रनवे 34 मूवी ट्रैलर रिव्यू । Runway 34 Movie Trailer Review

फाइनली 21 मार्च को फ़िल्म Runway 34 का trailer रिलीज़ हो गया हैं जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार था।

फ़िल्म के ट्रैलर के इंतज़ार के पीछे कई वजहें हैं जिसमें फ़िल्म की स्टार कास्ट सबसे मुख्य हैं।

फ़िल्म में हमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन शेयर करते देखने को मिलेंगे जो वाकई कमाल का अनुभव होने वाला हैं।

इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Runway 34 movie trailer की, क्या खास हैं ट्रैलर में और फ़िल्म से हम क्या उम्मीदें कर सकतें हैं?

बस यहीं जानने की कोशिश करेंगे।

Runway 34 Movie Trailer Review

Runway 34 Release Date:- 29 अप्रैल 2022

फ़िल्म रनवे 34 का ट्रैलर कुल 3 मिनट 18 सेकण्ड्स का हैं जिसे Ajay Devgan Ffilms यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया हैं।

फ़िल्म को पहले मेढ़े (mayday) के नाम से रिलीज़ किया जाना था लेकिन फिर पता नहीं फ़िल्म मेकर्स को क्या सूझी और उन्होंने फिल्म का नाम बदलकर Runway 34 रख दिया।

खैर, फ़िल्मों का नाम बदलने का सिलसिला तो बॉलीवुड में बरसों से चला आ रहा हैं लेकिन इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Runway 34 trailer की जिसको ऑडिएंस को तरफ़ से काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।

वैसे आपको बता दूँ की फ़िल्म Runway 34 साल 2015 में दोहा और कोच्चि के बीच उड़ने वाली कमर्शियल फ्लाइट 9W-555 की उस घटना पर आधारित बताई जा रहीं हैं जिसे कम visibility के कारण 3 बार प्रयास करने के बाद लैंड करवाया गया।

तो चलो, अब थोड़ा Runway 34 trailer की बात कर लेते हैं।

फ़िल्म के ट्रैलर की शुरुआत होती हैं कैप्टन विक्रांत खन्ना से जिसका किरदार निभाया हैं अजय देवगन ने।

ये भी पढ़ें:- Attack movie trailer review

ये जनाब टॉयलेट में हैं और मुँह में सिगरेट लेते हैं तभी टॉयलेट में से एक बन्दा निकलता हैं और उन्हें रोकते हुए कहता हैं कि यहाँ सिगरेट पीने की अनुमति नहीं हैं।

तभी हमारे अजय देवगन साहब कहते हैं “जलाया तो नहीं ना” और ये डायलॉग कैप्टन विक्रांत खन्ना के किरदार को पूरी तरह बयां करता हैं।

विक्रांत खन्ना नियमों को ना मानने वाले इंसान हैं जो सिर्फ खुद की सुनते हैं।

खैर, फ़िल्म में उनका ओर क्या रोल हैं? ये तो हमें फ़िल्म रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा लेकिन इस फ़िल्म का सबसे हाईलाइट पॉइंट हैं नारायण वेदांत यानी अमिताभ बच्चन।

देखिए, जब फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था तो एक स्क्रीन में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन को देखना काफ़ी दिलचस्प लग रहा था लेकिन Runway 34 trailer को देखकर साफ़ पता चलता हैं कि ये दोनों ना सिर्फ स्क्रीन शेयर कर रहें हैं बल्कि एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हैं।

मतलब अजय देवगन वर्सेज़ अमिताभ बच्चन।

और ये कॉन्सेप्ट वाकई कमाल का होने वाला हैं दोस्त।

देखों बॉस, में किसी भी फ़िल्म के ट्रैलर को देखकर उसकी कहानी का अनुमान लगाने की कोशिश नहीं करता, बल्कि में हर चीज को एन्जॉय करने में भरोसा करता हूँ।

तो फ़िल्म की कहानी की बात हम फ़िल्म Runway 34 के रिलीज़ होने पर करेंगे।

Runway 34 Trailer Review: क्या अच्छा क्या बुरा?

फ़िल्म Runway 34 का trailer काफ़ी लम्बा हैं लेकिन इसके बावजूद ट्रैलर को देखकर आप फ़िल्म की पूरी कहानी बिल्कुल भी नहीं समझ सकतें।

काफ़ी कम फ़िल्मों के ट्रैलर इस तरह काटे जाते हैं जो ऑडिएंस को हैरान परेशान कर दे और उन्हें थिएटर आने को मजबूर कर दे।

फ़िल्म के ट्रैलर ने थ्रिल पैदा करने का काम किया हैं और अब हम ऑडिएंस ये जानने को बेताब हैं कि फ़िल्म किस बारे में हैं और इसमें क्या होगा?

ट्रैलर की सबसे अच्छी बात यहीं हैं कि बिना कहानी को रिवील किए हमें काफ़ी कुछ दिखा दिया गया जो ऑडिएंस को थिएटर तक खींचने में कामयाब जरूर होगा।

ये भी पढ़ें:- Tiger 3 movie trailer review

हालांकि अगर ट्रैलर की लम्बाई थोड़ी कम रखी जाती तो बेहतर होता।

अब देखों दोस्तों, मेरे लिए एक जबरदस्त ट्रैलर वो होता हैं जिसमें दिलचस्पी पैदा की जाती हो, थोड़ा ड्रामा दिखाया गया हो, थ्रिल महसूस हो और इन सबके बावजूद आपको कुछ भी समझ नहीं आए।

और Runway 34 trailer में ये सब चीजें मौजूद हैं।

इन सब चीज़ों के अलावा एक चीज जिसनें मुझे काफ़ी सरप्राइज किया वो ये की रनवे 34 ट्रैलर में हमें carryminati उर्फ़ अजय नागर देखने को कहीं नहीं मिले।

अगर ट्रैलर में उनका भी कोई scene दिखाया जाता तो निश्चित रूप से ट्रैलर यूट्यूब पर तबाही मचा देता।

खैर, फ़िल्म मेकर्स को बेहतर पता हैं कि उन्होंने carryminati को ट्रैलर में क्यों नहीं दिखाया?

उम्मीद हैं फ़िल्म आने पर उनका बेहतर रोल देखने को मिलेगा।

वैसे आपको बता दूँ की वो फ़िल्म में carryminati का ही रोल प्ले कर रहें हैं।

यानी की जो वो real life में हैं वहीं reel life में भी होंगे।

उन्हें उनके खुदके रोल में देखना वाकई दिलचस्प होगा।

Runway 34 Trailer Review: फ़िल्म से क्या उम्मीदें हैं?

जब किसी फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और वो भी एक दूसरे के ख़िलाफ़ तो फ़िल्म से उम्मीदें तो बढ़ना तय हैं।

अब क्योंकि फ़िल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं तो इससे उम्मीदें ओर भी अधिक हैं।

रनवे 34 ट्रैलर में VFX देखने को मिला जो वाकई कमाल का लग रहा हैं।

उम्मीद हैं पूरी फिल्म में इसी तरह का बढ़िया VFX देखने को मिलेगा।

वैसे आपको बता दूँ की फ़िल्म शिवाय के बाद अब Runway 34 को खुद अजय देवगन डायरेक्ट कर रहें हैं मतलब एक्टिंग भी खुद और डायरेक्शन भी खुद।

अब देखना ये हैं कि अजय देवगन डायरेक्शन में कितना कमाल दिखा पाते हैं?

क्या उन्हें सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहिए या फिर जिस तरह बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों का मानना हैं कि अजय देवगन काफ़ी बेहतरीन डायरेक्टर हैं, वो सही साबित होता हैं।

खैर, इन सभी सवालों के जवाब तो 29 अप्रैल को मिल जाएंगे लेकिन एक चीज़ जो मुझे काफ़ी एक्साइटेड कर रहीं हैं वो ये की 29 अप्रैल को टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 भी रिलीज़ हो रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:- Heropanti 2 movie trailer review

मतलब अजय देवगन वर्सेज़ टाइगर श्रॉफ।

अब देखना ये हैं कि ऑडिएंस किसे अपना प्यार देती हैं?

कमाल की बॉडी और ब्यूटी वाली हीरोपंती 2 को या फिर दिल और दिमाग में थ्रिल पैदा करने वाली रनवे 34 को।

वैसे 29 अप्रैल के आपके टिकट पर कौनसी फ़िल्म का नाम होगा?

हीरोपंती 2 या रनवे 34?

कॉमेंट्स में जरूर बताएं।

Runway 34 Trailer Review: FAQ’s

फ़िल्म Runway 34 कब रिलीज़ होगी?

फ़िल्म रनवे 34 को 29 अप्रैल 2022 को रिलीज़ किया जाएगा।

क्या फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा?

जी नहीं, फ़िल्म को पहले थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा, जिसके बाद ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।

फ़िल्म रनवे 34 से हमें क्या उम्मीदें हैं?

फ़िल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं तो हमें इससे बेहतरीन कहानी, कमाल का VFX और दिमाग को परेशान करने वाले थ्रिल की उम्मीद हैं।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *