Helmet Movie Review in Hindi: Cast, Story, Rating

Zee5 पर पिछले दिनों एक फ़िल्म रिलीज़ हुई थी Helmet जिसको लेकर audience दो हिस्सों में बंट गयी हैं कुछ लोग इसे बेकार बता रहें हैं तो कुछ इसके नए कॉन्सेप्ट की सराहना भी कर रहें हैं।

अभी हाल ही रिलीज़ हुई कृति सेनन की Mimi फ़िल्म तो देखी होगी ना आपने, मजा भी आया होगा क्योंकि वो एक स्ट्रॉन्ग कॉन्टेन्ट पर आधारित फिल्म थी जो बाकी फिल्मों से अलग और स्पेशल थी।

फ़िल्म के बीच में था सोशल मैसेज और पीछे कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी की जबरदस्त परफॉर्मेंस।

बस कुछ वैसा ही आया हैं इस बार भी लेकिन हाँ इस बार कॉन्टेन्ट थोड़ा ओर mature हैं लेकिन जिस टॉपिक की बात होने वाली हैं फ़िल्म में वो ना सिर्फ जरूरी हैं बल्कि educational हैं।

Helmet, ये टाइटल उस फिल्म का हैं जिसके माध्यम से बॉलीवुड के काले धब्बे थोड़े साफ होने वाले हैं।

फ़िल्म हमारी इसी साधारण सी दुनियाँ पर बनी हैं जिसमें में और आप रह रहे हैं। यहाँ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज करते हैं लेकिन दोस्त ये फ़िल्म कई लोगों की सोच बदलने वाली हैं।

Helmet Movie Review in Hindi: Cast, Story, Rating

Helmet Cast (स्टार कास्ट)

  • अपारशक्ति खुराना – लक्की
  • प्रनुतन बहल – रुपाली
  • अभिषेक बनर्जी – सुल्तान
  • आशीष वर्मा – माइनस
  • आशीष विद्यार्थी – जोगी (रुपाली के पिताजी)
  • शारिब हाशमी – बंटी भाई
  • सानन्द वर्मा – शम्भू (मेडिकल दुकान के मालिक)
  • श्रीकांत वर्मा – गुप्ता (बैंड मालिक)
  • डिनो मौर्या – बाइकर (special appearance)

Helmet Details (जानकारी)

  • डायरेक्टर – सतराम रमानी
  • राईटर – रोहन शंकर
  • कहानी – अमित त्यागी, सतराम रमानी, अजय सिंह, गोपाल मुधाने
  • प्रोड्यूसर – सोनी पिक्चर्स, डिनो मौर्या
  • सिनेमाटोग्राफी – मिलिंद जोग
  • म्यूजिक – केतन सोढ, तनिष्क-वायु, टोनी कक्कर, JAM8, निरमान
  • रिलीज़ डेट – 3 सितंबर 2021
  • रनिंग टाइम – 104 मिनट
  • बजट – 4 – 6 करोड़
  • IMDB रेटिंग – 6.7

Helmet Story (कहानी)

फ़िल्म की शुरूआत होती हैं एक लव स्टोरी से, लड़का और लड़की दोनों राजी हैं मगर बीच में पापा काजी बने हुए हैं जो इनके रिश्ते को स्वीकार करने के बिल्कुल मूड में नहीं हैं।

उनका कहना एकदम simple हैं पहले पैसा कमाओ फिर बिटिया को ले जाओ।

पैसा कमाने का रास्ता हैं थोड़ा लम्बा और जब तक पैसा कमाया जाएगा तब तक तो मोहतरमा की शादी हो जाएगी वो भी किसी ओर से।

अब पैसा कमाने के सिर्फ दो शॉर्टकट्स हैं एक तो ये की कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लो और अमिताभ बच्चन के सवालों का सही जवाब देकर करोड़ो रुपये जीत जाओ।

तो वहीं दूसरे रास्ता हैं चोरी।

लेकिन किस्मत की मार ऐसी की इस लव स्टोरी में एक भयंकर ट्विस्ट आ गया हैं, हुआ ये की दूसरा छोटा रास्ता चुना पैसा कमाने का इसलिए चोरी की लेकिन चोरी के माल में पैसे नहीं बल्कि सेफ्टी पैकेट्स निकले हैं।

सेफ्टी पैकेट्स?

वो पैकेट्स जो जनसंख्या को कण्ट्रोल कर सकता हैं और आपको रातों रात बड़े भईया या बड़ी दीदी बनने से रोक लेता हैं यानी कंडोम

अब सवाल ये हैं कि आखिर इन कंडोम्स को बेचा कैसे जाए?

खुले में तो कोई खरीदेगा नहीं और free में बांटने से चोरी करना हो जाएगा बेकार।

देखो दोस्त, बॉलीवुड में एक परफेक्ट कॉमेडी फिल्म देखें जमाना सा बीत गया था की तभी अचानक Mimi की entry हो गयी और बस उसी सिलसिले को बरकरार रखा हैं इस फ़िल्म Helmet ने।

Helmet एक proper फैमिली ड्रामा हैं जिसकी backbone हैं इसकी दमदार और मजाकिया राईटिंग।

Humour वो भी कुछ इस तरीके का की बिना चुटकुला या one liners बोले ही सिर्फ इशारा समझकर ही बन्दा हँस पड़ता हैं।

Sex education जैसे टॉपिक को फैमिली material बनाने के लिए बहुत सारी चालाकी और तेज दिमाग चाहिए अपने हिंदी सिनेमा में वरना थोड़ा सा इधर उधर हुए तो माता पिता की हवा में चप्पल उड़ती दिखाई देती हैं जो सीधा सिर में आकर लगती हैं।

फिर बॉलीवुड की बदनामी तो जानते ही हो आप, मिर्च मसाले के चक्कर में गाली गलौच और बदन की नुमाइश करना काफ़ी आम बात हैं।

लेकिन Helmet इन दोनों को साइड मारकर सिर्फ और सिर्फ टॉपिक पर फोकस करती हैं।

असली जादू Helmet फ़िल्म के क्लाइमेक्स में महसूस करने को मिलता हैं जब एक personal लव स्टोरी को पूरे देश के नेशनल मुद्दे में बदल दिया जाता हैं और वो भी बिना कुछ बढ़ाए चढ़ाए पूरे लॉजिकल explanation के साथ।

यहाँ सबसे ज्यादा तारीफ़ करनी पड़ेगी डायरेक्शन कि जिसमें population control जैसे नॉन फ़िल्मी सब्जेक्ट को भी कॉमेडी के रूप में प्रस्तुत किया गया हैं।

सबसे मुश्किल काम होता हैं स्क्रीन के सामने बैठे बन्दे के चेहरे पर हँसी लाना स्पेशियली जब टॉपिक सेंसिटिव हो और घर वालों के साथ देखने में डर लगें।

लेकिन बॉस डायरेक्टर साहब कॉन्फिडेंस जीत लेते हैं और धीरे धीरे पब्लिक को comfortable कर देते हैं।

बस एक दिक्कत ये हैं कि जिस नेशनल मुद्दे पर Helmet फ़िल्म आधारित हैं उसको सिर्फ ऊपर ऊपर से हाईलाइट किया गया हैं मतलब ज्यादा गहराई में उतरने की कोशिश नहीं कि गयी।

इस मामले में फ़िल्म Helmet के मेकर्स ने थोड़ा सेफ़ खेला लेकिन उनके इसी कदम की वजह से यह फ़िल्म एक मास्टरपीस बनने से चूक गयी।

Helmet Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

फ़िल्म Helmet का सबसे बड़ा फायदा हैं कम पॉपुलर लेकिन real टैलेंट वाली कास्टिंग।

चंडीगढ़ करे आशिक़ी फेम आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना, रश्मि रॉकेट वाले एडवोकेट अभिषेक बनर्जी और अनपौज्ड anthology series में नजर आए आशीष वर्मा की नोकझोंक लेकिन परफेक्ट दोस्ती वाली जोड़ी।

और दोस्ती में लव का तड़का लगाने वाली प्रनुतन बहल जो अपारशक्ति के साथ केमिस्ट्री, बायोलॉजी दोनों में धूम मचाती हैं।

helmet movie cast

ये वो लोग हैं जो Helmet फ़िल्म के हर scene को दिलचस्प बनाने में पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं।

डेढ़ घण्टे में एक पल के लिए भी अपनी आँखों को स्क्रीन से हटाना नहीं चाहोगे आप जिसका कारण हैं इन कलाकारों की स्मार्ट और natural एक्टिंग।

Helmet Review: रेटिंग

तो यार मेरी तरफ से फ़िल्म Helmet को 5 में से 3.5 स्टार्स।

एक स्टार तो बहुत ही चालाक, मजाकिया और पॉवरफुल राईटिंग के लिए।

एक स्टार शुरुआत से क्लाइमेक्स तक population control जैसे सेंसेटिव मुद्दे को intelligent तरीके से दिखाया गया हैं वो भी पब्लिक को uncomfortable महसूस किए बिना, उसके लिए।

एक स्टार नाम नहीं काम वाली real टैलेंटेड स्टार कास्ट जो सारे के सारे अपने किरदार के साथ न्याय करते हैं और आपको हँसाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहेंगे।

और आधा स्टार रीमेक बनाओ और पैसा कमाओ वाले बॉलीवुड फॉर्मूला को नजरअंदाज मारकर एक फ्रेश, इम्पोर्टेन्ट और जरूरी कॉन्सेप्ट को हाईलाइट करने के लिए।

बात करूँ नेगेटिव्ज की तो फ़िल्म Helmet का सबसे अहम मुद्दा जो कि जनसंख्या नियंत्रण हैं उससे लोगों को सिर्फ जागरूक कराके उसे ज़्यादा गहराई से ना समझाने के लिए।

और आधा स्टार कटेगा हीरो हीरोइन की लव स्टोरी को एकदम आसान तरीके से अपनी फाइनल मंज़िल तक पहुँचाने के लिए, किसी लव स्टोरी में अगर एक दूसरे को पाने के लिए next लेवल की जद्दोजहद ना हो तो उसे देखने में मजा कहाँ आता हैं गुरु?

खैर, Helmet review में कुछ पसन्द आया हो या अपने विचार व्यक्त करने हो तो नीचे कॉमेंट्स करो तब तक में मिलता हूँ आपसे किसी ओर फ़िल्म या वेब सीरीज़ के रिव्यू के साथ।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *