Money Heist Season 5 Volume 2 Netflix Web Series Review: दुनियाँ की सबसे बड़ी चोरी का अंत

कुछ शोज़ ऐसे होते हैं जिनको देखना शुरू हमनें टाईमपास के लिए किया लेकिन जैसे जैसे एपिसोड्स आगे बढ़ते गए, हम उनके साथ जुड़ते चले गए।

और अब जब द एन्ड आँखों के सामने हैं तो मन कर रहा हैं आँखे बंद कर लो, और ये एंडिंग हमें कभी ना देखनी पड़े।

समझने वाले समझ गए होंगे, यहाँ बात हो रहीं हैं Money Heist की, जिसके फाइनल पाँच एपिसोड्स रिलीज़ हो चुके हैं और इसके बाद नया सीजन वापस नहीं लौटने वाला।

Money Heist Season 5 Volume 2 Review

money heist season 5 volume 2 review

Money Heist Season 5 Volume 2 Review: स्टोरी और बहोत कुछ

टोक्यो, Money Heist की सबसे इंट्रेस्टिंग कैरेक्टर, वोल्युम वन में सबको सरप्राइज करते हुए अपनी कॉमेडी जैसी लाइफ को परमानेंट ट्रेजेडी में बदलकर चली गई।

ये भी पढ़ें:- Spider Man No Way Home Movie Review: स्पाइडर मैन फैन्स के लिए एक तोहफा

अब सवाल जो पिछले टाइम अधूरा रह गया था, प्रोफेसर एन्ड गैंग, टोक्यो का बदला लेंगे या फिर अपने ओरिजनल प्लान “बैंक ऑफ स्पेन का सोना लूटना” को कंटीन्यू करेंगे।

जवाब मिलेगा, इन पाँच एपिसोड्स में।

Money Heist डायलॉग:- खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते!

इस बार शो को एकदम चेस के गेम की तरह लिखा गया हैं, हाथ पैर वाली फिजिकल लड़ाई नहीं, बल्कि माइंड गेम्स होने वाले हैं, दिमाग की ऐसी जाल, जिस पर दुश्मन हार मानने को मजबूर हो जाये।

सीरीज़ मेकर्स ने प्रोफेसर का नाम भी एक शहर के नाम पर रखने का फैसला किया था, जिसे बाद में बदल दिया गया।

लड़ाई एकदम आरपार की हैं। प्रोफेसर काफी कुछ खो चुके हैं, लेकिन ओर भी बहोत कुछ खोने के लिए बाकी हैं।

इसीलिए मिशन एकदम क्लियर हैं। अब ओर खून नहीं बहना चाहिए लेकिन सोना, वो भी गायब होना चाहिए।

एक तीर से दो शिकार, कैसे होगा? वो आप पता लगाना।

ये भी पढ़ें:- The Matrix Resurrections Review: आज के दौर का नया मैट्रिक्स

साथ ही, बैकग्राउंड में अपने बर्लिन भईया, वो अपनी पर्सनल लड़ाई लड़ रहें हैं। एक तो इनकी जिंदगी के कुछ ही दिन बचे हैं और ऊपर से इन्हें प्यार में धोखा भी मिलने वाला हैं।

लेकिन ये बर्लिन का पास्ट, प्रोफेसर के प्रेजेंट से कनेक्टेड कैसे हैं? ये बड़ी इंट्रेस्टिंग कहानी हैं।

और जब सीक्रेट कनेक्शन्स से पर्दा उठेगा, तो आपके होश उड़ जाएंगे मेरे दोस्त।

पहले प्रोफेसर का नाम वेटिकन सिटी के नाम पर रखा गया था।

बर्लिन शो में ना होते हुए भी पूरे शो को कण्ट्रोल कर रहें हैं। इसको बोलते हैं आइकोनिक कैरेक्टर, जिसको मारने के बाद, शो मेकर्स को दुबारा जिंदा करना पड़ा।

देखो, शो इस बार काफी डार्क एन्ड इंटेन्स हैं। उसका सबसे बड़ा रीजन हैं एक खतरनाक सवाल, जो एकदम बीच में घूम रहा हैं।

Money Heist डायलॉग:- अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो, लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।

या तो सब बचेंगे या तो सब मरेंगे। कौनसा वाला ऑप्शन सही हैं? उसका जवाब काफी टेढ़े मेढ़े रास्तों से होकर गुजरता हैं।

एक्स फ़ेक्टर हैं इमोशन्स। क्योंकि Money Heist अब पर्सनल बन चुका हैं। एक एक कैरेक्टर अपना सा लगता हैं। जिससे मिले कभी ना हो, लेकिन जानते सब अच्छे से हैं।

ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर

हमने पूरे पाँच सीजन दिए हैं इन लोगों को, तो ऐसे ही थोड़ी फाइनल लड़ाई में अकेला छोड़ देंगे, इसलिए हर एपिसोड के साथ एक कनेक्शन सा फील होता हैं।

फिर अचानक कुछ ऐसे टर्न एन्ड ट्विस्ट्स आते हैं, जिनके बारे में दूर दूर तक सोच भी नहीं सकता कोई। मतलब प्रोफेसर के साथ भी कोई चालाकी कर देगा, आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

ये भी पढ़ें:- Don’t Look Up Netflix Movie Hindi Review: लियोनार्डो डिकैप्रियो

इसीलिए तो, Money Heist का ये सीज़न एकदम अनप्रेडिक्टेबल हैं। कब, कहाँ से, कौन निकल आये? और गेम का मास्टरमाइंड बन जाए, बिल्कुल आईडिया नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:- 83 Movie Review: भारत की पहली वर्ल्डकप ट्रॉफी की कहानी

हर बार की तरह एपिसोड्स लम्बे हैं। एक एक घण्टे तक चलते हैं लेकिन एक भी सेकण्ड बोरिंग या खिंचा हुआ फील नहीं होगा।

इसका पूरा क्रेडिट जाता हैं म्यूजिक ट्रैक्स को। हर परिस्थिति के अनुकूल रहने वाले म्यूजिक को बजाकर ऑडिएंस को पकड़ के रखा जाता हैं, एकदम एन्ड मोमेंट तक।

लेंग्वेज कभी इंग्लिश होगी तो कभी स्पेनिश, लेकिन बीट्स इतने मज़ेदार, जिसको आप सिर्फ एन्जॉय करना चाहते हो।

Money Heist Season 5 Volume 2 Review: डायरेक्शन

लास्ट में बात डायरेक्शन की, क्या कमाल सीरीज़ बनाई हैं भाई। सच में, एक एक चीज बिल्कुल सोच समझकर, कई सालों की प्लानिंग के बाद इस सीज़न में फाइनली पूरा प्लॉट रिवील किया गया हैं।

ये भी पढ़ें:- Atrangi Re Movie Review: धनुष की लाजवाब ऐक्टिंग का तड़का

प्रोफेसर, प्रोफेसर बने क्यों? बर्लिन का कैरेक्टर अंदर से इतना खाली लेकिन बाहर से इतना चालाक क्यों हैं?

और बैंक ऑफ स्पेन में घुसकर चोरी करना सिर्फ एक Heist नहीं, सपना हैं।

हर एक चीज का जवाब पास्ट में छिपा हैं, जिसे बड़ी ही चालाकी से प्रेजेंट के साथ जोड़कर Money Heist का फाइनल सीज़न क्लोज किया गया हैं।

Money Heist में टोक्यो का नाम रखने का आईडिया तब आया जब शो के मेकर एलेक्स पिना ने "Tokyo" लिखी टी-शर्ट पहनी थी।

एक सेटिस्फेक्शन वाला क्लाइमेक्स, जिसका इंतज़ार, हर उस फैन को था जो Money Heist के पाँचो सीज़न के साथ जुड़ा हुआ हैं।

ये भी पढ़ें:- The Silent Sea Netflix Web Series Review Hindi: Sci-Fi कोरियन ड्रामा

वहाँ बिल्कुल भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया गया, पूरी डिटेल्स मिलेंगी। साथ ही, हैप्पी या सेड एंडिंग, वो आप पता करो।

Money Heist Season 5 Volume 2 Review: रेटिंग

तो यार मेरी तरफ से Money Heist Season 5 Volume 2 को मिलेंगे 5 में से 4 स्टार्स।

एक स्टार तो कमाल की राईटिंग, साथ ही जबरदस्त स्टोरीटेलिंग। तो दूसरा, दिमाग का टेस्ट लेने वाले ट्विस्ट एन्ड टर्न के लिए, जिनके लिए हम बिल्कुल भी तैयार नहीं थे।

Money Heist डायलॉग:- एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान और कर्मो से ही पहचाना जाता है, वरना अच्‍छी बातें तो दीवारों पे भी लिखी होती हैं।

तीसरा, एक फ़िक्शनल कहानी को रीयल और पर्सनल बनाने वाली जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए, हर एक कैरेक्टर याद रहेगा लाइफटाइम।

और चौथा स्मार्ट डायरेक्शन, जिसने लास्ट एपिसोड को Heist की शुरुआत से जोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:- Pushpa Movie Review: एक फ़िल्म पड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी

ये चोर, चोर बने ही क्यों? इस सवाल का जवाब भी दे दिया गया।

बात करूँ नेगेटिव्ज की, तो आधा स्टार कटेगा, काफी आसानी से प्रोफेसर वर्सेज़ कर्नल की लड़ाई ख़तम करने के लिए, ये फेसऑफ़ एकदम ख़तरनाक होना चाहिए था।

और हॉफ स्टार, फाइनल सीज़न को जबरदस्ती दो भागों में डिवाइड करने के चक्कर में शो का फ्लो थोड़ा डिस्टर्ब करने के लिए।

सारे एपिसोड्स एक साथ आते तो Money Heist लेजेंड बन जाता हैं।

Money Heist Season 5 Volume 2 Review: FAQ’s

Money Heist Season 5 Volume 2 कब रिलीज़ हुआ?

Money Heist का फाइनल सीज़न 3 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ हुआ, जहाँ इसके कुल 5 एपिसोड्स देखने को मिले, जो इसके फाइनल एपिसोड हैं।

Money Heist के फाइनल सीजन को कहाँ देख सकतें हैं?

Money Heist नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ हैं, जिसके सभी सीज़न आप सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही देख पाएँगे।

क्या Money Heist सच्ची घटना पर आधारित हैं?

Money Heist की वास्तविक कहानी एक फ़िक्शनल स्टोरी हैं लेकिन इसके कुछ हिस्से सच्ची घटनाओं से लिये गए हैं। जैसे कि मास्क, जिसका रेफरेंस स्पेनिश अतियथार्थवादी कलाकार सल्वाडोर डाली और उनकी प्रतिष्ठित मुंछों से लिया गया हैं।

साथ ही, गैंग द्वारा पहने जाने वाला लाल जम्पसूट भी समाजवाद का रेफरेंस हैं।

Money Heist Season 5 Volume 2 Review: डिटेल्स

क्रिएटर – एलेक्स पिना
कलाकार – उर्सुला कोरबेरोज (टोक्यो), अल्वारो मोर्टे (प्रोफेसर), इत्ज़ियार इटुनो (रकेल मुरिओ), पेड्रो अलोंसो (बर्लिन), पाको तौस (मॉस्को), अल्बा फ्लोरेस (नैरोबी), मिगुएल हेरान (रियो), जैमे लोरेंटे (डेनवर), एस्तेर एसेबो (मोनिका गस्तमबिदे), एनरिक आर्से (अरतुरो रोमान), डार्को पेरीस (हैलसिंकी), होविक केचुकेरियन (बोगोता), लुका पेरोस (मार्सेला), डायना गोमेज (तातियाना), फ्रान मोर्सीलो (पाब्लो), रेमन अगिरे (बेंजामिन), बेथलहम कुएस्टा (मनीला / जूलिया), रोक्को नरवा (सुआरेज़), फर्नांडो केयो (कर्नल तमायो), नजवा निमरिक (अलीसिया सिएरा)
रोड्रिगो डे ला सेर्नास (पलरेमो)
कुल एपिसोड्स – 5
रिलीज़ डेट – 3 दिसंबर 2021

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *