Venom 2 Let There Be Carnage Movie Review in Hindi

Venom: Let There Be Carnage, इस फ़िल्म से हमें काफ़ी उम्मीदें थी, एक सवाल तो ये की स्पाइडर मैन से क्लेश होगा या नहीं और दूसरा खुद वेनम Spider Man No Way Home में entry मारेगा की नहीं इसका भी confirmation चाहिए था।

लेकिन वास्तव में हमें फ़िल्म में मिला क्या?

पागलपन, वो भी हर scene में हर डायलॉग में।

में Venom 2 के बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूँ तो बिना ज्यादा वक्त लिए चलते हैं सीधा Venom 2 फ़िल्म के hindi review पर।

Venom 2 Let There Be Carnage Movie Review in Hindi

Venom 2 Cast (स्टार कास्ट)

  • टॉम हार्डी – एडी ब्रॉक / वेनम
  • मिशेल विलियम्स – ऐनी वेइंग (एक डिफेंस वकील और एडी की पूर्व मंगेतर)
  • नाओमी हैरिस – फ्रांसिस बैरिसन / श्रीके
  • रीड स्कॉट – डैन लुईस (डॉक्टर और ऐनी वेइंग का मंगेतर)
  • स्टीफन ग्राहम – पैट्रिक मुलिगन (एक जासूस)
  • वुडी हैरेलसन – क्लेटस कसाडी / कार्नेज (एक साइको सीरियल किलर)

Venom 2 Details (जानकारी)

  • डायरेक्टर – एंडी सर्किसो
  • स्क्रीनप्ले – केली मार्सेल
  • स्टोरी – टॉम हार्डी, केली मार्सेल
  • सिनेमेटोग्राफी – रॉबर्ट रिचर्डसन
  • म्यूजिक – मार्को बेल्ट्रामिक
  • रिलीज़ डेट – 14 सितंबर 2021 (लंदन), 1 अक्टूबर 2021 (अमेरिका), 14 अक्टूबर 2021 (भारत)
  • रनिंग टाइम – 97 मिनट
  • बजट – 110 मिलियन डॉलर
  • बॉक्स ऑफिस – 502.1 मिलियन डॉलर
  • IMDB रेटिंग – 6.0

Venom 2 Story (कहानी)

Venom 2 फ़िल्म एकदम क्रेजी तरीके से लिखी गयी हैं, पूरे डेढ़ घण्टे में सिर्फ तीन चीजें मिलेंगी – एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट।

Venom का पहला part देखने वाले जानते हैं की एड़ी और Venom एकदम पक्के दोस्त बन गए हैं, वो कहते हैं ना दो जिस्म एक जान बस उसका ठीक उल्टा, एक जिस्म दो जान type वाले।

लेकिन इस बार फ़िल्म में ये अकेली लव स्टोरी नहीं हैं यहाँ दूसरा couple भी मौजूद हैं।

कार्नेज, ये नया कैरेक्टर हैं जिसने पूरे शहर की बैंड बजा दी हैं और जिस इंसान के शरीर में इस नए alien symbiote ने entry मारी हैं वो शहर का सबसे ख़तरनाक सीरियल किलर हैं जिसका नाम हैं क्लेटस जिसनें खुद अपनी माँ और दादी तक को भी जिंदा नहीं छोड़ा।

अब आगे फ़िल्म में क्या होगा? आप भी जानते हो और में भी जानता हूँ, अंतिम फेसओफ़ वो भी Venom और Carnage के बीच।

ये भी पढ़ें:- The Batman Movie Review

लड़ाई एकदम कांटे की होने वाली हैं ताकत का युद्ध, जो जीता वहीं सिकन्दर।

अभी देखों Venom और Carnage दोनों alien symbiote हैं लेकिन इन दोनों में सिर्फ एक अंतर हैं वो ये की Venom को दिक्कत सिर्फ बुरे लोगों से हैं जो गुंडे हैं विलेन हैं और अच्छे लोगों को ये खाता नहीं बल्कि बचाता हैं साथ ही एडी इसको कण्ट्रोल भी कर सकता हैं।

लेकिन Carnage के तो नाम का ही मतलब खून खराबा हैं और ये किसी भी इंसान को अपना ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर बना सकता हैं।

Carnage की शक्ति और क्लेटस का शैतानी दिमाग ये तो शहर को छोड़ो पूरी दुनियाँ को तबाह कर देंगे।

एक्शन वाली कैटेगरी में Venom 2 में काफ़ी कुछ मिलेगा यहाँ तक कि जो क्लाइमेक्स हैं वो भी एकदम दे दना दन मुक्कालात type लिखा गया हैं।

Venom वर्सेज़ Carnage के साथ साथ एडी वर्सेज़ क्लेटस की भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी।

लेकिन सवाल ये की इन दोनों में लड़ाई किस बात की हैं और कौनसा सीक्रेट कनेक्शन हैं? इसका पता लगाना आपका काम हैं।

वैसे में बता दूँ की Venom रिश्ते में Carnage के बाप लगते हैं, सच में में कोई डॉयलोग नहीं मार रहा हूँ ये बहुत लंबी कहानी हैं लेकिन बड़ी दिलचस्प हैं मजा आने वाला हैं आपको दोस्त।

मजे से याद आया फ़िल्म में काफ़ी मजाकिया scenes भी हैं, एक तो Venom और एडी के बीच में लगातार सीक्रेट बातचीत चलती रहती हैं जिसको सुनकर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाओगे।

साथ ही क्लेटस कि एक लव स्टोरी भी हैं एक छुपी हुई कहानी जिसमें एक अलग तरीके का मजा हैं बॉस, वो जोकर और हार्ले क्वीन वाला एहसास मिलेगा आपको यहाँ।

venom 2 review joker harley quinn

लेकिन हाँ, Venom को आप मार्वेल या DC की complete सुपरहीरो मूवीज़ से तुलना नहीं कर सकतें।

वहाँ एक पूरी स्टोरी लाइन चलती हैं जिससे बाकी 15-20 फ़िल्में जुड़ी होती हैं, लेकिन यहाँ Venom एक आत्मनिर्भर किरदार के रूप में हैं जो मन में आता हैं कर देता हैं, क्यों कर रहा हैं किसलिए कर रहा हैं? इसका कोई छिपा मतलब नहीं हैं।

कहानी सिर्फ मज़े के लिए लिखी गयी हैं, ज्यादा डिटेलिंग नहीं मिलेगी। हंसों देखों और घर जाओ दिमाग लगाने की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ेगी।

लेकिन इस चीज़ का ये मतलब नहीं हैं की फ़िल्म अच्छी नहीं होगी, फ़िल्म का पोस्ट क्रेडिट scene, वहाँ मिलेगा असली मजा जिसको देखने के लिए आपकी आंख और सुनने के लिए कान बिल्कुल तरस गए थे।

स्पॉइलर नहीं दूंगा लेकिन हाँ, Venom का ऑफिसियल डेब्यू होने वाला हैं वो भी मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स में, कैसे किसके साथ? इसका पता आप खुद फ़िल्म देखकर लगाओ।

Venom 2 Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

टॉम हार्डी एक एक्टर के तौर पर कितने कमाल के परफॉर्मर हैं? उन्होंने फिर से Venom 2 में साबित कर दिखाया।

Dark Knight Rises से लेकर Venom वाले कैरेक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन, ये बन्दा सब कुछ कर सकता हैं शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, एनर्जी लेवल एकदम high हैं बॉस।

Venom 2 Review: रेटिंग

तो यार मेरी तरफ़ से Venom 2: Let There Be Carnage को 5 में से 3.5 स्टार्स।

एक स्टार तो Venom वर्सेज़ Carnage की फेसओफ़ वाले मज़ेदार क्लाइमेक्स के लिए।

एक स्टार फ़िल्म को सिर्फ डार्क और ख़तरनाक ना रखते हुए एडी और Venom के रिश्ते के द्वारा कहानी में humor घुसाने वाले आईडिया के लिए।

एक स्टार क्लेटस का जो नेगेटिव कैरेक्टर हैं और उसकी ख़तरनाक बेकस्टोरी, वो सच में इतना वास्तविक लगता हैं की हर एक scene जिसमें ये बन्दा दिखेगा आप हल्का सा डर जाओगे।

और आधा स्टार फ़िल्म ख़त्म होने के बाद चालाकी से introduce किये गए पोस्ट क्रेडिट scenes के लिए जो सच में MCU का भविष्य बदलने वाला हैं।

बात करूँ नेगेटिव्ज की तो एक स्टार कटेगा फ़िल्म की कहानी को काफ़ी ज्यादा simple और easy रखते हुए डिटेलिंग के नाम पर कुछ खास मेहनत ना करने के लिए आप देखोगे और घर आते आते भूल जाओगे।

कुछ भी स्पेशल नहीं।

और आधा स्टार फ़िल्म के अंत को काफ़ी प्रेडिक्टेबल रखने के लिए, मतलब चार पाँच तो छोड़ो एक अकेला ट्विस्ट भी देखने को नहीं मिलेगा।

जैसा सोचा था ठीक वैसा ही होगा, जीरो सरप्राइजेज।

लेकिन हाँ, फ़िल्म को एक बार जरूर experience कर सकतें हो स्पेशली वो लोग जो मेरी तरह मार्वेल के फैन हैं, आपके लिए तो पोस्ट क्रेडिट scenes को miss करना किसी पाप से कम नहीं होगा।

तो जाओ और मज़े से देखों।

Venom 2 Review: FAQ

Venom 2 की रिलीज़ डेट क्या हैं?

Venom 2 को भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था जबकि अमेरिका में इस फ़िल्म को 1 अक्टूबर के दिन ही रिलीज़ कर दिया गया था।

Venom 2 कौनसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई हैं?

Venom 2 को सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया हैं।

क्या Venom स्पाइडर मैन मूवी में आएगा?

Venom 2 के अंत में पोस्ट क्रेडिट scenes में हमनें स्पाइडर मैन को देखा जो कहीं ना कहीं स्पाइडर मैन और Venom के बीच एक बड़ा इशारा हैं।

Venom बुरा हैं या अच्छा?

Venom एक alien symbiote हैं जो बुरे और गलत लोगों को मारकर खा जाता हैं जबकि अच्छे लोगों का ध्यान रखता हैं।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *