत के बारे में बताता हैं।

क्या हैं सुल्तान का अतीत और सुल्तान ने रेसलिंग क्यों छोड़ी?

इन सवालों के जवाब आपको फ़िल्म सुल्तान में देखने को मिलेंगे।

तो ये कुछ बेहतरीन बॉलीवुड स्पोर्ट्स मूवीज़ हैं जिन्हें आप इस हफ़्ते की वॉचलिस्ट में शामिल कर सकतें हैं।

वैसे आपने इनमें से कौन कौनसी स्पोर्ट्स फ़िल्म देख रखी हैं?

कॉमेंट्स में जरूर बताएं।

बाकी अगर आपको मुझे कोई सुझाव देना हो या शिकायत करनी हो तो में आपको फ़ेसबुक पर भी मिल जाऊँगा।

Similar Posts

Leave a Reply