heropanti 2 movie trailer review

हीरोपंती 2 ट्रैलर रिव्यू । Heropanti 2 Movie Trailer Review 2022

इस ब्लॉग में हम हाल ही रिलीज़ हुए Heropanti 2 Movie Trailer का review करेंगे जो फ़िल्म हीरोपंती का सीक्वल हैं।

साल 2014 में टाइगर श्रॉफ ने फ़िल्म Heropanti से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

फ़िल्म हिट हुई थी लेकिन टाइगर श्रॉफ के लुक को लोगों ने काफ़ी ट्रोल किया था।

लेकिन उसके बाद जिस तरह टाइगर श्रॉफ ने अपना लुक बदला वो काबिल-ऐ-तारीफ़ हैं।

अब फ़िल्म Heropanti का अगला सीक्वल आ रहा हैं Heropanti 2, जिसके ट्रैलर को हाल ही नाडियावाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया हैं।

Heropanti 2 Movie Trailer Review 2022

पहली बात सबसे पहले, फ़िल्म Heropanti पूरी तरह टाइगर श्रॉफ के ऊपर थी तो लाज़मी हैं कि Heropanti 2 भी उन्ही के ऊपर होने वाली हैं।

फ़िल्म का ट्रैलर 3 मिनट 39 सेकण्ड्स का हैं, थोड़ा लम्बा हैं लेकिन इसमें फ़िल्म की कहानी को उतना रिवील नहीं किया गया जो काफ़ी अच्छी बात हैं।

Heropanti 2 trailer में टाइगर श्रॉफ काफ़ी बेहतरीन लुक में नजर आ रहें हैं, उनकी रिप्ड बॉडी और ख़तरनाक एक्शन्स वाकई कमाल के हैं।

पूरे trailer में उन्होंने अपने एक्शन्स का जलवा दिखाया हैं।

ये भी पढ़ें:- Jalsa movie trailer review

Heropanti 2 trailer में एक scene दिखाया गया जहाँ वो कुछ लोगों से घिरे हुए रहते हैं और वहाँ उनका शर्ट फटता हैं, वो वाकई कमाल का scene लगा।

फ़िल्म में टाइगर के अलावा नवाजुद्दीन सिद्धिकी विलेन के किरदार में नजर आएंगे जो साइबर क्राइम की दुनियाँ के सबसे बड़े जादूगर हैं।

हालांकि उन्हें देखकर आपको फ़िल्म किक की याद आ सकती हैं।

उनके किरदार को देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे की ये हम पहले भी देख चुके हैं।

हालांकि Heropanti 2 फ़िल्म के आने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के असली कैरेक्टर का पता चलेगा इसलिए इस बारे में में थोड़ा कम ही बात करूंगा।

फ़िल्म में इस बार कृति सेनन को रिप्लेस किया हैं तारा सुतारिया ने जो फ़िल्म के trailer में काफ़ी खूबसूरत लगी हैं और आकर्षक भी।

लेकिन यहाँ उनकी डायलॉग डिलीवरी बेहद कमजोर दिखी, उम्मीद हैं फ़िल्म में हमें उनकी बेहतर एक्टिंग देखने को मिलेगी, वरना एक अच्छी फिल्म का कबाड़ा होते देर नहीं लगेगी।

Heropanti 2 trailer में हमें एक वक्त के बाद कुछ फ्लेशबैक्स देखने को मिलते हैं जो फ़िल्म में एक इमोशनल एंगल जोड़ने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Attack movie trailer review

इसके अलावा फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक हैं जो वाकई कमाल का लगा। हालांकि trailer में काफ़ी कम म्यूजिक सुनने को मिला जो वाकई कमाल का था।

वहीं अगर फ़िल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो वो बेहद कमाल का हैं।

टाइगर के जबरदस्त एक्शन्स को फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक ओर अधिक इंटेन्स बना देता हैं।

Heropanti 2 Trailer Review: फ़िल्म से क्या उम्मीदें होंगी?

हम Heropanti 2 trailer को देखकर फ़िल्म की कहानी का अनुमान लगाने की बेवजह कोशिश नहीं करेंगे लेकिन ये उम्मीद जरूर कर सकतें हैं कि फ़िल्म की कहानी ओरिजनल होगी।

फ़िल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में हैं जो लोगों की मदद करता हैं और उन्हें आने वाले ख़तरों से बचाता हैं।

ट्रैलर में आपने देखा होगा कि किस तरह भारतीय सरकार उससे मदद की उम्मीद करती हैं।

अब जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि आजकल बॉलीवुड में रीमेक का दौर चल रहा हैं जिसे लोग सिरे से ख़ारिज कर रहें हैं।

उम्मीद करतें हैं की फ़िल्म Heropanti 2 में हमें एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी।

फ़िल्म में जबरदस्त एक्शन scenes देखने को मिलने वाले हैं तो उम्मीद हैं कि VFX भी कमाल का होगा।

अब आप मुझे बताओ कि आपका Heropanti 2 trailer देखकर क्या रिएक्शन रहा?

Heropanti 2 Trailer Review: FAQ’s

फ़िल्म Heropanti 2 कब रिलीज़ होगी?

फ़िल्म Heropanti 2 को 29 अप्रैल 2022 में रिलीज़ किया जाएगा।

फ़िल्म Heropanti 2 की स्टार कास्ट क्या हैं?

फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड कैरेक्टर्स में हैं। टाइगर श्रॉफ जहाँ बबलू राणावत के किरदार में हैं वहीं तारा सुतारिया इनाया के किरदार में फ़िल्म में बोल्ड scenes का तड़का लगाएंगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी लैला नाम के किरदार को प्ले कर रहें हैं जो एक जादूगर होता हैं।

Heropanti 2 की कहानी क्या हैं?

फ़िल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में हैं जो रात में लोगों की मदद करता हैं, किसी के घर में चोरी होने से बचाता हैं तो किसी को किडनैप होने से।
उसकी इसी काबिलियत को देखते हुए भारत सरकार उसे रूस में एक मिशन के तहत भेजती हैं।

ये भी पढ़ें:- Best movies list

Similar Posts

Leave a Reply