40 Upcoming Indian Movies of 2022: जिनका सबको बेसब्री से इंतजार हैं
ये हम सब जानते हैं कि साल 2021 मूवीज़ के लिए काफी जबरदस्त रहा हैं।
हमें 2021 में अलग अलग तरह की मूवीज़ देखने को मिली, मास एक्शन से भरपूर सूर्यवंशी से लेकर दिल को छू जाने वाली जय भीम तक।
अब, जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमें महसूस होता हैं कि पिछला साल वाकई फिल्मोहोलिक था।
लेकिन ये अंत नहीं हैं, या फिर यूँ कहें, पिक्चर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त।
आने वाला साल यानी 2022 हम सिनेमा लवर्स के लिए काफी जबरदस्त होने वाला हैं।
में पिछले कुछ दिनों से 2022 में रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों के बारे में रिसर्च कर रहा था, इसी बीच मैंने एक लिस्ट तैयार की उन फ़िल्मों की, जिन्हें लेकर में काफी एक्साइटेड हूँ।
Upcoming Movies की इस लिस्ट में पूरी 40 फ़िल्में हैं, तो यक़ीन मानिए, ये आर्टिकल काफ़ी इंट्रेस्टिंग होने वाला हैं।
तो बने रहिए मेरे साथ, मेरा नाम हैं अमित और आप पढ़ रहें हैं फ़िल्मी बातचीत।
40 Upcoming Indian Movies of 2022

40. हिट
Hit, एक तेलुगू रीमेक हैं जहाँ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे।
राजकुमार अपने कैरियर को ऊपर ले जाने के लिए काफी मेहनत कर रहें हैं और उनकी एक्टिंग में वो कोशिश साफ नजर भी आती हैं।
यह एक थ्रिलर फ़िल्म हैं जिसका इंतज़ार मुझे इस साल बेसब्री से रहेगा।
39. कुत्ते
फ़िल्म के टाइटल की तरह, इसकी स्टार कास्ट भी काफी अलग और दिलचस्प होने वाली हैं।
फ़िल्म में हमें अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान और शार्दूल भारद्वाज नजर आएंगे।
इस फ़िल्म की शूटिंग अभी जोरों शोरों से चल रहीं हैं, वहीं इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भरद्वाज।
आसमान इस फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहें हैं।
ये भी पढ़ें:- Highest Rated Indian Movies on IMDB 2021
38. फोरेंसिक
विक्रांत मैसी हमें 2022 में फेमस मलयालम फ़िल्म फोरेंसिक की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
फ़िल्म एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर हैं जहाँ पर विक्रांत का कैरेक्टर एक फोरेंसिक एक्सपर्ट का रोल प्ले करता हैं।
हम सब जानते हैं कि विक्रांत ने अभी हाल ही में हसीन दिल रुबा और वेब शो क्रिमिनल जस्टिस में इंटेन्स रोल्स प्ले किये हैं।
और हम उनकी यहीं परफॉर्मेंस फोरेंसिक में भी उम्मीद कर सकतें हैं।
37. राम
दृश्यम जैसी शानदार फ़िल्म देने के बाद डायरेक्टर्स ड्यूओ जीतू जोसेफ़ और मोहन लाल फिर से एक ओर जबरदस्त फ़िल्म लेकर आ रहें हैं।
हालांकि ये फ़िल्म पहले तो 2021 में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट को आगे खिसका दिया गया हैं।
और रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िल्म राम 2022 में रिलीज़ होगी।
36. कला
2022 में लेजेंड्री एक्टर इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहें हैं।
कला एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म हैं जो फ़िल्म बुलबुल के डायरेक्टर्स द्वारा डायरेक्ट की गई हैं।
बाबिल के साथ फ़िल्म में हमें तृप्ति दिमरी और फ़ेमस बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी भी दिखाई देंगी।
35. इंटर्न
फ़िल्म पीकू में लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने एक साथ काम किया था।
2022 में फिर से ये दोनों एक साथ एक स्क्रीन पर नजर आएंगे, फ़िल्म इंटर्न में।
ये फ़िल्म फेमस हॉलीवुड मूवी Intern का रीमेक हैं और इसे बधाई हो फ़िल्म के डायरेक्टर अमित रविन्द्रनाथ ने बनाया हैं।
34. सलार
इमेजिन कीजिए कि केजीएफ जैसी फ़िल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील और साउथ सुपरस्टार प्रभास एक साथ नजर आए तो क्या होगा?
आपने बिल्कुल सही सोचा, धमाका, हमारी सोच से भी ऊपर।
फ़िल्म सलार में प्रशांत नील और प्रभास की जोड़ी देखने को मिलेगी और शायद 2022 में हमें यह फ़िल्म देखने को मिले, जहाँ प्रभास लीड रोल प्ले करेंगे।
फ़िल्म का पोस्टर जब रिलीज़ हुआ था तो उसमें प्रभास को द मोस्ट वॉयलेंट मेन यानी सबसे खूंखार आदमी बताया गया था।
ये भी पढ़ें:- Best Bollywood Action Movies
अब देखना ये होगा कि क्या ये हमें इस साल 2022 में देखने को मिलेगा?
वैसे आपने फ़िल्म सलार का पोस्टर देखा या नहीं, अगर नहीं देखा तो हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें और सभी फ़िल्मों की अपडेट्स एक जगह प्राप्त करें।
33. युध्रा
फ़िल्म युध्रा, एक्टर सिद्धान्त चतुर्वेदी की पहली सोलो फ़िल्म हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धान्त एक बड़े एक्शन हीरो का कैरेक्टर रोल प्ले करेंगे।
सिद्धान्त को इस तरह एक एक्शन हीरो के रूप में देखना वाकई दिलचस्प होगा।
अब आप हमें नीचे कॉमेंट्स में बताएं कि आप फ़िल्म युध्रा के लिए कितने एक्साइटेड हैं?
32 मलयकुंजु
मलयकुंजु एक सरवाइवल थ्रिलर हैं जहाँ पर फहाद फासिल लीड रोल प्ले करेंगे।
इस फ़िल्म के लिए फहाद ने काफी मेहनत की हैं और इस रोल के लिए उन्होंने काफी वजन भी कम किया हैं।
फहाद फासिल को फ़िल्म “Pushpa” में देखना एक अलग अनुभव था और इसीलिए मलयकुंजु फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं।
32. मलयकुंजु
मलयकुंजु एक सरवाइवल थ्रिलर हैं जहाँ पर फहाद फासिल लीड रोल प्ले करेंगे।
इस फ़िल्म के लिए फहाद ने काफी मेहनत की हैं और इस रोल के लिए उन्होंने काफी वजन भी कम किया हैं।
फहाद फासिल को फ़िल्म “Pushpa” में देखना एक अलग अनुभव था और इसीलिए मलयकुंजु फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं।
31. लव होस्टल
इस साल 2022 में हम विक्रांत मैसी, सनाया मल्होत्रा और बॉबी देओल को एक साथ स्क्रीन पर देखेंगे, फ़िल्म लव होस्टल में।
लव होस्टल एक क्राइम थ्रिलर हैं जिसकी शूटिंग 2021 के अंत में ही पूरी हुई हैं और उम्मीद जताई जा रहीं हैं कि इस साल 2022 में हमें ये नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।
30. सर्कस
2022 में रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ़िल्म सर्कस भी रिलीज़ होगी।
इस फ़िल्म में हमें एक्टर रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल में दिखाई देंगे।
उनके साथ वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े भी होंगी।
ये भी पढ़ें:- Pushpa vs 83 | आख़िर फ़िल्म 83 फ्लॉप क्यों हुई?
29. इंडियन 2
1996 में आई तमिल फ़िल्म इंडियन अब तक कि सबसे ग्रेटेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती हैं।
2017 में इंडियन का सीक्वेल बनाने की घोषणा की गई थी और 2019 में फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी थी।
लेकिन कोरोना और कुछ डायरेक्टर प्रोड्यूसर बीच पनपी समस्या को लेकर फ़िल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।
उम्मीद हैं कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा और फ़िल्म इंडियन 2 जल्द ही इस साल हमें देखने को मिलेगी।
28. ख़ुफ़िया
क़रीब चार साल बाद विशाल भारद्वाज अपनी नई फ़िल्म ख़ुफ़िया के साथ वापसी कर रहें हैं जो कि एक स्पाई थ्रिलर हैं।
ख़ुफ़िया एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म हैं और फ़िल्म के लीडिंग रोल्स में हमें अली फ़जल, तब्बू और आशीष विद्यार्थी दिखाई देंगे।
27. जलसा
2022 में हम बॉलीवुड सिनेमा के दो टैलेंटेड एक्ट्रेसेस विद्या बालन और शेफ़ाली शाह को एक साथ स्क्रीन शेयर करतें देखेंगे।
जलसा को तुम्हारी सुल्लु फ़िल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया हैं।
26. अटैक
साल 2022 में हमें जॉन अब्राहम की एक्शन फ़िल्म अटैक भी देखने को मिलेगी।
इस फ़िल्म में हम जॉन को उस एक्शन अवतार में देखेंगे जो हमें फोर्स और रॉकी हैंडसम जैसी फ़िल्मों में देखने को मिला था।
अभी हाल ही अटैक का टीज़र रिलीज़ हुआ हैं और इस टीज़र को देखकर आप अनुमान लगा सकतें हैं कि जॉन अब्राहम की शायद ये बेस्ट फ़िल्म हो सकती हैं।
25. पोनियन सिल्वान पार्ट 1
मावेरिक फ़िल्म मेकर मनी रत्नम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पोनियन सिल्वान पार्ट 1 के साथ फिर से वापसी कर रहें हैं।
ये फ़िल्म एक बड़े बजट 500 करोड़ में बन रहीं हैं। इस फ़िल्म में साउथ के सुपरस्टार विक्रम और ऐश्वर्या राय लीड रोल में हैं।
24. सेम मेनेकशो बॉयोपिक
फ़िल्म सरदार उद्दम में जबरदस्त परफॉर्मेंस करने और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ के साथ सात फेरे लेने के बाद एक्टर विक्की कौशल सेम मेनेकशो की बायोपिक से बॉलीवुड में वापसी कर रहें हैं।
इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं मेघना गुलजार ने, और इसमें हमें फ़ातिमा सना शेख़ और सानियाँ मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी।
23. जयेश भाई ज़ोरदार
जयेश भाई ज़ोरदार एक सोशल कॉमेडी फ़िल्म हैं जहाँ पर एक्टर रणवीर सिंह हमें गुजराती कैरेक्टर में दिखाई देंगे।
ये एक ऐसी फिल्म हैं जिसके लिए रणवीर ने काफी तैयारियाँ की हैं और ये देखना काफ़ी दिलचस्प होगा की फ़िल्म कैसी होती हैं?
22. बधाई दो
2018 की फ़िल्म बधाई हो एक सफ़ल फ़िल्म थी जहाँ हमें एक अधेड़ उम्र की औरत की प्रेग्नेंसी से जुड़ी कहानी देखने को मिली।
ऑडिएंस ने फ़िल्म को अपना प्यार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी फ़िल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
और इसीलिए 2022 में इसका पार्ट 2 भी बनाया जा रहा हैं।
फ़िल्म की स्टोरी पहले पार्ट से बिल्कुल अलग होगी, जिसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगे।
21. योद्धा
फ़िल्म शेरशाह की जबरदस्त सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अब हमें एक्शन फ़िल्म योद्धा में नजर आएंगे।
सिद्धार्थ के साथ इस फ़िल्म में हमें एक्ट्रेस दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी नजर आने वाली हैं।
20. धाकड़
कंगना रनौत हमें 2022 में फ़िल्म धाकड़ में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।
धाकड़ एक ऑल आउट एक्शन फ़िल्म हैं जहाँ पर कँगना एक जासूस का रोल प्ले करेंगी।
कँगना को डेडली एक्शन सीन्स करते देखना वाकई दिलचस्प होने वाला हैं।
19. फ्रीडम
2022 में डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म फ्रीडम भी रिलीज़ होगी।
फ़्रीडम एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म हैं जहाँ हमें वेटरन एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोईराला, हुमा कुरैशी, कल्कि और नीरज कबीर नजर आएंगे।
फ़्रीडम उन मूवीज़ में से एक हैं जिसे टीम फ़िल्मी बातचीत बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं।
18. भेड़िया
भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं जिसे स्त्री फ़िल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया हैं।
इस फ़िल्म में हमें वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल्स में दिखाई देंगे।
यह फ़िल्म उस इंसान के ऊपर आधारित हैं जो कि एक भेड़िए के रूप में बदल जाता हैं।
अब देखना ये हैं कि जब फ़िल्म थिएटर्स में आएगी तो कैसा परफॉर्म करेगी?
17. दो बारा
आखिरकार 2 साल बाद हमें फ़िर से अनुराग कश्यप की कोई फ़िल्म देखने को मिलेगी।
काफी उम्मीद जताई जा रहीं हैं कि ये फ़िल्म टाइम ट्रेवल्स पर आधारित होगी और अनुराग कश्यप को Sci-Fi जॉनर में पहली बार अपना हाथ आजमाते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
16. विक्रम वेदा
तमिल फ़िल्म विक्रम वेदा एक सुपरहिट एक्शन फ़िल्म थी जिसने आपके, मेरे दिल में एक अलग जगह बनाई थी।
इस फ़िल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे।
यह फ़िल्म एक पुलिस ऑफ़िसर के गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश करने के बारे में हैं जिसे ऑडिएंस ने बहुत पसंद किया था।
इस फ़िल्म का रीमेक बॉलीवुड में किया जा रहा हैं जिसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को लीड रोल्स में लिया गया हैं।
ऋतिक को फ़िल्म वॉर के बाद एक ओर एक्शन फ़िल्म में देखना दिलचस्प होने वाला हैं।
15. राधे श्याम
राधे श्याम एक पीरियड ड्रामा हैं जिसमें सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े नजर आएंगे।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने अब तक जो भी फ़िल्में की हैं उन सब में से राधे श्याम की स्टोरी सबसे असामान्य और यूनिक हैं।
देखना ये होगा कि प्रभास के इस कैरेक्टर को लोग कितना पसन्द करते हैं?
14. मैदान
मैदान एक स्पोर्ट्स बॉयोपिक होने वाली हैं जहाँ हमें इंडियन फुटबॉल का गोल्डन ऐरा यानी कि 1951-1962 का पीरियड दिखाया जाएगा।
इस फ़िल्म में अजय देवगन, कोच सैय्यद अब्दुल का रोल प्ले करेंगे।
13. मिशन सिंड्रेला
हम सभी जानते हैं कि रत्सासन एक फेमस तेलुगू फ़िल्म हैं जिसके फैन्स पूरे भारत में हैं।
इसकी इसी लोकप्रियता को देखकर बॉलीवुड में इसका रीमेक बनाया जाएगा जहाँ अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करेंगे।
फिल्मी बातचीत की टीम सिर्फ यहीं उम्मीद कर रही हैं कि चाहें यह फ़िल्म, ओरिजनल फ़िल्म के बराबर ना भी हो लेकिन हमें एक अच्छा रीमेक देखने को मिले।
12. लाईगर
लाईगर एक स्पोर्ट्स एक्शन फ़िल्म हैं जिससे तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहें हैं।
विजय के साथ साथ फ़िल्म में हमें अनन्या पांडे भी दिखाई देंगी, साथ ही फेमस बॉक्सर माइक टायसन भी कैमियो करते नजर आएंगे।
इस फ़िल्म का टीज़र हाल ही करन जौहर ने रिलीज़ किया था जिसका फ़िल्मी बातचीत की टीम ने रिव्यू भी किया हैं।
11. अनेक
फ़िल्म आर्टिकल 15 देने के बाद डायनेमिक ड्यूओ अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना वापसी कर रहें हैं फ़िल्म अनेक के साथ।
अनेक एक पोलिटिकल ड्रामा हैं जहाँ पर आयुष्मान एक नए अवतार में नजर आएंगे।
मूवी की शूटिंग हाल ही ख़त्म हुई हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ़िल्म मार्च में रिलीज़ हो सकती हैं।
10. विक्रम
यह फ़िल्म 2022 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म्स में से एक हैं।
फ़िल्म में हमें एक साथ तीन सुपरस्टार यानी कि कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल दिखाई देंगे।
यह उन फ़िल्मों में से एक हैं जिसे हर सिनेमा लवर बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हैं और इसका टीज़र भी वाकई शानदार था।
9. गंगूबाई काठियावाड़ी
फ़िल्म पद्मावत के जबरदस्त सक्सेस के बाद मास्टर फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपने नए प्रोजेक्ट गंगूबाई काठियावाड़ी से वापसी कर रहें हैं।
गंगूबाई काठियावाड़ी एक माफ़िया क्वीन की बॉयोपिक हैं जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी।
8. गहराईयाँ
करीबन 2 साल के बाद दीपिका पादुकोण हमें 2022 में दिखाई देंगी, अपनी नई फ़िल्म गहराईयाँ में।
गहराईयाँ एक प्राइम ओरिजिनल फ़िल्म हैं जिसे कपूर एंड सन्स के डायरेक्टर शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया हैं।
दीपिका के साथ फ़िल्म में अनन्या पांडे और सिद्धान्त चतुर्वेदी भी महत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे।
7. आदिपुरुष
फ़िल्म तान्हाजी की मैसिव सक्सेस के बाद फिल्ममेकर ओम रावत अपने नए प्रोजेक्ट आदिपुरुष के साथ वापसी कर रहें हैं।
फ़िल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित हैं और इसमें हमें प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे।
6. टाईगर 3
सलमान की सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी टाईगर का पार्ट 3 इस साल 2022 में रिलीज़ होने वाला हैं।
फ़िल्म में सलमान के विरुद्ध इमरान हाशमी नजर आएंगे और टीम फ़िल्मी बातचीत का मानना हैं कि ये फ़िल्म सलमान खान के कैरियर के लिए एक महत्वपूर्ण फ़िल्म साबित होने वाली हैं।
5. पठान
शाहरुख खान की फ़िल्म पठान 2022 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक हैं जिसका फैन्स काफ़ी लम्बे वक्त से इंतजार कर रहें हैं।
रिपोर्ट्स का मानना हैं कि ये फ़िल्म एक स्पाई थ्रिलर होने वाली हैं, और ये भी पता चला हैं कि इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम भी एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे।
ये शाहरुख की कमबैक फ़िल्म हैं और उम्मीद हैं कि ये दर्शकों को पसन्द आएगी।
4. लाल सिंह चड्डा
फ़िल्म लाल सिंह चड्डा आमिर ख़ान के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक हैं।
लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड क्लासिकल फ़िल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक हैं जहाँ हमें आमिर के साथ करीना कपूर और तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्या भी दिखाई देंगे।
पिछले कई सालों से इस फ़िल्म के बारे में सुन रहें हैं और फाइनली ये अप्रैल में रिलीज़ हो सकती हैं।
3. ब्रम्हास्त्र
इसमें कोई शक नहीं कि फ़िल्म ब्रम्हास्त्र 2022 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म्स में से एक हैं।
ये एक सुपरहीरो फ़िल्म हैं जो 8 सालों से प्रोडक्शन में हैं और इसमें लीड रोल रणबीर कपूर प्ले कर रहें हैं।
रणबीर के साथ हमें फ़िल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण रोल्स में दिखाई देंगे।
जब इस फ़िल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ था तो लोगों ने इसे जमकर पसन्द किया था।
अब देखना ये होगा कि जब ये फ़िल्म रिलीज़ होगी तो दर्शकों का रिएक्शन कैसा होगा?
2. आरआरआर
बाहुबली जैसी मास्टरपीस देने के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली अपने नए प्रोजेक्ट आरआरआर के साथ वापसी कर रहें हैं।
ये एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म हैं जहाँ हमें तेलुगू इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रामचरन और जूनियर एनटीआर लीड रोल्स में दिखाई देंगे।
हाल ही फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और ट्रेलर का “लार्जर देन लाइफ” स्केल देखकर इसे थिएटर में देखने की दिलचस्पी कई गुना बढ़ गयी हैं।
1. केजीएफ 2
इसमें कोई शक नहीं कि 2022 में जिसका सबसे ज्यादा इंतज़ार हो रहा हैं वो केजीएफ 2 हैं।
यश के साथ साथ फ़िल्म में हमें इस बार कई बॉलीवुड स्टार जैसे कि संजय दत्त और रवीना टण्डन भी देखने को मिलेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ 2 का क्लेश फ़िल्म लाल सिंह चड्डा से होगा और देखना ये हैं कि लाल सिंह चड्डा कहीं केजीएफ 2 के आगे गायब ना हो जाए।
आपको क्या लगता हैं, केजीएफ 2 के सामने लाल सिंह चड्डा टिक पाएगी?
40 Upcoming Indian Films की ये लिस्ट तो पूरी हो गयी लेकिन अब आप नीचे कमेंट्स में अपनी उन 5 फ़िल्मों का नाम लिखेंगे जिन्हें आप 2022 में जरूर देखना चाहतें हैं।
आपके जवाबों का फ़िल्मी बातचीत की पूरी टीम बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं हैं।