कैंडी रिव्यू । Candy Web Series Review in Hindi

जब असुर आया तब हम बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, एक low बजट शो जिसमें कोई बड़े एक्टर्स नहीं थे, लेकिन शो का कॉन्टेन्ट एकदम कड़क था।

अभी सोचो, कोई आपको अंधेरे कमरे में आँख पर काली पट्टी और हाथ बांधकर चुपचाप खड़ा करदे और तभी अचानक एक गोली की आवाज़ सुनाई देती हैं।

डर लगेगा या नहीं?

खून में थ्रिल, excitement दौड़ने लगेगा, हैं ना।

बस यहीं लेवल हैं Voot के नए शो Candy का, जिसनें असुर की तरह सबके होश उड़ा के रख दिये हैं।

एक लाइन में रिव्यू दूँ तो सस्पेंस और mystery जॉनर पसन्द करने वालों को मिलने वाली हैं जन्नत, ऐसी कहानी जिसके लिए हम बिल्कुल भी तैयार नहीं थे।

एक experimental cinema हैं ये, कुछ नया, normal से तो बिल्कुल अलग। मेकर्स ने खतरा उठाया हैं और सेफ़ खेलने की कोशिश बिल्कुल नहीं कि।

तो बिना वक़्त गवाएं करते हैं बातें Candy की।

Candy Web Series Review in Hindi

candy web series review in hindi

Candy Cast (स्टार कास्ट)

Candy में रोनित रॉय जहाँ जयंत पारेख का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे वहीं ऋचा चड्ढा डीसीपी रत्ना शंखवारी के कैरेक्टर में दिखाई देंगी।

मनु ऋषि चड्ढा शो में मनी रनौत के किरदार में हैं जबकि गोपाल दत्त तिवारी हेडमास्टर थॉमस के कैरेक्टर में।

Candy में नुकुल सहदेव का भी एक अहम रोल हैं जहाँ उनके किरदार का नाम वायु रनोत हैं।

Candy Story (कहानी)

एक छोटा सा शहर हैं पहाड़ों की दुनियाँ में जहाँ बड़े बड़े कांड होने वाले हैं। पेड़ पर लटकी मिलती हैं एक छोटे बच्चे की लाश, जिसको चाकुओं से गोद गोदकर मार डाला हैं किसी ने।

इस मर्डर को सुलझाने के लिए पुलिस की entry होती हैं जो इस केस के लिए वर्तमान से अतीत में जाने की कोशिश करते हैं।

इसकी शुरुआत होती हैं एक स्कूल से जो शहर में काफ़ी मशहूर हैं, पढ़ाई के लिए नहीं बल्कि candy के लिए, यानी कि टॉफी।

अब आप सोच रहें होंगे कि एक स्कूल एक मामूली सी candy के लिए कैसे फ़ेमस हो सकता हैं?

ये भी पढ़ें:- स्क्विड गेम वेब सीरीज़ रिव्यू

चक्कर ये हैं बाबू भईया की इस candy में ड्रग्स हैं, वो भी ऐसा जिसके बाद दिमाग बन जाता हैं एकदम डिस्को डांसर।

लेकिन इस candy से भी ज्यादा मशहूर एक दूसरी चीज़ हैं, वो जिसका कनेक्शन डार्क और डरावने जंगल से हैं, मसान नाम का एक राक्षस जिसको अभी तक देखा तो किसी ने नहीं लेकिन उसकी कहानी हर घर में सुनाई जाती हैं।

एक आखिरी प्राणी बचा हुआ हैं अभी जिसका intro करवाना भी काफ़ी जरूरी हैं – एक सफ़ेद खरगोश, जो साइज में काफ़ी बड़ा हैं और candy में ड्रग्स भरने का मास्टरमाइंड यहीं हैं लेकिन इसकी शक्ल अभी तक दुनियाँ के सामने नहीं आई हैं

हाँ तो ऊपर वाली चीज़ों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी थी एक दिलचस्प कहानी, लेकिन राईटर्स हमारे दिमाग से खेल गए हैं बॉस।

क्योंकि कहानी सिर्फ दिलचस्प ही नहीं बल्कि चालाक और भयंकर भी हैं जिससे वास्तव में डर लगेगा भईया।

Short में बोलूं तो ये शो टिका हुआ हैं सिर्फ चार P पर – पॉलिटिक्स, पॉवर, पुलिस और पास्ट यानी अतीत।

ये भी पढ़ें:- अनपोज्ड: नया सफ़र वेब सीरीज़ रिव्यू

वो काबू में करने वाला हथियार देखा हैं आपने? बस उसी स्टाइल में कहानी सुनाई गई हैं, नशा हो जाता हैं इस शो का।

अगले एपिसोड में क्या होगा कैसे होगा? कुछ भी करके बस हम वो जानना चाहते हैं।

आजकल ओटीटी का ट्रेंड काफ़ी हैं ना, पहले सीज़न में धीरे धीरे कहानी आगे बढ़ती हैं और फाइनल एपिसोड में दूसरे सीज़न के लिए सारे सवालों के जवाब छोड़ दिये जाते हैं।

लेकिन Candy इस मामले में काफ़ी सुपरफास्ट हैं, दूसरा सीज़न तो छोड़ों, पहले ही एपिसोड में सब कुछ आपकी आँखों के सामने फेंक दिया जाता हैं।

ट्विस्ट, सस्पेंस, क्लाइमेक्स तीनों की शुरूआत हो जाती हैं और पहले एपिसोड का अंत एक ऐसे scene के साथ होता हैं जो सच में दिल का दौरा देने की शक्ति रखता हैं, जोर का झटका जोरों से।

यहाँ Candy में सिनेमेटोग्राफी की तो बात ही मत पूछो, बिल्कुल हॉलीवुड टाइप के शो की creativity के दर्शन होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- भौकाल सीज़न 2 वेब सीरीज़ रिव्यू

बर्फ़ के बीच एक काला डरावना जंगल और उसके अंदर नज़र आने वाले घिनोने राक्षस जो इंसानों को अपना शिकार बना रहे हैं।

ये जो ख़ौफ़ वाला सेटअप हैं उसको ओर ज्यादा extreme बना देता हैं इसका डरावना बैकग्राउंड म्यूजिक।

चलो आप खुद ही बता दो, कभी सोचा था क्या आपने की खरगोश को देखकर डर लगेगा? नहीं ना।

बस यहीं तो जादू हैं इस शो के नरेशन का, जो सोचोगे उसका ठीक उल्टा होगा।

असुर क्यों पसन्द आया था? क्योंकि उसका कॉन्सेप्ट काफ़ी हटके था और उस शो के एक्टर्स ने इतनी कमाल की परफॉर्मेंस दी थी की नकली कहानी भी बन गयी थी एकदम असली।

तो बस Candy भी इन दोनों डिपार्टमेंट में असुर के ठीक बगल में ही खड़ी हैं।

एक candy के अंदर ड्रग्स, कुछ नया हैं और साथ में जंगल का राक्षस जिसे देखा किसी ने नहीं लेकिन जानते सब हैं उसको।

एक्टिंग और परफॉर्मेंस

अब वहीं अगर एक्टिंग की बात करें तो Candy में मौजूद एक्टर्स, बॉलीवुड के पापा की परियाँ और सरनेम लगाकर कैरियर चलाने वाले रोबोट्स की तरह मशहूर नहीं हैं, इनका एक्स फ़ेक्टर हैं टैलेंट।

रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा, दोनों खड़े हैं एक दूसरे के आमने सामने और पब्लिक का जो emotional touch हैं इस शो से, उसका असली कारण यहीं दोनों होने वाले हैं।

इन दोनों के कैरेक्टर्स को परत दर परत लिखा गया हैं, ऊपर वाली परत हटती हैं तो नीचे वाली बाहर आती हैं।

ये भी पढ़ें:- स्पेशल ऑप्स 1.5 वेब सीरीज़ रिव्यू

इतने सारे सीक्रेट्स हैं कि कब पॉजिटिव से नेगेटिव और नेगेटिव से पॉजिटिव बन जाएंगे, समझ ही नहीं पाओगे।

लेकिन यहाँ बाजी मार ली हैं सपोर्टिंग cast ने जो अपनी स्ट्रॉन्ग धमाकेदार परफॉर्मेंस के दम पर लीड एक्टर्स को अपनी परछाईं में खड़ा कर देते हैं।

मनु ऋषि एक विधायक के तौर पर आपको डराएंगे भी और खुद से नफ़रत भी करवाएंगे।

Candy के पहले एपिसोड से लेकर फाइनल क्लाइमेक्स तक ये बन्दा जब भी आता हैं अपने साथ एक ट्विस्ट लाता हैं।

और फिर वायु, वो हैं इस कहानी की धड़कन, center of attraction वाला कैरेक्टर हैं इस बन्दे का।

चैलेंज हैं मेरा की विलेन होने के बावजूद आप इनसे नफ़रत नहीं कर पाओगे, कारण हैं इनकी जबरदस्त एक्टिंग जिसकी मदद से ये बन्दा आपको अपना फैन बना लेगा।

लेकिन ये एक्टिंग वगैरह सब फ़ालतू का हो जाता अगर कहानी को तेज दिमाग और shocking ट्विस्ट्स के साथ ना लिखा गया होता तो।

ये भी पढ़ें:- इनसाइड एज सीज़न 3 वेब सीरीज़ रिव्यू

शो के राईटर्स ही हैं असली हीरो जिन्होंने Candy को सुपरहिट बनाया हैं और फिर डायरेक्टर साहब ने कमाल के डायरेक्शन से Candy को one of the best web series of 2021 बनाया हैं।

मतलब कैमरा screen पर left से right घूमता हैं, बस उन 3-4 सेकण्ड्स में पूरी कहानी ही पलट जाती हैं।

अँधेरे में से कब क्या बाहर निकलेगा? कोई नहीं जानता।

Candy देखते वक्त आँखे दिमाग दोनों खुला रखना मेरे दोस्त।

रेटिंग

तो यार मेरी तरफ़ से Candy को 5 में से 4 स्टार्स।

एक स्टार तो मिलेगा कतई unexpected क्लाइमेक्स के लिए, दिमाग में धमाका हो गया दोस्त, एकदम परफेक्ट क्लाइमेक्स।

एक स्टार हीरो को विलेन, विलेन को हीरो हर किसी पर शक करवाने वाला नरेशन स्टाइल। ये हैं बड़ी मजेदार चीज़, दिमाग भूलभुलैया में घूमता रहता हैं बिना किसी फुर्सत या आराम के।

एक स्टार शो के बेहद अलग कॉन्सेप्ट के लिए, स्पेशली जो कहानी को बताया हैं जिसमें एक राक्षस को जिंदा किया गया हैं जिससे हम सब बचपन में डरते थे, वो कलाकारी जबरदस्त हैं।

और एक स्टार सपोर्टिंग cast वाले मज़ेदार कैरेक्टर्स और उनमें जान डालने वाले एक्टर्स के लिए, सच में फैन हो जाओगे इनका काम देखकर।

ये भी पढ़ें:- अरण्यक वेब सीरीज़ रिव्यू

बात करूँ नेगेटिव्ज की तो आधा स्टार कटेगा ऋचा चड्ढा को पुलिस के कैरेक्टर में डालने के लिए क्योंकि वो थोड़ी unconvincing लगती हैं।

बंदी की एक्टिंग अच्छी हैं लेकिन पुलिस की यूनिफॉर्म में जो उन्होंने किया उसे थोड़ा over the top कर बैठी।

और आधा स्टार कुछ बिना जरूरत के साइड ऐंगल्स जो स्कूल स्टूडेंट्स पर आधारित हैं उसके लिए।

काफ़ी scenes इनके repeat भी होते हैं जो सीरीज़ को बेवज़ह लम्बा और slow कर देते हैं।

अब क्विक टिप ये हैं मेरी की इस हफ़्ते Candy को जरूर देखना, वादा करता हूँ कि असुर के लेवल का एंटरटेनमेंट महसूस होगा।

इंडियन सिनेमा में एक नई कोशिश हैं और इसे महसूस जरूर करना चाहिए।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *