The Lost Daughter Netflix Movie Review in Hindi: कम उम्र में बनी माँ की कहानी
एक के बाद एक, नेटफ्लिक्स पर काफी सारी फ़िल्म्स रिलीज़ हो रहीं हैं और मेरे पास एक लंबी लिस्ट हैं, आपको बताने के लिए।
लेकिन उससे पहले हम एक नई फ़िल्म के बारे में बात करेंगे, जो हाल ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई हैं, The Lost Daughter.
यह एक ऐसी फ़िल्म हैं जिसे अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन के लिए पहचान मिल रहीं हैं।
साथ ही, इस रिव्यू में हम बात करेंगे ओलिविया कोलमैन की परफॉर्मेंस के बारे में, जिसकी फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा हो रहीं हैं।
The Lost Daughter Movie Review in Hindi
The Lost Daughter Hindi Review: स्टोरी
The Lost Daughter फ़िल्म की कहानी एक महिला की हैं जो छुट्टियाँ मनाने एक बीच पर जाती हैं लेकिन वो दिन उसकी जिंदगी में खुशी जोड़ने के बजाय एक डार्क टर्न ले आता हैं, जिससे उसका सामना अपने पास्ट से होता हैं।
इस फ़िल्म का यह कैरेक्टर (लेडा) एक मिडल एज तलाकशुदा महिला का हैं जो एक इंग्लिश टीचर हैं और अपने काम और दो बच्चों के प्रति तब तक समर्पित रहीं जब तक उसकी बेटियाँ अपने पिता के साथ कनाडा नहीं चली गयी।
और आगे इस रिव्यू में, हम बात करेंगे उस घटना की जब लेडा छुट्टियाँ मनाने साउथ इटली के एक बीच पर जाती हैं।
ये भी पढ़ें:- Spider Man No Way Home Movie Review: स्पाइडर मैन फैन्स के लिए एक तोहफा
और वहाँ उसे एक कम उम्र की लड़की मिलती हैं जिसकी एक छोटी बच्ची भी हैं। जिन्हें देखकर उसे अपना पास्ट याद आ जाता हैं।
इस फ़िल्म की कहानी के माध्यम से हमें बताया गया हैं कि कैसे एक औरत जब कम उम्र में माँ बनती हैं तो उसे किन किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता हैं?
लेडा जब उस परिवार या फिर यूँ कहे, उस लड़की से मिलती हैं तो उसकी परेशानियाँ उसे अपने जैसी लगती हैं जो उसने कहीं साल पहले झेली थी।
ये भी पढ़ें:- Money Heist Season 5 Vol 2 Netflix Web Series Review: दुनियाँ की सबसे बड़ी चोरी का अंत
फ़िल्म की स्टोरीलाइन बेहद अलग हैं जो मैंने शायद अभी तक इससे पहले कभी एक्सपीरिएंस नहीं की हैं।
मुझे लगता हैं, फ़िल्म ने बहुत अच्छा काम किया हैं जैसे कि इसका टाइटल हैं “The Lost Daughter”, साथ ही कैरेक्टर्स की फ़ीलिंग जो उनके रोल के प्रति हैं, काफ़ी इंट्रेस्टिंग हैं।
अगर आप अपने आपको उस कैरेक्टर में देखें जो ओलिविया कोलमन ने लेडा बनकर प्ले किया हैं, बहुत मुश्किल हैं।
ये भी पढ़ें:- Don’t Look Up Netflix Movie Hindi Review: लियोनार्डो डिकैप्रियो
क्योंकि आपको एक ऐसी माँ बनाना पड़ेगा जो अपनी जिंदगी में कई सारी चीजों से गुजरती हैं।
मुझे नहीं पता आप इस फ़िल्म से रिलेट कर पाएंगे या नहीं, लेकिन मुझे यक़ीन हैं कि आप इसे फिल्ममेकिंग की टर्म्स में जरूर पसन्द करेंगे।
ये भी पढ़ें:- The Matrix Resurrections Review: आज के दौर का नया मैट्रिक्स
मैगी जिलेनहाल ने जो किया हैं, एक औरत को उसके अतीत में जाना और हमें उसकी कहानी बताना, वाकई में काफी दिलचस्प हैं।
इस कैरेक्टर में ओलिविया कोलमन ने जो काम किया हैं वो सच में क़ाबिल-ए-तारीफ़ हैं और में कह सकता हूँ कि यह इस साल की सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक हैं।
फ़िल्म देखने के दौरान ओलिविया कोलमन का कैरेक्टर हमें बहुत कुछ दिखाता हैं।
एक माँ किस तरह परेशानियों को झेलती हैं? उस मदरहुड को फ़ील करना, सच में बहुत इमोशनल हैं।
इस फ़िल्म में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा जो शायद आपने इससे उम्मीद भी नहीं कि। शायद आपको कई बार इसे देखने का डिसीजन लेने पर अफसोस भी होने लगें।
ये भी पढ़ें:- The Silent Sea Netflix Web Series Review Hindi: Sci-Fi कोरियन ड्रामा
लेकिन अगर आपको यह पसन्द आती हैं, मतलब आप फिल्ममेकिंग और सिनेमेटोग्राफी से भली-भांति वाकिफ हैं।
वहीं इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट्स की बात करूँ तो इसे जबरदस्ती थोड़ा लम्बा खींचा गया हैं, जो फ़िल्म के ओवरऑल एक्सपीरिएंस को थोड़ा खराब कर देता हैं।
The Lost Daughter Hindi Review: रेटिंग
मेरी तरफ से The Lost Daughter फ़िल्म को 5 में से 3 स्टार्स मिलेंगे। एक स्टार मिलेगा फ़िल्म की कहानी के लिए जो हमें मदरहुड के बारे में जानने का मौका देती हैं।
दूसरा स्टार मिलेगा फ़िल्ममेकिंग और सिनेमेटोग्राफी के लिए जिसकी वजह से फ़िल्म देखने का एक्सपीरिएंस एक लेवल ऊपर हुआ।
और तीसरा स्टार मिलेगा एक्टर्स की परफॉर्मेंस के लिए, जिन्होंने फ़िल्म में जान डाल दी।
बात करें नेगेटिव्ज कि तो एक स्टार कटेगा, कहानी को जबरदस्ती लम्बा खींचने के चक्कर में फ़िल्म का फ्लो खराब करने के लिए।
वहीं दूसरा स्टार कटेगा, मदरहुड की इतनी खूबसूरत फ़ीलिंग को अच्छे से लोगों तक ना पहुँचा पाने के लिए।
खैर, ये मेरे विचार हैं The Lost Daughter फ़िल्म के बारे में। आप क्या सोचते हैं इस फ़िल्म को लेकर, नीचे कमेंट्स में जरूर बताएं।