सलमान खान, फैंस के लिए ये सिर्फ नाम नहीं एक इमोशन हैं।
फ़िल्म चले ना चले लेकिन भाईजान का जादू पब्लिक के सिर चढ़कर बोलता हैं, इस बात में कोई शक नहीं हैं।
लेकिन पिछले कुछ वक्त से मामला थोड़ा गड़बड़ चल रहा हैं।
राधे जैसी फालतू फ़िल्म को पब्लिसिटी मिल गयी, लोगों ने देख भी लिया और बदले में तारीफ़ कम और मजाक ज्यादा उड़ाया गया।
तो दूसरी तरफ़ Antim जैसी सॉलिड दमदार फ़िल्म को लोगों ने एकदम ही नजरअंदाज कर दिया।
पहली बार सलमान खान की किसी फ़िल्म में थिएटर्स इतने खाली देखें थे मैंने।
देखों फायदा नुकसान तो चलता रहता हैं लेकिन ब्रांड हमेशा ब्रांड ही रहेगा ना दोस्त, आज नीचे तो कल वापस ऊपर भी उठेगा।
बॉलीवुड का टाइगर वापस आ गया हैं शिकार करने वो भी हाथों में बंदूक लेकर।
Tiger 3, जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था, फाइनली 4 मार्च को उसका टीज़र रिलीज़ हो चुका हैं जिसमें फ़िल्म Tiger 3 की रिलीज़ डेट को announce किया गया हैं।
Tiger 3 Teaser Review in Hindi
फ़िल्म Tiger 3 को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में बातें तो काफ़ी लम्बे अरसे से चल रहीं थी कि शायद फ़िल्म के दर्शन 2022 के अंत में या फिर 2023 की शुरुआत में हो सकतें हैं।
लेकिन अभी हाल ही में सलमान की दूसरी नई फिल्म “कभी ईद कभी दिवाली” की रिलीज़ डेट announce की गई थी, जिसके बाद सबको डर सा लग गया था कि कहीं Tiger 3 को 2023 के अंत तक ना खिसका दी जाए।
लेकिन 2023 के अप्रैल के महीनें को गर्म बनाने के लिए सलमान ख़ान एकदम तैयार हैं वो भी Tiger 3 की पूरी टीम के साथ।
ये भी पढ़ें:- Rudra Web Series Trailer Review in Hindi
फ़िल्म Tiger 3 आ रहीं हैं 21 अप्रैल 2023 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में।
फ़िल्म Tiger 3 के टीज़र में आपको कैटरीना कैफ़ की झलक दिख रहीं हैं जो मुलाक़ात और मुक्कालात कि ट्रेनिंग कर रहीं हैं वो भी हाथों में हथियार लेकर।
शायद किसी बड़े मिशन की तैयारी हैं जिसके लिए थोड़ा वार्म अप किया जा रहा हैं।
कैटरीना कैफ़ का एक्शन वाला अवतार हमनें फ़िल्म “Tiger: Zinda Hai” में भी देखा था लेकिन इस बार मार धाड़ का लेवल काफ़ी हाई होगा।
फिर धीरे से एक पर्दा उठता हैं और सामने आता हैं वो चेहरा जिसके लिए पूरा हिंदुस्तान बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था – Tiger यानी सलमान ख़ान जो एकदम तोड़फोड़ करने के मूड में नजर आ रहें हैं।
वहीं पुराना किलर एटीट्यूड बिना किसी फालतू के स्टाइल में।
इन दोनों स्टार्स के अलावा आपने इस टीज़र में कुछ लोगों को ओर देखा होगा, इन्हें देखकर आपको अगर कुछ समझ नहीं आया तो में समझाता हूँ।
इस बार Tiger का मिशन ना सिर्फ इंटरनेशनल बल्कि दुनियाँ की सबसे ख़तरनाक जगह चीन में हो सकता हैं।
बोले तो reel सिनेमा में real लाइफ का तड़का लगेगा, असल जिंदगी में जो हम देखना चाहते हैं वो सलमान भाई फ़िल्म Tiger 3 में कर देंगे, आप बस सीटियाँ तालियाँ तैयार रखना।
ये भी पढ़ें:- Radhe Shyam Trailer Review देसी टाइटेनिक
देखों दोस्त, Tiger 3 के टीज़र में सब कुछ बढ़िया हैं और इस टीजर के रिलीज़ से बॉलीवुड के फैंस के मन में खुशियों की लहर सी आ गयी हैं लेकिन पर्सनली मुझे एक शिकायत हैं।
इमरान हाशमी, इस नाम को नजरअंदाज करके फ़िल्म Tiger 3 के मेकर्स ने बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया।
Tiger फ्रेंचाइजी को उनकी पॉपुलैरिटी को कम आँकना काफ़ी महँगा पड़ सकता हैं।
जिन्हें इस मामले में कुछ नहीं पता उन्हें बताया दूँ की Tiger 3 में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में नजर आयेंगे, हीरो के बजाय एक ख़तरनाक विलेन।
और जबसे ये ख़बर मार्केट में आई थी, फ़िल्म का क्रेज एक अलग ही लेवल पर पहुँच गया था।
लेकिन जब Tiger 3 का टीज़र लॉन्च हुआ तो उनका कहीं कुछ अता पता ही नहीं हैं, scenes तो बहुत दूर की बात हैं उनकी आवाज़ तक सुनने को नहीं मिली।
और सबसे बड़ी गलती फ़िल्म के टीज़र में उनका नाम तक शामिल नहीं था।
चलो माना कि आप इमरान हाशमी को सीक्रेट रखना चाहते हो और फैंस को सरप्राइज करना चाहते हो लेकिन उनका लुक ना सही कम से कम एक डायलोग तो दे देते।
जैसे अभी Pathan का टीज़र रिलीज़ हुआ तो उसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम को भी शामिल किया गया था।
तो फिर इमरान हाशमी के साथ ये सब क्यों?
ये दोगलापन उनके साथ ही क्यों? पूरा मूड खराब कर दिया।
बस अब उम्मीद यहीं कर रहें हैं कि जब Tiger 3 का अगला टीज़र आएगा तो उनके बारे में कुछ पता चलेगा।
अब बारी आप लोगों की हैं। नीचे कॉमेंट सेक्शन में Tiger 3 को लेकर अपने विचार फटाफट लिख दो।
क्या सलमान ख़ान का ये एक परफेक्ट कमबैक होगा या फिर अंतिम के बाद भाई की पॉपुलैरिटी पर सवाल उठाना सही हैं या फिर सलमान ख़ान फ़िल्म Tiger 3 के द्वारा लोगों को मुँह तोड़ जवाब देंगे?
बताना जरूर।