Chehre, दिमाग से छेड़छाड़ करने वाला अनुभव हैं जिसको बनाने की कोशिश करने की हिम्मत के लिए तालियाँ जरूर बजेंगी लेकिन झूठी तारीफों की उम्मीद हमसे ना लगाना क्योंकि गुस्सा भी निकलेगा थोड़ा।
Rudra की कहानी एक psychological thriller हैं जिसका सीधा कनेक्शन सीरियल किलर से हैं जो लोगों की जान लेकर खुश होता हैं जितने ज्यादा मरेंगे उसे उतना ही ज्यादा सुकून मिलेगा।
Squid Game एक खेल प्रतियोगिता के बारे में हैं जिसमें 500 खिलाड़ी भाग लेंगे जहाँ कुल 6 लेवल्स हैं और जिसनें भी इन सभी लेवल्स को पार कर लिया उसे इतना पैसा मिलेगा जिससे वो रातोंरात अरबपतियों की सूची में एलोन मस्क के बराबर बैठ सकता हैं।