Tadap Movie Hindi Review: अहान शेट्टी, तारा सुथारिया
अक्सर फिल्में सिर्फ दो चीजों के लिए देखी जाती है, एक एक्टर के लिए, तो दूसरी उसकी एक्टिंग के लिए।
चलो तीसरी चीज और जोड़ लो, कहानी, कुछ नया देखने की इच्छा, जो आज से पहले कभी ना देखा हो।
लेकिन चौथी केटेगरी भी है जो सौ में से केवल एक बार फिल्म की किस्मत चमकाती हैं, म्यूजिक, गाने। एक ऐसी आवाज जो ऑडियंस को थिएटर तक खींचे चले आने के लिए मजबूर कर दे।
तड़प, इस फिल्म का ट्रेलर आया तो जितनी बात खुद फिल्म की नहीं हुई उससे कहीं ज्यादा अरिजीत सिंह की आवाज की हो गई।
“तुमसे भी ज्यादा तुमसे प्यार किया” इस गाने को बच्चा-बच्चा जानता है बॉस।
लेकिन फिल्म है किस बारे में? कहानी क्या है? सब लोग ऐसा क्यों बोल रहे हैं की इस फिल्म का बॉलीवुड में बनना मतलब कंट्रोवर्सीज की बाढ़ आ जाएगी।
टेंशन नॉट, सब कुछ बताऊँगा, इस रिव्यू में।
Tadap Movie Review in Hindi
Tadap Movie Hindi Review: स्टोरी और सब कुछ
कहानी धोखे कि हैं, अपने हीरो का दिल टूट गया है। इश्क, एक ऐसी निकम्मी बीमारी, जिसकी ना दवा है ना कोई इलाज़, बस आखिरी मंजिल बर्बादी ही है जिसकी तरफ इशाना भईया पूरी इमानदारी से बढ़ चुके हैं।
लेकिन लव स्टोरी थी बहुत रंगीन, हीरो हीरोइन एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर कसमे वादे खाए थे, दो जिस्म एक जान टाइप के।
ये भी पढ़ें:- Atrangi Re Movie Review: धनुष की लाजवाब ऐक्टिंग का तड़का
लेकिन बीच में आया खतरनाक सस्पेंस वाला ट्विस्ट, जिसमें हीरो बन गया विलेन और लव स्टोरी एक हेट स्टोरी में बदल गई।
फिलहाल इश्क मोहब्बत प्यार गया नवरत्न का तेल लेने, इशाना भईया को चाहिए बदला, अपने टूटे दिल का, वो भी फूल इज्जत के साथ जिसमें उनका सुपर पावर है गुस्सा।
तड़प मूवी डायलॉग: अगर में शराब होता, गले से उतरता, सर पे चढ़ता! हर दिल पर मेरा राज होता, हर प्यास का ताज होता!!
ऐसा तांडव मचाने वाला है जिसमें पूरा मसूरी शहर जल के राख हो जाएगा।
लेकिन पागलपन और पास्ट के बीच में एक ऐसा सीक्रेट छुपा है जिसको इशाना के साथ आपकी मेरी आंखें भी पकडने में पूरी तरह चूक जाती हैं।
ये भी पढ़ें:- Pushpa Movie Review: एक फ़िल्म पड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी
और जब सच सामने आता है तो पैरों के नीचे से जमीन सरक जाती हैं।
देखो, जो ओरिजिनल फिल्म थी आर एक्स हंड्रेड, उसने तेलुगू सिनेमा का चेहरा बदल कर रख दिया था।
तड़प मूवी डायलॉग: साँप को दूध सिर्फ नागपंचमी के दिन ही पिलाया जाता हैं! किसी ओर दिन घर में घुसे, तो उसे कुचला ही जाता हैं!!
इतनी इंटेंस बॉल्ड फिल्म, जिसने देखा उसका मुंह फटा-का-फटा रह गया।
तो सीधी सिंपल बात ये, कि आपने यदि ओरिजिनल फिल्म पहले से देख रखी है तो तड़प देखने का कोई मतलब ही नहीं है।
वही कहानी दुबारा देखना, जिसका सस्पेंस पहले से ही खुल चुका है, मतलब समय और पैसे की बर्बादी।
तड़प मूवी डायलॉग: मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा! तेरे पास बचाने के लिए कुछ नहीं छोड़ूँगा!!
लेकिन इसके ठीक उल्टा, यदि आप तड़प से शुरुआत करना चाहते हो, तो बॉस, फिल्म एकदम पैसा वसूल है।
कहानी में मजा आएगा। लव स्टोरी, एक एक सीन को खुद की जिंदगी से कंपेयर किए बिना नहीं रह पाओगे।
रोमांस एकदम सॉलिड है, नई- नई फ्रेश जोड़ी, जिससे क्या उम्मीद लगानी है? हम नहीं जानते।
ये भी पढ़ें:- 83 Movie Review: भारत की पहली वर्ल्डकप ट्रॉफी की कहानी
इसलिए हर सीन खुद में एक सरप्राइज बनके बाहर निकलता हैं।
उसके बाद एक्शन एकदम खतरनाक लेवल का है, वायलेंस है, खून खराबा भी है, और जोरदार मारपीट भी है।
अच्छी बात ये है कि इन सब में सिर्फ हाथ पैर चलते हैं, हवा में कार उड़ती हुई नजर नहीं आने वाली और ना ही फालतू की डायलॉगबाजी, सीधे मुलाकात और मुक्कालात शुरू।
मूवी डायलॉग: मोहब्बत मज़हब हो गयी हैं मेरे लिए! अब हाथ जोड़ूँ या उठाऊँ, फ़र्क नहीं पड़ता!!
लास्ट में कहानी, वह कतई धोखेबाज टाइप की है। आपको लगेगा सब आसान है, सीधा रास्ता है, लेकिन अंदर से पूरा भूल भुलैया।
ट्विस्ट वगैरह ज्यादा नहीं है, जो एक-दो है, दिल दिमाग़ दोनों को हिला के रख देंगे। इमोशंस जितने भरे पड़े हैं वो सब बाहर निकल आएंगे, कमाल है, बवाल हैं।
अहान शेट्टी, कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि अपने करियर की पहली फिल्म कर रहे हैं।
लव सीन हो या एक्शन या फिर आंखों से दर्द बताना, बंदे ने सब कुछ सिर्फ दिखाया ही नहीं बल्कि फील भी कराया हैं।
मूवी डायलॉग: प्यार की धड़क बेटी ने सुनी थी! प्यार की तड़प बाप झेलेगा!!
एक तो डायरेक्टर सर ने इनका लुक रखा हैं इतना जबरदस्त, साथ ही, इनकी भारी आवाज में जबरदस्त डायलॉग्स, पूरे दो घंटे इनसे नजरें हटाने का मन ही नहीं करेगा।
मेंन कैरेक्टर के साथ में कुछ मजबूत सपोर्टिंग कैरेक्टर, जो आपका दिल जीत लेंगे।
सौरभ शुक्ला इस डार्क कहानी मैं हंसी लेकर आएंगे। इनकी बाते आपका दिल खुश कर देंगी।
ये भी पढ़ें:- Aranyak Web Series Review: नेटफ्लिक्स का असुर
लेकिन सबसे छुपा रुस्तम, सरप्राइज, तारा सुथारिया, चैलेंज इनके लिए काफी बड़ा था क्योंकि ओरिजिनल फिल्म की जो एक्ट्रेस हैं उनको सबसे ज्यादा क्रेडिट दिया जाता है आरएक्स हंड्रेड को ब्लॉकबस्टर बनाने का।
तारा ने भी पूरी कोशिश की है, साथ ही, इनका कैरेक्टर लिखा गया है, बड़े ही चालाक तरीके से, जिसमें एक्टिंग जीरो हो या हंड्रेड, उससे फर्क ही नहीं पड़ेगा। बस आप इन के किरदार की कहानी जानना चाहते हो।
मूवी डायलॉग: जल्दी जल्दी मिल, जल्दी जल्दी बात आगे बढ़ा! वरना तू आँसू पोछता रह जाएगा और लिपस्टिक कोई ओर पोंछ जाएगा!!
अब ये ऊपर वाली इन सारी चीजों को आपस में जोड़ने का काम करता हैं तड़प का पावरफुल और दिल के आर पार जाने वाला म्यूजिक।
ये भी पढ़ें:- Spider Man No Way Home Movie Review: स्पाइडर मैन फैन्स के लिए एक तोहफा
एक एक गाना, कहानी की सिचुएशन, बिल्कुल सटीक बताने के लिए परफेक्ट साबित होता है। लिरिक्स जो दिमाग में छप जाते हैं और आवाज जो हमेशा के लिए कानों में अपनी पहचान छोड़ जाएगी।
फिल्म अच्छी लगे या ना लगे, म्यूजिक से खुद को बचा नहीं सकते आप। पूरे दो घंटे सीट से बांधकर रखेगा थिएटर में तो।
Tadap Movie Hindi Review: रेटिंग
तो यार मेरी तरफ से तड़प को मिलेंगे पांच में से साढ़े तीन स्टार्स। एक तो अहान और तारा, दोनों की गरमा गरम कैमेस्ट्री के लिए।
साथ ही, दूसरा, इनके प्यार, दर्द और नफरत को शब्दों में उतारने वाले गाने, वन ऑफ द बेस्ट म्यूजिक एल्बम को।
मूवी डायलॉग: पीयो तो हद करदो! वरना प्रोग्राम रद्द करदो!
तीसरा स्टार मिलेगा आंखों में धूल झोंकने वाले डायरेक्शन के लिए, जो एंड तक कहानी का सस्पेंस छुपा के रखता है।
और आधा स्टार पावर फुल एक्शन सीन, साथ ही धमाकेदार बीजीएम, डेडली कांबिनेशन के लिए, जो हर एक फाइट सीन को मजेदार बना देता है।
बात करूँ नेगेटिव्ज की, तो एक स्टार कटेगा ओरिजिनल फिल्म के कंपैरिजन में नेचुरल रो फीलिंग को थोड़ा कम महसूस कराने के लिए।
एकदम इंटेंस सींस थे जिनको बॉलीवुड में रिपीट करना मतलब शराफत से पंगा लेना। बॉलीवुड में वो फ्रीडम और हिम्मत नहीं जो आर एक्स हंड्रेड को जैसे का तैसा बनाकर प्रजेंट कर पाए।
मूवी डायलॉग: दिल की सुन, दिल की मान! भाड़ में जाए दुनियाँ जहान!!
और हाफ स्टार कटेगा, एंडिंग को झटपट फटाफट निपटाने के चक्कर में, एक प्रॉपर इंपैक्ट को गायब करने के लिए।
ये भी पढ़ें:- Money Heist Season 5 Vol 2 Netflix Web Series Review: दुनियाँ की सबसे बड़ी चोरी का अंत
सुन लिया? मजा आया? आगे फैसला आपका है। यूट्यूब पर आर एक्स हंड्रेड एकदम फ्री मिल जाएगी देखने को।
लेकिन जिंदगी में कोई है जिसके साथ दो घंटे इश्क मोहब्बत लड़ाने का मौका ढूंढ रहे हो, तो थिएटर में जाकर तड़प के दर्शन कर लो, बस आख़िर में लड़ मत जाना।
Tadap Movie Hindi Review: FAQ’s
तड़प फ़िल्म में कौनसी बाइक इस्तेमाल हुई हैं?
इस फ़िल्म में इस्तेमाल की गई बाइक का नाम वर्देन्ची हैं, जो कि एक कस्टम मेड बाइक हैं जिसे खास तौर पर तड़प फ़िल्म के लिए बनाया गया था। इस बाइक को अक्षय वर्दे की कम्पनी “वर्देन्ची” ने बनाया हैं।
इस फ़िल्म को कहाँ पर देखा जा सकता हैं?
तड़प फ़िल्म OTT प्लेटफार्म अमेज़ॉन प्राइम वीडियो और डिज़्नी हॉटस्टार पर मौजूद हैं जहाँ से आप से इसे देख सकतें हैं।
क्या तड़प फ़िल्म रीमेक हैं?
जी हाँ, 2018 में एक तमिल फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, आर एक्स हंड्रेड, जिसने पूरी तमिल सिनेमा को बदलकर रख दिया था। तड़प उसी फ़िल्म की रीमेक हैं।
Tadap Movie Hindi Review: डिटेल्स
डायरेक्टर – मिलन लूथारिया
राईटर – रजत अरोड़ा
तड़प मूवी कास्ट – अहान शेट्टी (ईशाना), तारा सुथारिया (रमिसा), सौरभ शुक्ला (डैडी), कुमुद मिश्रा (नौटियाल)
रनिंग टाइम – 2 घण्टे 6 मिनट
रिलीज़ डेट – 3 दिसंबर 2021