Rudra Web Series Review

आजकल वेब सीरीज़ और ओटीटी का ज़माना हैं, ऊपर से किसी शो के अंदर सस्पेंस, थ्रिल या मिस्ट्री, इन तीनों में से कोई एक भी मिल जाये ना तो पूरा पैसा वसूल टाइप वाली फ़ीलिंग्स आ जाती हैं।

Rudra, जिसका इंतज़ार फैंस को कई दिनों से था, फाइनली हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गयी हैं।

इस वेब सीरीज़ में ऊपर वाली तीनों चीजें मिल जाएंगी और बोनस के तौर पर अजय देवगन का मैजिक जो पहली बार ओटीटी पर डैब्यू कर रहें हैं।

लेकिन 6 एपिसोड्स की पूरी वेब सीरीज़ के लिए आपको अपनी नींद की कुर्बानी देनी चाहिए या नहीं, ये सवाल काफ़ी लोगों के मन में होगा।

तो भईया इन सवालों का जवाब आपको यहाँ Filmy Baatcheet पर मिलेगा ना, टेंशन किस बात की?

Rudra web series review को शुरू करने से पहले एक छोटी सी चेतावनी ये की इस सीरीज़ में काफ़ी ज्यादा हिंसा हैं और कुछ scenes जिनमें मार काट कुछ ज्यादा हैं वो आपको थोड़ा असहज भी महसूस करवा सकतें हैं।

तो दोस्त थोड़ा सोच समझकर देखना Rudra को, दिल का भी तो ध्यान रखना पड़ता हैं ना।

Rudra Web Series Review in Hindi

Rudra Web Series Cast (स्टार कास्ट)

  • अजय देवगन – डीसीपी रुद्रवीर सिंह (रुद्र)
  • ईशा देओल – शैला अड्डागटला
  • राशि खन्ना – डॉक्टर आलिया चौकसी
  • अतुल कुलकर्णी – गौतम नवलखा
  • अश्विनी कलसेखर – कमिश्नर दीपाली हांडा
  • तरुण गहलोत – पी आई प्रबल ठाकुर
  • आशीष विद्यार्थी – सीपी रमन आचार्य
  • राजीव कचरू – मन्दर नाइक
  • मिलिंद गुनाजी – कर्नल यशवंत निकोसे
  • ल्यूक केनी – जेके लाम्बा
  • विक्रम सिंह चौहान – कैप्टन अशोक निकोसे
  • के सी शंकर – शिद्धेश्वर कुमार
  • सत्यदीप मिश्रा – राजीव दत्तानि
  • साद चौधरी – एस सी यू ऑफ़िसर
  • राजेश जैश – कमिश्नर

Rudra Web Series Details (जानकारी)

  • डायरेक्टर – राजेश मपुष्कर
  • आधारित – लूथर (नील क्रोस)
  • प्रोड्यूसर – समीर नायर
  • प्लेटफॉर्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
  • रिलीज़ डेट – 4 मार्च 2022
  • एपिसोड्स – 6

Rudra Web Series Story (कहानी)

हॉटस्टार ओरिजनल शो Rudra की कहानी पुलिस के नाम के पीछे छुपे बैठे एक जीनियस ऑफ़िसर Rudra की हैं जिनका दिमाग़ किसी शातिर क्रिमिनल की तरह चलता हैं।

इसीलिए इन जनाब के काम करने का तरीका लोगों को कुछ खास पसन्द भी नहीं आता।

आधे सपोर्ट करते हैं तो आधे बिल्कुल ख़िलाफ़।

वास्तव में असली डर इस बात का हैं की Rudra अक्सर मौत से आँख मिचौली खेलते हैं, खुद तो बचकर निकल जाते हैं और आसपास वालों को जान की बाजी हारनी पड़ती हैं।

ये भी पढ़ें:- The Great Indian Murder Web Series Review in Hindi प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा की मर्डर मिस्ट्री

अब फिर से वहीं मौत का तांडव शुरू हो चुका हैं जहाँ हर नए एपिसोड में Rudra की मुलाकात एक साइको डरावने किलर से होगी।

इनको इंसान समझने की गलती मत करिएगा, सब के सब राक्षस हैं जो दिन के उजाले में गायब रहते हैं और रात के अंधेरों में शिकार पर निकलते हैं।

लेकिन Rudra के लिए ये चैलेंज सिर्फ प्रोफेशनल नहीं पर्सनल भी हैं क्योंकि यहाँ थोड़ा दिल का मामला हैं जनाब जहाँ दिल पर किसी तीसरे की नजर पड़ गयी हैं।

अब ट्विस्ट ये हैं कि दूसरों का शिकार करने वाले Rudra इस बार खुद किसी ओर का शिकार बन गए हैं, मकड़ी के जाल के बीचों बीच।

raashi khanna in rudra

इन मैडम के मासूम चेहरे पर मत जाना दोस्त क्योंकि अंदर से इनका इरादा Rudra के साथ कुछ इतना भयानक डरावना करने का हैं जिसके सामने शैतान भी काँप उठे।

चलो इंट्रोडक्शन हो गया अब मुद्दे की बात।

हॉटस्टार के शो Rudra में कुछ स्पेशल हैं या फिर दूसरे रीमेक शोज की तरह अब कॉपी पेस्ट ही किया गया हैं?

देखों दोस्त, में कुछ भी नहीं छुपाउँगा।

Rudra के शुरुआती दो एपिसोड्स काफ़ी ज्यादा धीमे हैं, इतने धीमे की आपके धैर्य की जमकर परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें:- Rocket Boys Web Series Review in Hindi दो महान वैज्ञानिकों की कहानी

लेकिन अगर इन दो एपिसोड्स को आपने पार कर लिया तो बाकी चार में मौज हो जायेगी दोस्त।

Rudra Web Series Review: एक्टिंग

शो में Rudra की पर्सनल लाइफ वाला एंगल थोड़ा बोरिंग हैं जिसका क्रेडिट ईशा देओल की काफ़ी बकवास एक्टिंग को भी जाता हैं।

लेकिन उनको इतना ज्यादा झेलना नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके scenes Rudra में काफ़ी कम हैं।

हाँ, जो चोर पुलिस वाली जिंदगी हैं Rudra की उसमें सस्पेंस और थ्रिल आपका excitement बनाकर रखते हैं।

आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे देंगे और दिमाग इधर उधर भागता रहेगा।

हर एपिसोड में एक नया क्रिमिनल एंट्री मारेगा और मैन कहानी के बीच में चालाकी से घुस आएगा जिससे ये सरप्राइज वाले पल आपको अचानक से शोक कर देंगे।

ये जो छोटी छोटी कहानियाँ हैं, इनमें आपको डर मिलेगा और साथ में पागलपन भी कूट कूट कर फ्री में मिल जाएगा, साथ ही अंत में इन्हें कैसे पकड़ा जाता हैं, वो चीज़ बड़ी दिलचस्प हैं।

Rudra को देखकर शायद आपको अभय वेब सीरीज़ की याद आ सकती हैं क्योंकि शो का मैन थीम पूरी तरह उसी पर आधारित हैं।

abhay web series

लेकिन यहाँ शो का बजट थोड़ा बड़ा हैं इसीलिए सेट्स और लोकेशन भी बड़े हैं।

बाकी अजय देवगन हमेशा की तरह शानदार एक्टिंग कर रहें हैं हालांकि कुछ खास स्पेशल तो नहीं हैं जिसकी उम्मीद थी हमें लेकिन फालतू में बुराई करने को भी कुछ नहीं हैं।

Rudra के किरदार उनके लिए बिल्कुल जचता हैं एकदम स्मार्ट, सीरियस, जीनियस जो हर एपिसोड में चालाक और ख़तरनाक क्रिमिनल्स को पीछे छोड़ देता हैं, वो भी उन्ही के खेल में।

शो के साइड कैरेक्टर्स में एकदम चुन चुनकर बढ़िया एक्टर्स को डाला गया हैं जो शो की नकली कहानी को असली बनाने की पूरी कोशिश करते हैं।

लेकिन शो का एक्स फ़ेक्टर कोई हीरो नहीं बल्कि सारे के सारे विलेन्स हैं और ये नेगेटिव कैरेक्टर्स आपके दिमाग से खेलते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:- Breathe Web Series Review in Hindi खून के लिए मर्डर करते नज़र आएंगे आर माधवन

सबके सब काफ़ी ज्यादा असहज कर देंगे आपको, शायद आँखे बन्द करने पर भी मजबूर हो सकतें हो आप।

Rudra Web Series Review: रेटिंग

तो यार मेरी तरफ से Rudra web series को 5 में से 3 स्टार्स।

एक स्टार मैन कहानी के बीच में छोटे छोटे चोर पुलिस वाले केस के लिए मिलेगा।

दूसरा स्टार पॉजिटिविटी पर भारी पड़ने वाले गुंडे, शो के नेगेटिव कैरेक्टर्स सारे बड़े कमाल के हैं।

तीसरा स्टार सस्पेंस और थ्रिल के साथ रंग जमाने वाला म्यूजिक हर एपिसोड के शुरू और अंत में आपको आगे बढ़ने पर मजबूर कर देता हैं।

वहीं अगर शो के नेगेटिव पॉइंट्स कि बात करूँ तो एक स्टार कटेगा काफ़ी ज्यादा गड़बड़ एडिटिंग के लिए जिसकी वजह से शुरुआती के दो एपिसोड्स काफ़ी ज्यादा धीमे और बोरिंग हो जाते हैं।

और एक स्टार कटेगा ईशा देओल के इर्दगिर्द बुनी गयी Rudra की पर्सनल जिंदगी जिसको वास्तव में इन शो की मैन कहानी बनना था लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गयी।

ज्यादा दिमाग़ मत लगाओ, काफ़ी आसान सा शो हैं जिसे देखों, एन्जॉय करो और भूल जाओ।

अगर वक्त हैं तो देख लेना लेकिन miss हो गया तो पछताओगे भी नहीं।

लेकिन यहाँ से जाने से पहले नीचे कॉमेंट सेक्शन में ये बताते जाओ की Rudra को देखने के लिए कितना exited हो?

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *