नेटफ्लिक्स पर हाल ही कई कोरियन वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई हैं जो दिल और दिमाग, दोनों के साथ खेलती हुई नजर आती हैं।
The Silent Sea, नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज़, जो 24 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए आ गयी हैं।
आज ही मैंने इसके सभी एपिसोड्स कम्प्लीट किए हैं और आपके लिए The Silent Sea का रिव्यू लिखने बैठ चुका हूँ।
इस सीरीज़ के बारे में दिमाग में बहोत सारी बातें हैं जो इस रिव्यू में आगे धीरे धीरे बताता चलूँगा में।
The Silent Sea Review in Hindi

- Amazon पर कपड़ों पर मिल रही हैं 75% तक कि छूट… अभी चेक करें!
- Amazon पर कंप्यूटर और स्टोरेज एक्सेसरीज पर मिल रही हैं 72% तक कि छूट… अभी चेक करें!
- Amazon पर मोबाइल, हेडफ़ोन्स पर मिल रही हैं 71% तक कि छूट… अभी चेक करें!
- Amazon पर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर मिल रही हैं 31% तक कि छूट… अभी चेक करें!
The Silent Sea Hindi Review: स्टोरी
The Silent Sea वेब सीरीज़ की स्टोरी तब की हैं जब धरती पर पीने के पानी की कमी हो जाती हैं और चाँद जैसे ग्रहों पर पानी की तलाश की जा रहीं हैं।
इस मिशन के तहत कुछ लोगों को एक खाली पड़े स्पेस स्टेशन पर एक खास सेम्पल लेने के लिए भेजा जाता हैं।
ये भी पढ़ें:- Money Heist Season 5 Vol 2 Netflix Web Series Review: दुनियाँ की सबसे बड़ी चोरी का अंत
सारा क्रू जब स्पेस स्टेशन पर पहुँचता हैं तो उन्हें नजर आते हैं, लाशों के ढ़ेर।
फैक्ट: The Silent Sea एक शॉर्ट फ़िल्म पर आधारित हैं जिन्हें उन्हीं डायरेक्टर ने बनाया था जिन्होंने इस सीरीज़ को बनाया हैं।
इस वेब सीरीज़ का सबसे बेस्ट पार्ट यहीं से शुरू होता हैं, क्योंकि इस वक्त जो सस्पेंस बनाया जाता हैं वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ़ हैं।
जब क्रू इस स्पेसक्राफ्ट की जाँच करना शुरू करता हैं तो पता लगता हैं कि वो खाली नहीं हैं बल्कि यहाँ कुछ ओर भी हैं।
ये भी पढ़ें:- Spider Man No Way Home Movie Review: स्पाइडर मैन फैन्स के लिए एक तोहफा
अब वो कोई मॉन्स्टर होता हैं या भूत होता हैं या फ़िर कोई एलियन, इसका जवाब आपको नेटफ्लिक्स पर मिलेगा।
The Silent Sea की कहानी में जब इस मिस्ट्री को सॉल्व किया जाता हैं और पता लगाया जाता हैं कि आखिर स्पेसक्राफ्ट पर ओर कौन हैं? तो उसके बाद कहानी में सस्पेंस एकदम खतम सा हो जाता हैं।
हॉलीवुड में इस तरह की आपको अनगिनत मूवीज़ देखने को मिल जाएगी, जहाँ ऐसी ही कहानी लिखी गयी हैं।
ये भी पढ़ें:- The Matrix Resurrections Review: आज के दौर का नया मैट्रिक्स
यहाँ आपको कुल आठ एपिसोड्स देखने को मिलेंगे जहाँ आपको एक एपिसोड के लिए 40 से 50 मिनट देने होंगे।
मिस्ट्री रिवील होने के बाद कहानी आपको बोर करने लगती हैं, और हर एक एपिसोड आपको बहोत लम्बा लगने लगता हैं।
हालाँकि एक ख़ुशख़बरी हैं, सीरीज़ जरूर कोरियन लैंग्वेज में शूट की गई हैं लेकिन नेटफ्लिक्स पर आपको इसकी हिंदी डबिंग भी सुनने को मिल जाएगी।
The Silent Sea Hindi Review: एक्टिंग
वो चीज जो आपको The Silent Sea को कम्प्लीट करने पर मजबूर कर सकती हैं, वो हैं एक्टर्स की परफॉर्मेंस।
इस सीरीज़ के सभी कलाकारों ने जो जबरदस्त परफॉर्मेंस दी हैं उस पर सीटी मारने का मन करता हैं।
फैक्ट: एक्टर जुंग वू संग ने इस सीरीज़ से 5 साल बाद वापसी की हैं।
बे दूना और गोंग यू, दोनों ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से सबका दिल जीता हैं।
The Silent Sea Hindi Review: डायरेक्शन
बात जहाँ तक The Silent Sea सीरीज़ के डायरेक्शन की, वो उस लेवल का नहीं हैं जो हमें इसका ट्रैलर देखने पर लगा था।
फैक्ट: हालाँकि इससे पहले वो Squid Game वेब सीरीज़ में कैमियो भी कर चुके हैं।
इसका ट्रैलर रिलीज़ हुआ, तो इससे कई तरह की उम्मीदें जुड़ गई थी, लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ।
सीरीज के शुरुआत में काफी मज़ा आया लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती गयी, इंट्रेस्ट भी ख़तम होता चला गया।
ये भी पढ़ें:- Don’t Look Up Netflix Movie Hindi Review: लियोनार्डो डिकैप्रियो
कई सीन्स में आपको वीएफएक्स का इफ़ेक्ट बेहद आसानी से नजर आ जायेगा जो कमजोर डायरेक्शन को दर्शाता हैं।
The Silent Sea Hindi Review: रेटिंग
The Silent Sea वेब सीरीज़ को 5 में से 2.5 स्टार्स मिलेंगे। पहला तो सभी कलाकारों की जानदार परफॉर्मेंस के लिए, जिन्होंने इस सीरीज़ में एक नई जान डाल दी।
दूसरा, एक्शन और ड्रामा के लिए जो हमें इसमें देखने को मिला, जबकि आधा स्टार मिलेगा सस्पेंस और टेंशन देने के लिए जो जरूर सिर्फ थोड़ी देर ही था लेकिन काफ़ी इंटेन्स था।
ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर
बात करें नेगेटिव्ज कि, तो एक स्टार कटेगा जबरदस्ती सीरीज़ को इतना लंबा बनाने के लिए, ऐसा लग रहा था जैसे शो मेकर्स ने पहले ही डिसाइड कर लिया था कि शो को आठ एपिसोड्स तक लेके ही जाना हैं।
वहीं, दूसरा स्टार कटेगा, वहीं घिसी पीटी कहानी लिखने के लिए जो हम अक्सर हॉलीवुड की sci-fi फ़िल्मों में देखते आ रहें हैं।
कुछ नयापन नहीं हैं जो एक वक्त के बाद हमें बोर कर देता हैं।
ये भी पढ़ें:- Pushpa Movie Review: एक फ़िल्म पड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी
जबकि आधा स्टार कटना चाहिए, खराब वीएफएक्स के लिए, जो सीरीज़ के अनुभव को थोड़ा किरकिरा कर देता हैं।
The Silent Sea Hindi Review: डिटेल्स
डायरेक्टर – चो हंग योंग
कास्ट – बीए डूना (डॉक्टर सांग जी-एन), जून ली (कैप्टन रयू ताए-सोको), फेडोर चिन (किम ही-सन), हैरिसन जू (ली गी-सू), हीओ सुंग-ताए (किम जे-सुन)
कुल एपिसोड्स – 8
रिलीज़ डेट – 24 दिसंबर 2021
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स
अच्छी sci-fi सीरीज़ हैं, देखने लायक, टाईमपास।