Looop Lapeta Movie Review in Hindi: एक टाइम ट्रैवल नेटफ्लिक्स फ़िल्म

नेटफ्लिक्स पर हाल ही एक मूवी रिलीज़ हुई हैं Looop Lapeta जिसमें ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं।

अब जिस तरह बॉलीवुड में आजकल रीमेक बनाने का कंपीटिशन हो रहा हैं यह फ़िल्म भी उसी का एक हिस्सा हैं।

आपने एवेंजर्स तो देखी होगी ना?

जिसमें हमें टाइम ट्रैवल्स देखने को मिला था बस कुछ वैसा ही इस फ़िल्म में भी होने जा रहा हैं।

Looop Lapeta 1998 में आई जर्मन फ़िल्म Run Lola Run का ऑफिसियल adaptation हैं जिसे आकाश भाटिया ने डायरेक्ट किया हैं।

आज के रिव्यू में हम Looop Lapeta के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इस फ़िल्म पर आपका वक्त देना सही होगा या नहीं।

Looop Lapeta Movie Review in Hindi

Looop Lapeta Cast (स्टार कास्ट)

  • तापसी पन्नू – सविना बोरकर / सावी
  • ताहिर राज भसीन – सत्यजीत / सत्या
  • दिबेन्दू भट्टाचार्य – विक्टर
  • श्रेया धन्वंतरि – जूलिया
  • राजेन्द्र चावला – श्री ममलेश चरण चढ्ढाजी
  • केसी शंकर – अतुल बोरकर
  • मनिक पपनेजा – अप्पू
  • राघव राज कक्केर – गप्पू
  • भूपेश बांडेकर – डेविड कोलाको
  • समीर केविन रॉय – जैकब
  • एलिस्टार बेनिस – रॉबर्ट
  • वरुण पांडे – यश

Looop Lapeta Details (जानकारी)

  • डायरेक्टर – आकाश भाटिया
  • राइटर – डॉक्टर विनय छावल, केतन पेडग़ांवकर, आकाश भाटिया, अर्णव वेपा नंदूरी
  • आधारित – रन लोला रन (जर्मन फ़िल्म)
  • प्रोड्यूसर – तनुज गर्ग, अतुल कासबेकर, आयुष माहेश्वरी
  • सिनेमेटोग्राफी – यश खन्ना, सौमित देशपांडे
  • म्यूजिक – राहुल पेस, नारीमन खम्बाटा, सिद्धान्त मागो, मयंक मेहरा, शांतनु घटक
  • रिलीज़ डेट – 4 फ़रवरी 2022
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स

ये भी पढ़ें:- Gangubai Kathiawadi Movie Review in Hindi एक माफिया क्वीन की कहानी

Looop Lapeta Story (कहानी)

नेटफ्लिक्स ओरिजनल Looop Lapeta की कहानी कुछ ऐसी हैं सत्या और सावी दोनों रिलेशनशिप में हैं और सत्या किसी मुसीबत में फंस जाता हैं।

मुसीबत ये होती हैं कि उसके बॉस का 50 लाख रुपयों से भरा बैग उससे खो जाता हैं और अगर उसने अपने बॉस को पैसे नहीं दिए तो वो उसे मार देगा।

तो बस सत्या और उसकी गर्लफ्रैंड सावी दोनों पैसों का जुगाड़ करने लग जाते हैं और उन्हें एक आईडिया आता हैं कि वो एक ज्वैलरी शॉप को लूट लेते हैं।

ये भी पढ़ें:- Helmet Movie Review in Hindi: Cast, Story, Rating

अब यहाँ ट्विस्ट ये हैं कि ये सब करने के लिए उनके पास सिर्फ 50 मिनट हैं, मतलब 50 मिनट 50 लाख।

जब मैंने Looop Lapeta के शुरुआती 20 से 30 मिनट देखें तो कसम से आगे देखने का मन नहीं किया और बाकी बची डेढ़ घण्टे की फ़िल्म को 30 से 40 मिनट में ही खत्म कर दी।

Looop Lapeta फ़िल्म का ओरिजनल वर्जन Run Lola Run सिर्फ 1 घण्टे और 21 मिनट की हैं लेकिन हमारे यहाँ फ़िल्म मेकर्स ने इसे 2 घण्टे और 11 मिनट में बनाया, मतलब जबरदस्ती एक घण्टा बढाने की क्या जरूरत थी मेकर्स को?

मुझे अभी तक समझ नहीं आ रहा कि Looop Lapeta को किस मकसद से बनाया गया हैं?

अभी नेटफ्लिक्स बोल रहा हैं कि हमें इंडियन audience समझ ही नहीं आ रहीं तो भईया कैसे समझ आएगी जब आप Looop Lapeta जैसा वाहियाद कॉन्टेन्ट उपलब्ध करवा रहें हो।

ये भी पढ़ें:- The Great Indian Murder Web Series Review in Hindi: प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा की मर्डर मिस्ट्री

साउथ इंडस्ट्री के इतना आगे निकलने का सिर्फ एक कारण हैं कि उनका कॉन्टेन्ट एकदम टॉप लेवल का हैं, वो हर वक्त रीमेक रीमेक नहीं खेलते, ओरिजनल कॉन्टेन्ट बनाते हैं।

फ़िल्म में आपको देखने को मिलेगी तापसी पन्नू की दौड़, audience को ना तो उनकी दौड़ देखने में दिलचस्पी थी और ना ही जिस तरह उनकी दौड़ को शूट किया गया, उसे देखने में।

ओरिजनल फ़िल्म में जिस तरह उस लड़की ने दौड़ा वो तो कमाल का था ही लेकिन जिस तरह उस दौड़ को शूट किया और दिखाया गया वो भी कमाल का था।

Looop Lapeta फ़िल्म के बारे में लिखने को मेरे पास ज्यादा कुछ नहीं हैं तो में बस आपको इतना कहना चाहूँगा की गलती से भी इस फ़िल्म को देखने की गलती मत कर बैठना।

Looop Lapeta Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

एक्टिंग की तो बात ही ना करूँ तो ही बेहतर हैं।

मेरे हिसाब से तापसी पन्नू को एक्टिंग स्कूल जॉइन कर लेना चाहिए क्योंकि हर फिल्म में एक जैसी एक्टिंग नहीं चल सकतीं।

Audience बोर हो चुकी हैं इनकी एक जैसी एक्टिंग देखकर, तापसी को शायद फ़र्क ही नहीं पड़ता कि उनका कैरेक्टर कैसा हैं?

उन्हें तो सिर्फ एक्टिंग करनी हैं वो भी सिर्फ एक जैसी।

ये भी पढ़ें:- Rocket Boys Web Series Review in Hindi: दो महान वैज्ञानिकों की कहानी

और ताहिर राज भसीन, अभी इनकी ये काली काली आँखे वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थी जहाँ उन्हें उनकी कमाल की परफॉर्मेंस के लिए काफ़ी तारीफ़े मिली थी।

ताहिर को फ़िल्म चुनने से पहले थोड़ा सोच विचार कर लेना चाहिए क्योंकि Looop Lapeta फ़िल्म में सिर्फ उनका टैलेंट बर्बाद हुआ हैं और कुछ नहीं।

Looop Lapeta के लिए मेरे पास कोई रेटिंग नहीं हैं तो आप लोग कॉमेंट्स में बताओ कि Looop Lapeta को 5 में से कितने स्टार्स मिलने चाहिए?

में मिलता हूँ आपसे किसी ओर रिव्यू में तब तक देखते रहो अपनी मनपसंद फ़िल्में।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *