Zee5 पर हाल ही एक शो रिलीज़ हुआ हैं Kaun Banegi Shikharwati, में उसे देख रहा था और इसे देखने के बाद मेरे मुहँ से एक ही बात निकली – ये क्या बनाया हैं यार?
नहीं मतलब, हम audience को बॉलीवुड ने क्या समझ रखा हैं जो वेब सीरीज़ के नाम पर कुछ भी दिखा रहें हैं।
देखो बॉस, में रिव्यू के शुरुआत में ही आपका मूड ख़राब नहीं करना चाहता लेकिन Kaun Banegi Shikharwati में देखने लायक कुछ हैं ही नहीं।
इसे तो में टाईमपास भी नहीं कह सकता, इससे बेहतर तो अल्लु अर्जुन की Pushpa को दो-तीन बार देख लेता।
खैर, ये सब बातें side में रखते हैं और बात करते हैं Kaun Banegi Shikharwati वेब सीरीज़ की जिसे 7 जनवरी को Zee5 पर रिलीज़ किया गया हैं।
Kaun Banegi Shikharwati Web Series Review in Hindi

स्टार कास्ट
Kaun Banegi Shikharwati वेब सीरीज़ के मुख्य किरदार हैं राजस्थान के राजा मृत्यंजय जिनका किरदार प्ले किया हैं नसीरुद्दीन शाह ने।
राजा की चार बेटियाँ हैं। जिनमें पहली हैं देवयानी जिसकी अपनी बहनों से बिल्कुल भी नहीं बनती और वो अपने पति के साथ रहती हैं।
देवयानी का किरदार प्ले किया लारा दत्ता ने। देवयानी को देखकर लगता हैं कि ये औरत हमेशा अपना शातिर mode on करके रखती हैं।
दूसरी बेटी हैं गायत्री – जो बस एक dance गुरु बनना चाहती हैं, जिसका किरदार प्ले कर रहीं हैं सोहा अली ख़ान।
ये भी पढ़ें:- रंजिश ही सही वूट वेब सीरीज़ रिव्यू: महेश भट्ट की जिंदगी पर आधारित
गायत्री को देखकर लगता हैं कि ये आध्यात्म में ज्यादा भरोसा रखती हैं।
तीसरा नम्बर आता हैं कामिनी का, उसका बोलने का लहजा थोड़ा अलग हैं क्योंकि वो एक social media influencer हैं। इसका कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं कृतिका कामरा।
मोबाइल फोन से बाहर कामिनी की दुनियाँ हैं ही नहीं, वो फ़ोन जिसे कामिनी हमेशा छोटे बच्चे की तरह रखती हैं।
चौथी बेटी हैं उमा, एक game developer हैं जो अस्थमा और एलर्जी से जूझ रहीं हैं इतनी तकलीफों के बावजूद वो अपनी जगह बनाने में लगी हुई हैं और उसे कोई बेचारा समझे या उस पर तरस खाए, उमा को ये कतई मंजूर नहीं।
आन्या सिंह, जो हमें Kaun Banegi Shikharwati वेब सीरीज़ में उमा के कैरेक्टर में दिखाई देंगी।
इनके अलावा शिखर श्रीवास्तव जो ढोलकी के कैरेक्टर में हैं जबकि रघुवीर यादव जो हमें राजा के right hand बने दिखाई देंगे।
स्टोरी
एक महाराजा हैं जो राजस्थान में अपनी एक हवेली में रहते हैं। परिवार के नाम पर उनके चार बेटियाँ हैं, जबकि बीवी का देहांत हो चुका हैं।
अब होता ये हैं कि सरकार की तरफ से राजा को एक नोटिस आता हैं जिसमें ये लिखा होता हैं कि आपने बहुत सालों से हवेली पर लगा टेक्स चुकाया नहीं हैं, तो अब चुकाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Human वेब सीरीज़ रिव्यू: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार स्पेशल सीरीज़
और अगर राजा की बात करें तो वो कंगाल हैं, उसके पास बिल्कुल भी पैसा नहीं हैं तो टेक्स चुकाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।
अब क्योंकि नोटिस आ चुका हैं तो कुछ तो करना ही पड़ेगा। तो ऐसे में राजा एक तिगड़म चलाता हैं।
राजा अपनी बेटियों को एक लालच देता हैं और राजस्थान अपनी हवेली पर बुला लेता हैं।
वो लालच देता हैं कि हवेली में एक game खेला जाएगा और जो भी उस game को जीतेगा, हवेली उसकी। तो सारी बेटियाँ हवेली आ जाती हैं।
अब इससे ज्यादा अगर मैंने बताने की कोशिश की तो स्पॉइलर हो जाएगा, इसलिए अब स्टोरी के अलावा शो की कुछ ओर बातें करते हैं।
Kaun Banegi Shikharwati वेब सीरीज़ में आकर्षक लगने वाले दो फैक्टर्स थे – पहला शो की cast और दूसरा games खिलाए जाने वाला आइडिया।
अब idea अच्छा होना ही काफ़ी नहीं होता, उसे बेहतर तरीके से execute करना भी जरूरी हैं और शो के मेकर्स यहाँ पिछड़ गए।
अब जब बेटियाँ राजा की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती लेकिन पहले बुलावे पर ही हवेली पहुँच जाती हैं। यहाँ उनका उद्देश्य समझ से परे हैं।
ये भी पढ़ें:- Matsya Kaand वेब सीरीज़ रिव्यू: चोर, पुलिस और महाभारत
राजा की बेटी देवयानी के पति को पैसों की सख्त जरूरत होती हैं इसलिए वो games खेलती रहती हैं।
बाकी तीनों बेटियाँ game से क्या उम्मीद रखती हैं? ये मेरे समझ में अभी तक आया नहीं हैं, अगर आपको आया हो तो मुझे भी बताना।
खैर, राजा एक अच्छे पिता साबित नहीं हो पाते हैं। अपनी बेटियों को बचपन से ही आपस में प्रतिस्पर्धा करवाते रहते हैं और बड़े होने के बाद भी competition वाली भावना बरकरार रखते हैं।
शो के मेकर्स ने जितनी मेहनत महल को बनाने में की, उसकी आधी मेहनत भी अगर एक अच्छे राईटर को ढूंढने में की होती तो Kaun Banegi Shikharwati एक बेहतरीन शो बना सकता था।
ना तो इसमें डायलॉग्स अच्छे हैं और ना कहानी।
Games खेलने के दौरान फ़ेमस कोरियन शो Squid Game जैसी टी-शर्ट पहना दी गयी सभी को, जरूरी नहीं कि जो चीज फ़ेमस हो जाये उसका देशी वर्ज़न बना दिया जाए।
ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर
एक्टिंग और परफॉर्मेंस
मैंने जब Kaun Banegi Shikharwati शो को देखा तो पाया कि इसके जो कैरेक्टर्स हैं वो एक set पेटर्न में behave करते हैं, कोई झल्ली हैं तो वो सबके साथ ऐसी ही रहेगी।
और यही कारण हैं कि इस शो के कैरेक्टर्स एकदम फ़िल्मी लगते हैं जिनसे वास्तविकता की feel आना बहुत दूर की बात हैं।
नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, सोहा अली खान मंझे हुए कलाकार हैं, अगर उनसे बेहतर तरीके से काम करवाया जाता तो निश्चित रूप से परफॉर्मेंस बेहतर होती।
सभी कलाकार पर्याप्त screen मिलने के बावजूद fail हुए हैं और इसका कारण हैं बेकार डायरेक्शन और बेकार राईटिंग।
म्यूजिक
जिस तरह की एक्टिंग और परफॉर्मेंस देखने को मिली, बैकग्राउंड म्यूजिक भी वैसा ही हैं – बेकार।
में इस तरीके से बोलना नहीं चाहता लेकिन हम ये शो फ्री में नहीं देखते, इसके लिए हम subscription fee देते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी बनती हैं कि वो audience को बेहतर शो बनाके दे।
बैकग्राउंड म्यूजिक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता, उल्टा शो के लिए नुकसानदेह ही साबित हुआ हैं।
रेटिंग
तो यार Kaun Banegi Shikharwati वेब सीरीज़ को मेरी तरफ से 5 में से सिर्फ 1 स्टार, जो होगा हवेली के लिए।
कम से कम जिन्होंने इसे बनाने में इतनी मेहनत की, उनके काम को तो सराहा जाना चाहिए।
बाकी अगर नेगेटिव्ज की बात करूँ तो एक स्टार कटेगा बेकार राईटिंग के लिए, ना ट्विस्ट, ना मनोरंजन, एकदम फ़ीकी और बेकार राईटिंग।
ये भी पढ़ें:- Campus Diaries MX Player वेब सीरीज़ रिव्यू: हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक साहोरे
एक स्टार कटेगा कलाकारों की परफॉर्मेंस के लिए, इन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे सभी की फ़ीस काट ली गयी हो और उन्हें कहा गया हो कि आपको ये काम मुफ़्त में करना पड़ेगा।
एक स्टार कटेगा बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए, audience को म्यूजिक से हँसाने के लिए इस्तेमाल करना बेफकूफी भरा फ़ैसला हैं शो मेकर्स का।
और एक स्टार कटेगा हमारा वक्त ख़राब करने के लिए, इससे बेहतर कई वेब सीरीज़ इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं जो देखने लायक हैं।
इस हफ़्ते क्या देखें?
Cubicles Season 2 – SonyLiv पर रिलीज़ हुई यह सीरीज़ ऑफ़िस में काम करने वाले लोगों पर बनी हैं जिसे देखना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता हैं।
Inside Edge Season 3 – अगर आप भी मेरी तरह क्रिकेट प्रेमी हैं तो अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई इनसाइड एज के तीसरे सीज़न को जरूर देखिए, मजा आएगा।
Yeh Kaali Kaali Aankhein – नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज़ में आपको सब कुछ मिलेगा – प्यार, डर, बंदूक, गुंडागर्दी, पॉलिटिक्स। इसे भी इस हफ़्ते की watchlist में जरूर शामिल कीजिए।
अगर आप Kaun Banegi Shikharwati देखने की प्लानिंग कर रहें हैं तो अपने risk पर ही देखिए, इससे बेहतर विकल्प मौजूद हैं ओटीटी पर। इससे ज्यादा में इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।
Kaun Banegi Shikharwati web series review में आपको कुछ गलत लगा हो या शिकायत करनी हो तो नीचे कॉमेंट्स में मुझे बता सकतें हैं।
में मिलता हूँ आपसे किसी ओर रिव्यू में तब तक के लिए – जय हिंद।