Haseen Dillruba Movie Review in Hindi: कत्ल, हवस और धोखे की एक नई ख़तरनाक कहानी

नेटफ्लिक्स का नया शो आया हैं बॉस Haseen Dillruba, शो कैसा हैं? चलो पता करते हैं।

क्या आप Law of Attraction समझते हैं?

दुनियाँ में हर एक चीज दूसरी चीज़ को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, चुंबक लोहे को, खाना पेट को यहाँ तक कि खुद इंसान दूसरे इंसान को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।

यहाँ गड़बड़ तब होती हैं जब एक सिंगल हो और दूसरा शादीशुदा लेकिन मिंगल होने के लिए तैयार मतलब पति पत्नी और वो।

बस इसी attraction वाले लव ट्राइएंगल को शक्ल देने का काम किया हैं अपने नेटफ्लिक्स भईया ने एक खतरनाक फ़िल्म के रूप में।

वो कहानी जिसको सुनने के बाद बाबू शोना सब कुछ हमेशा हमेशा के लिए भूल जाओगे आप।

Haseen Dillruba Movie Review in Hindi

Haseen Dillruba Cast (स्टार कास्ट)

  • तापसी पन्नू – रानी कश्यप सक्सेना
  • विक्रांत मस्सी – ऋषभ सक्सेना उर्फ़ रिशु
  • हर्षवर्धन राणे – नील त्रिपाठी
  • आदित्या श्रीवास्तव – इंस्पेक्टर किशोर रावत
  • शिवजी सतम – अजिंक्या
  • आशीष वर्मा – अफ़ज़र
  • यामिनी दास – लता
  • दया शंकर पांडे – बृजराज सक्सेना
  • अल्का कौशल – मिसेज कश्यप
  • अमित सिंह ठाकुर – मिस्टर कश्यप
  • पूजा सरूप – बीना मासी
  • अतुल तिवारी – सीनियर इंस्पेक्टर
  • दीपेश जगदीश – नवरंगी
  • आशिक़ हुसैन – रस्तोगी
  • आलोक चटर्जी – गांधी
  • प्रीति सिंह – बिंदिया
  • श्याम किशोर – मिश्रा

Haseen Dillruba Details (जानकारी)

  • डायरेक्टर – विनिल मैथ्यू
  • राईटर – कनिका ढिल्लों
  • प्रोड्यूसर – आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार
  • सिनेमेटोग्राफी – जया कृष्णा गुम्मादी
  • म्यूजिक – अमर मंगरुलकर, अमित त्रिवेदी
  • रिलीज़ डेट – 2 जुलाई 2021
  • रनिंग टाइम – 136 मिनट
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स

Haseen Dillruba Story (कहानी)

फ़िल्म Haseen Dillruba की कहानी की शुरुआत एक कटे हुए हाथ के साथ होती हैं जिस पर रानी नाम का टैटू छपा हुआ हैं।

दरअसल पहाड़ों की दुनियाँ में मौजूद एक छोटे से शहर में बड़ा सा धमाका हो गया हैं, इस धमाके की गवाह हैं रानी मैडम जिनके हिसाब से इनके पतिदेव उस वक्त घर में मौजूद थे जब पूरा शहर आग के धुएं में लाल पीला हो रहा था।

बस शुरुआत हो जाती हैं एक पुलिस इन्वेस्टिगेशन की जिसमें अभिजीत रानी और उनके पतिदेव के रिलेशनशिप की गहराइयों में उतरते हैं।

ऋषभ भईया काफ़ी उत्तेजित हैं क्योंकि कॉलेज में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद इनका सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया हैं – शादी।

ये भी पढ़ें:- Love Hostel movie review

लड़की दिल्ली की हैं एकदम मॉडर्न बनठन कर रॉड पर बाहर निकले तो कम से कम 50-60 लड़कों के दिल तो पंचर हो जाते हैं।

मैडम को पति जॉन अब्राहम के जैसा चाहिए था लेकिन मिल गए अपने ऋषभ भईया।

फिर क्या छन से जो टूटे कोई सपना तो शादी मजबूरी बन जाती हैं दोस्त।

लेकिन इस पति पत्नी में वो बनने का काम करते हैं नील त्रिपाठी जो रिश्ते में वैसे तो ऋषभ के छोटे भाई हैं कजिन वाले लेकिन भाभी जी के साथ इनका रिश्ता कुछ ज्यादा ही गहरा हैं।

यहाँ से फ़िल्म में शुरू होता हैं एक मजेदार खेल लव सेक्स और धोखा, लेकिन कहानी उतनी सीधी नहीं हैं बल्कि जलेबी की तरह टेढ़ी मेढ़ी हैं।

क्योंकि चौथा कैरेक्टर ओर हैं एक राईटर साहब का वो जिनकी शक्ल तो दिखाई नहीं देती लेकिन उनके शब्द छोटे छोटे शहरों में बड़े बड़े कत्ल करवा देते हैं, मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस के उस्ताद हैं ये जनाब।

हाँ तो भईया Haseen Dillruba की कहानी को समझ गए तो अब सीधा पॉइंट पर आता हूँ।

फ़िल्म देखनी चाहिए या नहीं?

इसका सीधा सा जवाब हैं दोस्त जरूर देखनी चाहिए, ये लिखने के मेरे पास कई कारण हैं।

पहला कारण ये की Haseen Dillruba की कहानी एकदम फ्रेश हैं यूनीक और मजेदार, ना तो कोई रीमेक हैं और ना ही सीक्वल एकदम ओरिजनल हैं वो भी ऐसी जो पूरे शरीर पर रोंगटे खड़े कर दें।

जब किसी फिल्म के पहले scene में ही एक पहेली से आपका सामना हो जाये और डायरेक्टर भईया प्लेट में सजाकर उसका जवाब आपको खिला दे तो समझ जाओ दाल में कुछ काला नहीं पूरी की पूरी दाल ही काली हैं मेरे दोस्त।

ये भी पढ़ें:- Dial 100 Movie Review in Hindi ख़तरनाक रिवेंज ड्रामा

लेकिन Haseen Dillruba फ़िल्म का एक्स फ़ेक्टर सस्पेंस थ्रिल के पीछे छुपी हुई कॉमेडी हैं, फ़िल्म में ऐसी real life situation बनाई गई हैं जिनको खुद अपने साथ इमेजिन करके ही दिमाग में गुदगुदी हो जाती हैं।

और एक कमाल की बात बताऊँ, आप खुद को इस कहानी से दूर नहीं रख पाओगे। कई सारे कैरेक्टर्स में घुसकर फ़िल्म को अलग अलग नजरिए से देखने का मन करेगा आपका।

एक पुलिस ऑफ़िसर जिसको पूरा शक हैं की इस Haseen Dillruba ने आशिक के साथ मिलकर भोले मासूम पति को नर्क पहुँचा दिया।

एक पत्नी जो खुद अपने पति के मौत के सदमें में हैं वो दुनियाँ को कैसे साबित करे की उसका प्यार सच्चा था।

तीसरा एक जासूस वो जो मेरे आपके अंदर हैं, जो क्यूब के बिखरे सारे कलर्स को एक साथ मिलाकर फटाफट सच और झूठ से पर्दा उठाना चाहता हैं और वो भी फ़िल्म ख़त्म होने से पहले तभी तो दिमाग को सुकुन मिलेगा बॉस।

ये भी पढ़ें:- Gehraiyaan Movie Review in Hindi दीपिका पादुकोण, सिद्धान्त चतुर्वेदी और अनन्या पांडे

लेकिन दोस्त फ़िल्म Haseen Dillruba में लॉजिक ढूँढने की कोशिश मत करने लग जाना, फ़िक्शन को सिर्फ फ़िक्शन की तरह देखेंगे किसी जासूसी वाली नॉवेल की तरह तब तो पैसा वसूल वाली feeling आएगी वरना कहानी वास्तविकता से काफ़ी दूर हैं।

स्पेशली फ़िल्म का जो क्लाइमेक्स हैं वो पूरे दिमाग को गोल गोल घुमाकर चक्कर दे सकता हैं लेकिन वो practically वास्तविक दुनियाँ में कितना सम्भव हैं? ये सोचने बैठ गए तो फ़िल्म का स्वाद बिगड़ जाएगा गुरु।

Haseen Dillruba Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

तापसी, विक्रांत और हर्ष की जो तिकड़ी हैं इसमें कोई और चीज़ एक समान हो ना हो लेकिन टैलेंट एकदम ख़तरनाक वाला हैं तीनों के अंदर।

तापसी पन्नू का चेहरा इस फ़िल्म में एक आईने की तरह हैं जब भी आप इनके अंदर गलतियाँ ढूँढने निकलोगे तो खुद को उसके अंदर पाओगे, एकदम चालाक एक्टिंग की हैं इन्होंने।

हर्षवर्धन राणे, छोटा लेकिन दमदार कैमियो किया हैं जनाब ने।

जब दो घण्टे की फ़िल्म में सिर्फ दस मिनट के रोल के बाद आप किसी कैरेक्टर से नफ़रत करने लगो तो समझ जाना एक्टिंग में दम हैं गुरु।

ये भी पढ़ें:- डीबुक रिव्यू Dybbuk Movie Review in Hindi

लेकिन इस फ़िल्म के डार्क हॉर्स हैं अपने विक्रांत भईया, फ़िल्म का टाइटल भले ही Haseen Dillruba हैं लेकिन पूरे वक्त पब्लिक की आँखे आशिक पति को ढूँढती रहती हैं।

विक्रांत ने फ़िल्म Haseen Dillruba के सबसे कठिन कैरेक्टर को इतनी सफाई से प्ले किया हैं की उनके लिए दिल से सिर्फ वाह वाह निकलता हैं।

तो यार एक सीरियस कॉमेडी मसाला फ़िल्म देखना चाहते हो जिसके center में सस्पेंस रोमांस और खून खराबा हो तो भाई Haseen Dillruba आपके लिए सबसे बड़ा surprise साबित होगी।

Haseen Dillruba Review: क्या अच्छा क्या बुरा?

काफ़ी वक्त के बाद एक फ्रेश और ओरिजनल कहानी से मुलाकात हुई जो वाकई दिल में गहराई में जाकर बैठ जाती हैं।

कत्ल हवस और धोखे में भी कॉमेडी ढूँढ निकालने के लिए मजबूर करने वाली राईटिंग कमाल की हैं गुरु।

विक्रांत, तापसी और हर्षवर्धन का real life टैलेंट वाला ट्राइएंगल फ़िल्म को एक लेवल ऊपर कर देता हैं दोस्त।

इन तीनों के बीच फ़िल्म में जो law of attraction इस्तेमाल हुआ हैं वो पूरे दो घण्टे आपको खूब एंटरटेन करेगा।

पति पत्नी और वो की कहानी को सिंपल पुलिस केस ना बनाकर एक नए टाइप का दिलचस्प नैरेशन तैयार किया गया जिससे audience को बांधकर रखने का काम अमित त्रिवेदी के बैकग्राउंड में बजने वाले ऑफबीट गाने करते हैं।

हालांकि Haseen Dillruba फ़िल्म की कहानी में काफ़ी सारे लूप होल्स छोड़कर उनको भरने की जिम्मेदारी हम audience पर डालना थोड़ा बुरा सा अनुभव देता हैं।

इसके अलावा कहानी में डाले गए साइड कैरेक्टर्स को जरा सा भी इस्तेमाल नहीं किया गया जो Haseen Dillruba के लिए नेगेटिव पॉइंट साबित होता हैं।

जैसे आपने तनु वेड्स मनु देखी होगी ना कुछ वैसा कारनामा होता Haseen Dillruba में तो मजा आ जाता गुरु।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *