ऐसा कितनी बार हुआ हैं कि फ़िल्म देखने के तुरंत बाद हम IMDB वेबसाइट पर जाते हैं, ये चेक करने की बाकी ऑडिएंस ने फ़िल्म को कितनी रेटिंग दी हैं।
इंडियन ऑडिएंस फ़िल्मों में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं और कहीं ना कहीं बहुत इमोशन्स भी।
इसलिए जब उन्हें कोई मूवी पसन्द आती हैं तो वे उन्हें शानदार रेटिंग देते हैं लेकिन अगर कोई मूवी पसन्द नहीं आई तो IMDB पर उस फ़िल्म को 1 स्टार ही मिलता हैं।
साल 2021 में ऐसी कई फ़िल्में आई जिन्हें ऑडिएंस ने भरपूर प्यार दिया और IMDB पर मैक्सिमम रेटिंग्स दी।
इस ब्लॉग में में 10 ऐसी मूवीज़ का जिक्र करने वाला हूँ जिन्हें साल 2021 में IMDB पर सबसे अधिक रेटिंग मिली हैं।
इससे आपको ये भी जानने को मिलेगा की कौनसी फ़िल्म को आपके ओपीनियन के हिसाब से रेटिंग मिली हैं और कौनसी को नहीं?
ये काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला हैं तो मेरे साथ इस ब्लॉग के अंत तक बने रहिए।
10 Highest Rated Indian Movies on IMDB 2021
10. मास्टर (7.8 रेटिंग)

Highest Rated Indian Movies on IMDB की इस लिस्ट में दसवें नम्बर पर हैं मास्टर। इस फ़िल्म को IMDB पर 7.8 की रेटिंग मिली हैं।
मास्टर एक शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरिएंस हैं जिसे हर सिनेमा लवर को एक बार तो जरूर एक्सपीरिएंस करना चाहिए।
फ़िल्म में हमें 2 सुपरस्टार विजय सेतुपति और विजय थालापती एक दूसरे के विरुद्ध देखने को मिलते हैं।
जैसा की मैंने कहा, इन दोनों को एक साथ देखना एक अलग ही अनुभव हैं और शायद इसीलिए फ़िल्म मास्टर को जय भीम मूवी के बाद सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं।
मास्टर फ़िल्म को IMDB पर लगभग 67 हजार लोगों ने रेटिंग्स दी हैं जो कि इस फ़िल्म के अनुसार एकदम परफेक्ट हैं।
वैसे आप मास्टर को 10 में से कितनी रेटिंग्स देना चाहेंगे? कॉमेंट्स में लिखना ना भूलें।
9. मिमी और शिद्दत (8.0 रेटिंग)

Highest Rated Indian Movies on IMDB 2021 की इस लिस्ट पर नवें नम्बर पर दो बॉलीवुड फ़िल्म्स हैं।
पहली हैं मिमी, जिसको ऑडिएंस ने IMDB पर 8.0 की रेटिंग्स दी हैं।
और यहीं नहीं, फ़िल्म को ऑडिएंस से 35 हज़ार वोट्स मिले हैं जिससे यह शेरशाह के बाद दूसरी सबसे ज्यादा वोट्स पाने वाली हिंदी फ़िल्म बन गयी हैं।
मिमी की शानदार नेरेटिव्ज और कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त परफॉर्मेंस, ऑडिएंस को बहुत पसंद आई और इसीलिए इसे IMDB पर 8.0 की रेटिंग्स मिली हैं।
मिमी के साथ नवें नम्बर को शेयर किया हैं फ़िल्म शिद्दत ने, इस फ़िल्म को भी 8.0 रेटिंग्स मिली हैं IMDB पर।
हालाँकि शिद्दत एक एवरेज फ़िल्म हैं लेकिन इसका म्यूजिक और सनी कौशल, राधिका मदान की परफॉर्मेंस की वजह से फ़िल्म को इतनी ज्यादा रेटिंग्स मिली हैं।
अब आप बताए, मिमी और शिद्दत को 10 में से कितनी रेटिंग्स मिलनी चाहिए?
8. नयाट (8.1 रेटिंग)

नयाट एक क्राइम पोलिटिकल थ्रिलर हैं जिसे IMDB पर 8.1 रेटिंग्स मिली हैं।
इसमें कोई शक नहीं हैं कि नयाट एक बेहतरीन थ्रिलर हैं और ऐसी इंडी फ़िल्म को ऑडिएंस से इतना अच्छा रेस्पॉन्स मिलना, वाकई बड़ी बात हैं।
हालाँकि मेरे हिसाब से नयाट 2021 की टॉप मूवीज़ में से एक हैं और 8.1 की रेटिंग थोड़ी कम हैं।
आपका इसे लेकर क्या विचार हैं? क्या आप भी यही सोचते हैं या फिर आपके हिसाब से ये रेटिंग सही हैं?
नीचे कमेंट्स में जरूर बताएं।
7. कर्णन और मलिक (8.2 रेटिंग)

सातवें नम्बर को दो शानदार फ़िल्मों ने शेयर किया हैं। जिसमें पहली तमिल फ़िल्म “कर्णन” हैं।
वैसे जिन लोगों ने यह फ़िल्म देखी हैं उन्हें पता होगा कि कर्णन जैसी फ़िल्म्स बहुत ही कम देखने को मिलती हैं।
और शायद इसीलिए ऑडिएंस ने इसे इतना पसन्द किया क्योंकि ये ऑडिएंस के लिए एकदम नई फ़िल्म हैं।
सातवें नम्बर पर दूसरी फ़िल्म एक मलयालम फ़िल्म हैं “मलिक“, जिसे कर्णन के बराबर रेटिंग्स मिली हैं।
मलिक एक्शन थ्रिलर होने के साथ एक ऐसी फ़िल्म हैं जहाँ आपको कई सिनेमेटिक ट्रिब्यूट्स भी देखने को मिलते हैं।
इसलिए मुझे लगता हैं कि मलिक जैसी फ़िल्म को 11 हजार वोट्स थोड़े कम रहें, लेकिन भविष्य में मलिक ओर अधिक पहचान प्राप्त करेगी।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Action Movies
6. द ग्रेट इंडियन किचन (8.3 रेटिंग)

मलयालम फ़िल्म “द ग्रेट इंडियन किचन” को IMDB पर 7 हज़ार से ज्यादा लोगों ने वोट दिया हैं।
इसमें कोई शक नहीं हैं कि द ग्रेट इंडियन किचन जैसी फ़िल्म जो सोसाइटी के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे पितृसत्तात्मकता को हाईलाइट करती हैं, उसे 8.3″ रेटिंग मिलना, एक सकारात्मक इशारा हैं।
लेकिन कहीं ना कहीं मुझे लगता हैं कि इस फ़िल्म की रेटिंग ओर ज्यादा भी हो सकती थी, शायद 8.5, इसके बारे में आपको क्या लगता हैं?
5. मिन्नल मुरली (8.5 रेटिंग)

मिन्नल मुरली एक सुपरहीरो फ़िल्म हैं जिसका इंडियन सिनेमा को लंबे वक्त से इंतज़ार था।
इस सुपरहीरो फ़िल्म में आपको सब कुछ देखने को मिलेगा, बेहतरीन कहानी, शानदार एक्शन और जबरदस्त परफॉर्मेंस।
इंट्रेस्टिंग बात ये हैं कि मेन स्ट्रीम ऑडिएंस ने फाइनली किसी इंडियन सुपरहीरो फ़िल्म को वो पहचान दी हैं जो वो हमेशा डिज़र्व करती हैं।
ऑडिएंस ने मिन्नल मुरली को IMDB पर 8.5 की रेटिंग्स दी हैं, आप इसे 10 में से कितनी रेटिंग्स देना चाहेंगे?
4. दृश्यम 2 (8.6 रेटिंग)

अनप्रेडिक्टेबल प्लोट से लेकर जबरदस्त परफॉर्मेंस, दृश्यम 2 में वो सब कुछ हैं जो एक बेहतरीन फ़िल्म होने के लिए चाहिए।
इन क़्वालिटीज की वजह से ही ऑडिएंस ने दृश्यम 2 को इतना पसन्द किया और फ़िल्म को 34 हज़ार से ज्यादा वोट दिया।
जिस कारण यह सबसे ज्यादा वोट पाने वाली तीसरी साउथ इंडियन फ़िल्म बन गयी हैं।
3. शेरशाह और सरपट्टा परम्बराई (8.7 रेटिंग)

तीसरे नम्बर पर 2 बेहतरीन फ़िल्मों ने अपना नाम दर्ज करवाया हैं।
पहली फ़िल्म हैं शेरशाह, जिसे एक लाख से भी ज्यादा वोट्स मिले हैं।
विक्रम बत्रा पर बनी शेरशाह, उन बॉयोपिक में से एक हैं जिन्हें हर कोई बार बार देखना चाहेगा।
तीसरे नम्बर को शेरशाह के साथ साझा किया हैं तमिल फ़िल्म सरपट्टा परम्बराई ने।
इस फ़िल्म को लोगों ने इतना प्यार दिया कि IMDB पर इसकी 8.7 रेटिंग हो गयी वो भी 19 हज़ार से ज्यादा वोटों के साथ।
एक तरफ जहाँ शेरशाह, लोगों के लिए किसी इमोशन से कम नहीं थी, वहीं सरपट्टा परम्बराई एक सिनेमेटिक एक्सपीरिएंस हैं, जिसकी हर सिनेमा लवर तारीफ़ करना चाहेगा।
2. सरदार उद्दम (8.8 रेटिंग)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सरदार उद्दम का गैर रेखीय और धीमी कहानी, फ़िल्म को मेन स्ट्रीम ऑडिएंस के लिए गैर परम्परागत बना देता हैं।
मगर इन सबके बावजूद सरदार उद्दम को IMDB के पेज पर 8.8 रेटिंग मिली और वो भी 32 हज़ार से ज्यादा वोट्स के साथ।
जो कि दर्शाता हैं कि मेन स्ट्रीम ऑडिएंस सरदार उद्दम जैसी फ़िल्मों को पसन्द करने लगी हैं।
जो पहचान सरदार उद्दम को मिली हैं वो डायरेक्टर्स को ऐसी ओर फ़िल्में बनाने के लिए प्रेरित करेगी और आने वाले समय में ऐसी कई फ़िल्में ओर देखने को मिल सकती हैं।
1. जय भीम (9.4 रेटिंग)

Highest Rated Indian Movies on IMDB 2021 की लिस्ट में सबसे ऊपर पहले नम्बर पर हैं जय भीम।
इस फ़िल्म को IMDB पर 9.4 रेटिंग मिली हैं जिससे यह ऐसा स्कोर प्राप्त करने वाली पहली इंडियन फ़िल्म बन गयी हैं।
और यहीं नहीं, जय भीम को IMDB के पेज पर 1.6 लाख वोट्स मिले हैं, 2021 में किसी भी फ़िल्म के लिए सबसे ज्यादा।
ये काफ़ी बड़ी बात हैं कि नॉन हिंदी फ़िल्म को इतनी जबरदस्त पहचान मिली हैं।
अब आप हमें बताइए कि इनमें से कौनसी फ़िल्म को आप ज्यादा रेटिंग देते और कौनसी को कम?
अगर कोई फ़िल्म हैं जिसे Highest Rated Indian Movies on IMDB 2021 की इस लिस्ट में शामिल करना चाहिए था, तो उसका नाम कॉमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।
हो सकता हैं में भूलवश किसी फ़िल्म को इस लिस्ट में शामिल ना कर पाया हूँ।