दोस्तों, 18 मार्च को अमेज़ॉन प्राइम पर एक नई फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं – Jalsa, इसका हाल ही यूट्यूब पर ट्रैलर रिलीज़ हुआ हैं।
फ़िल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया हैं जिन्होंने इससे पहले “तुम्हारी सुल्लु” मूवी बनाई थी।
फ़िल्म Jalsa की सबसे खास बात इसकी स्टार कास्ट हैं, जहाँ हमें विद्या बालन और शेफ़ाली शाह जैसे कमाल के कलाकार एक साथ देखने को मिलेंगे।
विद्या बालन और शेफ़ाली शाह पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहें हैं जिन्हें देखना वाकई दिलचस्प होगा।
इस ब्लॉग में में आपको फ़िल्म Jalsa के ट्रैलर के बारे में बताऊँगा जहाँ हम बात करेंगे कि फ़िल्म से हमें क्या उम्मीदें हो सकती हैं?
ये भी पढ़ें:- Jalsa movie review
Jalsa Trailer Review in Hindi
फ़िल्म Jalsa का ट्रैलर 9 मार्च को रिलीज़ हुआ हैं जिसे 1:58 मिनट लम्बा रखा गया हैं।
ट्रैलर से फ़िल्म की कहानी का कुछ अधिक अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन इसकी कहानी एक हिट एंड रन केस के ऊपर आधारित हैं जिसमें एक बड़े और अमीर आदमी की कार से एक 18 साल की लड़की कुचल दी जाती हैं।
एक्सिडेंट में मरने वाली लड़की रुखसाना नाम की औरत की बेटी थी जो माया के घर पर काम करती हैं।
माया पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं जो अपने सवालों से बड़े बड़े लोगों के पसीने छुड़ा देती हैं।
Jalsa एक ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म हैं जिसे आप ट्रैलर के शुरुआत के scene से ही महसूस कर सकतें हो।
फ़िल्म की कहानी समाज के उस मुद्दे पर चोट करती हैं जिससे हम आजतक जूझते आ रहें हैं।
ये भी पढ़ें:- Tiger 3 movie teaser review: release date, announcement
फ़िल्म Jalsa के ट्रैलर को देखकर जो कहानी मुझे समझ आई वो कुछ ऐसी हैं कि रुखसाना की बेटी देर रात अपने दोस्तों से मिलकर जा रहीं होती हैं और एक तेज रफ़्तार कार उसे कुचल देती हैं।
अब क्योंकि गाड़ी किसी अमीर इंसान की हैं तो इस मामले का तूल पकड़ना लाज़मी हैं, तो बस कैसे भी करके इस मामले को दबाए जाने की कोशिशें होती हैं।
अक्सर जब भी ऐसा कोई मामला होता हैं तो हमेशा अमीर और पॉवरफुल लोग बच निकलते हैं और ऐसे मामलों को बंद करवा दिया जाता हैं, ये हम कई बार देख चुके हैं।
अब क्योंकि फ़िल्म Jalsa एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म हैं तो इसके ट्रैलर को देखकर तो इसके थ्रिलिंग अनुभव को महसूस किया जा सकता हैं और में कह सकता हूँ कि ये एक बेहतरीन थ्रिलर फ़िल्म होने वाली हैं।
एक चीज़ ओर जिसनें मुझे फ़िल्म Jalsa में काफ़ी ज्यादा दिलचस्पी पैदा की वो ये की इसके ट्रैलर में हमें कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिला।
अब में उस फ़िल्म से काफ़ी प्रभावित होता हूँ जिसका बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का होता हैं।
जैसे अभी हाल ही में रिलीज़ हुए फ़िल्म “Attack” के ट्रैलर में भी हमें कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिला था।
ये भी पढ़ें:- Attack movie trailer review
फ़िल्म Jalsa के ट्रैलर में एक वक्त पर रुखसाना और उनके पति के बीच कुछ बातें हो रहीं होती हैं जिनमें उसका पति कहता हैं कि “अपनी लड़की भी इतनी रात को बाहर घूम रही थी।”
जिसके जवाब में रुखसाना कहती हैं “तो, ठोक देने का उसको?”
इन बातों से एक तरफ़ जहाँ समाज की सच्चाई और अमीर ताक़तवर लोगों का दबाव दिखाई पड़ता हैं ठीक उसी तरह रुखसाना की आंखों में एक माँ की वो हिम्मत नज़र आती हैं जिसमें वो अपनी बेटी की मौत के जिम्मेदार लोगों को उनके किए की सज़ा दिलवाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
Jalsa Trailer Review: फ़िल्म से क्या उम्मीदें हैं?
किसी फ़िल्म में जब विद्या बालन और शेफ़ाली शाह जैसे उम्दा कलाकार मौजूद हो तो उससे हम फ़िल्मी लवर्स की उम्मीदें कई गुना बढ़ जाती हैं।

अब जहाँ विद्या बालन हमेशा नए और चैलेंजिंग रोल्स प्ले करने के लिए जानी जाती हैं तो देखना ये हैं कि इस किरदार को वो किस तरह निभाती हैं।
वहीं शेफ़ाली शाह की हाल ही हॉटस्टार पर “Human” नाम से एक वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थी जिसमें उनके काम को बेहद सराहा गया था।
कुछ उसी तरह के काम की उम्मीद हमें उनसे फ़िल्म Jalsa में भी होगी।
अब फ़िल्म क्योंकि ड्रामा थ्रिलर हैं तो उम्मीद हैं कि इसकी कहानी भी दिलचस्प होगी।
ये भी पढ़ें:- Radhe Shyam movie trailer review
बाकी आपका फ़िल्म Jalsa के ट्रैलर को देखकर क्या लगता हैं?
फ़िल्म दिलचस्प होगी या फिर बाकी फिल्मों की तरह ही किसी एवरेज़ फिल्म की कैटेगरी में शामिल हो जाएगी।
अपने विचार नीचे कॉमेंट्स में लिखकर जरूर बताएं।
Jalsa Trailer Review: FAQ’s
क्या फ़िल्म Jalsa थिएटर में रिलीज़ होगी?
फ़िल्म Jalsa अमेज़ॉन ओरिजनल फ़िल्म हैं जिसके तहत इसे थिएटर के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।
Jalsa फ़िल्म कब रिलीज़ होगी?
इसे 18 मार्च 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन प्राइम पर प्रीमियर किया जाएगा जिसे पूरी दुनियाँ के अमेज़ॉन प्राइम मेंबर देख पाएंगे।
इस फ़िल्म से हमें क्या उम्मीदें रखनी चाहिए?
अब चूंकि फ़िल्म Jalsa में विद्या बालन और शेफ़ाली शाह जैसे कलाकार हैं तो इनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीदें होना तय हैं, साथ ही बेहतरीन कहानी की उम्मीद हमें सबसे ज्यादा होंगी।