Mumbai Diaries 26/11 वेब सीरीज़ रिव्यू अमेज़ॉन प्राइम [2022]
26 नवंबर 2008, भारत के इतिहास का सम्भवतः सबसे काला दिन। इस दिन मुम्बई में कई आतंकी हमले हुए जहाँ 150 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए।
अब में 13 साल पहले हुई इस घटना के बारे में क्यों बात कर रहा हूँ? क्योंकि अमेज़ॉन प्राइम पर हाल ही एक नई वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई हैं – Mumbai Diaries 26/11
ये वेब सीरीज़ इसी घटना पर आधारित हैं हालांकि इसके अधिकतर सीन्स काल्पनिक हैं तो इसे पूरी तरह सच मानना भी गलत होगा।
Mumbai Diaries 26/11 वेब सीरीज़ को अमेज़ॉन प्राइम पर 9 सितंबर 2021 को रिलीज़ किया गया हैं जहाँ कुल आठ एपिसोड्स देखने को मिलते हैं।
इस सीरीज़ को बनाने का मकसद उन डॉक्टर्स के काम करने के तरीके, उनकी लगन को लोगों के बीच लाने का था जो उस रात बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल में कार्यरत थे।
डॉक्टर्स को भगवान का रूप क्यों कहा जाता हैं? इसका जवाब Mumbai Diaries 26/11 में हमें देखने को मिलेगा।
Mumbai Diaries 26/11 Web Series Review in Hindi

स्टार कास्ट
Mumbai Diaries 26/11 के लीड कैरेक्टर हैं डॉक्टर कौशिक ओबेरॉय, जिनका रोल प्ले कर रहे हैं मोहित रैना।
डॉक्टर कौशिक ट्रॉमा सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड हैं और एक काबिल डॉक्टर।
चित्रा दास, जो कि सोशल सर्विस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर हैं जिसका कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं कोंकणा सेन शर्मा।
अनन्या घोष, डॉक्टर कौशिक की पत्नी और पैलेस होटल के F & B डिपार्टमेंट की हेड। यहाँ अनन्या का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं टीना देसाई।
मानसी हिरानी का कैरेक्टर एक जर्नलिस्ट का हैं जिसे श्रेया धन्वंतरि प्ले कर रहीं हैं।
ये भी पढ़ें:- रंजिश ही सही वूट वेब सीरीज़ रिव्यू: महेश भट्ट की जिंदगी पर आधारित
सत्यजीत दुबे डॉक्टर अहान मिर्जा के रूप में, नताशा भारद्वाज डॉक्टर दिया पारीक के रूप में और मृन्मयी देशपांडे डॉक्टर सुजाता अजावले के रूप में इस सीरीज़ में दिखाई देंगे।
ये तीनों फर्स्ट ईयर सर्जिकल रेसिडेंट हैं जो डॉक्टर कौशिक के पास प्रेक्टिस करने आए हैं।
डॉक्टर साहिल अग्रवाल जो कि Ellora हॉस्पिटल के चीफ़ हैं और बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के विजिटिंग डॉक्टर, इनका कैरेक्टर प्ले किया हैं मिशाल रहेजा ने।
प्रकाश बेलावड़ी जो डॉक्टर मधुसूदन सुब्रमण्यम का कैरेक्टर प्ले कर रहें हैं और ये बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के हेड हैं।
स्टोरी
Mumbai Diaries 26/11 वेब सीरीज़ की कहानी की शुरुआत होती हैं कुछ आतंकियों के समुद्री रास्ते से मुम्बई में घुसने से।
जिस मंसूबे से ये आतंवादी भारत में घुसे थे उसे अंजाम देना शुरू करते हैं और एक एक करके मुम्बई के अलग अलग ठिकानों पर अटैक करना शुरू करते हैं।
उधर तीनों ट्रेनी डॉक्टर्स अहान, दिया और सुजाता, डॉक्टर कौशिक का इंतज़ार कर रहें होते हैं तभी इन हमलों में घायल लोगों को बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल में लाया जाता हैं।
डॉक्टर कौशिक इन मरीजों को बचाने की कोशिश में जुट जाते हैं और तीनों ट्रेनी डॉक्टर्स भी मरीजों को देखना शुरू कर देते हैं।
जैसे जैसे दिन बढ़ता हैं मरीजों की सँख्या भी बढ़ती ही जाती हैं।

इन हालातों में जिस तरह डॉक्टर्स अपना काम पूरी शिद्दत से करते हैं, Mumbai Diaries 26/11 के द्वारा हमें यहीं दिखाने की कोशिश की गई हैं।
एक वक्त वो भी आता हैं जब उसी अस्पताल में हमलों में घायल हुए आम लोग भी आते हैं तो वहीं पुलिस ऑफिसर भी और साथ ही आतंकवादी भी, जो पुलिस की फायरिंग में घायल हो गए थे।
ये वो वक्त था जब कोई भी इंसान उन आतंकवादियों का इलाज करने को मना कर देता लेकिन डॉक्टर्स उनका इलाज करते हैं स्पेशली डॉक्टर कौशिक।
उनका कहना हैं “हम इंसान के शरीर को देखकर उसका इलाज करते हैं उसकी फितरत को नहीं।”
ये भी पढ़ें:- Human वेब सीरीज़ रिव्यू: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार स्पेशल सीरीज़
हालाँकि ये चीज उनपर भारी भी पड़ती हैं जो इस सीरीज़ का वो पल होता हैं जब हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
जिस तरह आतंकवादी मासूम लोगों को अपना निशाना बनातें हैं, रेस्टोरेंट में हमला करतें हैं, पैलेस होटल में हमला करते हैं और किस तरह डॉक्टर्स घायल लोगों का बेस्वार्थ ईलाज करते हैं, Mumbai Diaries 26/11 में यहीं सब दिखाया गया हैं।
Mumbai Diaries 26/11 को डायरेक्ट किया हैं निखिल आडवाणी ने जिन्होंने कल हो ना हो जैसी फ़िल्म से बॉलीवुड में डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था।
यहाँ तारीफ़ करनी होगी निखिल कि, की जिस तरह उन्होंने सभी scenes को इतना वास्तविक रूप से तैयार किया जो कहीं भी कभी भी फ़िल्मी नहीं लगता और 26/11 के उस दिन को बेहद करीब से जानने और समझने का मौका देता हैं।
जब डॉक्टर्स घायलों का ईलाज कर रहें होते हैं तो जिस तरह उनके घावों को दिखाया जाता हैं वो इतना वास्तविक लगता हैं कि उन्हें देखना तक मुश्किल हो जाता हैं।
हाँ, जिस तरह डॉक्टर कौशिक हीरो की तरह बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर एक्टिंग करतें हैं वो शायद कुछ लोगों को असहज कर दे लेकिन एक सिनेमा लवर के तौर पर आपको बेहद पसंद आने वाला हैं।
टेक्निकली Mumbai Diaries 26/11 में कई गलतियाँ हैं जिन्हें सुधारा जा सकता था, जैसे कुछ scenes वास्तविक नहीं लगते हैं और VFX के इस्तेमाल को साफ़ साफ़ दिखाते हैं।
लेकिन वो आपको तब नोटिस होगा जब आप इसे बेहद ध्यान से और एक एक point को नोटिस करते हुए देखोगे, लेकिन जहाँ तक मुझे पता हैं भारत में हर कोई मनोरंजन के लिए वेब सीरीज़ देखता हैं ना कि उसमें कमी निकालने के लिए।
अगर में एक लाइन में Mumbai Diaries 26/11 की कहानी का वर्णन करूँ तो जबरदस्त राईटिंग हैं, हर एक scene को बेहद ध्यानपूर्वक लिखा गया हैं और दिल को छू जाने वाले डॉयलोग्स लिखे गए हैं स्पेशली डॉक्टर कौशिक के।
एक्टिंग और परफॉर्मेंस
मोहित रैना, हर बार की तरह इस बार भी आपको impress करने में कामयाब होंगे। एक डॉक्टर के तौर पर उन्होंने बेहद शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी हैं।
वो ऐसे डॉक्टर हैं जो बिना किसी प्रोटोकॉल की परवाह किए मरीज़ की जान बचाना प्राथमिकता समझते हैं फिर चाहे वो पुलिस ऑफिसर हो या आतंकवादी।
इसके चलते उन्हें हॉस्पिटल के प्रिंसिपल से कई बार डाँट भी पड़ चुकी हैं लेकिन वो कहाँ किसी की सुनने वाले हैं?
डॉक्टर कौशिक की सिर्फ professional life ही नहीं बल्कि personal life भी बेहद कश्मकश से भरी हुई हैं।
इनकी पत्नी अनन्या घोष उर्फ़ टीना देसाई अपनी decent performance से प्रभावित करती हैं।
ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर
उन्होंने अपनी एक्टिंग में वो डर और हिम्मत दोनों बेहतरीन तरीके से दिखाए हैं जिसकी जरूरत उनके किरदार को थी।
डॉक्टर सुब्रमण्यम के रूप में प्रकाश बेलावड़ी का परफॉर्मेंस शानदार था।
मद्रास कैफ़े जैसी फ़िल्म में उनकी परफॉर्मेंस को हर किसी ने सराहा था और मुझे पूरा यक़ीन हैं कि Mumbai Diaries 26/11 में जिस तरह उन्होंने अपने कैरेक्टर से इश्क लड़ाया हैं, हर किसी को पसन्द आने वाले हैं।
कोंकणा सेन शर्मा का कैरेक्टर घरेलू हिंसा से सताया हुआ हैं जिसे उन्होंने बख़ूबी निभाया हैं। बेशक उन्हें इस सीरीज़ में एक साइड रोल मिला हैं लेकिन अपनी प्रस्तुति से सीरीज़ के लेवल को बनाएं रखती हैं।
श्रेया धन्वंतरि ने एक जर्नलिस्ट के तौर पर अपनी छाप छोड़ी हैं। उनका कैरेक्टर ऐसा हैं जिसे किसी की जान की भी परवाह नहीं, उसे सिर्फ़ अपनी story से मतलब हैं और इस कैरेक्टर को श्रेया ने पूरी ईमानदारी से निभाया हैं।
Mumbai Diaries 26/11 के सभी कलाकार अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में कामयाब हुए हैं जो बरसों तक याद रखी जायेगी।
म्यूजिक
Mumbai Diaries 26/11 में इतने जबरदस्त scenes हैं कि म्यूजिक को ध्यान में रख पाना मुश्किल हो जाता हैं।
लेकिन जिस तरह intense scenes में बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया हैं वो शानदार हैं।
हर situation पर perfect फिट होने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक सीरीज़ का लेवल ओर ऊपर कर देता हैं।
Emotional scenes में जिस तरह के म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया वो शानदार था।
रेटिंग
तो यार मेरी तरफ़ से Mumbai Diaries 26/11 वेब सीरीज़ को 5 में से 4 स्टार्स।
एक स्टार मिलेगा Mumbai Diaries 26/11 की राईटिंग के लिए, असली घटना से प्रेरित होकर जिस तरह इसे लिखा गया, वो बेहतरीन था।
दूसरा स्टार बेहतरीन डायरेक्शन के लिए, सीरीज़ का हर एक scene सीधा दिल तक पहुँचता हैं, हालांकि कुछ scenes के VFX को नजरअंदाज कर दिया जाए तो डायरेक्शन एकदम परफेक्ट हैं।
तीसरा स्टार मिलेगा डॉक्टर्स की ज़िंदगी को इतना हाईलाइट करके दिखाने के आईडिया के लिए, डॉक्टर को भगवान का रूप क्यों कहा जाता हैं? इस सीरीज़ में बख़ूबी देखने को मिला।
चौथा स्टार, सभी कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जिनकी बदौलत हम इस सीरीज़ को इतना अधिक महसूस कर पाए।
ये भी पढ़ें:- Kaun Banegi Shikharwati वेब सीरीज़ रिव्यू
वहीं अगर नेगेटिव्ज की बात करूँ तो आधा स्टार कटेगा पहले और दूसरे एपिसोड की लय को बरकरार ना रख पाने के लिए।
सीरीज़ की शुरुआती गति तीसरे और चौथे एपिसोड तक जाते जाते काफी धीमी हो जाती हैं जो इस सीरीज़ का सबसे कमजोर point हैं।
जबकि आधा स्टार कटेगा कोंकणा सेन शर्मा की निजी जिंदगी को एक राज बनाके रखने के लिए।
अगर इनके कैरेक्टर को थोड़ा खुलकर बताया जाता तो audience को इनके कैरेक्टर को समझने में आसानी होती और सीरीज़ की लय भी बरकरार रहती।
इस हफ़्ते क्या देखें?
Campus Dairies – कॉलेज life पर आधारित इस सीरीज़ को एक बार जरूर देखना चाहिए। यह सीरीज़ हमें कॉलेज को एक बार फिर से जीने का मौका देती हैं।
Matsya Kaand – अगर आप बिना मारधाड़, दिमागी लड़ाई वाली वेब सीरीज़ देखना पसंद करतें हैं तो मत्स्या कांड आपको बेहद पसंद आएगी। MX Player पर आप इसे free में देख सकतें हैं।
Parampara Season 1 – पोलिटिकल थ्रिलर परम्परा एक बेहतरीन सीरीज़ हैं जिसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता हैं। इस हफ़्ते की watchlist के लिए यह भी एक बेहतरीन विकल्प हैं।
Mumbai Diaries 26/11 हमें 13 साल पहले हुए हमले की याद दिलाता हैं जहाँ कई जिंदगियाँ हारी थी लेकिन इंसानियत की जीत हुई थी।
इस सीरीज़ के द्वारा मेकर्स ने हमें कई अलग अलग सोशल मैसेज भी देने की कोशिश की हैं फिर चाहे वो जातिवाद हो या धर्म के आधार पर बाँटने वाली सोच।
हर पहलू को बड़े ध्यानपूर्वक इस सीरीज़ के माध्यम में समाज में मैसेज देने की कोशिश की गई हैं।
देखो बॉस, Mumbai Diaries 26/11 तो मेरी पसंदीदा वेब सीरीज़ की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं, आप इस बारे में क्या सोचते हैं? मुझे जरूर बताएं।
वैसे आपने इसे अभी तक देखा या नहीं? अगर नहीं देखा तो अमेज़ॉन प्राइम पर जाकर अभी देखों, तब तक के लिए – जय हिंद।