इस ब्लॉग में हम Jalsa Movie का review करेंगे जिसे हाल ही अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया गया हैं।
अगर आपको thriller movies देखना पसंद हैं तो फ़िल्म Jalsa आपको बेहद पसंद आने वाली हैं।
फ़िल्म का जब ट्रैलर रिलीज़ हुआ था तब इसकी कहानी की कुछ झलक हमें देखने को मिली थी और जैसा हमनें सोचा था, फ़िल्म Jalsa की story वैसी ही हैं।
क्या हैं फ़िल्म Jalsa की कहानी और क्यों आपको इसे देखना चाहिए?
इस review में में आपको इन्ही सवालों के जवाब दूँगा।
Jalsa Movie Review in Hindi
Jalsa Movie Cast (स्टार कास्ट)
- विद्या बालन – माया मेनन
- शेफ़ाली शाह – रुखसाना मोहम्मद
- मानव कोल – आनन्द
- रोहिणी हट्टंगडी – रुक्मणी
- सोफ़िया खान – ब्रोकर रूबी
- विधात्री बंदी – रोहिणी
- इक़बाल खान – अमर
- अब्बास दलाल – जावेद भाई
- मंगेश देसाई – एसआई पोद्दार
- गुरपाल सिंह – जज गुलाटी
- जुनैद खान – रिज़वान
- विजय निकम – रमणिक भाई
Jalsa Movie Details (जानकारी)
- डायरेक्टर – सुरेश त्रिवेणी
- राईटर्स – प्रज्वल चंद्रशेखर, अब्बास दलाल, हुसैन दलाल
- ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेज़ॉन प्राइम
- रिलीज़ डेट – 18 मार्च 2022
- रनिंग टाइम – 126 मिनट
Jalsa Movie Rating (रेटिंग) – 4
Jalsa Movie Story (कहानी)
फ़िल्म Jalsa की कहानी शुरू होती हैं एक 18 साल की लड़की से जिसे आधी रात को एक कार ने टक्कर मार दी।
इस हिट एंड रन एक्सीडेंट में टकराने वाली लड़की रुखसाना मोहम्मद की बेटी थी जो अपने बच्चों और पति के साथ एक छोटे से घर में रहती हैं।
रुखसाना का पति फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करता हैं जबकि वो एक अमीर औरत (माया मेनन) के घर में खाना बनाती हैं और उसके बेटे की देखभाल करती हैं।
माया मेनन एक जर्नलिस्ट हैं जिसे मीडिया की दुनियाँ की झाँसी की रानी कहते हैं क्योंकि गलत और सही की इस दुनियाँ में माया हमेशा सही का साथ देती हैं।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Crime Movies
वो किसी भी बड़े नाम का पर्दा फाश करने से कभी पीछे नहीं हटती।
माया अपने पति से अलग हो चुकी हैं और अपनी माँ और बेटे के साथ रहती हैं।
फ़िल्म Jalsa में आपको दो कहानियाँ एक साथ चलती दिखाई देंगी।
एक कहानी माया मेनन की जो हमेशा सच का साथ देती हैं और दूसरी कहानी रुखसाना की जिसकी बेटी का हाल ही एक्सीडेंट हुआ हैं।
अब क्योंकि एक्सीडेंट करने वाला कोई हाई प्रोफाइल शख्स हैं तो ज़ाहिर सी बात हैं की ये केस इतना आसान नहीं होने वाला।
अब सवाल ये हैं कि क्या माया जो हमेशा सच का साथ देती आ रहीं हैं? वो इस केस में रुखसाना की मदद करेंगी या फिर वहीं होगा जो बरसों से होता आ रहा हैं?
पैसे और पॉवर के दम पर केस को रफा दफा कर देना।
इस सवाल का जवाब आपको अमेज़ॉन प्राइम पर मिलेगा।
फ़िल्म Jalsa में आपको माया और रुखसाना के बीच कुछ ऐसी परिस्थितियाँ देखने को मिलेगी जिससे ये दोनों एक दूसरे से झूठ बोलने को मजबूर हो जाएंगी।
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म हैं जिसमें आपको कई ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे जो फ़िल्म के सस्पेंस को ओर बढ़ा देंगे।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Horror Movies
फ़िल्म Jalsa का सबसे पॉवरफुल पॉइंट हैं इसका क्लाइमेक्स, कुछ लोगों को शायद पसन्द ना आए जो शायद अनुमानित भी हो सकता हैं।
लेकिन फ़िल्म का असली थ्रिल इसके क्लाइमेक्स में ही छिपा हैं, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
देखों दोस्त, ये फ़िल्म उन लोगों के लिए भी हैं जिन्हें thriller movies के हर scenes में छोटी छोटी डिटेल्स ढूँढकर अगले scene का अनुमान लगाना पसन्द हैं।
और साथ ही, फ़िल्म Jalsa उन लोगों के लिए भी एकदम परफेक्ट हैं जो सिर्फ मनोरंजन के लिए सस्पेंस thriller movies देखना पसंद करते हैं।
फ़िल्म में दोनों लीड कैरेक्टर्स में एक माँ हैं जो अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।
साथ ही, आपको कई ट्विस्ट्स के बीच ये भी पता चलेगा कि फ़िल्म का नाम Jalsa क्यों रखा गया?
अब देखों बॉस, में ज्यादा कुछ लिख नहीं सकता वरना आपका मजा किरकिरा हो जाएगा क्योंकि ये उस तरह की कहानी हैं जो पढ़ने में कम और खुद अनुभव करने में ज्यादा मजा देती हैं।
तो जाओ और फ़िल्म देखों।
Jalsa Movie Review: परफॉर्मेंस
फ़िल्म Jalsa में विद्या बालन और शेफ़ाली शाह लीड कैरेक्टर्स में हैं और ये दोनों ही कमाल की परफ़ॉर्मर हैं।
विद्या बालन जब भी किसी किरदार को प्ले करती हैं तो वो उसमें पूरी तरह घुस जाती हैं।
एक scene हैं जब विद्या बालन माया मेनन के किरदार को प्ले करते वक्त मीडिया कॉन्फ्रेंस में रहती हैं तो जब वो जिस तरह नर्वस और परेशान होती हैं, वो कमाल का scene था बॉस।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Action Movies
वैसे मैंने कभी सोचा नहीं था कि कोई दूसरा कलाकार विद्या बालन से भी बेहतरीन एक्टिंग करेगा।
लेकिन शेफ़ाली शाह ने जिस तरह रुखसाना मोहम्मद के किरदार में जान डाली वो वाकई काबिल-ए-तारीफ़ हैं।
इनको डॉयलोग्स बोलने की जरूरत नहीं हैं बल्कि ये सिर्फ अपनी आंखों से ही पूरी बात बयां करने की ताकत रखती हैं।
Jalsa Movie Review: क्या अच्छा क्या बुरा?
सबसे पहले, फ़िल्म Jalsa की कहानी वाकई जबरदस्त हैं।
ये टिपिकल बॉलीवुड thriller movies जैसी नहीं हैं, इसमें आपको वो सब कुछ देखने को मिलेगा जो एक थ्रिलर मूवी लवर उम्मीद करता हैं।
Jalsa एक फीमेल सेंट्रिक फ़िल्म हैं जहाँ आपको शेफ़ाली शाह और विद्या बालन सबसे अहम किरदारों में दिखेंगी।
फ़िल्म की कहानी में अच्छे और बुरे दोनों को साथ लेकर चलने का आईडिया वाकई जबरदस्त हैं दोस्त।
फ़िल्म का स्क्रीनप्ले काफ़ी तेज हैं जो आपकी आँखों को एक पल के लिए भी स्क्रीन से हटने नहीं देगा।
फ़िल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं इसके लीड एक्टर्स विद्या बालन और शेफ़ाली शाह।
ये वो कलाकार हैं जो नकली कहानी को भी अपनी दमदार एक्टिंग से असली बनाने की ताकत रखतें हैं।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Comedy Movies
और अंत में फ़िल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी की तारीफ़े करना चाहूँगा जिन्होंने अपने बेहतरीन डायरेक्शन से एक मामूली कहानी को भी डरावने और पॉवरफुल क्लाइमेक्स के साथ बनाया।
इन सबके बावजूद फ़िल्म Jalsa में कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्होंने फ़िल्म का थोड़ा सा मज़ा खराब किया।
फ़िल्म में हमें विद्या बालन और शेफ़ाली शाह एक साथ नजर आए लेकिन ये दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ हुए, उस scene तक फ़िल्म को पहुँचते पहुँचते काफ़ी वक्त लग जाता हैं।
जिस कारण इस एंगल को ज्यादा डिटेल में एक्सप्लेन नहीं किया गया।
फ़िल्म में कुछ चीजें ऐसी थी जिन्हें कवर किया जाता तो फ़िल्म की कहानी ओर अधिक बेहतर नजर आती।
जैसे माया मेनन अपने पति से अलग क्यों हुई और वो अपनी माँ के साथ क्यों रहती हैं? माया का बेटा कौनसी बीमारी से जूझ रहा हैं और रुखसाना उसकी कब से देखभाल कर रहीं हैं?
माया की एक कलीग हैं ट्रेनी जर्नलिस्ट रोहिणी जॉर्ज, उसके बारे में भी कुछ खास डिटेल्स नहीं दिखाई गई।
ये काफ़ी छोटी छोटी डिटेल्स हैं लेकिन अगर फ़िल्म की कहानी में इन्हें जोड़ा जाता तो Jalsa की कहानी में एक गहराई नजर आती।
खैर, ये सब अलग बातें हैं।
अगर में सीधा सा सवाल करूँ की आपको फ़िल्म Jalsa क्यों देखनी चाहिए?
तो इसका सीधा सा जवाब होना चाहिए कि इसमें वो सब कुछ हैं जो एक सस्पेंस thriller movie से हम उम्मीद कर सकतें हैं।
अगर आप दिमाग को तंग करने वाली कहानी देखने के शौकीन हैं तो अभी अमेज़ॉन प्राइम पर जाएं और तुरंत इस फ़िल्म को देख डालें।
अंत में, Jalsa movie review कैसा लगा आपको?
कोई शिकायत हैं आपको या कोई सुझाव देना चाहेंगे, कॉमेंट्स में अपने विचार जरूर शेयर करें।
Jalsa Movie Review: FAQ’s
Jalsa मूवी कब रिलीज़ हुई?
फ़िल्म Jalsa को 18 मार्च के दिन रिलीज़ किया गया था।
Jalsa मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई?
Jalsa फ़िल्म को अमेज़ॉन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया हैं।
फ़िल्म Jalsa की cast क्या हैं?
Jalsa फ़िल्म में विद्या बालन और शेफ़ाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि मानव कोल, विधात्री बंदी और इकबाल खान सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में हैं।
Jalsa फ़िल्म की story क्या हैं?
फ़िल्म की कहानी एक हिट एंड रन केस के बारे में हैं जिसमें एक 18 साल की लड़की को एक कार ने टक्कर मार दी जो मीडिया की क्वीन कही जाने वाली माया मेनन के घर में खाना बनाने वाली रुखसाना की बेटी थी।
फ़िल्म में हमें बताया जाता हैं कि इस हाई प्रोफाइल केस को किस तरह पुलिस और मीडिया द्वारा हैंडल किया जाता हैं।