The Great Indian Murder Web Series Review in Hindi: प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा की मर्डर मिस्ट्री

जिस तरह बाहुबली फ़िल्म के रिलीज़ के बाद एक सवाल सबकी ज़ुबान पर था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

ठीक उसी तरह The Great Indian Murder वेब सीरीज़ आपको एक सवाल में उलझा कर रख देगी विक्की राय को किसने मारा?

विक्की राय कौन हैं क्या करता हैं? ये तो हम आगे जानेंगे लेकिन पहले The Great Indian Murder के बारे में जान लेते हैं।

The Great Indian Murder साल 2008 में पब्लिश हुई नॉवेल Six Suspects पर आधारित हैं जिसे विकास स्वारूप ने लिखा था।

तिग्मांशु धूलिया, पुनीत शर्मा और विजय मौर्या ने इस नॉवेल को The Great Indian Murder के रूप में लिखकर हमारे सामने प्रस्तुत किया हैं।

4 फ़रवरी 2022 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे रिलीज़ किया गया था सीरीज़ में हमें कुल 9 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे और हर एपिसोड लगभग 40 से 50 मिनट लम्बा हैं।

The Great Indian Murder Web Series Review in Hindi

The Great Indian Murder Cast (स्टार कास्ट)

  • ऋचा चड्ढा – सुधा भारद्वाज (पुलिस ऑफिसर)
  • प्रतीक गांधी – सूरज यादव (CBI ऑफ़िसर)
  • जतिन गोस्वामी – विक्की राय (बिजनेसमैन / जग्गनाथ राय का बेटा)
  • आशुतोष राणा – जगन्नाथ राय (पॉलिटिशियन)
  • रघुवीर यादव – मोहन कुमार (पूर्व आईएएस ऑफ़िसर)
  • शारीब हाशमी – अशोक राजपूत / अमर राजपूत
  • पाओली डेम – शबनम सक्सेना (बॉलीवुड एक्ट्रेस)
  • शशांक अरोड़ा – मुन्ना
  • मनी – एकेती
  • अमेय वाघ – अरुण देशमुख (रिपोर्टर / ब्लॉगर)
  • हिमांशी चौधरी – रीता सेठी
  • रुचा ईनामदार – ऋतु राय (जगन्नाथ राय की बेटी)
  • रोंजीनि चक्रबर्ती – चम्पी (मुन्ना की बहन)
  • काली प्रसाद मुखर्जी – देबू दा
  • कुमार कंचन घोष – शरद जालन (विक्की राय का असिस्टेंट)
  • निकिता ग्रोवर – प्रेरणा
  • केनेथ देसाई – शशिकांत वोहरा (मुख्यमंत्री)
  • दीपराज राणा – पृथ्वी
  • हेमनाथ माहौर – बिल्लू बिरयानी
  • अली मॉस – माइकल बुसारी
  • गुनीत सिंह – मनजोत (पुलिस ऑफ़िसर)
  • आशीष शुक्ला – बृजलाल
  • पार्थ मित्र – घोषाल बाबू
  • साक्षी बेनीपुरी – ईश्वरी (अमर राजपूत की पत्नी)

The Great Indian Murder Details (जानकारी)

  • डायरेक्टर – तिग्मांशु धूलिया
  • आधारित – सिक्स सस्पेक्ट (किताब)
  • राईटर – तिग्मांशु धूलिया, विजय मौर्या, पुनीत शर्मा
  • प्रोड्यूसर – अजय देवगन
  • म्यूजिक – रघु दीक्षित, केतन सोढा
  • सिनेमेटोग्राफी – ऋषि पंजाबी
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
  • रिलीज़ डेट – 4 फ़रवरी 2022

The Great Indian Murder Story (कहानी)

शो की कहानी शुरू होती हैं नाकाबंदी से, मतलब पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी हैं जहाँ एक गाड़ी आती हैं जिसमें एक पुलिस ऑफिसर ये कहकर बैठ जाता हैं कि उसे आगे पुलिस चौकी पर छोड़ दिया जाए।

अपना सामान रखवाने के लिए ऑफ़िसर ने गाड़ी की डिग्गी खुलवाई तो उसमें निकली 2 लड़कियों की लाशें।

मुझे ये scene देखकर पहले तो बड़ी हँसी आई कि कितनी खराब किस्मत हैं गाड़ी वाले कि की ऑफ़िसर बैठा भी उसकी ही गाड़ी में लेकिन उसके बाद एक चीज मुझे बेहद पसंद आई कि सीरीज़ की शुरुआत एक बेहतरीन scene के साथ होती हैं।

होता ये हैं कि ये गाड़ी विक्की राय के नाम से रजिस्टर्ड हैं तो पुलिस पहुँच जाती हैं उसके घर उसे गिरफ्तार करने, विक्की राय मशहूर पॉलिटिशियन जगन्नाथ राय के बेटे हैं।

ये भी पढ़ें:- Rocket Boys Web Series Review in Hindi दो महान वैज्ञानिकों की कहानी

लेकिन उससे पहले The Great Indian Murder वेब सीरीज़ में इतना कुछ हो चुका होता हैं जिसका में और आप अनुमान भी नहीं लगा सकतें।

इस सीरीज़ की यहीं खासियत हैं कि आप ये सोचते हो कि कहानी बस यहीं से शुरू हुई हैं लेकिन वास्तव में कहानी उससे कहीं पहले शुरू हो चुकी होती हैं।

अब चूँकि विक्की राय मशहूर पॉलिटिशियन के बेटे हैं तो बहुत जल्द जेल से रिहा भी हो जाते हैं।

और इसी खुशी में वो अपने फार्म हाउस पर एक बड़ी पार्टी रखते हैं जहाँ अपने सभी करीबी लोगों को आमंत्रित किया जाता हैं।

इस पार्टी में विक्की राय की गोली लगने से मौत हो जाती हैं, अब गोली किसने मारी क्यों मारी? इसी के बारे में ये The Great Indian Murder वेब सीरीज़ बनी हैं।

हालांकि बीच बीच में आपको ऐसा महसूस होने लगेगा कि कहानी थोड़ी भटक सी गयी हैं क्योंकि इसमें सिर्फ विक्की राय की कहानी ही नहीं बल्कि कई सारी कहानियाँ समानांतर चलती रहती हैं।

सीरीज़ में काफ़ी सारी पॉलिटिक्स भी देखने को मिलेगी तो जिन लोगों को पोलिटिकल थ्रिलर पसन्द हैं उनकी तो बल्ले बल्ले हैं।

एक मर्डर केस को किस तरह अलग अलग दिशाओं में घुमाया जा सकता हैं और कैसे एक बेगुनाह को भी इतनी सफाई से गुनहगार बना दिया जाता हैं? ये सब आपको इस सीरीज़ में देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Breathe Web Series Review in Hindi खून के लिए मर्डर करते नज़र आएंगे आर माधवन

The Great Indian Murder सीरीज़ में मुख्य दो चीजें सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी पॉलिटिक्स और पुलिस इन्वेस्टिगेशन।

हालांकि दोनों एक दूसरे से जुड़ी हैं लेकिन इन कहानियों को जिस तरह एक दूसरे से जोड़ा गया हैं वो कमाल हैं।

यहाँ तारीफ़ करनी होगी तिग्मांशु धूलिया की जिन्होंने एक साधारण सी नॉवेल को इतनी दिलचस्प वेब सीरीज़ में तब्दील किया।

वैसे अगर आपने Six Suspect पढ़ी हैं तो please मुझे उसका एक रिव्यू नीचे कॉमेंट में बताएं क्योंकि मैंने अभी तक उसे पढा नहीं हैं।

साथ ही, जिस तरह उन्होंने इस सीरीज़ में इतनी कहानियों को एक साथ चलाया वो जबरदस्त था, स्क्रीनप्ले तेज था, आपको कहीं भी ऐसा नहीं लगेगा कि यार बोर हो रहा हूँ, हर वक्त कुछ ना कुछ दिलचस्प होता ही रहता हैं।

इसके अलावा, मीडिया का रोल भी इसमें काफी अहम होगा या फिर यूँ कहें सिर्फ एक रिपोर्टर का।

The Great Indian Murder सीरीज़ में कई दिलचस्प किरदार हैं और हर किरदार आपको किसी ना किसी वक्त हैरान जरूर कर देता हैं।

ये भी पढ़ें:- The Empire Web Series Review in Hindi Release Date, Cast, Story

सीरीज़ में बार बार ट्विस्ट आते रहतें है और विक्की राय के मर्डर के केस में जैसे ही आपको लगेगा कि यही क़ातिल हैं दूसरे ही पल वो बेगुनाह साबित हो जाएगा।

सीरीज़ के अंत तक भी आप इसी असमंजस में पड़े रहोगे की आखिर विक्की राय को किसने मारा?

आमतौर पर हमें कुछ ऐसा दिखा दिया जाता हैं जिससे हम क़ातिल को पहचानने में कामयाब हो जाते हैं मगर The Great Indian Murder में तिग्मांशु धूलिया ने ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया।

विक्की राय के क़ातिल का पता लगाने के लिए आपको The Great Indian Murder के दूसरे सीज़न का इंतज़ार करना पड़ेगा जिसने मुझे थोड़ा irritate किया क्योंकि में चाहता था कि इसके क़ातिल का पता इसी सीज़न में लगें।

खैर इंतज़ार करने के अलावा हमारे पास कोई ओर दूसरा विकल्प हैं नहीं।

The Great Indian Murder Review: म्यूजिक

The Great Indian Murder वेब सीरीज़ का म्यूजिक बेहद पसंद आया मुझे, हर scene में आपको परिस्थितियों के अनुसार बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिलेगा।

Scene अगर थ्रिल पैदा करता हैं तो उसको next level पर ले जाने का काम करता हैं The Great Indian Murder का बैकग्राउंड म्यूजिक।

ये भी पढ़ें:- कैंडी रिव्यू । Candy Web Series Review in Hindi

रघु दीक्षित और केतन सोढा ने कमाल का म्यूजिक दिया हैं जो scene को ओर ज्यादा intense बना देता हैं।

The Great Indian Murder Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

The Great Indian Murder वेब सीरीज़ का सबसे स्ट्रॉन्ग पॉइन्ट हैं इसकी कास्टिंग।

डायरेक्टर ने जिन एक्टर्स को सीरीज़ के किरदार प्ले करने को दिए हैं वो सब एक से बढ़कर एक हैं वो कहते हैं ना नाम नहीं काम वाली कास्टिंग, ठीक वैसा ही।

हालांकि इस सीरीज़ में Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी और Inside Edge फेम ऋचा चड्ढा को लीड कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया हैं लेकिन सीरीज़ को देखने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं लगा।

क्योंकि हर एक कैरेक्टर को काफ़ी अहम रोल मिला हैं और हर एपिसोड में कोई ना कोई नया कैरेक्टर शो को लीड करता हुआ दिखेगा।

ऋचा चड्ढा ने अपने पुलिस ऑफिसर के किरदार को अच्छे से निभाया हैं और प्रतीक गांधी सीरीज़ में CBI ऑफ़िसर हैं हालांकि उन्हें उतना स्क्रीन टाइम नहीं मिला जिसकी मैंने उम्मीद की थी लेकिन कम वक्त में भी सीरीज़ में छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं प्रतीक गांधी।

जतिन गोस्वामी जिन्होंने विक्की राय का किरदार निभाया हैं जब ये स्क्रीन पर होते हैं तो पूरी सीरीज़ सिर्फ इन्हीं के इर्दगिर्द घूमती हैं।

ये भी पढ़ें:- भौकाल 2 रिव्यू । Bhaukaal Season 2 Review in Hindi MX Player

जो परफॉर्मेंस जतिन ने विक्की राय के किरदार में दिखाई हैं वो सीरीज़ के लेवल को कई गुना ऊपर कर देता हैं।

अगर आप मुझसे पूछो की The Great Indian Murder वेब सीरीज़ का सबसे पसंदीदा कैरेक्टर कौनसा हैं जिसनें कमाल की परफॉर्मेंस दी तो में कहूँगा मुन्ना।

मुन्ना के किरदार को निभाया हैं शशांक अरोड़ा ने, ये किरदार कौन हैं क्या करता हैं? ये तो आपको सीरीज़ देखकर ही पता लगेगा लेकिन ये साइड कैरेक्टर सबसे कमाल का हैं और मुझे उम्मीद हैं कि दूसरे सीज़न में इस किरदार की अहमियत ओर ज्यादा होगी।

The Great Indian Murder वेब सीरीज़ में एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट हैं और हर किसी ने अपने काम से शो का लेवल बढ़ाया हैं।

The Great Indian Murder Review: रेटिंग

तो यार मेरी तरफ़ से The Great Indian Murder वेब सीरीज़ को 5 में से 4 स्टार्स।

एक स्टार तो एक ऐसी नॉवेल का adaptation करने के लिए जो बहुत ज्यादा फ़ेमस नहीं हैं लेकिन उसे इतना दिलचस्प बनाया गया कि आपका दिमाग हर वक्त इन कहानियों में उलझा ही रहता हैं, उसके लिए।

एक स्टार बेहतरीन कास्टिंग और उनकी परफॉर्मेंस के लिए, हर एक किरदार सिर्फ एक्ट नहीं करता बल्कि उसे जीने लगता हैं, एकदम raw and natural एक्टिंग, उसके लिए।

एक स्टार रघु दीक्षित और केतन सोढा के लिए जिन्होंने सीरीज़ में कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक दिया।

आधा स्टार उस कमाल के डायरेक्शन के लिए जिसकी वजह से आप हर एपिसोड के ख़त्म होने के बाद अगला एपिसोड शुरू करने में वक्त बर्बाद नहीं करते, हर एपिसोड में वो intense level बरकरार रखा गया जिसकी इस सीरीज़ को जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:- Matsya Kaand वेब सीरीज़ रिव्यू: चोर, पुलिस और महाभारत

और आधा स्टार इस नए कॉन्सेप्ट को एक वेब सीरीज़ की शक्ल देने के लिए, काफ़ी वक्त के बाद ऐसी कमाल की थ्रिलर देखने को मिली हैं जो थोड़ी अलग थोड़ी दिलचस्प हैं, उसके लिए।

अब अगर नेगेटिव्ज की बात करूँ तो आधा स्टार कटेगा audience का ध्यान सीरीज़ की main कहानी से हटाने के लिए।

सीरीज़ के बीच बीच में आपको ऐसा महसूस होने लगेगा कि शो का रुख थोड़ा बदल सा गया हैं और कहानी विक्की राय के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन से अलग जा रही हैं।

और आधा स्टार शो की main कहानी को उसके अंजाम तक ना पहुँचाने के लिए जिसे जानने के लिए हमें दूसरे सीज़न का इंतजार करना पड़ेगा।

विक्की राय को किसने मारा क्यों मारा? जानना हैं तो अगले सीज़न का इंतजार करो।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *