पॉलिटिक्स, एक ऐसा शब्द जो हैं तो सिर्फ साढ़े चार अक्षरों का लेकिन इसका मतलब बहोत बड़ा हैं।
ये ना सिर्फ किसी देश को चलाने में अहम भूमिका निभाता हैं बल्कि आजकल तो फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में भी इसका जमकर इस्तेमाल होने लगा हैं।
फिर चाहे वो तांडव जैसी बड़ी वेब सीरीज़ ही क्यों ना हो, जो पूरी तरह से पॉलिटिक्स पर बनी हैं।
हॉटस्टार पर, ऐसी ही एक ओर सीरीज़ 24 दिसंबर को रिलीज़ हुई हैं जिसका नाम हैं परम्परा।
तेलुगू में बनी यह वेब सीरीज़ कितनी खास हैं? इस Parampara hindi review में हम यहीं जानेंगे।
Parampara Web Series Review in Hindi
Parampara Web Series Review: स्टोरी और बहुत कुछ
परंपरा सीरीज़ की कहानी को एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द बुना गया हैं जिसमें राजनीति, खून में बसी हुई हैं।
इसी परिवार का एक सदस्य, गोपी जो इस सीरीज़ का एक अहम किरदार हैं, उसे लगता हैं कि उसके अंकल ने उसके पापा के साथ बहोत गलत किया हैं।
ये भी पढ़ें:- Minnal Murali Movie Review: भारत का अपना सुपरहीरो
अब क्या गलत किया हैं? क्यों किया हैं? इसका जवाब तो आपको हॉटस्टार पर ही मिलेगा, लेकिन इससे ये साफ हैं कि इस वेब सीरीज़ की कहानी काफ़ी हद तक रिवेंज पर आधारित हैं।
इसकी कहानी में काफी इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट्स भी हैं जो इसे ओर ज्यादा मज़ेदार बनाते हैं।
ये भी पढ़ें:- Pushpa Movie Review: एक फ़िल्म पड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी
परंपरा सीरीज़ में कुल 7 एपिसोड्स दिए गए हैं जहाँ हर एक एपिसोड की लंबाई 40 से 50 मिनट की दी गयी हैं।
यहाँ हमें ना सिर्फ पोलिटिकल एंगल देखने को मिलेगा बल्कि फैमिली ड्रामा, कैरेक्टर्स के बीच की कैमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी।
और जब बात पॉलिटिक्स की हो, तो पुलिस कहाँ पीछे रहने वाली हैं।
आपने केजीएफ तो देखी ही होगी ना, उसमें गरुडा का कैरेक्टर याद हैं आपको?
अगर हाँ, तो बस इस सीरीज़ के नायडू के कैरेक्टर को देखकर वो याद आने वाला हैं।
ओवरऑल, सीरीज़ के सभी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स की परफॉर्मेंस ठीक ठाक हैं जो सीरीज़ को एक बार मौका देने लायक बनाती हैं।
ये भी पढ़ें:- Atrangi Re Movie Review: धनुष की लाजवाब ऐक्टिंग का तड़का
आपने बॉलीवुड फ़िल्म राजनीति और तांडव वेब सीरीज़ तो देखी ही होगी ना, अगर आपको वो बेहद पसंद आई हैं तो ही इसे देखने का रिस्क उठाइए।
क्योंकि इसकी कहानी में कुछ भी नयापन नहीं हैं। बस वहीं घिसी पिटी पॉलिटिक्स की कहानियाँ हैं जो अब तक हम बॉलीवुड की फ़िल्मों में देखते आ रहें हैं।
हालाँकि, परिवार और पॉवर के बीच के युद्ध को इस सीरीज़ में बख़ूबी दिखाया गया हैं।
ये सीरीज़ उन लोगों के लिए हैं जो पोलिटिकल क्राइम ड्रामा देखने के शौकीन हैं।
ये भी पढ़ें:- 83 Movie Review: भारत की पहली वर्ल्डकप ट्रॉफी की कहानी
वैसे में आपको बात दूँ, ये वेब सीरीज़ 18+ हैं, जहाँ वॉयलेंस और अडल्ट सीन काफी आराम से देखने को मिलेंगे।
Parampara Web Series Review: रेटिंग्स
मेरी तरफ से परम्परा वेब सीरीज़ को 5 में से 2 स्टार मिलेंगे। एक स्टार मिलेगा, गोपी वर्सेज़ नायडू के बीच पैदा की गई टेंशन के लिए, जो सीरीज़ को देखते रहने के लिए मजबूर करती हैं।
ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर
वहीं दूसरा स्टार मिलना चाहिए, इमोशन्स के लिए जो हर रिश्ते के बीच बिल्डअप किया जाता हैं।
नेगेटिव्ज की बात करूँ, तो एक स्टार कटेगा इस सीरीज़ की राईटिंग के लिए। कहानी एकदम छोटी, लेकिन सीरीज़ 7 एपिसोड्स की।
जबरदस्ती एपिसोड्स को लम्बा किया गया जिसके कारण एक वक्त के बाद सीरीज़ देखने का उत्साह ख़त्म हो जाता हैं।
दूसरा स्टार कटेगा, एवरेज म्यूजिक के लिए, इसे थोड़ा ओर बेहतर किया जा सकता था जो ना सिर्फ सीरीज़ के लिए एक वेल्यू एडिशन की तरह काम करता बल्कि ऑडिएंस को भी बाँधे रखता।
ये भी पढ़ें:- Tadap Movie Review: अहान शेट्टी, तारा सुथारिया
जबकि तीसरा स्टार कटना चाहिए ख़राब डायरेक्शन के लिए, जिसकी वजह से परंपरा सीरीज़ सिर्फ नाम मात्र की रह गई।
Parampara Web Series Review: डिटेल्स
कास्ट – मुरली मोहन (वीरा नायडू), सरथ कुमार (नायडू), जगपथी बाबू (मोहाना), नवीन चन्द्र (गोपी), आकांक्षा सिंह (रचना)
कुल एपिसोड्स – 7
रिलीज़ डेट – 24 दिसंबर 2021