अनपोज्ड रिव्यू | Unpaused: Naya Safar Anthology Series Review in Hindi [2022]

एक सीरीज़ जिसमें 5 अलग अलग कहानियाँ, फाइनली अमेज़ॉन प्राइम ने अपनी ओरिजनल Unpaused: Naya Safar रिलीज़ कर दी हैं।

ये एक anthology series हैं जिसमें आपको 5 अलग अलग शानदार कहानियाँ देखने को मिलेंगी, अलग अलग टॉपिक्स पर।

21 जनवरी को रिलीज़ हुई ये सीरीज़ कोरोना काल की परेशानियों को दिखाती हैं जहाँ आम आदमी को क्या क्या झेलना पड़ा और किस तरह उन्होंने इस परेशानी का सामना किया? Unpaused: Naya Safar में हम यहीं सब देखने वाले हैं।

Unpaused: Naya Safar Anthology Series Review in Hindi

unpaused naya safar review hindi anthology series

Unpaused: Naya Safar Cast (स्टार कास्ट)

इस सीरीज़ में कुल 5 कहानियाँ हैं जिनमें पहली कहानी के कैरेक्टर्स हैं आकृति और डिप्पी जहाँ आकृति का किरदार निभाया हैं श्रेया धन्वंतरि ने जिसे हमने मुम्बई डायरीज वेब सीरीज़ में भी देखा था।

इस एपिसोड में आकृति के पति यानी डिप्पी का रोल प्ले किया हैं प्रियांशु पैन्यूली ने।

दूसरे एपिसोड की लीड कैरेक्टर हैं संगीता वाघमारे जिनका कैरेक्टर प्ले किया हैं गीतांजली कुलकर्णी ने।

तीसरी कहानी में तीन मुख्य कैरेक्टर्स चंदन, डिम्पल और अजीत हैं। यहाँ चंदन के कैरेक्टर को प्ले किया हैं साकिब सलीम ने, डिम्पल के कैरेक्टर में हैं आशीष वर्मा जबकि अजीत का कैरेक्टर प्ले किया हैं सैम मोहन ने।

चौथी कहानी में 2 मुख्य किरदार हैं रोहन और गीता, दोनों पति पत्नी हैं जहाँ रोहन का किरदार निभाया हैं लक्षवीर सारण ने जबकि उनकी पत्नी यानी गीता का रोल प्ले किया हैं दर्शना राजेन्द्रन ने।

पाँचवी और आखिरी कहानी के मुख्य किरदार हैं विकास चवन जिनका किरदार निभाया हैं नागराज मंजुले ने।

Unpaused: Naya Safar Story (कहानी)

इस anthology series की पहली कहानी का नाम हैं The Couple, जहाँ नाम से ही पता चल रहा हैं कि ये कहानी एक couple पर आधारित हैं।

आकृति और डिप्पी, दोनों कोविड के चलते work from home काम कर रहें हैं।

सब कुछ सही चल रहा होता हैं तभी आकृति को उसकी नोकरी से निकाल दिया जाता हैं ये कहकर की pandemic के चलते अब कम्पनी उन्हें afford नहीं कर सकती।

उसके बाद जिस तरह दोनों पति पत्नी में झगड़ा होता हैं, बाते होना बंद हो जाती हैं और जिस तरह फिर से दोनों में फिर से सब कुछ ठीक हो जाता हैं, The Couple में आप यहीं सब देखोगे।

इस कहानी में हमें उन लोगों की ज़िंदगी के बारे में बताने की कोशिश की गई हैं जिन्होंने इस pandemic में अपनी नोकरी गंवाई।

ये भी पढ़ें:- रंजिश ही सही वूट वेब सीरीज़ रिव्यू: महेश भट्ट की जिंदगी पर आधारित

कहानी बेहतरीन हैं और बहुत से लोगों को इससे काफी कुछ feel भी होगा।

Unpaused: Naya Safar anthology series की दूसरी कहानी का नाम हैं War Room, चिंता मत कीजिए ये किसी फौजी जंग की कहानी नहीं हैं लेकिन उससे कम भी नहीं हैं।

इस कहानी में आपको एक अध्यापिका की कहानी दिखाई गई हैं जो एक volunteer के तौर पर कोविड वॉर रूम में काम करती हैं।

यहाँ मेकर्स ने ये दिखाने की कोशिश की हैं कि किस तरह ये volunteers इस pandemic में लोगों की मदद कर रहे हैं और हॉस्पिटल से लोगों को बेड्स और बाकी सहायता दिलवाने में मदद कर रहें हैं।

इस कहानी में आपको इन volunteers के काम को नजदीक से जानने को मिलेगा।

संगीता वाघमारे के इस किरदार की पर्सनल life को भी यहाँ दिखाया गया हैं लेकिन उसे समझने के लिए हमें अपना दिमाग लगाना पड़ेगा, अपनी कहानी बनानी पड़ेगी।

इस कहानी में कुछ सवाल पीछे छूट जाते हैं जिनका जवाब हमें नहीं मिल पाता।

Unpaused: Naya Safar anthology series की तीसरी कहानी हैं तीन तिगाड़ा, तीन लोगों की कहानी जिनके पास हैं 60 लाख का चोरी किया हुआ माल।

ये भी पढ़ें:- ये काली काली आँखें वेब सीरीज़ रिव्यू

ये कहानी हैं उस वक्त की जब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई थी और दुबारा lockdown लगने वाला था।

ये तीनो लोग किसी डीलर से कॉन्टेक्ट करके उसे ये माल बेचने आये थे ताकि उन पैसों से अपनी ज़िंदगी को सुधार सकें।

इनमें से चंदन का एक खुशहाल परिवार भी हैं और उसकी बीवी प्रेग्नेंट हैं जो कुछ ही दिनों में माँ बनने वाली हैं।

ये तीनो माल को लेकर डीलर के कहे अनुसार एक गोदाम में ले आते हैं और बदकिस्मती से दुबारा lockdown लग जाता हैं और ये तीनों गोदाम में ही फँस जाते हैं।

इनका खाना भी ख़त्म हो जाता हैं और किस तरह ये गुजारा करते हैं और वहाँ से कैसे निकलते हैं? यहीं इस कहानी में दिखाया गया हैं।

Unpaused: Naya Safar anthology series की चौथी कहानी हैं गोंद के लड्डू, नाम सुनते ही माँ के हाथ के बने गोंद के लड्डू खाने का मन कर रहा होगा ना आपका?

ये कहानी हैं एक couple की जिसमें लड़का डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता हैं और लड़की एक वेबसाइट के लिए काम करती हैं work from home के जरिए।

इस कहानी में हमें एक डिलीवरी बॉय की परेशानियों को करीब से जानने और समझने का मौका मिलता हैं।

एक डिलीवरी बॉय जब किसी प्रोडक्ट की लेट डिलीवरी करता हैं तो उसको ये कितना महँगा पड़ता हैं? डिलीवरी के दौरान उसे किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, मेकर्स ने यहीं सब हमें इस कहानी के माध्यम से समझाने की कोशिश की हैं।

Unpaused: Naya Safar anthology series की पाँचवी और आखिरी कहानी का नाम हैं वैकुंठ

ये कहानी जिंदगी की वो सच्चाई हैं जिसे हम जानते तो हैं लेकिन मानना बिल्कुल नहीं चाहते, मौत

ये भी देखें:- Inside Edge Season 3 वेब सीरीज़ रिव्यू

कोरोना की वजह से करोडों लोगों की आकस्मिक मौतें हुई हैं दुनियाँभर में, अकेले भारत में ही लाखों लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई हैं।

किसी ने अपना पति खोया, किसी ने अपने बच्चे तो किसी के सिर पर से माँ बाप का साया ही उठ गया।

ये कहानी उस शख्स की हैं जो श्मशान घाट में कोरोना से मरे हुए लोगों की लाशों को जलाता हैं। विकास नाम के इस शख्स के घर में परिवार के नाम पर एक छोटा बेटा हैं और कोरोना पॉजिटिव पिताजी।

जिसके चलते ये लोग जिस किराए के घर में रहते थे उसके मालिक ने उन्हें वहाँ से निकाल दिया हैं और अब उसके पास रहने को कोई ठिकाना नहीं हैं।

वो अपने सभी जानने वालों को सम्पर्क करता हैं कि एक महीने के लिए वो उन्हें रहने के लिए जगह दे दे, उसे ना सही, सिर्फ उसके बच्चे को ही रख ले।

लेकिन हर कोई उसे मना कर देता हैं, वो कहते हैं ना कि मुश्किल वक्त में ही अपनों का पता चलता हैं। आखिर विकास अपने बच्चे को लेकर श्मशान घाट पर ही रहने लगता हैं।

नागराज मंजुले इस कहानी में ना सिर्फ लीड कैरेक्टर हैं बल्कि इस कहानी के राईटर भी हैं।

ये जिंदगी बहुत छोटी हैं मेरे दोस्त, किसी को नहीं पता कि अगले पल उसके साथ क्या होगा? इसलिए, जैसा भी वक्त हो, हमेशा उसे enjoy करो।

एक्टिंग और परफॉर्मेंस

सारी कहानियाँ 30 मिनट में ख़त्म हो जाती हैं लेकिन हर कहानी कुछ ना कुछ अहसास देकर जाती हैं और इसका कारण हैं एक्टर्स की शानदार परफॉर्मेंस, जो हर कहानी को हमारे दिल में गहराई तक उतार देती हैं।

पहली कहानी में जिस तरह श्रेया और प्रियांशु ने पति पत्नी का कैरेक्टर संभाला, एक दूसरे से लड़ना, बातें करना, मनाना सब कुछ वास्तविक जिंदगी का एहसास देता हैं।

सभी कहानियाँ अपने मिशन में कामयाब होती हैं। मेकर्स जो सन्देश देना चाहते हैं, जो बात समझाने की कोशिश कर रहें हैं वो सफल होते हैं।

रेटिंग

तो यार मेरी तरफ से Unpaused: Naya Safar anthology series को 5 में से 4 स्टार्स मिलते हैं।

एक स्टार कोरोना में लोगों को हुई परेशानियों को इतने करीब से दिखाने के लिए, हर कोई इन कहानियों से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा।

एक स्टार एक्टर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए, इन कहानियों को दिल में उतारने के लिए सबसे जरूरी था शानदार परफॉर्मेंस।

एक स्टार कहानी को जबरदस्ती लम्बा ना खींचने के लिए, हर एक कहानी 25 से 30 मिनट के आसपास हैं जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करती।

और एक स्टार उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने इस दुखदायी स्थिति में एक दूसरे की मदद की, फिर चाहें वो डॉक्टर्स हो, पुलिस हो या फिर कोई ओर।

वहीं अगर नेगेटिव्ज की बात करूँ तो एक स्टार कटेगा दूसरी कहानी में संगीता वाघमारे की personal story को छुपा के रखने की, क्योंकि पूरी कहानी पर उसकी life का असर था।

ये भी पढ़ें:- टब्बर रिव्यू: Tabbar Web Series Review in Hindi

लेकिन मेकर्स ने जिस तरह उसकी personal life को एक सवाल बनाकर छोड़ दिया वो थोड़ा कन्फ्यूजन create करता हैं।

उसकी personal life को थोड़ा ओर डिटेल में समझाते तो audience के लिए इस कहानी को अच्छे से समझना ओर ज्यादा आसान हो जाता।

सारी की सारी कहानियाँ शानदार हैं और हर एक कहानी हमें हमारी जिंदगी की हक़ीक़त से रूबरू करवाती हैं।

ऐसा लगा मानों ये कोई कहानियाँ नहीं बल्कि असली जिंदगी हैं जिसे हमनें रिकॉर्ड कर लिया हैं और अब उसे देख रहें हैं।

अगर आप मेरी तरह emotional हो तो इस anthology series को देखते हुए आपकी आँखे भरना तय हैं।

Unpaused: Naya Safar सीरीज़ को आप अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकतें हो।

खैर, ये मेरा personal opinion हैं जिसे में हमेशा की तरह आप लोगों से शेयर कर रहा हूँ, मुझे उम्मीद हैं कि आप भी नीचे कॉमेंट्स में अपना अनुभव जरूर शेयर करेंगे। तब तक के लिए – जय हिंद।

इस हफ़्ते ओर क्या देखें?

Bhaukaal Season 2 – MX Player पर भौकाल के दूसरा सीज़न रिलीज़ हो गया हैं। मुज्जफरनगर के गुंडों की एसएसपी नवीन सिखेरा उर्फ़ कप्तान साहब से लड़ाई देखने का मन हैं तो जरूर देखिएगा।

Human – डॉक्टर्स पर बनी इस वेब सीरीज़ को भी आप इस हफ़्ते की watchlist में शामिल करें। आपका अच्छा मनोरंजन करेगी।

Matsya Kaand – दिमागी लड़ाई देखनी हैं Money heist के जैसे तो Matsya Kaand को इस हफ़्ते की wacthlist में सबसे ऊपर रखना, MX Player पर फ्री में मिलेगी ये सीरीज़।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *