squid game web series review in hindi
| | |

स्क्विड गेम रिव्यू । Squid Game Web Series Review in Hindi

फटाफट से उस शो या फ़िल्म को याद करो जब आपका दिमाग सबसे ज्यादा दौड़ भाग में व्यस्त हो गया था, ऐसी कहानी जिसमें गोल गोल चक्कर लगाने के बाद भी शो के मेकर्स आपको हराने में सफल हो गए थे।

याद कर लिया तो अब उसको भूल जाओ और अगर ऐसा कोई शो नहीं देखा तो अब देखने के लिए तैयार हो जाओ।

क्योंकि उससे भी 10 गुना ऊपर के लेवल का नया शो आया हैं मार्केट में, जिसको देखकर आप भी बोल पड़ोगे की क्या बवाल चीज़ बनाई हैं यार?

Squid Game, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुका हैं जिसनें पूरी दुनियाँ को अपने आगोश में ले लिया हैं।

चालाक कहानी जिसमें intense level का खून खराबा जो आँखे बंद करने को मजबूर कर दे।

लेकिन आप इसको मजे से आँखे खोलकर देखों क्योंकि ये सीरीज़ ओरिजिनली तो कोरियन हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि किम जोंग उन से कोरियन नहीं सीखनी पड़ेगी आपको, शो मिलेगा एकदम देसी हिंदी डबिंग में।

बातें बहुत हो गयी अब जानते हैं Squid Game की कहानी।

Squid Game Web Series Review in Hindi

squid game web series review in hindi

Squid Game Cast (स्टार कास्ट)

Squid Game शो के लीड कैरेक्टर हैं ली जंग-जे जिन्होंने सेओंग गि-हुन का किरदार प्ले किया हैं। ये खिलाड़ी नम्बर 456 हैं।

दूसरा कैरेक्टर हैं चो संग-वू का जिनका किरदार प्ले किया हैं पार्क हे-सू ने और ये खिलाड़ी नम्बर 218 हैं।

अगला कैरेक्टर हैं कांग साई-बायोकी का जिसे निभा रहीं हैं होयोन जंग और ये खिलाड़ी नम्बर 067 हैं।

Squid Game के पहले नम्बर के खिलाड़ी हैं ओह इल-नामो, ये बुजुर्ग हैं लेकिन इस शो का एक अहम किरदार हैं जिसे प्ले किया हैं ओ येओंग-सु ने। यह किरदार Squid Game के लिए काफी अहम हैं जिसके साथ कई ट्विस्ट छिपे हैं।

शो में एक पुलिस अधिकारी का भी अहम किरदार हैं ह्वांग जून-हो, जिसे निभाया हैं वाई हा-जून ने।

Squid Game Story (कहानी)

कुछ लोग बेचारे किस्मत के मारे हैं जिनका बैंक बैलेंस डबल जीरो हैं लेकिन उधार वाले अकाउंट में इतना बैलेंस हैं जितने आसमान में सितारे होंगे।

लेकिन वो डायलॉग हैं ना “किस्मत बड़ी कुत्ती चीज होती हैं कभी भी पलट जाती हैं” तो बस हर किसी की किस्मत एक बार जरूर बदलती हैं और Squid Game में इन लोगों के पास एक मौका खुद चलकर आया हैं वो भी एक खेल के रूप में।

कैसा खेल? रुको भाई थोड़ा सब्र रखों, सब बता रहा हूँ।

एक खेल प्रतियोगिता होने वाली हैं जिसमें लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। इसमें कुल 6 लेवल होंगे और हर लेवल के बाद कुछ खिलाड़ी गेम से आउट हो जाएंगे तो कुछ अगले लेवल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

कितना आसान हैं ना? लेकिन रुको भाई।

Squid Game में एक तगड़ा ट्विस्ट हैं जिसे जानकर आपकी आँखें खुली की खुली रह जाएंगी।

Last लेवल को जिसने पार कर लिया मतलब जिसनें इस गेम को जीता उसको इतना पैसा मिलेगा जो रातोंरात अरबपतियों की सूची में एलोन मस्क के बराबर बैठ सकता हैं।

आँखे फट गईं? अब कुछ ओर भी फटेगा।

क्योंकि हर गेम का एक उसूल होता हैं। कोई सिर्फ तभी जीतेगा जब कोई दूसरा हारेगा।

और यहाँ Squid Game में हारने वाला सिर्फ गेम से ही आउट नहीं होगा बल्कि इस दुनियाँ से ही हो जाएगा।

नहीं समझे?

अरे दोस्त, इस गेम में हारने वाले को सीधी मौत दी जाएगी वो भी उसकी बिना अनुमति के।

डर गए क्या? अभी तो पार्टी शुरू हुई हैं, एक अहम सवाल तो आपने पूछा ही नहीं।

दोस्त ये गेम खिला कौन रहा हैं, ये इतने पैसे कौन देगा और गोलियों की बरसात खुल्लमखुल्ला, इतनी हिम्मत हैं किसकी?

जवाब थोड़ा डरावना हैं – पता नहीं।

क्योंकि हर चेहरे पर एक अजीब सा मास्क हैं बिल्कुल Money Heist की तरह लेकिन यहाँ हर किसी का मास्क, ग्रुप और लेवल पर आधारित हैं।

किसी का मास्क circle हैं तो किसी का triangle तो किसी के मास्क पर square बना हुआ हैं।

और इन सब का लीडर डायमंड, काला हीरा वो anniversary पर गर्लफ्रैंड को गिफ़्ट देने वाला मत समझ लेना।

ये एक साइको पागल हैं, इंसान के रूप में यमराज समझ लो आप इसे, अगर ये सच में इंसान हैं तो।

और भईया, इन सबसे भी खौफनाक चीज़ ये हैं कि जिस जगह पर ये गेम्स खिलाए जाते हैं वो वास्तव में बाहर वाली दुनियाँ के लिए मौजूद ही नहीं हैं।

फिर असमंजस में पड़ गए?

अरे दोस्त, साइंस और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त इस्तेमाल करके एक नकली डब्बा तैयार किया गया हैं जिसमें रात का चाँद और दिन का सूरज, तेज भागती हवा और हरे भरे जंगल, ये चीज हकीकत में नहीं बल्कि illusion मिलेगा मतलब आंखों का धोखा।

देखो बॉस, इतना पढ़कर भी अगर आपके दिल में धक धक नहीं हुआ तो भाई मौत जैसे कॉन्सेप्ट को एक कॉमेडी जैसे तरीके में दिखाना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं।

इधर सामने बन्दे के सिर में गोली आरपार हो रहीं हैं और बैकग्राउंड में बज रहा हैं हँसी दिलाने वाला मजाकिया म्यूजिक।

डर और हँसी, दोनों एक वक्त पर, ये चीज वाकई भयानक हैं।

ऊपर से जो गेम्स दिखाए गए हैं इस शो में, वो कोरियन लोगों के लिए familiar हैं, बचपन से देख रहें हैं लेकिन हमारे लिए सब कुछ नया हैं, हटके हैं और जो खतरनाक सेट्स डिज़ाइन किये गए हैं, भूलभुलैया स्टाइल में, एकदम दंग रह जाओगे देखकर।

सच में ऐसा हैं? ये वाली चीज जरूर महसूस होगी आपको।

चलो ये सब भी छोड़ो, शो का जो सस्पेंस हैं। कौन, क्यों, किसलिए? ये तीन सवाल जानने के लिए पूरा शो एक ही बार में देख डालोगे आप। में शर्त लगा सकता हूँ।

Squid Game की main कहानी में जो लीड एक्टर्स हैं उनकी भी अपनी एक अलग back story हैं जिसमें उनके बुरे अतीत को दिखाया जाता हैं।

और वहाँ से Squid Game को डिटेल और गहराई मिलती हैं, सब कुछ सिर्फ हवा में नहीं हैं, लॉजिक मिलेगा हर बात का।

हाँ लेकिन एक छोटी सी चेतावनी ये हैं कि शो चलता हैं एकदम बोल्ड तरीके से बिना किसी फिल्टर के, हिंसा एकदम तगड़ी वाली, खून खराबा maximum level का।

कमजोर दिल वाले सावधान और बच्चों को इससे दूर ही रखना दोस्त।

जल्दी से अपना वक़्त निकालो और Squid Game को देख डालो वो भी हिंदी डबिंग में, बाद में थैंक यू बोलने वापस Filmy Baatcheet पर आ जाना।

और इस बार में कोई रेटिंग नहीं दे रहा हूँ बल्कि आप लोग दोगे Squid Game को 5 में से रेटिंग।

Squid Game गेम देख ली तो अभी नीचे रेटिंग दो, अगर नहीं देखी तो फ़टाफ़ट देखो और रेटिंग देने वापस आ जाना मेरे दोस्त।

में मिलता हूँ आपसे दूसरे रिव्यू में तब तक के लिए – जय हिंद।

Similar Posts

Leave a Reply