Gangubai Kathiawadi Movie Trailer Review in Hindi

अंडरवर्ल्ड डॉन वाली फिल्में देखने में सबसे ज्यादा मजा आता हैं, बन्दा भले ही अच्छा ना हो लेकिन उसकी कहानी बड़ी मजेदार होती हैं।

लेकिन हर बार ये बन्दा ही क्यों बंदी क्यों नहीं?

एक लेडी डॉन, ये कॉन्सेप्ट मजेदार हैं गुरु जो हमें बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म्स में से एक Gangubai Kathiawadi में देखने को मिलेगा।

इसका सब्जेक्ट थोड़ा controversial जरूर हैं लेकिन इसमें दोनों तरह के लोग दिलचस्पी ले रहें हैं, पहले वो लोग जो इसको फ्लॉप होते हुए देखने की तमन्ना दिल में दबाएं बैठे हैं और दूसरे वो जो आलिया भट्ट को अगली बड़ी स्टार बनते हुए देखना चाहते हैं।

लेकिन Gangubai Kathiawadi को नजरअंदाज करने की हिम्मत किसी के पास नहीं हैं दोस्त।

तो चलो अच्छी बात ये की फ़िल्म Gangubai Kathiawadi का ट्रैलर रिलीज़ हो चुका हैं।

Gangubai Kathiawadi Movie Trailer Review in Hindi

Gangubai Kathiawadi Movie Details (जानकारी)

  • डायरेक्टर – संजय लीला भंसाली
  • स्क्रीनप्ले – संजय लीला भंसाली, उत्कर्षिनी वशिष्ठ
  • डायलॉग – प्रकाश कपाडिया, उत्कर्षिनी वशिष्ठ
  • कहानी – हुसैन जैदी
  • प्रोड्यूसर – जयंतीलाल गाड़ा, संजय लीला भंसाली
  • सिनेमेटोग्राफी – सुदीप चटर्जी
  • म्यूजिक – संचित बल्हारा, अंकित बल्हारा, संजय लीला भंसाली
  • रिलीज़ डेट – 25 फरवरी 2022

देखों अगर सच बताऊँ तो आज से क़रीब 10 साल पहले 2012 में जब Students of the Year फ़िल्म रिलीज़ हुई थी उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा हो कि ये लड़की 2022 में इतना बोल्ड और खतरनाक किरदार प्ले कर सकती हैं।

आलिया भट्ट का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल हैं बॉस।

लेकिन आलिया के बारे में बात करने से पहले इस इंसान का नाम लेना बहुत जरूरी हैं जिसकी वजह से Gangubai Kathiawadi trailer वाकई इतना दिलचस्प लग रहा हैं, क्रेडिट जरूर मिलना चाहिए उनको।

विजय राज, इनकी आवाज के तो लोग पहले ही दीवाने हैं और भाई एक्टिंग में तो कोई कॉम्पिटिशन हैं ही नहीं इनका।

हालांकि इनका किरदार हमनें Toofaan और 36 Farmhouse में भी देखा था लेकिन ये वाला look एकदम unexpected था, आग लगा दी गुरु।

आलिया के लिए हम पहले से तैयार थे लेकिन विजय राज सबसे बड़ा surprise बनकर बाहर निकले हैं।

सच में दोस्त, इनकी वजह से Gangubai Kathiawadi को देखने से शायद ही खुद को रोक पाऊँ में।

ये भी पढ़ें:- 20 Best Indian Movies 2021: आपने देखी या नहीं?

अभी मुद्दे की बात, Gangubai Kathiawadi का टीज़र आया तो लोगों को फ्लिपकार्ट वाले ऐड की याद आ गयी, वो ऐड तो देखा होगा आपने जहाँ छोटे बच्चे बड़ी उम्र के किरदार में एक्टिंग कर रहें होते हैं, बस वहीं वाला।

लेकिन जब आज Gangubai Kathiawadi का ट्रेलर आया तो मुझे Pushpa का वो डॉयलोग याद आ गया “फ्लॉवर नहीं फ़ायर हैं में।”

आलिया भट्ट Gangubai Kathiawadi के रोल में एकदम परफेक्ट तो नहीं हैं लेकिन बुरी भी नहीं हैं।

अब शायद आप ये भी बोलो की Gangubai Kathiawadi के कैरेक्टर में विद्या बालन या फिर Thalaivi फेम कंगना रनोत जैसी एक्ट्रेस ज्यादा जचती तो आप गलत नहीं हो बॉस क्योंकि मेरा भी यही मानना हैं।

लेकिन दोस्त अगर कोई एक्टर एकदम हटके कुछ अलग करने और अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा हैं तो उसको जरूर सपोर्ट करना चाहिए और वहीं में कर रहा हूँ।

तभी तो आगे जाके पता चलेगा ना कि ये टैलेंट सिर्फ नाम का हैं या वाकई इसमें कोई दम हैं।

Gangubai Kathiawadi trailer में आलिया की डायलॉग डिलीवरी थोड़ी कमजोर हैं और ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनने की कोशिश की जा रहीं हैं साथ ही, उनका भोला मासूम चेहरा थोड़ा साथ नहीं दे रहा, expression कुछ ज्यादा ही कठोर महसूस हो रहें हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्मों की यहीं खासियत होती हैं कि वो सिर्फ एक एक्टर पर निर्भर नहीं होती।

फ़िल्म की स्टोरी से लेकर उसका म्यूजिक, साथ में अलग अलग रंग बिरंगे सेट्स और लोगों की आंखों को चमकाने वाली सिनेमाटोग्राफी ये सब मिलकर एक्टिंग को कवर कर लेते हैं।

ठीक उसी तरह Gangubai Kathiawadi trailer की एडिटिंग इतनी जबरदस्त हैं की आप आलिया की छोटी मोटी कमियों को नजरअंदाज कर दोगे।

Visuals को BGM के साथ एकदम सही वक्त पर सही तरीके से इस्तेमाल किया गया हैं और सबसे बढ़िया तीन मिनट के ट्रेलर को देखने के बाद भी Gangubai Kathiawadi कौन हैं, कहाँ से आई, उन्होंने ऐसा क्या किया? की उन पर बॉलीवुड ने फिल्म बना दी।

ये सब कुछ ट्रेलर में बिल्कुल भी reveal नहीं हुआ, असली प्लॉट थिएटर के लिए बचाकर रखा गया हैं।

हाँ लेकिन एक शिकायत जरूर हैं मुझे इस फ़िल्म से की Gangubai Kathiawadi को इतने मेकअप की जरूरत क्यों पड़ गयी भाई?

अगर ग्लैमर और ब्यूटी को दूसरे नम्बर पर रखकर आलिया भट्ट को एकदम raw and natural look में प्रस्तुत किया जाता तो सच में वास्तविक Gangubai Kathiawadi वाला फ़्लेवर देखने को मिलता।

अभी ये सिर्फ एक टिपिकल बॉलीवुड बॉयोपिक बनकर रह गयी हैं।

वैसे Gangubai Kathiawadi trailer में अजय देवगन खुद मौजूद हैं तो उनका सपोर्ट भी फ़िल्म के लेवल को थोड़ा ऊपर जरूर ले जाएगा।

करीम लाला के कैरेक्टर में उनको देखकर Once Upon A Time in Mumbai वाली यादें ताजा हो गयी। इनका रोल शायद थोड़ा छोटा हो सकता हैं लेकिन पॉवरफुल जरूर रहेगा।

अब देखो पास या फेल वाला रिजल्ट पूरे तरीके से सिर्फ आप लोगों के हाथ में हैं।

नीचे कमेंट सेक्शन में अपना रिव्यू जरूर शेयर कर दो।

आलिया भट्ट Gangubai Kathiawadi के किरदार में कितनी जचती हैं और कितनी नहीं, 25 फरवरी को थिएटर जा रहें हो फ़िल्म देखने या फिर ओटीटी की दुनियाँ में Rudra जैसा देशी माल ढूँढकर एन्जॉय करोगे?

बताना जरूर।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *