Hungama 2 Movie Review in Hindi: Release Date, Cast, Story
नवाज़ भाई का एक सीक्रेट टैलेंट हैं जिसके बारे में उन्होंने पूरी दुनियाँ को खुल्लमखुल्ला बता दिया था “मौत को छू के टक से वापस आ सकता हैं अपुन”, कुछ याद आया?
तो बस कल मेरी मुलाकात स्वयं यमराज से हो गयी थी और मौत आँखों के सामने डिस्को डांसर बनकर नाच रहीं थी।
और ठीक उसी वक्त मुझे ये पता चला कि में खुद नवाजुद्दीन के टैलेंट का शिकार हूँ क्योंकि में मौत को सिर्फ छूकर नहीं बल्कि पूरे ढाई घण्टे मुलाकात और मुक्कालात दोनों करके वापस आया हैं अपुन।
हंगामा 2, एक ऐसी बीमारी जिसको सामने देखकर खुद कोरोना भी हमारी मदद के लिए एम्बुलेंस को फ़ोन कर देगा।
और इस बीमारी को लेके आये हैं अपने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वाले भाईसाहब।
कहीं आपने Hungama 2 को बचपन वाली हंगामा फ़िल्म का दूसरा part तो नहीं समझ लिया? अरे भाई ऐसी गलती मत कर बैठना नहीं तो भगवान शिव भी माफ नहीं करेंगे आपको।
चलो एक बार मान लिया की डायरेक्टर्स भी वहीं हैं, एक्टर्स भी पुराने हैं और तो और नाम भी वहीं हैं लेकिन उस फिल्म का मकसद था कॉमेडी और इस वाली का हैं सेफ़्टी वॉर्निंग।
सावधान हो जाओ, कोरोना तो सिर्फ शुरुआत थी, आगे बॉलीवुड ऐसी ऐसी बिमारियां निकालेगा जिसकी वैक्सिंग मेडिकल साइंस के पास तो क्या अपने बेस्ट फ्रेंड जादू के पास भी नहीं होगी।
फ़िल्म Hungama 2 रिलीज़ हुई थी 23 जुलाई 2021 को और इसे आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर कहीं भी कभी भी देख सकतें हो।
Hungama 2 Movie Review in Hindi: Release Date, Cast, Story
Hungama 2 Cast (स्टार कास्ट)
फ़िल्म में परेश रावल राधे श्याम तिवारी का किरदार निभा रहें हैं जो पेशे से वक़ील हैं और अंजली के पतिदेव हैं।
अंजली के किरदार को यहाँ शिल्पा शेट्टी प्ले कर रहीं हैं जिन्हें लोग अंजू भी कहते हैं।
मीज़ान जाफ़री ने फ़िल्म में आकाश कपूर उर्फ़ अक्कू का किरदार निभाया हैं जो गोविंद का बेटा हैं और वाणी का बॉयफ्रेंड।
यहाँ वाणी कपूर के किरदार को निभाया हैं प्रणीता सुभाष ने जबकि गोविंद कपूर का किरदार प्ले किया हैं आशुतोष राणा ने।
राजपाल यादव यहाँ पोपट जमाल का किरदार निभा रहें हैं जो वाणी और अक्कू की कॉलेज के केंटीन मैनेजर हैं।
Hungama 2 Story (कहानी)
हाँ तो भईया Hungama 2 फ़िल्म की कहानी एक बड़े से महल जैसे घर से शुरू होती हैं जहाँ अलग अलग किस्म के जानवर रहतें हैं।
नहीं गाली मत निकालो, में बत्तमीजी नहीं कर रहा हूँ, वो डायलॉग में ये लोग खुद को जानवर ही बोलते हैं तो मेरी तो मजबुरी हैं ना।
फ़िल्म में हैं एक जेलर वो भी अंग्रेज़ो के जमाने के, आपने इंसान को इंसान के प्यार में पड़ते देखा होगा लेकिन ये जनाब तो अपनी तलवार के साथ ही इश्क लड़ा रहें हैं।
इनका एक बेटा हैं आकाश बाबू और ये जनाब अपने पिताजी के ठीक उल्टे हैं, ये एक दिल फेंक टाइप का लौंडा हैं जिसकी आशिक़ी के किस्से कॉलेज से ही मशहूर हैं।
ये भी पढ़ें:- Mimi Movie Review in Hindi: Release Date, Cast, Story
बस उसी अतीत में से एक भूतनी लौट आयी हैं इन जनाब के भविष्य को बिगाड़ने के लिए और हाँ ये भूतनी वाला डायलॉग भी फ़िल्म की ही भाषा हैं मैंने अपने मन से कुछ नहीं बनाया, में तो बहुत शरीफ़ हूँ।
तो ये भूतनी अपने साथ बिल्ली की पूंछ को लेके आई हैं, अब पक्का आप मुझे गालियाँ दे रहें होंगे लेकिन भाई ये फ़िल्म की स्क्रिप्ट हैं।
बिल्ली की पूंछ माने तो एक छोटी बच्ची जो आकाश बाबू की बेटी हैं।
अब थोड़ा फोकस करते हैं दूसरी कहानी पर, ये कहानी हैं तिवारी वक़ील की। ये कोर्ट में इतने केस लड़ चुके हैं कि इन्हें अपनी ही बीवी में क्रिमिनल नजर आने लगा हैं अब, शक की बीमारी का शिकार हैं ये तिवारी।
खैर पत्नी हैं भी इतनी खूबसूरत की पड़ोस और मोहल्ला तो छोड़ो, पूरा शहर दिल लगाने को बेताब हैं इनके साथ, नाम तो सुना ही होगा – अंजली।
अब ट्विस्ट ये हैं कि ये खूबसूरत मोहतरमा अपने आकाश बाबू की जिगरी दोस्त हैं, बहन समान मान लो लेकिन तिवारी को शक हैं नाजायज़ रिश्तों को लेकर।
ऊपर से इनकी जिंदगी में आई उस बच्ची ने एक तगड़ा वाला हंगामा मचा के रख दिया हैं और आकाश बाबू ने इसे अपना मानने से इनकार कर दिया।
तो अब तिवारी को लगता हैं कि अंजली रात में छुप छुप कर आकाश से जिस बच्चे का जिक्र करती हैं वो उसके पेट के अंदर हैं, मतलब माँ एक और पापा डबल।
अब हुआ ना आपका भी दिमाग का झोपड़ा।
फ़िल्म कैसी हैं ये बताऊँ? उससे पहले मेरे एक सवाल का जवाब दो।
ये भी पढ़ें:- Shiddat Movie Review in Hindi: Release Date, Cast, Story
कभी आपने पेप्सी या कोका कोला पी हैं? इनकी बोतलों में कभी कभी अजीब सी चीजें मिल जाती हैं, अगर नहीं मिली कभी तो news तो आप पढ़ते ही होंगे और ठीक यहीं हाल हैं Hungama 2 का।
इससे उम्मीद थी खूब सारी पेट में दर्द कर देने वाली कॉमेडी और दिमाग घुमाने वाली कहानी की लेकिन मिला इसके उलट, जहर और वो भी इतना जो आपको हॉस्पिटल के बेड तक पहुँचा सकता हैं।
एकदम सड़े पुराने चुटकुले सुनने को मिलेंगे फ़िल्म में, इससे बढ़िया जोक्स तो अपने क्रिकेट की हिंदी कॉमेंट्री में सुनने को मिल जाएंगे आपको और वो भी शायरी स्टाइल में।
चलो वो भी छोड़ो, सलमान भाई की राधे देखी ही होगी आपने जिसके बाद खुद की किस्मत पर रोना भी आया होगा?
अब सोचो दुनियाँ में इतना बुरा क्या हो सकता हैं जिसके बदले आप खुद अपनी मर्जी से सल्लू भाई की गाड़ी में बैठना पसन्द करोगे और वो भी तब जब गाड़ी ड्राइवर नहीं वो खुद चला रहें हो और अचानक सामने काला हिरन आ जाये।
इसका जवाब हैं Hungama 2, वैसे इसको फ़िल्म नहीं कोई न्यूक्लियर बम घोषित कर देना चाहिए।
फालतू में अपनी सरकार ये रॉकेट और मिसाइलों पर अरबों रुपये खर्च करती हैं, शर्त हैं मेरी Hungama 2 का सिर्फ पहला हाफ़ चला दो बॉर्डर पर, दुश्मन उल्टे पाँव भाग जाएगा।
मतलब इतनी कोशिश अर्जुन कपूर ने अपने चेहरे पर हावभाव लाने में नहीं कि होगी जितनी जबरदस्ती के साथ फ़िल्म को funny बनाया गया हैं।
ये भी पढ़ें:- Sanak Movie Review in Hindi: Release Date, Cast, Story
कुछ भी डॉयलोग्स लिख दो जिसमें इंसान को जानवर बना दो और फिर इन्हें लगता हैं कि audience को तो हँसी आ ही जाएगी।
शुक्र मनाओ की जानवर बोल नहीं सकते वरना 5-10 FIR तो मेरा दोस्त कोको ही लिखवा देता इस फ़िल्म के ऊपर।
चलो कॉमेडी को गोली मारो और Hungama 2 फ़िल्म की कहानी की बात करते हैं।
आपने वो स्कूल में bio लेब में वो एक अजीब सा औजार देखा हैं जिसमें आँखे घुसाके मरे हुए कीड़ो के शरीर पर experiment किया जाता हैं, भाईसाहब आप उसकी मदद से भी इस फ़िल्म में कहानी नहीं ढूंढ पाओगे।
ऐसा लगता हैं जैसे वो स्कूल में 5 नम्बर के लिए निबंध लिखवाते हैं ना बस वहीं शीट इस फ़िल्म के मेकर्स के हाथों पड़ गयी।
अब last में हमारे प्रियदर्शन साहब की बात भी कर लेते हैं, ये जनाब Hungama 2 के डायरेक्टर हैं।
ये कैसी जिद पाल रखी हैं सर जी आपने नम्बर वन बनने की।
पहले तो भूलभुलैया से हॉरर का मैदान मार लिया, बाद में हेरा फेरी, दे दना दन, इन सबसे कॉमेडी के चैम्पियन बन गए, फिर ये कुली नम्बर वन से जीतने की रेस में लगे हुए हो।
ऐसी फिल्में बॉलीवुड के बाकी डायरेक्टर्स के लिए छोड़ दो सर।
अब गुरु मेरा पसंदीदा part, एक्टिंग।
एक्टिंग और परफॉर्मेंस
देखों मुझे लगता था की सूरज आसमान के बजाय धरती फाड़ के बाहर निकल आये, अनन्या पांडे को बेस्ट एक्टिंग के लिए ऑस्कर मिल जाये या फिर टिक टोक वालों की खोई हुई इज्जत ही वापस क्यों ना आ जाये लेकिन परेश रावल कभी ऑवर एक्टिंग नहीं कर सकतें।
नहीं मतलब मैंने अपने ब्लॉग्स में उन्हें versatile actor कहा हैं लेकिन ये दुनियाँ बड़ी धोखेबाज हैं गुरु।
परेश रावल की एक्टिंग पर अंगुली उठानी पड़ेगी ये दिन भी आएगा, सच में कभी सोचा नहीं था।
अब इन शिल्पा शेट्टी की क्या मजबूरी थी? पहले तो वो डांस शो जिसमें डांस कम और फैमिली ड्रामा ज्यादा चलता हैं और अब Hungama 2 जिसमें फैमिली ड्रामा कम और आपको सिर्फ डांस के लिए चुना गया हैं।
ये भी पढ़ें:- Dhamaka Movie Review in Hindi: Release Date, Cast, Story
बाकी लीड एक्टर्स की तो बात ही मत पूछो। अपने स्कूल में annual day पर कुछ बच्चे स्टेज पर डांस करते थे और गाना गाते थे, उनके पीछे कुछ पेड़ हिला करते थे, ध्यान दिया कभी आपने?
उन पेडों के कपड़ों में जो बच्चे छिपा करते थे वो भी इस फ़िल्म के हीरो से 100 गुना बढ़िया एक्टर हैं।
रेटिंग
तो यार मेरी तरफ़ से Hungama 2 को 5 में से -5 स्टार्स।
एक स्टार तो कटेगा जानलेवा कॉमेडी या फिर यूँ कहूँ ट्रेजेडी के लिए जो हमें नरक का रास्ता दिखा चुकी हैं।
एक स्टार परेश रावल, आशुतोष राणा, राजपाल यादव जैसे एक्टर्स की ऑवर एक्टिंग देखकर जो आँखों पर काला चश्मा पहनने पर हुए खर्चा हुआ उसके लिए।
एक स्टार बिना सिर पैर के डायरेक्शन वाली गाड़ी को जोर जोर से भगाने के लिए, ये सलमान भाई की ड्राइविंग स्किल्स से compitition करना बंद करो।
एक स्टार कोका कोला की बोतल दिखा कर अंदर जल जीरा वाला पानी पिलाने वाले आईडिया के लिए।
सिर्फ Hungama लिखने से फ़िल्म सुपरहिट नहीं होगी, ये पब्लिक सब जानती हैं।
आधा स्टार गानों के नाम पर जो कानों से खून निकला हैं तो खून का कर्ज तो अदा करना पड़ेगा बॉस।
और बच गया आधा स्टार वो कटेगा कल रात की नींद खराब करने के लिए, सपने में भी करन जोहर आ गए सपना भी खराब हो गया मेरा तो।
अब भाई मुझे तो थोड़ा आराम करने दो और आप लोग फटाफट अपने विचार कॉमेंट्स में लिख कर बताओ।