Spider Man No Way Home Movie Review: स्पाइडर मैन फैन्स के लिए एक तोहफा

आज से लगभग ढाई साल पहले एंडगेम रिलीज़ हुई, मार्वेल फैन्स सच में पागल हो गए। इमोशन्स थे बहोत ज्यादा, लेकिन डर भी था।

इसके बाद क्या? MCU हमेशा के लिए फिनिश, खतम, एवेंजर्स तो गए, अब आगे देखने को बचा क्या?

इतना ज्यादा हाइट और कनेक्शन, दुबारा किसी दूसरी फ़िल्म के साथ कैसे फील होगा? नहीं होगा।

अरे होगा ना यार। जैसे कृष ने बोला “डर के आगे जीत हैं।”

Spider Man No Way Home, ये सबसे अलग, सबसे स्पेशल हैं। बस समझ लो, मार्वेल की ये वो फ़िल्म हैं जो फैंस के लिए हैं, फैन्स के द्वारा हैं।

आपने माँगा और मार्वेल ने बना दिया। सिंपल। स्पाइडर मेन के फैन्स के लिए एक शानदार ट्रिब्यूट।

आप इमोशनल हो? तो बहोत अच्छा, नहीं हो तो आज पक्का बन जाओगे।

लेकिन उसके लिए सबसे जरूरी चीज, फ़ोन एकदम बन्द कर देना हैं। ये आर्टिकल लास्ट चीज होनी चाहिए जो आप देख या पढ़ रहें हो।

इसके बाद सीधा थिएटर भाग जाना, स्पॉइलर से एकदम बचके, वरना पूरा मजा ख़तम, फिनिश।

Spider Man No Way Home Movie Review

Spider Man No Way Home Review: स्टोरी और दिल की बात

स्पाइडर मैन नो वे होम फ़िल्म की कहानी फार फ्रॉम होम के एंड सीन के रिएक्शन से शुरू होती हैं।

स्पाइडर मैन की असली पहचान रिवील हो चुकी हैं। पूरी दुनियाँ मास्क के पीछे पीटर को अच्छी तरह जानती, पहचानती हैं, साथ ही मिस्टिरियो के मर्डर में पुलिस इनको अपराधी मानती हैं। शक एकदम तगड़ा वाला।

अब इस मकड़ी के जाल में फँसे पीटर को बाहर निकलने का सिर्फ एक रास्ता दिख रहा हैं। डॉक्टर स्ट्रेंज, अपने जादूगर भईया।

ये भी पढ़ें:- The Matrix Resurrections Review: आज के दौर का नया मैट्रिक्स

जिनकी शक्तियों का इस्तेमाल करके पीटर पूरी दुनियाँ की मेमोरी में घुसा हुआ अपना सच हमेशा हमेशा के लिए मिटाना चाहता हैं।

लेकिन ये एक्सपेरिमेंट थोड़ा महंगा पड़ जाता हैं, क्योंकि टाइम लाइन से छेड़छाड़ के चक्कर में मल्टीवर्स कई शुरुआत हो जाती हैं।

और तो और, दूसरी टाइम लाइन से कुछ बिन बुलाए मेहमान पीटर की लाइफ में जबरदस्ती घुस जाते हैं।

लेकिन ट्विस्ट ये हैं, की ये स्पाइडर मैन का मास्क तो पहचानते हैं लेकिन इस वाले पीटर को कोई नहीं जानता।

ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर

देखो बॉस, स्पाइडर मैन नो वे होम, इतनी ज्यादा इंटेंस और इंट्रेस्टिंग हैं, जिससे सच में आपको आँखे झपकाने का मौका भी नहीं मिलेगा।

स्पेशली, सेकंड हाफ़ में तो गलती से एक भी सीन मिस करने का रिस्क नहीं उठा सकतें हो आप। सबकुछ इम्पोर्टेन्ट हैं।

जरूरी सवाल, क्या स्पाइडर मैन नो वे होम मार्वेल की आज तक कि सबसे बेस्ट फ़िल्म हैं?

ये भी पढ़ें:- Money Heist Season 5 Vol 2 Netflix Web Series Review: दुनियाँ की सबसे बड़ी चोरी का अंत

जी नहीं, लेकिन ये स्पाइडर मैन की वो फ़िल्म हैं जिसका इंतज़ार हर उस शख्स को रहा हैं जिसने कभी स्पाइडर मैन को पढ़ा हैं, देखा हैं।

कहानी बढ़िया हैं, स्पेशल हैं, MCU के फ्यूचर के लिए काफ़ी रिलेवेंट भी हैं। एक एक सीन एन्जॉय करोगे आप, साथ ही ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत भी नहीं हैं, एकदम आसान।

ये भी पढ़ें:- 83 Movie Review: भारत की पहली वर्ल्डकप ट्रॉफी की कहानी

और जब विलेन इतने सारे हैं और सब के सब इतने खतरनाक, तो फाइटिंग सीक्वेंसेज मज़ेदार तो होंगे ही।

कमाल का वीएफएक्स हैं जो एक्शन को एकदम हकीकत में तब्दील कर देता हैं। 3D में तो अलग ही मजा आएगा दोस्त।

एक एक कैरेक्टर जब फ़िल्म में एंट्री मारेगा ना, तो आपके सच में रौंगटे खड़े होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Don’t Look Up Netflix Movie Hindi Review: लियोनार्डो डिकैप्रियो

पहला दिन, जब आपने स्पाइडर मैन मूवी देखना शुरू किया होगा ना, वो सारी मैमोरीज वापस जीने का मौका मिलेगा।

कुछ फनी मोमेंट्स भी आएंगे, जब दिल खोलकर हँस पड़ोगे आप, तो कुछ डार्क, सीरियस जहाँ हार्ट-बीट एकदम फास्ट एन्ड फ्यूरियस हो जाएगी।

परफेक्ट बेलेंस, एक सेकंड भी फ़्री फील नहीं करोगे, दिमाग भागता रहेगा इधर उधर।

ये भी पढ़ें:- Minnal Murali Movie Review: भारत का अपना सुपरहीरो

लास्ट में बच गयी बात सरप्राइजेज की, तो भईया नो वे होम क्रिसमस के सेंटा की तरह हैं। जितनी उम्मीद कर सकतें हो, जो कुछ भी चाहिए ना आपको, इस फ़िल्म से माँग लो।

सब कुछ मिलेगा पक्का, निराशा जैसे शब्द के लिए यहाँ कोई जगह नहीं हैं।

मार्वेल और सोनी की जोड़ी ने बड़ा काण्ड कर दिया हैं इस बार, फैन्स को शिकायत का मौका ही नहीं मिलेगा।

लेकिन पूरी फ़िल्म का एक्स फ़ेक्टर हैं, इमोशन्स। मेरा आपका कनेक्शन, जो स्पाइडर मैन के साथ हैं, ना जाने कब से, सबका अपना अपना बॉन्ड, इसलिए सबका अपना अपना रिएक्शन।

थिएटर में सीटियाँ तालियाँ तो बजती ही रहेगी, आदत डाल लेना उसकी, परमानेंट हैं वो ढाई घण्टे के लिए।

ये भी पढ़ें:- Atrangi Re Movie Review: धनुष की लाजवाब ऐक्टिंग का तड़का

और एंडिंग में, एकदम रोलर कोस्टर की तरह ऊपर से नीचे गिरोगे आके। उसके लिए तैयार रहना बस, दिल को मजबूत करलो अभी से।

तो यार स्पाइडर मैन को में कोई स्टार्स या रेटिंग नहीं देने वाला क्योंकि ये एक नॉर्मल फ़िल्म नहीं हैं। ये लाइफ का वो एक्सपीरिएंस हैं जिसे मार्वेल का हर फैन किसी त्यौहार की तरह मनाने वाला हैं।

हाँ लेकिन 5 कारण जरूर बताऊँगा, जिसकी वजह से आपको ये फ़िल्म पक्का देखनी चाहिए। हो सके तो दो बार भी देख लेना, बोर बिल्कुल नहीं होंगे, गारन्टी मेरी।

Spider Man No Way Home को देखने के 5 कारण

पहला कारण तो सरप्राइजेज, आप जो सोच तक नहीं सकतें, वो वो फ़िल्म के अंदर रिवील होने वाला हैं। शॉक्ड रहने के लिए तैयार रहना।

दूसरा कारण हैं सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस। टॉम हॉलैंड लीड में और बाकी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स। विलेन कैरेक्टर्स या फिर फ़्रेंडशिप बॉन्ड, सब कुछ कम्पलीट वाली फीलिंग देता हैं।

तीसरा कारण, एकदम टॉप लेवल का वीएफएक्स, आउट ऑफ दी वर्ल्ड सिनेमा एक्सपीरिएंस, जो थिएटर को अलग ही दुनियाँ में बदल देता हैं।

ये भी पढ़ें:- Pushpa Movie Review: एक फ़िल्म पड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी

चौथा कारण, फ़िल्म के बाद आने वाले काफी सीरीयस पोस्ट क्रेडिट सीन, इनको गलती से भी मिस मत कर देना, वरना MCU में आगे क्या होगा? आपको अंदाजा भी नहीं होगा।

और पांचवा कारण, सबसे स्पेशल स्पाइडर मैन के साथ आपका बॉण्ड। उसको जो परफेक्ट ट्रिब्यूट मिलना चाहिए था वो सच में यहाँ मिलेगा।

थेंक्स टू मार्वेल। कुछ नई मैमोरिज बनेंगी, तो कुछ पुरानी वापस लौट आएंगी।

अब कॉमेंट्स में जो स्पोईलर्स देगा, उसको महादेव का श्राप लगेगा 101 परसेंट।

और जो भले लोग हैं, जो मेरी तरह रात की नींद कुर्बान करके सुबह सुबह स्पाइडर मैन के दर्शन कर आए हैं, नीचे अपना एक्सपीरियंस शेयर कर दो फ़टाफ़ट।

ये भी पढ़ें:- The Silent Sea Netflix Web Series Review Hindi: Sci-Fi कोरियन ड्रामा

बाकी फ़िल्म को लेकर कुछ डिसकस करना हैं तो फ़ेसबुक पर आ जाओ, मजा आएगा दोस्त।

Spider Man No Way Home Review: डिटेल्स

डायरेक्टर – जॉन वाट्स
राईटर्स – क्रिस मैककेना, एरिक सोमरस, स्टेन ली
कलाकार – टॉम हॉलैंड (पीटर पार्कर/ स्पाइडर मैन), ज़ेण्डाया (MJ), बेनेडिक्ट कम्बरबैच (डॉक्टर स्ट्रेंज)
रिलीज़ डेट – 17 दिसंबर 2021
रनिंग टाइम – 2 घण्टे 28 मिनट

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *