Rudra, आ रहीं हैं डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक स्पेशल वेब सीरीज़ जिसके साथ ही अजय देवगन का होने वाला हैं ओटीटी डेब्यू।
और साथ में इस सीरीज़ के माध्यम से बॉलीवुड को उम्मीद हैं कि उनकी खोई हुई इज्जत वापस आ सकती हैं।
पहली बात तो साफ़ करलो की ये शो बिल्कुल भी ओरिजनल नहीं हैं।
लूथर नाम का एक ब्रिटिश शो हैं जिसका ऑफिशियल हिंदी रीमेक Rudra के नाम से हमें बेचा जा रहा हैं।
यहाँ तक कि जब आप Rudra के ट्रेलर को ओरिजनल शो के ट्रेलर से compare करोगे तो एक जैसे डॉयलोग्स और एक जैसे scenes भी मिल जाएंगे आपको।
अब पूरा शो शत प्रतिशत कॉपी होगा या नहीं इस पर बात करेंगे सीरीज़ के रिलीज़ होने के बाद।
अभी बात करेंगे Rudra के ट्रेलर की कैसा हैं किस बारे में हैं? अभी इसे थोड़ा डिटेल से समझेंगे।
Rudra Web Series Trailer Review in Hindi
- Amazon पर कपड़ों पर मिल रही हैं 75% तक कि छूट… अभी चेक करें!
- Amazon पर कंप्यूटर और स्टोरेज एक्सेसरीज पर मिल रही हैं 72% तक कि छूट… अभी चेक करें!
- Amazon पर मोबाइल, हेडफ़ोन्स पर मिल रही हैं 71% तक कि छूट… अभी चेक करें!
- Amazon पर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर मिल रही हैं 31% तक कि छूट… अभी चेक करें!
देखों Rudra की कहानी एक psychological thriller हैं जिसका सीधा कनेक्शन सीरियल किलर से हैं जो लोगों की जान लेकर खुश होता हैं जितने ज्यादा मरेंगे उसे उतना ही ज्यादा सुकून मिलेगा।
अब जहाँ चोर वहाँ पुलिस पीछे पीछे।
तो बस क्राइम पर रोक लगाने कहानी के नायक अजय देवगन की entry होगी जो एक तेज दिमाग पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभाने वाले हैं।
लेकिन शो का असली ट्विस्ट ये हैं कि क्रिमिनल्स को पकड़ते पकड़ते Rudra खुद एक क्रिमिनल बन गए हैं, ऐसा पूरी दुनियाँ को लगने लगता हैं।
और अंत में सारे मर्डर्स और सीरियल किलिंग्स का सच बाहर आता हैं तो सबके होश उड़ जाते हैं।
Rudra सच में एक हीरो हैं या फिर surprise विलेन, बस इस सवाल के आसपास ही पूरा शो घूमने वाला हैं।
ये भी पढ़ें:- Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Trailer Review in Hindi: Release Date
ट्रेलर की सबसे बढ़िया चीज हैं इसका बैकग्राउंड म्यूजिक, तेज रफ्तार से भागने वाले scenes जो एकदम डार्क लेकिन दिलचस्प हैं और साथ में मुक्कालात वाला दे देना दन एक्शन किसको नहीं पसन्द।
Rudra अब तक कि बॉलीवुड में बनने वाली सबसे ख़तरनाक सीरीज़ होगी क्योंकि इसका तो थीम ही खून खराबा हैं बस खून ही खून चारों तरफ, जिंदगी और मौत के बीच रेस लगेगी दोस्त।
साथ में जो casting हैं Rudra वेब सीरीज़ की वो सच में ज़ोरदार हैं, टैलेंट और ब्यूटी वाला ख़तरनाक जोड़।
हीरो तो अजय देवगन हैं ही लेकिन नेगेटिव कैरेक्टर्स में जो एक्टर्स हैं उनको देखकर सच में डर लग रहा हैं और Rudra के ट्रेलर का best part ये की पूरे 2 मिनट में भी story को बिल्कुल भी reveal नहीं किया गया।
क्या होगा कैसे होगा किस तरह होगा?
ये भी पढ़ें:- बधाई दो ट्रैलर रिव्यू
पूरा ट्रेलर देख लो, कुछ समझ ही नहीं आएगा। इसको बोलते हैं शानदार एडिटिंग।
हाँ लेकिन Rudra के ट्रेलर को देखकर मुझे अभय वेब सीरीज़ की याद आ गयी क्योंकि उसका कॉन्सेप्ट भी ठीक ऐसा ही था।
जीनियस पुलिस वर्सेज़ स्मार्ट क़ातिल।
अब Rudra को अभय से किस तरह अलग बनाया जाएगा? वो देखना वाकई दिलचस्प होगा।
क्योंकि शो पर रीमेक वाला टैग तो पहले से ही हैं और साथ में अब कॉपी कैट ना जुड़ जाए बस इसी का ध्यान रखना पड़ेगा।
देखो सीधी simple बात हैं की अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स अगर ओटीटी पे आएंगे तो इंडियन शोज़ का लेवल अपने आप ऊपर जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Liger Teaser Hindi Review
फिल्मों का तो पता नहीं लेकिन बॉलीवुड वेब सीरीज़ के लिए काफ़ी ज्यादा स्कोप हैं लेकिन दिक्कत यहाँ भी वहीं पुरानी एक जैसी हैं, रीमेक क्यों ओरिजनल क्यों नहीं?
अजय देवगन के साथ कुछ नया बनाते तो अलग ही feeling आती बॉस।
अब जिसनें ओरिजनल शो Luther पहले से ही देख रखा हैं उसको तो Rudra में ज्यादा दिलचस्पी होने नहीं वाली लेकिन हाँ जो पहली बार देखेगा उसके लिए Rudra एक मास्टरपीस हो सकती हैं।
तो ये 50-50 वाला रिस्क, इसपर काम करना पड़ेगा गुरु।
अभी सब कुछ हटाओ और आप बताओ की Rudra का ट्रेलर कैसा लगा?
अजय देवगन सिंघम के बाद एक बार फिर पुलिस के अवतार में कमाल कर पाएंगे या फिर रीमेक रीमेक के खेल में पब्लिक की नजरों से उतर जाएंगे?
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर Rudra को देखोगे या फिर ओरिजनल शो Luther? नीचे लिखकर बताओ जल्दी से।