बहुत कम फ़िल्में होती हैं जो थिएटर से उतरने के बाद भी जिंदगी भर हमारे साथ रहती हैं।
वजह अच्छी या बुरी, दोनों में से कुछ भी हो सकती हैं लेकिन अक्सर कोई नई फ़िल्म, उस पुरानी वाली की याद जरूर दिला जाती हैं।
कबीर सिंह, इन भाईसाहब को हर वो बन्दा अच्छे से जानता पहचानता हैं जिसने प्यार किया, किसी को दिल दिया या फिर लड़की के पापा के साथ मैटर किया।
लेकिन फ़िल्म को हिट बनाने का क्रेडिट जितना शाहिद भईया को जाता हैं उससे कहीं ज्यादा एक दूसरे जनाब को भी जाना चाहिए।
जिन्होंने ओरिजिनली अर्जुन रेड्डी बनके इस कैरेक्टर में जान डाल दी। तेलुगु सिनेमा के रॉउडी स्टार विजय देवरकोंडा।
वहाँ सिर्फ गुस्सा था, प्यार था, लेकिन अब एक लेवल ऊपर जाके भईया जी मारपीट में घुस गए हैं, वो भी हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर।
Liger Teaser Review in Hindi

Liger, अपने नाम की तरह यह फ़िल्म भी क्रोसब्रीड हैं, बॉलीवुड और टॉलीवुड, दोनों को मिलाकर बनाई गई फ़िल्म।
एक पॉवर एक्शन थ्रिलर, जिसमें कबीर सिंह के इमोशन्स हैं, तो स्ट्रीट फाइट वाला तगड़ा एक्शन।
ये भी पढ़ें:- Radhe Shyam Trailer Review: देसी टाइटेनिक
कहानी एक एमएमए फाइटर की होगी, जिसे दुनियाँ का सबसे खतरनाक खेल माना जाता हैं।
नहीं, धोखा मत खाना, ये कोई नॉर्मल बॉक्सिंग नहीं हैं।
एक तरह का मिक्स्ड मार्शल आर्ट हैं, जिसमें कोई रूल नहीं, कोई सेफ्टी नहीं, बस सामने वाले को इतना मारो की बन्दा बेहोश हो जाए, तब जाकर होगा खेल ख़तम।
ये भी पढ़ें:- Minnal Murali Movie Review: भारत का अपना सुपरहीरो
इससे पहले सुल्तान फ़िल्म में सलमान खान को लड़ते देखा होगा आपने, बस उसी चीज का रॉउडी वर्ज़न देखने को तैयार हो जाओ।
Liger के टीज़र में विजय की एनर्जी एकदम फ़ायर हैं बॉस, गुस्सा खतरनाक वाला प्लस एक्शन का हैवी डोज।
और डॉयलोग में इंडिया का मशहूर “वाट लगा देंगे”, बस इतना सुन के दिल खुश हो गया।
लेकिन सिर्फ एक्शन नहीं, इसके पीछे एक स्ट्रॉन्ग बेकस्टोरी भी देखने को मिलेगी, जिसमें विजय की, रोड से MMA फाइटर बनने की लाइफ जर्नी को दिखाया जाएगा।
चाय वाला और स्लमडॉग, दोनों उसी का रेफरेंस हैं।
ये भी पढ़ें:- Pushpa Movie Review: एक फ़िल्म पड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी
वैसे टीज़र में काफी कुछ छिपा के रखा गया हैं। द रियल लाइफ चैम्पियन माइक टाइसन भी, फ़िल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।
कुछ टाइम पहले Liger की शूटिंग से कुछ फोटोज़ रिलीज़ किये गए थे, जिनकों देखकर सच में मजा आ गया।

अपने इंडियन सिनेमा में भी वो पॉवर हैं जो बड़े बड़े इंटरनेशनल नेम्स को अट्रैक्ट कर सकता हैं। देखकर अच्छा लगा।
डर बस एक नाम का हैं, द स्ट्रगल चैम्पियन मैडम अनन्या पांडे। ये जहाँ होती हैं, वहाँ एक्टिंग को छोड़कर बाकी सब कुछ मिल जाएगा आपको।
Liger में इनका कैरेक्टर होने वाला हैं काफ़ी स्ट्रॉन्ग एन्ड स्टाइलिश टाइप का, टीज़र में फिलहाल मैडम गायब हैं, तो डरने वाली कोई बात नहीं।
लेकिन फ़िल्म में ओवरऑल इनकी परफॉर्मेंस कितनी ठंडी हैं या कितनी गर्म होगी? इसका अंदाज़ा लगा पाना काफ़ी मुश्किल हैं।
ये भी पढ़ें:- 83 Movie Review: भारत की पहली वर्ल्डकप ट्रॉफी की कहानी
विजय बेचारे कहीं वन मेन शो पर डिपेंड करने को मजबूर ना हो जाए, साथ ही, अनन्या के साथ रोमांस को बैलेंस करना, वो भी तगड़ा चेलेंज होगा।
चेलेंज से याद आया, लाइगर का सब्जेक्ट काफ़ी हद तक स्पोर्ट्स ड्रामा जैसे कि तूफ़ान, सुल्तान, मेरीकॉम, इन सबसे मिलता जुलता हैं।
एक नॉर्मल इंसान सड़क से उठकर दुनियाँ के खिलाफ लड़ाई शुरू करता हैं।
ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर
बीच मे थोड़ा रोमांस, साथ में पर्सनल लाइफ का कोई फैमिली ड्रामा और एन्ड में चैंपियन वाला टाइटल, ख़तम।
इसके अलावा विजय साहब की फ़िल्म कुछ नया ऑफ़र करती हैं या नहीं, दूसरों से बिल्कुल अलग, वो देखना भी काफ़ी इंट्रेस्टिंग होगा।
वरना आप तो जानते ही हो, आजकल 83 जैसी फ़िल्में भी सेफ नहीं हैं तो Liger का सरवाईवल कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
ऑडिएंस को ओटीटी से दूर थिएटर तक खींचना अर्जुन रेड्डी के लिए इस बार काफ़ी मुश्किल होगा।
चलो अब आपको बारी, Liger का टीज़र पास या फ़ेल, फाइनली कुछ बड़ा होगा या एक आम सी फ़िल्म होगी, आपका रिव्यू क्या हैं?