Collar Bomb Movie Review in Hindi: जिम्मी शेरगिल का क्राइम थ्रिलर शो
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर कुछ हटके और मज़ेदार कॉन्सेप्ट पर बनी एक फ़िल्म रिलीज़ हुई हैं Collar Bomb, कम बजट में तैयार की गई एक चालाक कहानी जो बिल्कुल नए तरीके का अनुभव देती हैं।
जिसमें दिमाग के छक्के छूट जाएंगे और आँखें तो बेचारी धोखेबाजी का शिकार होने वाली हैं।
बहुत कम फिल्में बनती हैं इस तरह की जो ना किसी की रीमेक हैं और ना ही किसी की adaptation, एकदम ओरिजनल।
क्या हैं Collar Bomb, कौन हैं इसमें और हमें इसे क्यों देखना चाहिए?
इसका पता लगेगा आपको इस Collar Bomb review में।
Collar Bomb Movie Review in Hindi
Collar Bomb Cast (स्टार कास्ट)
- जिम्मी शेरगिल – एसएचओ मनोज हेसी
- स्पर्श श्रीवास्तव – शोएब अली
- राजश्री देशपांडे – रीता
- आशा नेगी – एएसआई सुमित्रा जोशी
- अजित सिंह पालावत – रतन नेगी
- नमन जैन – अक्षय हेसी
- अजय पुरकर – कमांडर भास्कर चंद्रा
- शशि भूषण – इंस्पेक्टर मोहन रावत
- अम्बरीश देशपांडे – डेप्युटी कमांडेंट सत्यान
- विदुषी मेहरा – सारा फर्नांडिस
- सुमन सिंह – पीटर फर्नांडिस
Collar Bomb Details (जानकारी)
- डायरेक्टर – ज्ञानेश जोटिंग
- राईटर – निसर्ग मेहता, निखिल नायर
- प्रोड्यूसर – सिद्धार्थ आनन्द कुमार, विक्रम मेहरा
- सिनेमेटोग्राफी – जीतन हरमीत सिंह
- म्यूजिक – अंशुमान मुखर्जी
- रिलीज़ डेट – 9 जुलाई 2021
- रनिंग टाइम – 86 मिनट
- ओटीटी प्लेटफॉर्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
Collar Bomb Story (कहानी)
Collar Bomb फ़िल्म की कहानी पहाड़ों की दुनियाँ हिमाचल में बने एक नामी गिरामी मशहूर स्कूल के अंदर शुरू होती हैं जहाँ गले में तारों से बना एक Collar पहनकर 20-21 साल का लड़का प्रकट हो गया हैं।
ये आज यहाँ मौजूद लोगों के साथ जिंदगी मौत का नए तरीके का खेल खेलने वाला हैं जिसके नियम बेहद आसान हैं।
बच्चे को अपने मम्मी या पापा में से किसी एक को चुनना हैं ताकि वो अपनी मौत को गले लगा सकें।
हाँ जी स्कूल से दूर अपने आलीशान घर में बैठे इनके मम्मी पापा बच्चे का फैसला सुनकर खुद अपनी जान लेंगे और काम पूरा हुआ तो बच्चे को स्कूल से आज़ाद कर दिया जाएगा वो भी जिंदा।
ये भी पढ़ें:- Looop Lapeta Movie Review in Hindi: एक टाइम ट्रैवल नेटफ्लिक्स फ़िल्म
अब ये काम बिना किसी धोखेबाजी के पूरा किया जाए इसकी जिम्मेदारी संभाल रहें हैं शहर के बड़े पुलिस ऑफ़िसर मनोज कुमार जिनको लोग प्यार से सुपरकॉप भी बुलाते हैं।
वैसे तो सर जी बड़े बड़े चोर डाकुओं की बैंड बजाने के लिए मशहूर हैं लेकिन आज स्कूल में ये खुद इस पागल लड़के के ऑर्डर्स को फॉलो कर रहें हैं।
दरअसल अपने मनोज सर हर उस घर में जाएंगे जहाँ पर इन बच्चों के मम्मी पापा रहतें हैं फिर सीधा वहीं से इस लड़के के फ़ोन पर वीडियो कॉल करके मर्डर का लाइव टेलीकास्ट चलाया जाएगा।
बस ऐसे ही कुल 3 टास्क करने हैं मनोज सर को जिसके बाद कॉलर में लगे तीन कोड्स एक एक करके डिएक्टिवेट हो जाएंगे और फाइनली हरी बत्ती जलने के बाद बम ख़त्म और सारे बच्चे आजाद।
आपने सांप सीढ़ी का खेल खेला हैं?
इस कहानी में ठीक वैसा ही ट्विस्ट हैं।
अगर मनोज सर ने इस पूरे प्रोसेस में कुछ भी गलती या होशियारी की तो भले ही गोटी 99 तक पहुँच जाए ये Collar Bomb सांप बनकर इनको काट लेगा और खेल दुबारा जीरो पर आ जायेगा।
ये भी पढ़ें:- Helmet Movie Review in Hindi: Cast, Story, Rating
अब ये क्यों हो रहा हैं कैसे हो रहा हैं किसके इशारों पर हो रहा हैं और मनोज सर का इस केस के साथ क्या लेना देना हैं?
आखिर इनको ही किसी इंसान की मौत का लाइव गवाह बनने के लिए क्यों चुना गया? ये सारे जवाब आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर पता लगा लेना में यहाँ कुछ नहीं बता रहा।
फ़िल्म Collar Bomb क्यों देखनी हैं?
वो इसलिए क्योंकि काफ़ी वक्त के बाद अपने बॉलीवुड में कुछ नया कॉन्सेप्ट आया हैं।
Collar Bomb ना तो रीमेक हैं और ना ही किसी की बॉयोपिक, ओरिजनल कहानी हैं जिसको समझने के लिए आपको दिमाग लगाना पड़ेगा दोस्त।
सबसे कमाल की बात ये की फ़िल्म सिर्फ 80 मिनट की हैं जिसके अंदर ही पहले कहानी को गोल गोल उलझाया जाता हैं फिर धीरे धीरे एक एक करके सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स से पर्दा हटता हैं, वक्त का बेहतरीन इस्तेमाल हुआ हैं दोस्त यहाँ।
हाँ कुछ लोग आएंगे और बोलेंगे की फ़िल्म एकदम नकली हैं, लॉजिक जैसे शब्द से कोसों दूर हैं ये कैसे सम्भव हुआ वगैरह वगैरह।
देखों दोस्त एक थ्रिलर फिल्म का काम होता हैं स्क्रीन के सामने बैठे बन्दे को किसी ऐसी दुनियाँ में लेकर जाना जहाँ सिर्फ सवाल ही सवाल हो जिनसे दिमाग को मुलाकात और मुक्कालात करने का मौका मिले।
ये भी पढ़ें:- Bhoot Police Movie Review in Hindi: Story, Cast, Rating
अब पैदल चलके जाओ या कार से उससे क्या फ़र्क़ पड़ता हैं? आप उस दुनियाँ में पहुँचे या नहीं, वो जरूरी हैं।
ढूँढने वालों को फ़िल्म Collar Bomb में कई कमियाँ मिल जाएंगी लेकिन कहानी दिलचस्प हैं दोस्त, मजा भी आएगा और एंटरटेनमेंट भी मिलेगा इसकी गारन्टी मेरी।
मुझे personally फ़िल्म का कॉन्सेप्ट काफ़ी पसन्द आया।
कैसे एक इंसान का लिया गया गलत फ़ैसला शहर के हर घर की ज़िंदगी को मौत में बदल सकता हैं?
उसमें डाला गया ये Collar Bomb और उसको डिएक्टिवेट करने के लिए कोड्स पाने का तरीका जो किसी इंसान की मौत से होकर गुजरता हैं।
मतलब ये की एक जिंदगी को बचाने के लिए दूसरे की कुर्बानी देनी पड़ेगी।
इस खेल ने दिमाग को शुरुआत में ही भागदौड़ पर लगा दिया और बोरिंग जैसा शब्द मानों डिलीट ही गया हो डिक्शनरी से।
Collar Bomb Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस
और फिर जब जिम्मी शेरगिल जैसा टैलेंट आँखों के सामने मौजूद हो तो किसी की हिम्मत कहाँ जो उनसे नजरें हटा पाएं, एक पल के लिए भी miss नहीं करना चाहोगे आप।
पुलिस के अवतार में एकदम जबरदस्त लग रहें हैं जिम्मी शेरगिल।
ये भी पढ़ें:- Thalaivi Movie Review in Hindi: Cast, Story, Rating
वो कहानियाँ सुनी होगी ना आपने उन ख़तरनाक टाइप के पुलिस वालों की जिनकी ना ही दोस्ती अच्छी होती हैं और ना ही दुश्मनी, बस कुछ वैसा ही किरदार हैं इनका।
बाकी Collar Bomb के क्लाइमेक्स में एक मास्टरमाइंड ओर हैं जिनके बारे में खुलकर तारीफ़ नहीं कर सकता में वरना शो का पूरा सीक्रेट सस्पेंस बाहर ही आ जायेगा।
लेकिन दिल जीत लिया हैं इन्होंने, दमदार परफॉर्मेंस हैं इनकी फ़िल्म देखोगे तो खुद समझ जाओगे।
Collar Bomb Review: रेटिंग
तो यार मेरी तरफ़ से Collar Bomb फ़िल्म को 5 में से 3 स्टार्स।
एक स्टार सिर्फ 80 मिनट में अतीत, वर्तमान और भविष्य तीनों को एक धागे से बाँधने वाली खरगोश जितनी तेज कहानी के लिए।
एक स्टार सस्पेंस, थ्रिल, मिस्ट्री को एकदम अंत तक क्लाइमेक्स के लिए बचाकर स्क्रीन के इस पार बैठी पब्लिक के होश उड़ाने वाले डायरेक्शन के लिए।
एक स्टार जिम्मी शेरगिल और सीक्रेट मास्टरमाइंड की असरदार और दमदार एक्टिंग के लिए।
ये भी पढ़ें:- Bunty Aur Babli 2 Movie Review in Hindi: क्या दे पाएगी एंटरटेनमेंट का डोज?
दोनों के बीच चूहें बिल्ली वाला खेल आपको अंत के scene तक पकड़कर रखेगा मेरे दोस्त।
बात करूँ नेगेटिव्ज की तो एक स्टार कटेगा फ़िल्म की गाड़ी को तेज भगाने के चक्कर में छोटी छोटी जरूरी डिटेल्स को नजरअंदाज करने के लिए जिसकी वजह से इमोशन्स नाम का शब्द कहीं महसूस ही नहीं होगा।
और एक स्टार फ़िल्म Collar Bomb में डाले गए साइड कैरेक्टर्स की कहानी को बिना किसी मंजिल तक पहुँचाए बीच में ही छोड़ने के लिए।
बिना किसी जवाब के ही कितने सवाल छूट गए? अधूरा सा महसूस हो रहा हैं दोस्त।
खैर इन सब छोटी बातों को नजरअंदाज करो दोस्त और देख डालो अभी के अभी हॉटस्टार स्पेशल Collar Bomb को।