Breathe Web Series Review in Hindi: खून के लिए मर्डर करते नज़र आएंगे आर माधवन

हर रोज कई एक्सीडेंट्स और बीमारियों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो जाती हैं भारत में, जिसका सबसे बड़ा कारण सही वक्त पर डोनर्स का ना मिलना होता हैं।

डोनर्स वो लोग होते हैं जो मरने से पहले अपने अंगों को दान में दे देते हैं।

AB negative, सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप जो पूरी दुनियाँ के मात्र 1 प्रतिशत लोगों में पाया जाता हैं।

लेकिन हम तो यहाँ फिल्मों और वेब सीरीज़ की बात करते हैं तो फिर में इस ब्लड ग्रुप के बारे में क्यों बात कर रहा हूँ?

तो इसका जवाब हैं अमेज़ॉन प्राइम ओरिजनल वेब सीरीज़ Breathe जिसे 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ किया गया था।

में पिछले 2 दिनों से इसी वेब सीरीज़ को देख रहा हूँ और इतने वक्त पहले रिलीज़ होने के बावजूद में इसका रिव्यू करूँगा क्योंकि Breathe को आप लोगों को भी जरूर देखना चाहिए।

लेकिन क्यों?

इसका जवाब आपको इस Breathe review में मिलेगा।

तो हमेशा की तरह वेब सीरीज़ रिव्यू की शुरूआत करेंगे इसकी स्टार कास्ट से।

Breathe Web Series Review in Hindi: Cast, Story

breathe web series review in hindi

Breathe Cast (स्टार कास्ट)

आर. माधवन – डेन्जेल मस्कारेनहास उर्फ़ डैनी
अमित साध – सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत
सपना पब्बी – रिया गांगुली (कबीर सावंत की बीवी)
नीना कुलकर्णी – जूलिएट मस्कारेनहास (डैनी की माँ)
अथर्व विश्वकर्मा – जोशुआ मस्कारेनहास उर्फ़ जोश (डैनी का बेटा)
ऋषिकेश जोशी – जूनियर इंस्पेक्टर प्रकाश काम्बले
श्रीश्वरा – डॉक्टर अरुणा शर्मा (डैनी की गर्लफ्रैंड)
श्रीकांत यादव – मालवंकर
उर्मिला कानितकर – मारग्रेट मस्कारेनहास
मधुरा नायक – शायना
काली प्रसाद मुखर्जी – शंकर पाटिल
जयश्री वेंकटरमन – अनिता
अनुज सचदेवा – समीर

Breathe Story (कहानी)

Breathe वेब सीरीज़ की कहानी हैं एक बाप की जिसका बेटा फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहा हैं। डैनी जिसका बेटा जोश ना तो स्कूल जा पाता हैं और ना ही बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल पाता हैं।

डैनी की बीवी का काफ़ी वक्त पहले ही निधन हो गया था तो अब डैनी अपने बेटे और अपनी माँ के साथ एक छोटे से घर में रहता हैं।

डैनी फुटबॉलर रह चुका हैं और अब एक फुटबॉल एकेडमी चलाता हैं।

अचानक जोश की तबियत खराब हो जाती हैं तो उसे अस्पताल ले जाया जाता हैं जहाँ पता चलता हैं कि जोश के पास अब केवल 5 या छह महीने ही बचे हैं।

जोश को बचाने का सिर्फ एक ही तरीका हैं कि उसके फेफड़ों का ट्रांसप्लांट हो जाये, लेकिन इसमें दिक्कत ये हैं कि वेटिंग लिस्ट में जोश का नम्बर पाँचवा हैं मतलब उससे पहले चार मरीज already transplantation का इंतजार कर रहें हैं।

दिक्कत सिर्फ यही नहीं हैं कि उसका नम्बर पाँचवा हैं बल्कि सबसे बड़ी समस्या हैं जोश के ब्लड ग्रुप की क्योंकि उसका ब्लड ग्रुप AB negetive हैं।

अब क्योंकि डोनर्स नहीं मिल रहें इसलिए जोश का इलाज़ कर पाना भी काफ़ी मुश्किल हैं।

अब ये चीजें डैनी को अंदर से इतना तोड़ के रख देती हैं कि वो क्राइम का रास्ता अपना लेता हैं, डैनी अस्पताल से उन सभी डोनर्स की लिस्ट चुरा लेता हैं जिनका ब्लड ग्रुप AB negetive हैं।

अपना सारा काम छोड़कर डैनी इस तरह की प्लानिंग प्लोटिंग करने में लग जाता हैं जैसा एक सीरियल किलर करता हैं।

इसके बाद एक एक करके उन सभी डोनर्स को इस तरह मारता हैं कि उनकी मौत natural death लगें और किसी को शक भी ना हो।

ऐसा करने से जोश का नम्बर पाँचवे से पहले नम्बर पर आ जाता हैं।

डैनी इस मिशन में पूरी तरह सफल भी हो जाता अगर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत उसकी जिंदगी में नहीं आता।

Breathe वेब सीरीज़ में डैनी और जोश की कहानी के अलावा एक ओर कहानी समानांतर चल रहीं हैं, कबीर सावंत की कहानी।

कबीर सावंत की बेटी की एक हादसे में मौत हो गयी थी, कबीर की लाइसेंस बंदूक से खेलते वक्त गोली चल गई और उसकी बेटी की मौत हो गयी जिसकी वजह से कबीर अपने आपको कभी माफ़ नहीं कर पाया और एक सदमें में चला गया जहाँ उसे लगता हैं कि उसकी बेटी अभी जिंदा हैं।

इस हादसे से निकलने में रिया यानी कबीर की बीवी को 3 साल लगे लेकिन बदकिस्मती ने कबीर का पीछा नहीं छोड़ा और डिप्रेशन की वजह से उसने शराब का सहारा ले लिया।

अब एक बार डैनी की कहानी पर आते हैं, डैनी अब तक दो डोनर्स को मार चुका हैं लेकिन अब कबीर को ये दोनों मौत natural नहीं लगती, उसे लगता हैं कि ये हादसे नहीं बल्कि मर्डर हैं।

जिसकी तहकीकात करने पर पता चलता हैं कि ये सब करने वाला कोई ऐसा सीरियल किलर हैं जो AB negetive ब्लड ग्रुप्स वाले लोगों को ही मार रहा हैं और अब उसका अगला टारगेट उसकी बीवी रिया हैं क्योंकि उसका ब्लड ग्रुप भी AB negetive ही हैं।

अब कबीर सावंत अपनी बीवी को बचा पाता हैं या नहीं और क्या जोश का इलाज़ हो पायेगा, उसे उसका डोनर मिल पायेगा? इसका जवाब आपको मिलेगा अमेज़ॉन प्राइम पर।

Breathe वेब सीरीज़ की सबसे खास बात ये हैं की एक simple सी कहानी को इतने जबरदस्त thriller के साथ दिखाया गया हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देता हैं।

साथ ही Breathe हमें अंग दान करने का एक सोशल मैसेज भी देती हैं जिससे जरूरतमंद लोगों को एक नई जिंदगी मिल सकें।

Breathe Review: म्यूजिक

अगर कोई मुझसे Breathe वेब सीरीज़ की सबसे बेहतरीन चीज़ के बारे में पूछे तो में म्यूजिक कहूँगा, हर एक scene को next level पर ले जाता हैं इसका बैकग्राउंड म्यूजिक।

अलोकानंद दासगुप्ता ने Breathe का म्यूजिक दिया हैं और कमाल का काम किया हैं म्यूजिक में।

Breathe Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

कहा गया था कि आर माधवन इस वेब सीरीज़ में डैनी का कैरेक्टर प्ले कर रहें हैं लेकिन मुझे वो कहीं नहीं दिखे, वास्तव में आपको सिर्फ डैनी दिखेगा जो अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकता हैं।

आर माधवन को हमनें कई फिल्मों में एक्टिंग करते देखा हैं और हमेशा की तरह आपको वो Breathe में भी impress करने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

अमित साध, मंझे हुए कलाकार हैं और Breathe में इनका किरदार एक नशेड़ी पुलिस ऑफिसर का हैं जिसमें वो जचते भी हैं।

लेकिन मुझे उनकी परफॉर्मेंस एक नशेड़ी पुलिस ऑफिसर के तौर पर कुछ खास नहीं लगी।

उन्होंने हमेशा अपनी जबरदस्त एक्टिंग से audience को प्रभावित किया हैं लेकिन इस बार वो थोड़ा चूक गए।

बाकी के साइड कैरेक्टर्स का इस सीरीज़ में उतना रोल था नहीं लेकिन हर किसी ने अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की।

Breathe Review: FAQ

Breathe वेब सीरीज़ में कुल कितने एपिसोड हैं?

Breathe में कुल आठ एपिसोड्स हैं और हर एक एपिसोड लगभग 40 मिनट लम्बा हैं।

क्या Breathe के दो सीज़न हैं?

हाँ, Breathe के दूसरे सीजन का नाम Breathe: Into The Shadows हैं जो पहले सीजन से काफ़ी अलग हैं लेकिन कबीर सावंत के किरदार को अच्छे से समझने के लिए आपको पहला सीजन देखना होगा।

Breathe को हम कहाँ देख सकतें हैं?

Breathe अमेज़ॉन प्राइम पर उपलब्ध हैं और आप यहाँ पर क्लिक करके अमेज़ॉन प्राइम का 30 दिनों का free ट्रायल ले सकतें हैं।

क्या Breathe बच्चों को देखनी चाहिए?

Breathe एक इंडियन क्राइम ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज़ हैं जिसमें काफ़ी हिंसा दिखाई जाती हैं, खून खराबा होता हैं जो छोटे बच्चों के लिए अच्छा नहीं होता, तो अगर आपके घर में छोटे बच्चें हैं तो उन्हें इस सीरीज़ से दूर रखें।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *