KGF chapter 2 movie trailer is here.
जी हाँ, फाइनली इंतज़ार ख़त्म हुआ।
KGF chapter 2 फ़िल्म का ट्रैलर यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका हैं।
ये सिर्फ एक ट्रैलर नहीं हैं बल्कि एक इमोशन हैं जिसकी अहमियत हर KGF फैन को पता हैं।
पिछले काफ़ी वक्त से कोरोना के चलते कई बार फ़िल्म की रिलीज़ डेट को बदला गया और हमारे हाथ में सिर्फ एक चीज़ आई – इंतज़ार।
अब जब थिएटर्स खुलने लगे और फ़िल्म रिलीज़ होना शुरू हुई तो KGF chapter 2 का इंतज़ार भी ख़त्म होने को हैं।
फ़िल्म का ऑफिशियल ट्रैलर रिलीज़ हो चुका हैं और हम इस ब्लॉग में इसी पर बात करेंगे।
KGF chapter 2 trailer में क्या अच्छा हैं क्या बुरा और फ़िल्म से क्या उम्मीदें होंगी?
इस KGF chapter 2 review में आपको सब जानने को मिलेगा।
KGF Chapter 2 Movie Trailer Review in Hindi
KGF Chapter 2 Movie Release Date:- 14 अप्रैल 2022
फ़िल्म KGF chapter 2 के ट्रैलर की लंबाई करीब 2 मिनट 57 सेकण्ड्स की हैं।
ट्रैलर शुरू होता हैं रवीना टण्डन की आवाज़ से जो रॉकी की कहानी को कंटीन्यू करने को कहती सुनाई देती हैं।
एक सरप्राइज जो आपको ट्रैलर के शुरू में ही देखने को मिलेगा वो ये की KGF chapter 1 में जो जर्नलिस्ट थे आनन्द इंगलागी जिनका किरदार अनन्त नाग ने प्ले किया था, KGF chapter 2 में उनका कैरेक्टर प्रकाश राज प्ले करेंगे।
हालांकि फ़िल्म के मेकर्स का कहना हैं कि अनन्त नाग का भी फ़िल्म में रोल होगा।
अब देखना ये हैं कि इनका रोल क्या और कैसा होता हैं?
ट्रैलर में रवीना टण्डन जो कि भारत की प्रधानमंत्री (रश्मिका सेन) का किरदार निभा रहीं हैं, के किरदार से साफ़ तौर पर पता चल रहा हैं कि वो पूरी तरह रॉकी की बादशाहत ख़त्म करना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें:- Runway 34 Movie Trailer Review
KGF chapter 2 trailer का सबसे हाईलाइट पॉइंट हैं अधीरा यानी संजय दत्त जिनका लुक ही फ़िल्म की जान हैं।
ट्रैलर में जिस तरह उनको दिखाया गया हैं उससे साफ़ तौर पर पता चलता हैं कि रॉकी वर्सेज़ अधीरा का फेसऑफ काफ़ी ख़तरनाक होने वाला हैं।
फिर उसके बाद होती हैं रॉकिंग स्टार यश की एंट्री जिसका इंतज़ार हर KGF फैन को था।
इस ट्रैलर में रॉकी भाई की एंट्री उनके सिग्नेचर स्टाइल वाले डॉयलोग्स के साथ होती हैं।
जिसके बाद आपको कई ख़तरनाक एक्शन scenes भी देखने को मिलते हैं।
ट्रैलर देखने के बाद एक बात तो तय हैं कि फ़िल्म KGF chapter 2 में अलग ही लेवल के एक्शन scenes देखने को मिलेंगे और जिस तरह विजुअल्स देखने को मिले हैं वो वाकई कमाल हैं गुरु।
जब मैंने इस ट्रैलर को देखा तो इसके साथ ही एक साल पहले रिलीज़ हुआ फ़िल्म का टीजर भी देखा और आपमें से कई लोगों ने भी ऐसा किया होगा।
अगर आपने फ़िल्म के ट्रैलर के बाद टीज़र भी देखा तो कॉमेंट में बताना जरूर।
वो अलग ही लेवल का अनुभव था जिस पर सबसे ज्यादा व्यूज मिले और कई रिकॉर्ड्स भी टूटे।
अब बारी हैं KGF chapter 2 trailer के नए रेकॉर्ड्स बनाने की।
KGF Chapter 2 Trailer Review Hindi: क्या अच्छा क्या बुरा?
जब हम बात KGF chapter 2 जैसी फ़िल्म की करते हैं तो उसमें हर एक छोटी चीज़ भी हमारे लिए काफ़ी अहम हो जाती हैं।
KGF chapter 2 trailer में जिस तरह पहले रवीना टण्डन, संजय दत्त और फिर यश को प्रस्तुत किया गया वो जबरदस्त था गुरु।
एक्शन scenes को जिस तरह दिखाया गया और वो गाड़ियों का scene, सब कुछ कमाल था।
ये भी पढ़ें:- Heropanti 2 movie trailer review hindi
फ़िल्म का जब टीजर रिलीज़ हुआ था और उसमें जिस तरह यश की एंट्री दिखाई गई थी, वैसी एंट्री शायद ही किसी फिल्म में किसी हीरो की एंट्री दिखाई गई हो।
उसके बाद KGF chapter 2 trailer से उम्मीदें काफ़ी ज्यादा थी लेकिन जिस तरह यश की एंट्री दिखाई गई उसने सच में निराश किया।
में उम्मीद कर रहा था कि यश की एक बार फिर धमाकेदार एंट्री देखने को मिलेगी एकदम तोड़फोड़ लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पूरे ट्रैलर में सिर्फ यहीं एक चीज़ ने निराश किया, यहाँ यश की एंट्री को ओर ज्यादा दिलचस्प बनाया जा सकता था।
इसके अलावा, VFX काफ़ी अच्छा हैं लेकिन कुछ जगहों पर VFX के इस्तेमाल का आसानी से पता लगाया जा सकता हैं जो थोड़ा सा फ़िल्म के लिए नेगेटिव साबित हो सकता हैं।
KGF Chapter 2 Trailer Review Hindi: फ़िल्म से क्या उम्मीदें?
अब देखों दोस्त, हम बात कर रहें हैं KGF chapter 2 की, जिससे क्या उम्मीदें की जा सकती हैं? ये शायद सवाल ही नहीं पूछा जाना चाहिए।
क्योंकि जैसा यश कई बार कह चुके हैं की KGF सिर्फ एक फ़िल्म नहीं एक ब्रांड हैं और ब्रांड से हमेशा काफ़ी ज्यादा उम्मीदें होती हैं।
ये भी पढ़ें:- Attack movie trailer review hindi
एक बात तो तय हैं कि फ़िल्म में काफ़ी ज्यादा VFX का इस्तेमाल होने वाला हैं बस उम्मीद ये हैं कि VFX अच्छा हो ताकि हमें अच्छा अनुभव मिले वरना ख़राब VFX की वजह से कई फ़िल्मों को लोगों ने नजरअंदाज किया हैं।
आप KGF chapter 2 फ़िल्म से क्या उम्मीद कर रहें हैं?
कॉमेंट्स में जरूर बताएं।